Gorakhpur

May 14 2024, 17:15

उनवल की फैक्ट्री में लगी आग से 3 झुलसे एक गंभीर

उनवल खजनी गोरखपुर।।

इलाके के कस्बा संग्रामपुर उनवल नगर पंचायत के वार्ड संख्या-3 में स्थित एक अंडर ग्राउंड कंसिल्ड फैन बाॅक्स बनाने वाली फैक्ट्री में क्लिनिंग भट्ठी फटने से लगी आग में तीन मजदूर बुरी तरह से झुलस गए, जिसमें एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई गई है।

घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक प्रदीप शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को उनके समुचित उपचार और सहयोग का भरोसा दिलाया।

उनवल के वार्ड नंबर 3 में टेकवार के रहने वाले जगन्नाथ यादव के पुत्रों आर.के.यादव और पिंटू यादव का फैन बाॅक्स बनाने का कारखाना है, आज क्लिनिंग भट्ठी फटने से लगी आग से वहां काम करने वाले बनकटीं गांव के विजय टेकवार के आजाद और फरेनियां गांव के रहने वाले भाष्कर बुरी तरह से झुलस गए।

सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजा गया। जिसमें एक की हालत गंभीर बताई गई है।

दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही पहुंचे क्षेत्रीय विधायक प्रदीप शुक्ला ने मेडिकल कॉलेज बात करते हुए सभी के समुचित उपचार का प्रबंध कराया और आर्थिक सहयोग का आश्वासन दिया है। वहीं स्थानीय लोगों ने पहुंच कर आग बुझाई और घायलों को मदद पहुंचाई।

Gorakhpur

May 13 2024, 18:27

गड्ढों के बीच गायब हो चुकी सड़क से बढ़ रहा आक्रोश,ढेबरा हाटा मार्ग पर चार फुट गहरे गड्ढे

खजनी गोरखपुर।तहसील क्षेत्र के ढेबरा बाजार से हाटा की ओर जाने वाला 8 किमी लंबा संपर्क मार्ग टूट-फूट कर पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। इस रोड की हालत बेहद दयनीय हो चुकी है। इस मार्ग पर बसे दर्जनों गांवों के हजारों लोग अपनी किस्मत को कोसते हुए लोक निर्माण विभाग तथा शासन प्रशासन को अपशब्द कहते हुए अपना तीव्र आक्रोश जताते हैं।

गड्ढा मुक्त सड़कों का दावा करने वाली प्रदेश सरकार तथा सीएम के गृह जनपद के इस संपर्क मार्ग से गुजरने वाले लोग दुबारा इस मार्ग पर न आने की कसमें खाते हैं।

किंतु इस मार्ग पर स्थित बनकटीं, नारायणपुर,मसींकास्त त्रिफला, पिड़री शुक्ल, बारीपुर, अहिरौली, रग्घूपुर, पटखौली, उल्था खुर्द, जगन्नाथपुर, लाखुन, कुड़हां, बेलां, मसीदियां समेत दर्जनों गांवों के लोगों के लिए इस मार्ग से होकर गुजरना उनकी विवशता बनी हुई है।

बारीपुर गांव के रंजीत बताते हैं कि सड़क टूट कर तालाब बन चुकी है। गड्ढों के बीच सड़क का पता ही नहीं चलता है। वहीं बनकटीं गांव के राजनाथ यादव ने बताया कि लिंक एक्सप्रेस वे के निर्माण में भारी वाहनों के आवागमन से सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है बीते 3 वर्षों से इसकी मरम्मत नहीं हुई है। इसी प्रकार पिड़री शुक्ल गांव के निवासी ढेबरा बाजार में दुकान चलाने वाले

राम उजागिर शुक्ल ने बताया कि आने जाने में शरीर के सारे नट बोल्ट ढीले हो जाते हैं।

उल्था खुर्द गांव के विकास दूबे ने कहा कि सड़क के बीच 4 से 5 फुट गहरे गड्ढे हो गए हैं जान हथेली पर लेकर लोग किसी तरह से अपनी यात्रा पूरी करते हैं।

मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय विधायक श्रीराम चौहान के द्वारा इस मार्ग के निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है किंतु इस बीच आम चुनाव प्रस्तावित होने से निर्माण कार्य में देर हो रही है।

Gorakhpur

May 13 2024, 18:25

आयुर्वेद में सर्वाइकल की समस्याओं का भी समाधान : डॉ. तोमर

गोरखपुर, 13 मई। अंतरराष्ट्रीय ख्याति के आयुर्वेदाचार्य एवं विश्व आयुर्वेद मिशन के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) जीएस तोमर ने कहा कि आयुर्वेद विश्व की प्राचीन चिकित्सा पद्धति है। आज के समय में दुनिया आयुर्वेद चिकित्सा का तेजी से अनुसरण कर रही है। आयुर्वेद के दृष्टिकोण से जीवनशैली परिवर्तन, प्राकृतिक चिकित्सा और आहार पर ध्यान दिया जाए तो जटिल और गंभीर रोग का उपचार शत प्रतिशत संभव है।

योग, प्राणायाम और ध्यान के साथ नियमित चिकित्सीय परामर्श से व्यक्ति निरोग रहकर स्वस्थ जीवन जी सकते हैं।

डॉ. तोमर सोमवार को महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के गुरु गोरक्षनाथ इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज, आरोग्यधाम बालापार में आयुर्वेदिक ओपीडी की शुरुआत करने के बाद यहां आयोजित निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर में मरीजों को परामर्श दे रहे थे। शिविर में डॉ. तोमर ने 108 मरीजों को देखा और उपचार संबंधी परामर्श दिया। इस अवसर पर उन्होंने सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस के कुछ मरीजों को समझाया कि सर्वाइकल स्पाइन की समस्याएं आयुर्वेद में 'ग्रीवासंधिगत वात' के रूप में जानी जाती हैं।

इसमें गर्दन में दर्द, गर्दन की अकड़न, ऊपरी बाहु, कंधे और बाजू में दर्द और स्थायी अस्वस्थता शामिल हो सकती है। सर्वाइकल की समस्या आयुर्वेद के माध्यम से दूर की जा सकती है। इसमें आयुर्वेद के विशेषज्ञ के परामर्श से आहार, औषधि, योग-प्राणायाम पर ध्यान देने की आवश्यकता है। व्यायाम, दवाओं के प्रयोग, फिजियोथेरेपी, योग या चिकित्सा आसन के सामंजस्य से आयुर्वेद चिकित्सा का महत्व और भी बढ़ रहा है।

ओपीडी में आए मरीजों से बात करते हुए डॉ. तोमर ने कहा कि आजकल लोगों का आयुर्वेद की तरफ रुझान बढ़ रहा हैक्योंकि इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। आसपास की जड़ी बूटियों और खान-पान में सुधार करके हम स्वस्थ जीवन जी सकते हैं। शिविर में मरीजों की विभिन्न प्रकार की मुफ्त जांच भी की गई। इस अवसर पर डॉ. तोमर का स्वागत करते हुए गुरु गोरक्षनाथ इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज के निदेशक डॉ. कर्नल राजेश बहल ने कहा कि महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर शिक्षा के साथ चिकित्सा क्षेत्र में भी जन मानस की सेवा करने का पुनीत कार्य कर रहा है। डॉ जीएस तोमर आयुर्वेद चिकित्सा क्षेत्र में लब्ध प्रतिष्ठत हैं। शिविर में गुरु गोरक्षनाथ इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज के प्रिंसिपल डॉ. मंजूनाथ एनएस, अस्पताल प्रबंधक जीके मिश्रा आदि भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Gorakhpur

May 13 2024, 18:24

अनियन्त्रित ट्रेलर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत,प्रत्यक्षदर्शियों ने ट्रेलर को पकड़ा

खजनी गोरखपुर।क्षेत्र के सतुआभार कस्बे से आगे डोंड़ो के पास हुए सड़क हादसे में अनियंत्रित ट्रेलर से कुचल कर बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने ट्रेलर को बाइक से पीछा कर के पकड़ लिया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची खजनी पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सतुआभार कस्बे में आज एक अनियंत्रित ट्रेलर ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। जिस में उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ,घटना के बाद लोगों ने बाइक से पीछा करते हुए ट्रेलर को उसवां बाबू गांव के पास पकड़ लिया,किंतु ट्रेलर चालक और खलासी लोगों से बच कर मौके से फरार हो गए। वहीं हादसे की जानकारी मिलने पर पहुंची खजनी पुलिस ने ट्रेलर को अपने कब्जे में लिया साथ ही मृत युवक के शव को भी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ट्रेलर में मौजूद प्रपत्रों के आधार पर ट्रेलर सहजनवां थाना क्षेत्र के चकियां गांव निवासी दीनानाथ यादव एवं चालक सुरेंद्र यादव के रूप में शिनाख्त की गई है।

वहीं दूसरी ओर दर्दनाक हादसे में मृत युवक डोंड़ो गांव के निवासी श्याम चरण के पुत्र आयुष कुमार के घर कोहराम मच गया है।

बता दें कि अभी 9 मई की शाम को थाने के निकट स्थित रूद्रपुर गांव के निवासी रामनरेश गुप्ता के 39 वर्षीय पुत्र श्यामजीत गुप्ता की नंदापार मोड़ के पास ट्रैक्टर ट्राली से हुए हादसे में मौत हो गई थी। तीसरे ही दिन हुए इस हादसे में एक अन्य युवक की मौत के बाद इलाके में बढ़ती सड़क दुघर्टनाओं में होने वाली मौतों को लेकर जन आक्रोश बढ़ गया है। सड़क हादसे में हुई मौत सभी की जुबान पर चर्चा का विषय बनी हुई है।

Gorakhpur

May 13 2024, 18:04

आजमगढ़::रोड नहीं, तो वोट नहीं

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़ ::बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र के धनेज दुबे गांव में ग्राम वासियों ने मतदान के पहले नारा दिया रोड नहीं तो वोट नहीं, आजादी के 77 वर्ष बीत गयें हैं, किन्तु आज भी गाँव का मुख्य संपर्क मार्ग जर्जर खड़ंजे के रूप में ही है, इस ग्राम पंचायत में लगभग 100 घर और 400+ मतदाता हैं, नेताओं द्वारा अनवरत आश्वासन दिया जा रहा है,, लेकिन धरातल पर 1-1 फिट के गड्ढे और साइकिल से भी न जाने की स्थिति है,

ग्राम पंचायत 'धनेज पांडेय' पोस्ट-भदौरा, तहसील-बुढ़नपुर, जनपद आजमगढ़ का राजस्व ग्राम है। जिसका पुरवा(ग्राम) 'धनेज दुबे', मुख्य मार्ग शाहपुर-गोपालगंज से ग्राम संपर्क मार्ग वर्तमान में जर्जर खड़ंजा द्वारा जुड़ा हुआ है, जहां पैदल चलना भी दुभर है, जो उक्त पूरवे में लगभग चार सौ से अधिक लोगों के आने-जाने का एकमात्र मुख्य मार्ग है।

उक्त मार्ग पर प्राथमिक विद्यालय धनेज-पांती, जल जीवन मिशन का आपूर्ति केंद्र, एवं मतदान स्थल जैसे आदि मुख्य भवन स्थित है, किन्तु आपात स्थिति में यहां समय से पहुंचना सम्भव नहीं है। हम ग्रामवासी सड़क नहीं बनने तके किसी भी मतदान का पूर्णतः बहिष्कार करते हैं। इस मौके पर जगदीश दुबे, शिव गोविंद दुबे, राधेश्याम, अमित उपाध्याय, नितेश ,राम विनय, सुमित ,किशन, विवेक ,दुर्गावती देवी ,आरती देवी ,सविता, बुधीराम विश्वकर्मा, मुकेश, बलराम गौड़, पिंटू पांडे ,अंगद समस्त ग्रामवासी मौजूद थे।

Gorakhpur

May 13 2024, 18:02

आजमगढ़::वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूल आजमगढ़ में हर्ष सिंह ने इंटरमीडिएट में 95.4 प्रतिशत अंक लाकर जिले में तीसरा स्थान।

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़::सीबीएसई बोर्ड के तहत आज 12वीं की परीक्षा परिणामों में एक बार फिर जिले के सर्वोत्तम विद्यालयों में से एक वेदांता इंटरनेशनल स्कूल के छात्र छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। जिसमें 12वीं कक्षा के छात्र हर्ष सिंह ने विद्यालय का नाम जिले में रोशन करते हुए 95.4 प्रतिशत अंक के साथ ही सभी विषयों में 94 से अधिक अंक प्राप्त किए।

हर्ष सिंह के साथ साथ यश सिंह 75.8, जाह्नवी सिंह 73.4, खुशी श्रीवास्तव 72.8 प्रतिशत अंक के साथ सभी बच्चों ने अच्छे अंक प्राप्त किये। अच्छे अंक प्राप्त करने पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह ने सभी बच्चों को बधाई व शुभकामनाये दिया।

Gorakhpur

May 13 2024, 18:00

आजमगढ़ : प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के गंन्धुई गांव में 16 मई को प्रधान मंत्री के होने वाली जनसभा को सफल बनाने के लिए तैयारी जोरों पर चल रही है। जनसभा स्थल को उच्च प्रशासनिक अधिकारियों और भाजपा के नेताओं द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है ।

सोमवार को कार्यक्रम स्थल पर लग रहे टेंट हेलीपैड बनाने का कार्य शुरू हो गया है। वही क्षेत्र के ग्रामीणों में प्रधान मंत्री के कार्यक्रम को लेकर लोग बहुत उत्साहित है। बड़ी संख्या में लोग गाड़ियों से लगातार टेंट, कुर्सी, पानी का टैंकर आदि लाने में लगे हुए हैं। प्रधान मंत्री के आगमन को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं। जिसे देखने के लिए लोगों कि भीड़ जुट रही है।

भाजपा जिला अध्यक्ष सूरज कुमार श्रीवास्तव भाजपा नेता गंन्धुई निवासी दीपक कुमार सिंह लगातार तीन दिन से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगे हुए हैं । भाजपा नेताओं द्वारा क्षेत्र के आस पास के गांवों में घर घर जाकर लोगों से जनसंपर्क कर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम कि जानकारी दे रहे हैं।

Gorakhpur

May 13 2024, 17:58

दहेज प्रताणना व आत्महत्या दुष्प्रेरण का आरोपी श्वसुर भेजा गया जेल

खजनी गोरखपुर।मंगलवार 7 मई को खजनी कस्बे में संदिग्ध हाल में फंदे से लटक कर मरने वाली गृहणी प्रीति निगम के श्वसुर शीतल चंद निगम को खजनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया है।

मृतका प्रीति निगम के पिता गुलाबचंद निगम की तहरीर पर खजनी थाने में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 208/2024 की धारा 498ए,147,504,506,306 भादवि और 3/4 डीपी एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्तों में श्वसुर शीतल चंद निगम को आज पुलिस ने न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया है।

Gorakhpur

May 13 2024, 17:58

लोकसभा गोरखपुर से आज चार प्रत्याशियों ने किया नामांकन


गोरखपुर। लोकसभा गोरखपुर से चार प्रत्याशियों श्रवण एडवोकेट भारतीय सर्वजन पार्टी जितेंद्र राष्ट्रीय सुरक्षा पार्टी सुधांशु तिवारी निर्दल अशोक निर्दल ने आज रिटर्निंग अफसर एसडीम कैंपियरगंज रोहित मौर्य सहायक रिटर्निग ऑफिसर मृणाली अविनाश जोशी आरओ सहायक विद्या चरण पांडे के पास स्वयं पहुंचकर नामांकन किया 6 प्रत्याशियों काजल निषाद के प्रस्तावक संजय राणा पिंटू साहनी शिव शंकर राम प्रसाद जावेद अशरफ ने दूसरी तीसरी चौथी बार नामांकन किया आज कुल 10 पर्चे किए गए दाखिल।

लोकसभा गोरखपुर से 6 प्रत्याशियों राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा निर्दल रत्नेश मिश्रा लोक जन समाज पार्टी पारस निर्दल प्रमोद निर्दल फौजदार निर्दल कोईल साहनी राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी ने आज अपने-अपने पर्चे लिए बांसगांव लोकसभा से डॉ राम समुझ बसपा श्रवण निराला निर्दल रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम गोला केसरी नंदन तिवारी सहायक रिटर्निग अफसर एसडीएम बांसगांव प्रदीप सिंह एसडीएम चौरी चौरा प्रशांत वर्मा के पास स्वयं पहुंचकर नामांकन किया बांसगांव लोकसभा से तीन प्रत्याशियों श्रवण निराला अजय कुमार मुरलीधर ने आज पर्चे लिए।

Gorakhpur

May 13 2024, 11:53

सपा प्रत्याशी ने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया

खजनी गोरखपुर।संतकबीरनगर संसदीय क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद प्रत्याशी लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद ने नामांकन के बाद आज खजनी विधानसभा क्षेत्र के महदेवां बाजार में पार्टी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में परिवर्तन की लहर है और इस बार उनकी जीत पक्की है।

कार्यालय उद्घाटन के बाद उन्होंने भैंसा बाजार बदरां गांव में जनसंपर्क करते हुए सरयां तिवारी गांव के ऐतिहासिक नीलकंठ महादेव मंदिर में पहुंच कर दर्शन पूजा की तथा नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। इस दौरान बृजेश कुमार गौतम,रूपावती बेलदार, सुबोध यादव, सर्वेश राम त्रिपाठी, तरंग यादव, गोरख प्रसाद,मनोज राम त्रिपाठी,आनंद तिवारी, राजमन यादव,विकास, सदानंद सन्नी गौंड़, कृष्णानंद, निखिल, राहुल,आकाश समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।