आजमगढ़::रोड नहीं, तो वोट नहीं
उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़ ::बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र के धनेज दुबे गांव में ग्राम वासियों ने मतदान के पहले नारा दिया रोड नहीं तो वोट नहीं, आजादी के 77 वर्ष बीत गयें हैं, किन्तु आज भी गाँव का मुख्य संपर्क मार्ग जर्जर खड़ंजे के रूप में ही है, इस ग्राम पंचायत में लगभग 100 घर और 400+ मतदाता हैं, नेताओं द्वारा अनवरत आश्वासन दिया जा रहा है,, लेकिन धरातल पर 1-1 फिट के गड्ढे और साइकिल से भी न जाने की स्थिति है,
ग्राम पंचायत 'धनेज पांडेय' पोस्ट-भदौरा, तहसील-बुढ़नपुर, जनपद आजमगढ़ का राजस्व ग्राम है। जिसका पुरवा(ग्राम) 'धनेज दुबे', मुख्य मार्ग शाहपुर-गोपालगंज से ग्राम संपर्क मार्ग वर्तमान में जर्जर खड़ंजा द्वारा जुड़ा हुआ है, जहां पैदल चलना भी दुभर है, जो उक्त पूरवे में लगभग चार सौ से अधिक लोगों के आने-जाने का एकमात्र मुख्य मार्ग है।
उक्त मार्ग पर प्राथमिक विद्यालय धनेज-पांती, जल जीवन मिशन का आपूर्ति केंद्र, एवं मतदान स्थल जैसे आदि मुख्य भवन स्थित है, किन्तु आपात स्थिति में यहां समय से पहुंचना सम्भव नहीं है। हम ग्रामवासी सड़क नहीं बनने तके किसी भी मतदान का पूर्णतः बहिष्कार करते हैं। इस मौके पर जगदीश दुबे, शिव गोविंद दुबे, राधेश्याम, अमित उपाध्याय, नितेश ,राम विनय, सुमित ,किशन, विवेक ,दुर्गावती देवी ,आरती देवी ,सविता, बुधीराम विश्वकर्मा, मुकेश, बलराम गौड़, पिंटू पांडे ,अंगद समस्त ग्रामवासी मौजूद थे।
May 13 2024, 18:24