*हजारों घरों की बिजली आपूर्ति भगवान के सहारे*
गर्मी में बिजली खराब हुई तो ठीक होना मुश्किल,कर्मचारियों का अभाव
खजनी गोरखपुर।।
नगर पंचायत उनवल में यदि किसी मुहल्ले की या किसी के घर की बिजली आपूर्ति खराब हुई तो उसे ठीक कराने के लिए कोई विभागीय कर्मचारी नहीं है। नगर पंचायत क्षेत्र में संविदा पर कार्यरत सिर्फ एक कर्मचारी के हवाले हज़ारों घरों के बिजली आपूर्ति की व्यवस्था टिकी हुई है। मजे की बात यह कि वह कर्मचारी भी इन दिनों बीमार है और छुट्टी पर चला गया है।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश पाॅवर काॅर्पोरेशन में संविदा पर कार्यरत प्राइवेट लाइनमैनों के सहारे ही आपूर्ति व्यवस्था टिकी हुई है।उनवल पावर हाउस को उनवल टाउन और उनवल ग्रामीण दो हिस्सों में बांटा गया है। जिसमें 120 गांवों की और उनवल नगर पंचायत क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठीक करने के लिए कुल 22 संविदाकर्मी प्राइवेट लाइनमैन हैं। किंतु उसमें भी पोल पर चढ़ कर बिजली ठीक करने वाले कर्मचारियों की संख्या सिर्फ 4 है। वहीं उनवल नगर क्षेत्र में काम करने वाला सिर्फ एक कर्मचारी सलमान है जो कि इन दिनों बीमार है। ऐसे में नगर क्षेत्र में किसी मुहल्ले में यदि बिजली खराब होती है तो उसे ठीक कराना टेंढ़ी खीर बनी हुई है। बिजली खराब होने पर उसे ठीक कराने में कई दिनों तक इंतजार करना पड़ता है।
नगर क्षेत्र के निवासी राम अवतार, रौशन, कुबेरनाथ, जित्तू साहनी, बाबूलाल, राम चरन, देवानंद, पिंकू यादव, सुलेमन यादव आदि ने बताया कि इस गर्मी में यदि पोल से बिजली खराब हो जाती है तो उसे ठीक कराने के लिए दर्जनों बार जेई को फोन करना पड़ता है, और जेई कहते हैं कि हमारे पास कर्मचारी नहीं है। यदि बिजली खराब हो जाए तो उसे ठीक होने में कई दिनों तक इंतजार करना पड़ता है।
इस संदर्भ में उपकेंद्र के जेई राजेश कुमार ने बताया कि समस्या है उच्चाधिकारियों को इससे अवगत करा दिया गया है। यदि रात में बिजली खराब हो जाए तो उसे ठीक करा पाना बहुत मुश्किल है।
इस संदर्भ में एक्सियन बीएल आनंद ने बताया कि अभी उसी बीमार कर्मचारी से ही काम चलाना होगा चुनाव आचार संहिता प्रभावी है इसमें नई नियुक्ति नहीं की जा सकती आचार संहिता खत्म होने पर डिमांड भेजी जाएगी।
May 13 2024, 17:58