गड्ढों के बीच गायब हो चुकी सड़क से बढ़ रहा आक्रोश,ढेबरा हाटा मार्ग पर चार फुट गहरे गड्ढे
खजनी गोरखपुर।तहसील क्षेत्र के ढेबरा बाजार से हाटा की ओर जाने वाला 8 किमी लंबा संपर्क मार्ग टूट-फूट कर पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। इस रोड की हालत बेहद दयनीय हो चुकी है। इस मार्ग पर बसे दर्जनों गांवों के हजारों लोग अपनी किस्मत को कोसते हुए लोक निर्माण विभाग तथा शासन प्रशासन को अपशब्द कहते हुए अपना तीव्र आक्रोश जताते हैं।
गड्ढा मुक्त सड़कों का दावा करने वाली प्रदेश सरकार तथा सीएम के गृह जनपद के इस संपर्क मार्ग से गुजरने वाले लोग दुबारा इस मार्ग पर न आने की कसमें खाते हैं।
किंतु इस मार्ग पर स्थित बनकटीं, नारायणपुर,मसींकास्त त्रिफला, पिड़री शुक्ल, बारीपुर, अहिरौली, रग्घूपुर, पटखौली, उल्था खुर्द, जगन्नाथपुर, लाखुन, कुड़हां, बेलां, मसीदियां समेत दर्जनों गांवों के लोगों के लिए इस मार्ग से होकर गुजरना उनकी विवशता बनी हुई है।
बारीपुर गांव के रंजीत बताते हैं कि सड़क टूट कर तालाब बन चुकी है। गड्ढों के बीच सड़क का पता ही नहीं चलता है। वहीं बनकटीं गांव के राजनाथ यादव ने बताया कि लिंक एक्सप्रेस वे के निर्माण में भारी वाहनों के आवागमन से सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है बीते 3 वर्षों से इसकी मरम्मत नहीं हुई है। इसी प्रकार पिड़री शुक्ल गांव के निवासी ढेबरा बाजार में दुकान चलाने वाले
राम उजागिर शुक्ल ने बताया कि आने जाने में शरीर के सारे नट बोल्ट ढीले हो जाते हैं।
उल्था खुर्द गांव के विकास दूबे ने कहा कि सड़क के बीच 4 से 5 फुट गहरे गड्ढे हो गए हैं जान हथेली पर लेकर लोग किसी तरह से अपनी यात्रा पूरी करते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय विधायक श्रीराम चौहान के द्वारा इस मार्ग के निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है किंतु इस बीच आम चुनाव प्रस्तावित होने से निर्माण कार्य में देर हो रही है।
May 14 2024, 17:15