हिसुआ नवादा सड़क एसएच-8 पर बाइक को बचाने के चक्कर में बस पेड़ से टकराई, बाल-बाल बचे लोग
नवादा :-  जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के बलियारी गांव के आगे और केशोपुर गांव के पहले ज्ञान भारती स्कूल के पास एक मोटरसाइकिल चालक को बचाने के चक्कर में बस पेड़ से जाकर टकरा गई जिससे बस क्षतिग्रस्त हो गया।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि किसी भी प्रकार की कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई है सभी लोग सुरक्षित है। हालांकि मोटरसाइकिल भी चकनाचूर हो गया और बस भी क्षतिग्रस्त हुआ है। बस पर सवार और मोटरसाइकिल चालक सभी लोग सुरक्षित है।

स्थानीय लोगों के अनुसार इस घटना में कुछ लोग मामूली रुप से जख्मी हुए हैं जिनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट
तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को रौंदा, इकलौते पुत्र की मौत से परिजनों में मचा कोहराम

नवादा :- तेज रफ्तार स्कॉर्पियो चालक के बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मारने से घटनास्थल पर एक युवक की मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल युवक को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल पावापुरी रेफर कर दिया गया मामला सोमवार का है।

नगर थाना क्षेत्र के लोहानी बीघा ओवरब्रिज पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आने से बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर कर दिया गया है। दोनों युवक आपस में दोस्त बताया जा रहा है। मृतक की पहचान रसूल नगर मोहल्ला निवासी मोहम्मद सज्जाद का 19 वर्षीय पुत्र मोहम्मद जैक खान के रूप में की गई। जख्मी युवक की पहचान मोहम्मद साबिर का पुत्र मोहम्मद कैफ के रूप में किया गया है। 

बताया जा रहा है कि दोनों युवक बाइक से लोहानी बीघा की ओर गया था, तभी तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। 112 की आपातकालीन सेवा पुलिस टीम के द्वारा दोनों युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मोहम्मद जैक खान की मौत हो गई। वहीं मोहम्मद कैफ को बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। 

घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवक को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया है। वहीं दूसरे युवक को इलाज करने के बाद बेहतर इलाज के लिए पावापूरी मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

ई-रिक्शा पलटने से मासूम की मौत ,यज्ञ कार्यक्रम से लौटने के क्रम में हुआ हादसा

नवादा :- जिले के उग्रवाद प्रभावित रुपौ थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां सड़क दुर्घटना में 5 वर्षीय मासूम बालक की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना रूपौ थाना क्षेत्र के रूपौ बाजार में घटी है। मृतक की पहचान धनवां निवासी गोपाल कुमार का 5 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार उर्फ गोलू के रूप में किया गया है। 

बताया जा रहा है कि रूपौ बाजार में यज्ञ हो रहा है। सन्नी की मां यज्ञ स्थल पर पूजा करने के लिए जा रही थी। सन्नी भी मां के साथ जाने की जिद करने लगा। इसके बाद उसकी मां सन्नी को साथ लेकर यज्ञ स्थल पर पूजा करने पहुंची। वहां पूजा-पाठ करने के बाद वह मां के साथ घर लौट रहा था। ईसी दौरान तेज रफ्तार ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर सन्नी के ऊपर पलट गया जिससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मां दहाड़ मार कर वहीं पर रोने लगी। आसपास की भीड़ वहां इकट्ठा हो गयी। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया । घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। 

थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर ई रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया गया है। घटनास्थल से ई रिक्शा को जब्त करते हुए थाना भेज दिया गया है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

हिसुआ नवादा पथ SH8 सड़क पर आंधी तूफान के कारण पेड़ गिरने से घंटों यातायात रहा बाधित

नवादा :- जिले के विभिन्न क्षेत्रों में तेज आंधी व बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जाहिर है जब हवा का रफ्तार तेज होगा तब नुकसान भी होना तय है। कई गरीबों के आशियाने उजड़ गये तो कई दुकानदारों के दुकान के आगे डाले गये कर्कट को हवा अपने साथ ले गया। 

इसी दौरान नवादा- हिसुआ पथ पर केशोपुर के पास सड़क पर पेड़ गिरने से यातायात घंटों बाधित रहा। तेज बारिश व आंधी के कारण यात्रियों व वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश व आंधी के कारण सफर करने वाले लोग वाहनों में दुबके रहने पर मजबूर रहे। 

थानाध्यक्ष द्वारा जेसीबी की मदद से गिरे पेड़ को हटाने के बाद यातायात सामान्य हो सका। बता दें कि जिले के किसानों को पिछले पांच दिनों से जिले में बेमौसम की बारिश के साथ आंधी व ओलावृष्टि का सामना करना पड़ रहा है। बेमौसम की बारिश से किसानों की परेशानी बढी हुई है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

वज्रपात से बालक की मौत, घर परिवार में मचा कोहराम

नवादा :- जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र में वज्रपात से एक बालक की मौत हो गई। मृतक नारदीगंज थाना क्षेत्र के बिक्कू टोला भागलपुर निवासी कृष्ण चौहान का नौ वर्षीय पुत्र बिक्की कुमार था।मौत के बाद घर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। 

बताया गया कि बालक गांव के निकट तिलैया नदी के मैदान में गांव के कुछ साथियों के साथ खेल रहा था। तभी अचानक तेज आंधी पानी के साथ बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में वह आ गया और अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा। सूचना पर परिजन सहित काफी संख्या में लोग पहुंचे और उसे सीएचसी नारदीगंज में इलाज के लिए लेकर पहुंचे जहां चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। 

सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं मौके पर राजस्व कर्मचारी भी नारदीगंज सीएचसी पहुंचे। सीओ राइस आलम ने कहा कि आपदा प्रबंधन कोष से सहयोग राशि दिया जाएगा। मृतक बालक पांच भाई में सबसे छोटा था। पिता मजदूरी करता है। 

बता दें इसके दो दिन पूर्व गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के एकतारा में शौच गये युवक की मौत वज्रपात से होने के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर दो हो गयी है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

नवादा : सड़े चावल की आपूर्ति से भड़के पीडीएस संचालक, डीएम के आने की अफवाह मात्रपर गोदाम प्रबंधक गोदाम बंद कर फरार

नवादा: जिले में राशन में करप्शन एक नासूर बन गया है। ऐसा अधिकारियों की मिली भगत के कारण हो रहा है। निर्धारित मात्रा से कम आपूर्ति व सड़े खाद्यान्न तो आम हो गया है। हो भी क्यों नहीं जब गोदाम से ही सड़े खाद्यान्न की आपूर्ति की जा रही है। फिर मुफ्त खाद्यान्न योजना गरीबों के लिए नहीं बल्कि अधिकारियों के लिये कामधेनु बनकर रह गया है। ताजा मामला पकरीबरावां का है। राशन में करप्शन का मामला एक बार फिर सामने आया है। पिछले वर्ष भी इसी तरह का मामला पकरीबरावां में आया था जो धीरे धीरे जिले भर में फैल गया था.

 इस मामले को लेकर नवादा विधायक विभा देवी सहित कई राजद नेताओं ने मामले को जिला स्तर पर उठाई और आंदोलन का रुख अख़्तियार किया था। तब जाकर जिला पदाधिकारी ने एक कमिटी बनाकर जॉच कर करवाई का आदेश निर्गत किया था। आदोंलन के बाद वितरण व्यवस्था में सुधार कर लाभुकों को खाने लायक चावल की आपूर्ति आरंभ हुई थी। 

मामले की शुरुआत इसी प्रखंड से प्रारंभ हुई थी। तब जाकर डीडीसी के द्वारा गोदाम का जॉच हुआ तब सभी लोग जानकारी मिलते ही गोदाम छोड़कर फरार हो गए थे। किसी तरह गोदाम को जब खुलवाया गया तो गोदाम के अंदर दर्जनों बकरियां बंद थी। लेकिन कोई ठोस करवाई होता न देख गोदाम प्रबंधक और दलालों द्वारा उसी खेल को पुनः चालू कर दिया गया। लाभुकों को एक बार पुनः सड़ा हुआ चावल दिया जा रहा है और पदाधिकारी मौन है। मामला पिछले कई दिनों से चर्चा में है । जब इस मामले को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मुकेश कुमार से पूछा गया तो वे सीधे इंकार करते हुए बताया कि यह मामला गोदाम का है जो डीलर को मिला उसका वह वितरण कर रहा है। 

गोदाम प्रबंधक नागेन्द्र कुमार से बात की गई तो बताया कि मैं अभी नया आया हूं। गोदाम में जो चावल पूर्व से रखा था वह दिया गया है। 

इसी मामले को जब पुर्व गोदाम प्रबंधक नीरज कुमार से पूछा गया तो बताया गया कि मेरा वहां से ट्रांसफर हो चुका है। सीएमआर के द्वारा जो चावल भेजा गया वही गोदाम में है। विशेष हमे कुछ भी पता नहीं है। अब सबसे सवाल यह है कि इस खेल के कौन है जिम्मेवार। पिछले वर्ष भी जो खेला हुआ था उस वक्त भी नीरज कुमार ही गोदाम प्रबंधक थे। और इस बार कौन। यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा। 

बता दें कि पिछले बार घटना में प्रखंड के ही एक राइस मिल का मालिक का कब्जा था और उसी मील मालिक का स्टाफ इस गोदाम से अनाज का उठाव रखाव का कार्य करता था। इसके साथ ही अन्य दलालों का अड्डा बन गया था। आज एक बार फिर मामला सामने आया है।

डीएम के आगमन की खबर सुनकर गोदाम बंद कर भाग निकला है।राशन में करप्शन की अफवाह इस तरह उड़ी की अधिकांश डीलर के दुकान को पदाधिकारियों द्वारा बंद करवा दिया गया। गोदाम प्रबंधक भी गोदाम बंद कर भाग खड़े हुए।

 इससे स्पष्ट होता है कि प्रखंड में एक बार फिर से राशन करप्शन का मामला तरोताजा होते जा रहा है। माफिया और संबंधित पदाधिकारी मालामाल हो रहे हैं।बावजूद अधिकारियों का मौन रहना लोगों को समझ में नहीं आ रहा है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

नवादा : चोरों ने पुलिस को दी खुली चुनौती, चोरी की चार बड़ी घटनाओं को दिया अंजाम

नवादा: जिले में अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाने में पुलिस पूर्णतः विफल साबित हो रही है।कौआकोल में युवक को जिंदा जलाने का मामला शांत भी नहीं हुआ कि चोरों ने चोरी की चार बड़ी घटनाओं को अंजाम दे पुलिस को खुली चुनौती दे डाली। चाक-चौबंद सुरक्षा-व्यवस्था के दावों के बीच लगातार चोरियां हो रही हैं। चोर एक के बाद एक घर, दुकान में चोरी करके पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। 

ताजा मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अषाढ़ी गांव का है, जहां बेखौफ चोरों ने अषाढ़ी गांव के उपेंद्र सिंह जो वर्तमान में बेगूसराय में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। अज्ञात चोरों ने उनके घर का मेन गेट का कटर से ताला काटकर कमरे में रखे बक्शे से सोने-चांदी के गहने और नगदी की चोरी कर ली । वहीं, दूसरी चोरी की वारदात अषाढ़ी गांव के राहुल कुमार के घर हुई है, जहां अज्ञात चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात, नगदी रुपये और कपड़े, बर्तन, पंखा आदि अपने साथ लेकर बेखौफ होकर चलते बने।

 वहीं, तीसरी घटना अषाढ़ी गांव के अश्विनी कुमार के घर में स्थित किराना दुकान में चोरों ने दुकान का ताला तोड़ कर दुकान में रखे कीमती सामान और नगदी की चोरी कर ली। पीड़ित गृहस्वामी को चोरी के बारे में पता चला, जिसके बाद पीड़ित परिजनों ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी ।सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि जिले में चोरी की घटना बढ़ गई है।

 जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के सकरपुरा गांव में 9 मई की देर रात चोरों ने एक ही रात में दो घरों को निशाना बनाया था। बेखौफ चोरों ने उस वक्त चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, जब घर के लोग घर में ही सो रहे थे। अज्ञात चोरों ने घर की छत के सहारे कमरे में प्रवेश कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। अज्ञात चोरों ने दोनों घरों से लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और 50 हजार नगदी बेखौफ होकर लेकर चलते बने थे। 

जिले में बेखौफ चोर एक के बाद एक चोरी कर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। जिले में अचानक बढ़ी चोरी की वारदात से लोगों में दहशत है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अपने कर्तव्य मात्र पूरा कर ले रही है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

नवादा : सरकारी पोखर से अवैध खनन कर मिट्टी बेचे जाने के मामले में संलिप्त जेसीबी और दो ट्रैक्टर को किया गया जब्त

नवादा: काशीचक थाना क्षेत्र के सरकारी पोखर से अवैध खनन कर मिट्टी बेचे जाने का मामला चर्चा का विषय बना है । खनन पदाधिकारी अपूर्वा सिन्हा के निर्देश पर इस कार्य में सन्लिप्त लोगों के विरूध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है । मौके से एक JCB मशीन और दो ट्रैक्टर भी जब्त किया गया है ।

 इस बाबत थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि थानाक्षेत्र के अनयपर गाँव में सरकारी पोखर से अवैध खनन कर मिट्टी निकालने और बेचे जाने की जानकारी मिली थी। सूचना पर त्वरित संज्ञान लेते हुए उक्त स्थल पर पुलिस टीम ने दबिश दी । मौके से अवैध खनन में लगे एक JCB मशीन और दो ट्रैक्टर जब्त किया गया । 

पुलिस को देखते ही मौके से चालक व अन्य लोग भाग निकले । जब्त वाहनों को थाना परिसर में रखा गया है । जब्त JCB मशीन महादेवबीघा गाँव निवासी सीताराम प्रसाद का है ।जबकि अन्य लोगों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है । उन्होने कहा कि इस कृत्य में शामिल दोषियों को बख्शा नहीं जायगा ।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !

नवादा :- बिहार झारखंड सीमा कौवाकोल क्षेत्र में युवक को जिन्दा जलने के बाद 20 से अधिक समय बाद दर्ज हुई प्राथमिकी।

आखिरकार युवक को जिंदा जलाने की प्राथमिकी उग्रवाद प्रभावित कौआकोल पुलिस को दर्ज करनी पड़ी। 20 घंटे बाद दर्ज प्राथमिकी ने पुलिस कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगाया है। 20 से अधिक घंटों तक परिजनों को प्राथमिकी दर्ज कराने के लिये नवादा समेत झारखंड राज्य के दो थानों का चक्कर लगाना पड़ा। ऐसे में शव की दुर्गति होती रही तो परिजन परेशान रहे। बिहार-झारखंड की सीमा पर एक युवक की निर्मम हत्या की गई थी। जिंदा जलाने की बात सामने आ रही थी।

घटनास्थल जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना और झारखंड राज्य के गिरिडीह जिला के लोकायन थाना का सिमा इलाके का था। कौआकोल पुलिस घटनास्थल झारखंड बताकर प्राथमिकी दर्ज नहीं कर रही थी। हालाकी 20 घंटे बीत जाने के बाद आखिरकार कौआकोल थाना में ही एफआईआर दर्ज हुआ। कई घंटे तक परिजन शव को लेकर बिहार-झारखंड के थानों की चक्कर लगाते रहे। मृत युवक झारखंड राज्य के गिरीडीह जिला अंतर्गत गांवा थाना के डूमरझार गांव निवासी सोमर साव का 30 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार साव बताय गया है। घटना का कारण स्पष्ट नहीं है। एफआईआर के बाद स्थिति काफी कुछ साफ हो सकती है। पुलिस का आधिकारिक पक्ष आना बाकी है।

वैसे, बताया जा रहा है कि कौआकोल थाना क्षेत्र के रानीगदर में तालाब का निर्माण हो रहा था। जिसमें मृतक का ट्रैक्टर मिट्टी ढोलाई के काम में लगा हुआ था। मृतक मुकेश अपने भाई छोटू साव के साथ बाइक पर डीजल लेकर ट्रैक्टर में डालने के लिए घर से निकाला था। रास्ते में झरनामां के पास पूर्व से घात लगाए बैठे 5-6 की संख्या में रहे बदमाशों ने बाइक को रोककर मुकेश को उतार लिया और उसके साथ मारपीट करने लगा। फिर बाइक तथा उसके उपर तेल छिड़क कर आग लगा दिया। इसी बीच मौका पाकर साथ रहा मृतक का भाई छोटू किसी तरह वहां से भाग निकला और घटना की जानकारी घर वालों को दी।जबतक घरवाले घटना स्थल पर पहुंचते तब तक मुकेश की मौत हो चुकी थी।

परिजनों ने इसकी सूचना कौआकोल थाना को दी। यहां की पुलिस ने झारखंड का मामला बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया। तब मृतक के परिजन झारखंड के गांवा, लोकाय तथा घुठिया थाना की पुलिस को सूचना दी। वहां की पुलिस ने भी कौआकोल थाना क्षेत्र की सीमा का मामला बता पल्ला झाड़ लिया।जिसके बाद मृतक के परिजन कौआकोल थाना पहुंचे और घटना की प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया। कौआकोल पुलिस फिर अपनी बात पर अड़ी रही।

काफी जद्दोजहद के बाद कौआकोल थाना की पुलिस घटनास्थल के लिए प्रस्थान की, यह जानने के लिए वारदात किस थाना इलाके में हुआ है। अंततः कौआकोल थाने में ही एफआईआर हुआ। तब शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। लोग बताते हैं कि घटनास्थल के पास शराब की कई बोतलें बिखरा पड़ा था। वैसे, एक बात बता दें कि शव पूरी तरह से जला हुआ है। पहचान करना मुश्किल है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह साफ हो सकेगा की हत्या बाद उसे जलाया गया या सच में जिंदा ही जला दिया गया। एसडीपीओ पकरीबरावां महेश चौधरी ने बताया कि कौआकोल थाना में एफआईआर दर्ज हुआ है। विशेष जानकारी घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद स्पष्ट हो सकेगी। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब कौआकोल में ही प्राथमिकी होनी थी तब फिर इतना बिलम्ब क्यों हुआ।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !

नवादा :- पैक्स चुनाव को लेकर जिले में चाय, पान की दुकानों पर तेज हुआ चर्चा।

नवादा जिले में लोक सभा चुनाव सम्पन्न होने के साथ एक तरफ चुनाव परिणाम का इंतजार है तो कुछ लोग पंचायत स्तरीय पैक्स चुनाव को लेकर चाय-पान की दुकान पर चर्चाएं तेज हो गयी है। बुद्धिजीवियों ने बताया कि नवम्बर माह के करीब में जिले के तमाम पैक्स अध्यक्ष पदों के लिए चुनाव कराया जाना है।

बिसीओ शशि रंजन कुमार ने बताया कि सहकारिता विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जारी नियमों एवं शर्त के अनुसार ही चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराया जायगा।  

पैक्स अध्यक्ष व सदस्य पद पर चुनाव लड़ने के लिए अभ्यर्थी को संबंधित पंचायत का स्थायी निवासी के साथ पैक्स मतदाता सूची में नाम होना अनिवार्य है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!