Gorakhpur

May 13 2024, 18:02

आजमगढ़::वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूल आजमगढ़ में हर्ष सिंह ने इंटरमीडिएट में 95.4 प्रतिशत अंक लाकर जिले में तीसरा स्थान।

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़::सीबीएसई बोर्ड के तहत आज 12वीं की परीक्षा परिणामों में एक बार फिर जिले के सर्वोत्तम विद्यालयों में से एक वेदांता इंटरनेशनल स्कूल के छात्र छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। जिसमें 12वीं कक्षा के छात्र हर्ष सिंह ने विद्यालय का नाम जिले में रोशन करते हुए 95.4 प्रतिशत अंक के साथ ही सभी विषयों में 94 से अधिक अंक प्राप्त किए।

हर्ष सिंह के साथ साथ यश सिंह 75.8, जाह्नवी सिंह 73.4, खुशी श्रीवास्तव 72.8 प्रतिशत अंक के साथ सभी बच्चों ने अच्छे अंक प्राप्त किये। अच्छे अंक प्राप्त करने पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह ने सभी बच्चों को बधाई व शुभकामनाये दिया।

Gorakhpur

May 13 2024, 18:00

आजमगढ़ : प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के गंन्धुई गांव में 16 मई को प्रधान मंत्री के होने वाली जनसभा को सफल बनाने के लिए तैयारी जोरों पर चल रही है। जनसभा स्थल को उच्च प्रशासनिक अधिकारियों और भाजपा के नेताओं द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है ।

सोमवार को कार्यक्रम स्थल पर लग रहे टेंट हेलीपैड बनाने का कार्य शुरू हो गया है। वही क्षेत्र के ग्रामीणों में प्रधान मंत्री के कार्यक्रम को लेकर लोग बहुत उत्साहित है। बड़ी संख्या में लोग गाड़ियों से लगातार टेंट, कुर्सी, पानी का टैंकर आदि लाने में लगे हुए हैं। प्रधान मंत्री के आगमन को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं। जिसे देखने के लिए लोगों कि भीड़ जुट रही है।

भाजपा जिला अध्यक्ष सूरज कुमार श्रीवास्तव भाजपा नेता गंन्धुई निवासी दीपक कुमार सिंह लगातार तीन दिन से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगे हुए हैं । भाजपा नेताओं द्वारा क्षेत्र के आस पास के गांवों में घर घर जाकर लोगों से जनसंपर्क कर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम कि जानकारी दे रहे हैं।

Gorakhpur

May 13 2024, 17:58

दहेज प्रताणना व आत्महत्या दुष्प्रेरण का आरोपी श्वसुर भेजा गया जेल

खजनी गोरखपुर।मंगलवार 7 मई को खजनी कस्बे में संदिग्ध हाल में फंदे से लटक कर मरने वाली गृहणी प्रीति निगम के श्वसुर शीतल चंद निगम को खजनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया है।

मृतका प्रीति निगम के पिता गुलाबचंद निगम की तहरीर पर खजनी थाने में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 208/2024 की धारा 498ए,147,504,506,306 भादवि और 3/4 डीपी एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्तों में श्वसुर शीतल चंद निगम को आज पुलिस ने न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया है।

Gorakhpur

May 13 2024, 17:58

लोकसभा गोरखपुर से आज चार प्रत्याशियों ने किया नामांकन


गोरखपुर। लोकसभा गोरखपुर से चार प्रत्याशियों श्रवण एडवोकेट भारतीय सर्वजन पार्टी जितेंद्र राष्ट्रीय सुरक्षा पार्टी सुधांशु तिवारी निर्दल अशोक निर्दल ने आज रिटर्निंग अफसर एसडीम कैंपियरगंज रोहित मौर्य सहायक रिटर्निग ऑफिसर मृणाली अविनाश जोशी आरओ सहायक विद्या चरण पांडे के पास स्वयं पहुंचकर नामांकन किया 6 प्रत्याशियों काजल निषाद के प्रस्तावक संजय राणा पिंटू साहनी शिव शंकर राम प्रसाद जावेद अशरफ ने दूसरी तीसरी चौथी बार नामांकन किया आज कुल 10 पर्चे किए गए दाखिल।

लोकसभा गोरखपुर से 6 प्रत्याशियों राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा निर्दल रत्नेश मिश्रा लोक जन समाज पार्टी पारस निर्दल प्रमोद निर्दल फौजदार निर्दल कोईल साहनी राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी ने आज अपने-अपने पर्चे लिए बांसगांव लोकसभा से डॉ राम समुझ बसपा श्रवण निराला निर्दल रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम गोला केसरी नंदन तिवारी सहायक रिटर्निग अफसर एसडीएम बांसगांव प्रदीप सिंह एसडीएम चौरी चौरा प्रशांत वर्मा के पास स्वयं पहुंचकर नामांकन किया बांसगांव लोकसभा से तीन प्रत्याशियों श्रवण निराला अजय कुमार मुरलीधर ने आज पर्चे लिए।

Gorakhpur

May 13 2024, 11:53

सपा प्रत्याशी ने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया

खजनी गोरखपुर।संतकबीरनगर संसदीय क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद प्रत्याशी लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद ने नामांकन के बाद आज खजनी विधानसभा क्षेत्र के महदेवां बाजार में पार्टी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में परिवर्तन की लहर है और इस बार उनकी जीत पक्की है।

कार्यालय उद्घाटन के बाद उन्होंने भैंसा बाजार बदरां गांव में जनसंपर्क करते हुए सरयां तिवारी गांव के ऐतिहासिक नीलकंठ महादेव मंदिर में पहुंच कर दर्शन पूजा की तथा नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। इस दौरान बृजेश कुमार गौतम,रूपावती बेलदार, सुबोध यादव, सर्वेश राम त्रिपाठी, तरंग यादव, गोरख प्रसाद,मनोज राम त्रिपाठी,आनंद तिवारी, राजमन यादव,विकास, सदानंद सन्नी गौंड़, कृष्णानंद, निखिल, राहुल,आकाश समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Gorakhpur

May 12 2024, 13:44

गाय चुरा कर भाग रहे चोरों को पकड़ा

खजनी गोरखपुर।थाने की उनवल चौकी क्षेत्र के गोरसैरा गांव के रहने वाले राकेश साहनी की कीमती दुधारू गाय को बीती रात लगभग 12:00 बजे घर से चुरा कर भाग रहे चोरों को ग्रामीणों ने खदेड़ कर गांव से लगभग 12 किमी दूर छपियां पशु बाजार के पास पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।

राकेश साहनी के घर से गाय चोरी होने की जानकारी जैसे ही गांव वालों को हुई लोग चारों तरफ गाय को तलाश करने लगे। इस बीच वाहन में गाय लाद कर ले जाने की जानकारी मिलते ही बाइक सवार गांव के युवक पीछे दौड़ पड़े, आखिरकार लगभग 12 किमी दूर में छपिया पशु बाजार के पास गाय समेत गाड़ी को रोक लिया, आक्रोशित युवकों ने वाहन का शीशा भी तोड़ दिया और घटना की सूचना पुलिस को देकर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया।

थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, कार्रवाई की जा रही है।

Gorakhpur

May 11 2024, 20:18

*भारत विकास परिषद गोरखपुर की नई शाखा संत कबीर शाखा का मनोनयन एवं दायित्व ग्रहण कार्यक्रम संपन्न*

गोरखपुर- बड़े हर्ष की बात है कि भारत विकास परिषद, गोरक्ष प्रान्त में एक नई शाखा "संत कबीर शाखा " का मनोनयन एवं दायित्व ग्रहण कार्यक्रम शनिवार को संत कबीर नगर में संपन्न हुआ. कार्यक्रम में क्षेत्रीय संगठन मंत्री विक्रांत खण्डेलवाल, प्रान्तीय अध्यक्ष कैलास नाथ दुबे, प्रान्तीय महासचिव डॉ दम्पति कुमार सिंह एवं प्रान्तीय संगठन सचिव अंकित मोदी की उपस्थिति रही. क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने अपने उद्बोधन में शाखा के सभी सदस्यों एवं दायित्व धारियों को संगठन के दिशानिर्देशों को उद्धृत करते हुए सर्वश्रेष्ठ करने की शुभकामना भी दिया. अंत में सभी सम्मानित सदस्यों को मतदाता जागरूकता अभियान पर भी अपना बौध्दिक दिया.

कार्यक्रम का संचालन प्रान्तीय महासचिव ने किया. सदस्यों को अंकित मोदी और दायित्व धारियों को उनके दायित्व का शपथ- ग्रहण कैलास नाथ दुबे ने दिलाया.

Gorakhpur

May 11 2024, 20:10

*हजारों घरों की बिजली आपूर्ति भगवान के सहारे*

गर्मी में बिजली खराब हुई तो ठीक होना मुश्किल,कर्मचारियों का अभाव

खजनी गोरखपुर।।

नगर पंचायत उनवल में यदि किसी मुहल्ले की या किसी के घर की बिजली आपूर्ति खराब हुई तो उसे ठीक कराने के लिए कोई विभागीय कर्मचारी नहीं है। नगर पंचायत क्षेत्र में संविदा पर कार्यरत सिर्फ एक कर्मचारी के हवाले हज़ारों घरों के बिजली आपूर्ति की व्यवस्था टिकी हुई है। मजे की बात यह कि वह कर्मचारी भी इन दिनों बीमार है और छुट्टी पर चला गया है।

बताते चलें कि उत्तर प्रदेश पाॅवर काॅर्पोरेशन में संविदा पर कार्यरत प्राइवेट लाइनमैनों के सहारे ही आपूर्ति व्यवस्था टिकी हुई है।उनवल पावर हाउस को उनवल टाउन और उनवल ग्रामीण दो हिस्सों में बांटा गया है। जिसमें 120 गांवों की और उनवल नगर पंचायत क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठीक करने के लिए कुल 22 संविदाकर्मी प्राइवेट लाइनमैन हैं। किंतु उसमें भी पोल पर चढ़ कर बिजली ठीक करने वाले कर्मचारियों की संख्या सिर्फ 4 है। वहीं उनवल नगर क्षेत्र में काम करने वाला सिर्फ एक कर्मचारी सलमान है जो कि इन दिनों बीमार है। ऐसे में नगर क्षेत्र में किसी मुहल्ले में यदि बिजली खराब होती है तो उसे ठीक कराना टेंढ़ी खीर बनी हुई है। बिजली खराब होने पर उसे ठीक कराने में कई दिनों तक इंतजार करना पड़ता है।

नगर क्षेत्र के निवासी राम अवतार, रौशन, कुबेरनाथ, जित्तू साहनी, बाबूलाल, राम चरन, देवानंद, पिंकू यादव, सुलेमन यादव आदि ने बताया कि इस गर्मी में यदि पोल से बिजली खराब हो जाती है तो उसे ठीक कराने के लिए दर्जनों बार जेई को फोन करना पड़ता है, और जेई कहते हैं कि हमारे पास कर्मचारी नहीं है। यदि बिजली खराब हो जाए तो उसे ठीक होने में कई दिनों तक इंतजार करना पड़ता है।

इस संदर्भ में उपकेंद्र के जेई राजेश कुमार ने बताया कि समस्या है उच्चाधिकारियों को इससे अवगत करा दिया गया है। यदि रात में बिजली खराब हो जाए तो उसे ठीक करा पाना बहुत मुश्किल है।

इस संदर्भ में एक्सियन बीएल आनंद ने बताया कि अभी उसी बीमार कर्मचारी से ही काम चलाना होगा चुनाव आचार संहिता प्रभावी है इसमें नई नियुक्ति नहीं की जा सकती आचार संहिता खत्म होने पर डिमांड भेजी जाएगी।

Gorakhpur

May 11 2024, 20:09

*डिवीएनपीजी कॉलेज के भौतिक विज्ञान विभाग में एकेडमिक ऑडिट हुआ संपन्न*

गोरखपुर- दिग्विजयनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गोरखपुर के भौतिक विज्ञान विभाग का एकेडमिक ऑडिट हुआ। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के भौतिक विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. कृपा मणि मिश्र तथा डॉ. सिन्टू कुमार बतौर ऑडिटर पाठ्यक्रमों, कक्षा अध्यापन, प्रयोगशाला, मासिक मूल्याकंन, विश्वविद्यालय के मिड टर्म एवं इन्ड टर्म परीक्षा, कक्षा में विद्यार्थियों की उपस्थिति, अतिथि व्याख्यान, नवाचार कार्याे, विभागीय सेमिनार व वर्कशॉप, विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन, विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास हेतु विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयास, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, विभाग में उपलब्ध संसाधन एवं विभाग द्वारा संपन्न किए जाने वाली अन्य गतिविधियों की जांच की। उन्होंने विभाग द्वारा किये जा रहे शैक्षणिक गतिविधियों व नवाचार के प्रयासों की सराहना की और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप अध्यापन और शिक्षण के लिए रिपोर्टिंग तकनीकों के अधिकाधिक प्रयोग का सुझाव भी दिया। विभाग के प्रभारी डॉ. नितीश शुक्ल ने विभाग के उपलब्धियों के बारे में उन्हें बताया। ऑडिट करने के बाद ऑडिट रिपोर्ट असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. कृपा मणि मिश्र तथा डॉ सिन्टू कुमार ने सील बंद लिफाफे में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ओम प्रकाश सिंह को सौंप दिया।

इस अवसर पर विभाग के प्राध्यापक, प्रयोगशाला सहायक संतोष कंचन व लैब बीयरर संदीप गौड़ उपस्थित रहे।

Gorakhpur

May 11 2024, 20:08

*एक नई आशा संस्था के तत्वाधान में दो दिवसीय आर्ट एंड क्राफ्ट वर्कशॉप का किया गया आयोजन*

गोरखपुर- एक नई आशा संस्था द्वारा शनिवार को नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बनकटी चक में समर कैंप के तहत दो दिवसीय आर्ट एंड क्राफ्ट वर्कशॉप का आयोजन किया गया । वर्कशॉप के आखिरी दिन प्रशिक्षक श्वेता बथवाल ने बच्चों को पेन स्टैंड बनाना सिखाया साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया है।इसके पूर्व बच्चों को वाल हैगिग एवं कार्ड मेकिंग बनाना भी सिखाया गया।

प्रशिक्षक श्वेता बथवाल ने कहा कि बच्चों के उत्साह को देखकर बहुत अच्छा लगा वही अध्यक्ष अनूप बंका ने कहा कि बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए हम इस तरह के शिविर लगाते रहेंगे । इस अवसर पर अनूप बंका, आशीष छापड़िया, सीमा छापड़िया, श्वेता बथवाल, उषा मस्करा, रोहित रामरायका, डॉ निशी अग्रवाल, नमामी अग्रवाल, नेहा चौधरी, खुश्बु खेमका, सुमन छापड़िया, राधा सिंघानिया, मोना जालान एवं रोली खेतान की उपस्थिति रही.