जीविका दीदी एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत फ्लैग मार्च का किया गया आयोजन
औरंगाबाद : लोकसभा के सातवें चरण के मतदान को लेकर जीविका दीदीयों एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार आज बुधवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत फ्लैग मार्च का आयोजन किया।
यह कार्यक्रम गोह प्रखंड कार्यालय परिसर में निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ डॉ राजेश कुमार दिनकर के नेतृत्व में निकाला गया। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जीविका दीदीयों तथा आंगनबाड़ी सेविकाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
वहीं बीडीओ डॉ. राजेश कुमार दिनकर एवं सीओ सोनम राज ने कार्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर फ्लैग मार्च को रवाना किया।
प्रखंड मुख्यालय का भ्रमण करते हुए लोकतंत्र का महापर्व को शांतिपूर्ण एवं एक जून को होने वाले मतदान को लेकर निर्वाचन अधिकारी एवं अंचल कर्मीयों को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं जाती धर्म से ऊपर उठकर मतदान करने एवं कराने का आह्वान किया है।
संविधान के नियमों को पालन करते हुए देश के विकास एवं बेहतर सरकार को चयन करने के लिए मतदाताओं को जागरूक कर शपथ दिलाई गई है।
सीडीपीओ ओनम ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि सबसे पहले सुबह उठकर अपने मतदान केंद्रों पर जाएं और अपना वोट देकर ही जलपान करें।
इस अभियान में डीपीआरओ कौशल किशोर,बीपीएम राज कपूर रमन, बीईओ अशोक कुमार,पीओ प्रमोद कुमार, बीओ अजय कुमार सिंह व पुलिस अधिकारी के साथ सभी जीविका दीदीयों एवं आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाएं फ्लैग मार्च में शामिल रहे।
गोह से गौतम कुमार
May 15 2024, 20:40