संदिग्ध परिस्थितियों में गंभीर रूप से घायल युवक की मौत,6 दिन बाद इलाज के दौरान मौत
खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के खुटहना गांव के रहने वाले रामपूजन गौंड़ के पुत्र गोरख गौंड़ बीते 8 मई को सबेरे खुटहना गांव में सड़क के किनारे स्थित आंटा चक्की के पास गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिले थे।
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना परिवारजनों को दी जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया जहां से मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। मामले में 6 दिन बाद इलाज के दौरान आज शाम युवक की मौत हो गई। मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
परिवार में सबसे बड़े और बावर्ची का काम करते हुए अपनी दो बेटियों एक बेटे पत्नी और 3 छोटे भाइयों का सहारा रहे गोरख गौंड़ 40 वर्ष की मौत के बाद परिवारीजनों का रो कर बुरा हाल है।
घटना की जानकारी मिलने पर खजनी थाने के एसआई विवेक चतुर्वेदी ने स्वयं मेडिकल कॉलेज पहुंच कर पीड़ितों से संपर्क किया।मृतक की पत्नी बेबी गौंड़ की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 211/2024 की धारा 308 के तहत केस दर्ज कर घटना की छानबीन में जुट गई है।
थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया ने बताया कि युवक की मौत के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।
May 14 2024, 17:17