औरंगाबाद में दबंगों ने एक महिला के ऊपर डायन का आरोप लगाकर लाठी डंडे से जमकर कर दी पिटाई,महिला गंभीर रूप से घायल
महिला की पहचान धुंधुआ ग्राम निवासी उर्मिला देवी के रूप में किया गया है
आपको बता दूं की आज दुनिया 21वी श्दी में प्रवेश कर गया है चांद पर घर बनाने की बात कर रही है ,वही आज औरंगाबाद जिला के एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के धुंधुआ गांव के लोगो पर अंधविश्वास हावी होते नजर आया , जिसके कारण गांव के ही कुछ दबंगों ने एक महिला पर डायन होने का आरोप लगाकर जमकर पिटाई कर दिया है, जिससे महिला गम्भी रूप से घायल हो गई है.
जिसे परिजन ने अचेता अवस्था में प्राथमिकी स्वास्थ केंद्र नवीनगर लाया जहा डॉक्टरों ने इस्थिती को गम्भीर देखते हुए बेहतर इलाज हेतु औरंगाबाद सदर हॉस्पिटल रेफर कर दिया है , जहा महिला की इलाज चल रही है इस्थिती खतरे से बाहर बताई जारही है
वही घटना की जानकारी देते हुए पीड़िता ने बताया की गांव के ही कुछ लोग हमे डायन होने का आरोप लगाते हुए जबरन एक ओझा के घर ले गए जहा ओझा के द्वारा हमे डायन होने का आरोप लगा दिया गया , फिर क्या था ग्रामीणों ने लाठी डंडा से हमे मार पीट करना सुरु कर दिया,
पीड़िता ने यह आरोप लगाई है की उसी के गांव की रहने वाले दूधेश्वर पासवान जो वर्तमान में जिला पारषद है उन्हों ने ही पहला लाठी हमको मारा जिसके बाद गांव के कई लोगो ने हमे मरना पिटना सुरु कर दिया जिससे हम अचेत हो के मौके पीआर ही गिर गए लेकिन किसी ने भी बीच बचाव नही कर सका, जब घटना की खबर परिजनों को मिला तो हमे हॉस्पिटल लाया गया जहा मेरी इलाज चल रही है , हालाकी मामले की प्राथमिकी एन टी पीसी थाना खैरा में दर्ज कराई गई है ,
जबकि आरोपी जिला पार्षद दूधेश्वर पासवान ने अपने ऊपर लगाए जा रहे आरोप को बी बुनियाद बताया है उन्होंने कहा है की हमें फसाने के लिए विपक्षियों के द्वारा यह साजिश रची जा रही है
वही घटना की जानकारी देते हुए एंटीपिसी थाना के छोटा दरोगा दीपक कुमार ने बताया की धुंधुआ गांव में कुछ लोगो के द्वारा पीड़िता उर्मिला देवी के ऊपर डायन होने का आरोप लगा कर मार पीट किया गया है जिसकी प्राथमिकी थाने में दर्ज कर ली गई है, और आगे की करवाई किया जा रहा है बहुत जल्द ही आरोपी सलाखो के पीछे होंगे
May 14 2024, 14:09