Prayagraj

May 18 2024, 10:20

राजा के दरबार में टूटा कौशाम्बी सांसद का गुरुर, विनोद सोनकर को जमकर सुनाई खरी-खोटी
*विश्वनाथ प्रताप सिंह*


कौशांबी- भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सांसद विनोद सोनकर का गुरुर कुंडा के राजा के दरबार में टूट गया है। राजा के दरबार में पहुंचे सांसद के बड़बोले पन पर राजा ने सांसद की जमकर क्लास लगाई और उन्हें खरी - खोटी सुनाई। राजा के दरबार से मुंह लटकाए सांसद विनोद सोनकर वापस लौट कर चले आए हैं। रोने जैसी शक्ल बनाए सांसद विनोद सोनकर ने राजा के दरबार में हुई घटनाक्रम का जिक्र भी करना उचित नहीं समझा है।

हालांकि राजा के दरबार में हुई घटना का जिक्र जन - जन की जुबान तक पहुंच गया है। तीसरी बार सांसद बनने के घमंड में सांसद विनोद सोनकर लोगों की जाति सम्मान पर टिप्पणी करके अपमानित कर रहे थे। यह बात कुंडा के राजा रघुराज प्रताप सिंह तक पहुंच गयी। भाजपा को समर्थन करने के लिए कुंडा के राजा रघुराज प्रताप सिंह पर दबाव डाला जा रहा था लेकिन यह बात उन्हें ठीक नहीं लगी। सांसद विनोद सोनकर कुंडा के राजा को भाजपा को समर्थन करने के लिए तमाम तरह की बात कह कर बार - बार दबाव डाल रहे थे। राजा पर सांसद द्वारा बार - बार दबाव डाला जा रहा था कि वह भाजपा का समर्थन करें लेकिन कुंडा के राजा कहां किसी का दबाव मानने वाले हैं।

सांसद के बड़ बोलेपन के बाद राजा का पारा गरम हो गया और राजा ने सांसद विनोद सोनकर को जमकर खरी-खोटी सुनाई। सांसद बार-बार यह कहते फिर रहे थे कि तीसरी बार उन्हें सांसद बनने से कोई नहीं रोक सकता वहीं राजा के दरबार से लौटने के बाद सांसद का चेहरा उनकी स्थिति को बताने के लिए पर्याप्त है। सोशल मीडिया में फोटो और वीडियो वायरल हो रहा है। यह फोटो वीडियो बहुत कुछ कह रहा है। राजा के दरबार में सांसद का गुरुर टूट गया है।

Prayagraj

May 18 2024, 10:18

देश व संविधान को बचाने के लिए यह चुनाव अहमः दिग्विजय सिंह
*विश्वनाथ प्रताप सिंह* प्रयागराज- दिग्विजय सिंह ने करछना के धरवारा स्थित गजरूप सिंह इंटर कॉलेज परिसर में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह की समर्थन में सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह चुनाव संविधान व देश बचाने के लिए अहम है, क्योंकि सरकार बनती और बिगड़ती हैं लेकिन संविधान पर आंच नहीं आती। 400 पार का मतलब आरक्षण समाप्त करना है। इससे लोकतंत्र खतरे में है।10 वर्षों में मोदी सरकार ने किसानों, नौजवानों, मजदूरों, गरीबों के हकों को मारकर उद्योगपतियों को मजबूत किया ।

Prayagraj

May 17 2024, 17:24

कांग्रेस का अस्पतालों में भी प्रचार बांटे रहे कांग्रेस पार्टी का मेनिफेस्ट :इरशाद उल्ला

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।आज इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता मोतीलाल नेहरू जिला चिकित्सालय में पहुंचकर कर तीमारदारों से मरीजो का हाल-चाल पूछा और तबीयत के बारे भी जाना और कांग्रेस का मेनिफेस्टो दिया और उसके बारे में बताया इंडिया गठबंधन को सपोर्ट करने के लिए कहा मेनिफेस्टो में 5 गारंटी के बारे में भी बताया।

इरशाद उल्ला ने कहा बटन ऐसा दबाव आने वाली पीढ़ी 5 किलो राशन के लिए लाइन में लगने के बजाएनौकरियों के इंटरव्यू में लाइन लगाए।

Prayagraj

May 17 2024, 16:54

हत्या का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। शुक्रवार की प्रातः 10:35 बजे बड़ोखर तिराहे से हत्या के मुकदमे में फरार चल रहे अभियुक्त योगेश्वर सिंह पटेल उर्फ मंटू पुत्र ज्ञानेश्वर सिंह पटेल निवासी ग्राम गाढ़ा थाना कोरांव जनपद प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक राकेश भारती द्वारा हम रही कर्मचारियों को की मदद से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा होली के दिन अपने पिता के साथ मिलकर गाढ़ा चौराहे पर थाना क्षेत्र के हिस्ट्री सीटर रेवती रमन शुक्ला निवासी ग्राम शुकुलपुर थाना कोराव जनपद प्रयागराज की गाढ़ा चौराहे पर शराब पीने के दौरान हुए विवाद के कारण देवतानी पत्थर बाटियां से सर पर प्रहार कर हत्या कर दी गई थी तभी से अभी तक लगातार फरार चल रहा था आज गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेजा जा रहा है।

Prayagraj

May 16 2024, 20:07

इंडिया गठबंधन कांग्रेस के प्रत्याशी कुंवर उज्जवल रमण सिंह के समर्थन में किसी जनसंपर्क

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। लोकसभा 52 क्षेत्र के अंतर्गत विधान सभा मेजा में कुशवाहा समाज में अमिलिया कलां, लेहड़ी , औता, चोरबना,ऊंचडीह बाजार रामनगर एवं अन्य गाँव में इंडिया गठबंधन कांग्रेस के प्रत्याशी कुंवर उज्जवल रमण सिंह जी के समर्थन में 25 मई 2024 को हाथ के पंजे वाली बटन को दबाकर ज्यादा से ज्यादा वोटो से विजई बनाने और केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने के लिए डोर- डोर अपील किया ।

उक्त मौके पर जन अधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव बब्लू कुशवाहा, शैलेश कुशवाहा, पवन कुशवाहा, अभिषेक कुशवाहा, आकाश कुशवाहा, ज्ञान कुशवाहा, प्रेम सागर कुशवाहा, तारकेश्वर कुशवाहा, मुन्ना बजरंगी,इंद्रबहादुर कुशवाहा, शत्रुघ्न कुशवाहा, आदि लोग मौजूद रहे।

Prayagraj

May 16 2024, 19:21

राजकीय बाल गृह शिशु तथा बाल कल्याण समिति का औचक निरीक्षण किया गया

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। आज सदस्य सचिव उत्तर प्रदेश राज्य सेवा प्राधिकरण श्री संजय सिंह के निर्देशन तथा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज संतोष राय के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा कार्यक्रम प्रयागराज दिनेश कुमार गौतम द्वारा किशोर न्याय बोर्ड,राजकीय संप्रेषण गृह किशोर, राजकीय महिला शरणालय,राजकीय बालग्रह बालिका, राजकीय बाल गृह शिशु तथा बाल कल्याण समिति का औचक निरीक्षण किया गया।

बाल कल्याण समिति के यहां दिनांक 8.5.2024 को 93 बच्चे प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर रेस्क्यू टीम द्वारा रेस्क्यू किए गए थे ।18 बच्चों को बाल कल्याण समिति के अधीन रखा गया था बाल कल्याण समिति से सभी बच्चों को अभिभावक के साथ छोड़ दिया गया और सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज द्वारा बाल कल्याण समिति को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक सप्ताह सभी बच्चों से व्हाट्सएप पर वार्तालाप करें व उसका रजिस्टर बनाकर छह माह तक उक्त कार्रवाई कर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को आख्या प्रेषित करे।

अन्य संप्रेषण गृह में समस्त चीज सुरक्षित एवं संगठित पाई गई। यह जानकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज दिनेश कुमार गौतम द्वारा प्रदान की गई।

Prayagraj

May 15 2024, 19:58

भाकपा माले न्यू डेमो क्रेसी के भाजपा को बेनकाब करो,विरोध करो,हराओ की अपील पर चुनावी चौपाल ग्राम सभा रेही, संडवा में सम्पन्न हुई

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।

जिसमें बीजेपी सरकार द्धारा किसान , मजदूर , छात्र, नौजवान विरोधी नीतियां लागू करने व देश की प्राकृतिक संपत्ति जल, जंगल, जमीन विदेशी व देशी कारपोरेट घरानों के हाथो सौपने, संविधान मे बदलाव , जी एस टी महंगाई बढ़ा कर कर्जे व भूख तीन गुना अधिक 10 सालो में बढ़ाया है। अदानी ग्रुप के 14.58लाख करोड़ कर्ज व 20 लाख करोड़ टैक्स माफ किया है।

लोगो को चुनावी पुस्तक पढ़ा कर सुनाया। और विरोध प्रदर्शन किया इंकलाब जिंदाबाद, दुनिया के मेहनत करो एक हो, मोदी सरकार झूठे वादे बंद करो। मोदी सरकार किए वादे पूरे करो, मोदी सरकार को बेनकाब करो, मोदी सरकार को पराजित करो, कारपोरेट पक्ष धर नीतिया मुर्दा बाद, किसान मजदूर विरोधी कानून वापस लो। बकाया बिजली बिल माफ करो, किसानों मजदूरों के सभी कर्जे माफ करो। नई शिक्षा नीति वापस लो, मनरेगा मजदूरी 500रू प्रतिदिन करो समय पर भुक्तान व भ्रटाचार पर रोक लगाओ। समूह के सभी कर्जे माफ करो आदि नारे लगाए गए ।

Prayagraj

May 15 2024, 19:54

कमरे के अंदर महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।मांडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गरैथा गांव में घोरावल थाना क्षेत्र के विसरेखी गांव का रहने वाला सखावत अली है । वही आपको बता दे की सखावत अली अपनी पुत्री रेशमी का विवाह अरशद आयुव कादरी पुत्र मुस्तफा निवासी गरेथा पोस्ट भरारी मांडा थाना जिला प्रयागराज में सन 2021में किया था।

वही आपको बताए पीड़ित परिवार के लोगो से मिली जानकारी के अनुसार सादी के बाद से ही ससुराल वालो ने दहेज को लेकर आए दिन प्रताड़ित करता था। इसकी शिकायत कई बार मायके वालों को भी दिया था लेकिन सामाजिक दबाव के कारण वह अपने बेटी को ही समझाते थे वही आपको सबसे बड़ी बात बताए जब 14 मई दिन मंगलवार को समय रात लगभग 9बजे रेशमी ने मायके वालों को फोन कर बताया की ससुर मुस्तफा सास बेबी और ननद सादिया और देवर कैफ़ी व पति अरशद आयु कादरी सब मिलकर एक राय कर मुझे बुरी तरह मारा पीटा है।

जब मैंने डायल 112नंबर बुलाया तो मौके पर पुलिस आई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की । यह कहते हुवे रेशमी ने कहा की हमे यहाँ से ले चलो नहीं तो हमे मार डालेंगे । वही समधी मुस्तफा के बड़े भाई मुनीव ने 15मई दिन बुधवार को फोन कर बताया की रेशमी मर गई है। वही पीड़ित ने बताया की रेशमी के ससुराल वालों ने दहेज के लिए मेरी बच्ची की जान ले ली। ।

वही मायके पक्ष के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है ।सूचना पर पहुंची मांडा पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमोर्डम के लिए भेज दिया है। और मामले की छान बीन में जुट गई । अब देखना यह है की इस मामले को मांडा पुलिया किस तरह से संज्ञान लेती है और ससुराल पक्ष के लोगों पर क्या कार्यवाही करती है ।

Prayagraj

May 14 2024, 20:15

कोरांव पुलिस द्वारा एक अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से एक अवैध तमंचा किया बरामद विश्वनाथ प्रताप सिंह,

प्रयागराज। थाना कोरांव पुलिस को बरनपुर मोड नहर पुलिया थाना क्षेत्र कोरांव से अभियुक्त रमेश कोल पुत्र सोभनाथ कोल निवासी ग्राम बरनपुर थाना कोरांव जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा .12 बोर व 02 कारतूस .12 बोर बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी/ बरामदगी के संबंध में थाना कोरांव में मु0अ0सं0-117/24 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की गयी ।

Prayagraj

May 14 2024, 20:14

टीम के द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की अवस्थापनात्मक एवं शैक्षणिक अध: संरचनाओं का निरीक्षण किया गया विश्वनाथ प्रताप सिंह,

प्रयागराज। एससीईआरटी की तरफ से प्रोग्राम हेड अश्विनी एवं ज्योति श्रेष्ठ की टीम कौड़िहार ब्लॉक के एआरपी जय सिंह के साथ डायट प्रयागराज पहुँची। टीम के दोनों सदस्यों का स्वागत प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक राजेन्द्र प्रताप द्वारा पुष्पगुच्छ देकर किया गया। उनके साथ वरिष्ठ प्रवक्ता शिव नारायण सिंह, विपिन कुमार, समस्त प्रभारी वरिष्ठ प्रवक्ता एवं प्रवक्ता के साथ समरत कार्यालय स्टॉफ उपस्थित रहा। टीम के द्वारा सर्वप्रथम डायट के नवीन भवन का निरीक्षण किया गया। डीएलएड प्रशिक्षुओं की कक्षाओं का सुचारू रूप से संचालन हो रहा था। इसी भवन में निर्मित विज्ञान प्रयोगशाला का निरीक्षण करते हुए टीम के द्वारा प्रशिक्षुओं से सार्थक विचार-विमर्श किया गया। प्राचार्य राजेन्द्र प्रताप द्वारा टीम को सभी जानकारियाँ प्रदान की गयी। तत्पश्चात टीम द्वारा नव निर्मित प्रवक्ताओं के कक्ष का एवं कम्प्यूटर लैब का निरीक्षण किया गया। डायट की ओल्ड एवं न्यू आॅडिटोरियम का निरीक्षण करते हुए टीम ने उसके रख-रखाव एवं साज-सज्जा की प्रशंसा की। प्राचार्य डायट द्वारा टीम के समक्ष अर्द्ध निर्मित डायट के भवन एवं जर्जर छात्रावास की समस्या पर वार्ता की गई। प्राचार्य डायट द्वारा टीम को बताया गया कि डायट के पास पर्याप्त जगह है, जरूरत है तो फंड की ताकि आवश्यक भवनों एवं संसाधनों का निर्माण एवं विकास किया जा सके। निरीक्षण के पश्चात् न्यू आॅडिटोरियम में डीएलएड प्रशिक्षुओं एवं समस्त डायट परिवार के सदस्यों के साथ टीम का वातार्लाप हुआ। वरिष्ठ प्रवक्ता विपिन कुमार एवं प्रवक्ता प्रसून कुमार सिंह ने 'सेण्टर आॅफ एक्सिलेंस' प्रोग्राम पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रथम चरण में डायट प्रयागराज का 'सेण्टर आॅफ एक्सिलेंस' के लिए चुना जाना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हैं। टीम के सदस्य एवं स्टेट प्रोग्राम हेड श्री अश्विनी जी द्वारा अपनी निरीक्षण की बातों को साझा करते हुए डायट की प्रगति पर संतोष एवं प्रसन्नता व्यक्त की गयी। अन्त में प्राचार्य डायट प्रयागराज द्वारा सम्पूर्ण डायट परिवार की तरफ से टीम का आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान डायट के समस्त प्रवक्ता एवं कार्यालय स्टॉफ के साथ डी०एल०एड० प्रशिक्षु भी उपस्थित रहें।