नवादा :- पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी को भाजपाईयों ने दी नम आंखों से श्रद्धांजलि।
नवादा जिला भाजपा कार्यालय में पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। पार्टी के जिलाध्यक्ष अनिल मेहता की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा।
![]()
जिलाध्यक्ष मेहता ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी जी का निधन अत्यंत दुःखद है। भाजपा परिवार की ओर से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
सुशील मोदी का पूरा जीवन बिहार के विकास और गरीब-पिछड़े वर्गों के कल्याण के लिए समर्पित रहा। उनका जाना बिहार और भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है।ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार को दु:ख सहने की शक्ति दें। कार्यक्रम में उपस्थित वारिसलिगंज विधायक अरुणा देवी, पूर्व जिलाध्यक्ष विनय कुमार सिन्हा, संजय कुमार मुन्ना, विजय कुमार एवं शशिभूषण कुमार बबलू ने उनके व्यक्तित्व, कृतित्व और सामाजिक-राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डाला।
वक्ताओं ने कहा कि सुशील कुमार मोदी बिहार के एक मात्र नेता थे जिनका संपर्क बिहार के हर जिला के कई कार्यकर्ताओं से था और वे सभी कार्यकर्ताओं से हमेशा संपर्क में रहते थे। कार्यक्रम में जिला महामंत्री विजय कुमार पांडेय, रामानुज कुमार, शैलेंद्र शर्मा, जिला उपाध्यक्ष माधुरी बरनवाल, जितेंद्र पासवान, अंकित विश्वकर्मा सहित अन्य उपस्थित कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!






नवादा : जिले के काशीचक थाना पुलिस ने अवैध बालू लोड एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। मौके से ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है।


जिले के गोविन्दपुर प्रखंड स्थित प्रसिद्ध शीतल जलप्रपात ककोलत को लेकर नया अपडेट आया है। नवादा जिले में प्राकृतिक सौंदर्य से भरा शीतल जलप्रपात ककोलत पिछले कोरोना काल से बंद पड़ा था। लोग इसके खुलने का इंतजार करते हैं। शीतल जलप्रपात ककोलत जिला मुख्यालय नवादा से लगभग 33 किलोमीटर दूर है। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 20 पर 15 किलोमीटर दक्षिण की ओर जाने पर फतेहपुर से एक सड़क अलग होती है। इस सड़क को गोविन्दरपुर-फतेहपुर रोड के नाम से जाना जाता है। यह सड़क सीधे थाली मोड़ को जाती है। वहां से पांच किलोमीटर दक्षिण ककोलत जलप्रपात है। जलप्रपात से कुछ दूर ही रहने पर लोगों को शीतलता का एहसास होने लगता है। चारों तरफ हरियाली लोगों का झूम कर स्वागत करती है।
नवादा :- जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के बलियारी गांव के आगे और केशोपुर गांव के पहले ज्ञान भारती स्कूल के पास एक मोटरसाइकिल चालक को बचाने के चक्कर में बस पेड़ से जाकर टकरा गई जिससे बस क्षतिग्रस्त हो गया।

May 16 2024, 17:54
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
13.2k