लोकसभा गोरखपुर से आज चार प्रत्याशियों ने किया नामांकन


गोरखपुर। लोकसभा गोरखपुर से चार प्रत्याशियों श्रवण एडवोकेट भारतीय सर्वजन पार्टी जितेंद्र राष्ट्रीय सुरक्षा पार्टी सुधांशु तिवारी निर्दल अशोक निर्दल ने आज रिटर्निंग अफसर एसडीम कैंपियरगंज रोहित मौर्य सहायक रिटर्निग ऑफिसर मृणाली अविनाश जोशी आरओ सहायक विद्या चरण पांडे के पास स्वयं पहुंचकर नामांकन किया 6 प्रत्याशियों काजल निषाद के प्रस्तावक संजय राणा पिंटू साहनी शिव शंकर राम प्रसाद जावेद अशरफ ने दूसरी तीसरी चौथी बार नामांकन किया आज कुल 10 पर्चे किए गए दाखिल।

लोकसभा गोरखपुर से 6 प्रत्याशियों राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा निर्दल रत्नेश मिश्रा लोक जन समाज पार्टी पारस निर्दल प्रमोद निर्दल फौजदार निर्दल कोईल साहनी राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी ने आज अपने-अपने पर्चे लिए बांसगांव लोकसभा से डॉ राम समुझ बसपा श्रवण निराला निर्दल रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम गोला केसरी नंदन तिवारी सहायक रिटर्निग अफसर एसडीएम बांसगांव प्रदीप सिंह एसडीएम चौरी चौरा प्रशांत वर्मा के पास स्वयं पहुंचकर नामांकन किया बांसगांव लोकसभा से तीन प्रत्याशियों श्रवण निराला अजय कुमार मुरलीधर ने आज पर्चे लिए।

सपा प्रत्याशी ने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया

खजनी गोरखपुर।संतकबीरनगर संसदीय क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद प्रत्याशी लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद ने नामांकन के बाद आज खजनी विधानसभा क्षेत्र के महदेवां बाजार में पार्टी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में परिवर्तन की लहर है और इस बार उनकी जीत पक्की है।

कार्यालय उद्घाटन के बाद उन्होंने भैंसा बाजार बदरां गांव में जनसंपर्क करते हुए सरयां तिवारी गांव के ऐतिहासिक नीलकंठ महादेव मंदिर में पहुंच कर दर्शन पूजा की तथा नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। इस दौरान बृजेश कुमार गौतम,रूपावती बेलदार, सुबोध यादव, सर्वेश राम त्रिपाठी, तरंग यादव, गोरख प्रसाद,मनोज राम त्रिपाठी,आनंद तिवारी, राजमन यादव,विकास, सदानंद सन्नी गौंड़, कृष्णानंद, निखिल, राहुल,आकाश समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

गाय चुरा कर भाग रहे चोरों को पकड़ा

खजनी गोरखपुर।थाने की उनवल चौकी क्षेत्र के गोरसैरा गांव के रहने वाले राकेश साहनी की कीमती दुधारू गाय को बीती रात लगभग 12:00 बजे घर से चुरा कर भाग रहे चोरों को ग्रामीणों ने खदेड़ कर गांव से लगभग 12 किमी दूर छपियां पशु बाजार के पास पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।

राकेश साहनी के घर से गाय चोरी होने की जानकारी जैसे ही गांव वालों को हुई लोग चारों तरफ गाय को तलाश करने लगे। इस बीच वाहन में गाय लाद कर ले जाने की जानकारी मिलते ही बाइक सवार गांव के युवक पीछे दौड़ पड़े, आखिरकार लगभग 12 किमी दूर में छपिया पशु बाजार के पास गाय समेत गाड़ी को रोक लिया, आक्रोशित युवकों ने वाहन का शीशा भी तोड़ दिया और घटना की सूचना पुलिस को देकर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया।

थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, कार्रवाई की जा रही है।

*भारत विकास परिषद गोरखपुर की नई शाखा संत कबीर शाखा का मनोनयन एवं दायित्व ग्रहण कार्यक्रम संपन्न*

गोरखपुर- बड़े हर्ष की बात है कि भारत विकास परिषद, गोरक्ष प्रान्त में एक नई शाखा "संत कबीर शाखा " का मनोनयन एवं दायित्व ग्रहण कार्यक्रम शनिवार को संत कबीर नगर में संपन्न हुआ. कार्यक्रम में क्षेत्रीय संगठन मंत्री विक्रांत खण्डेलवाल, प्रान्तीय अध्यक्ष कैलास नाथ दुबे, प्रान्तीय महासचिव डॉ दम्पति कुमार सिंह एवं प्रान्तीय संगठन सचिव अंकित मोदी की उपस्थिति रही. क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने अपने उद्बोधन में शाखा के सभी सदस्यों एवं दायित्व धारियों को संगठन के दिशानिर्देशों को उद्धृत करते हुए सर्वश्रेष्ठ करने की शुभकामना भी दिया. अंत में सभी सम्मानित सदस्यों को मतदाता जागरूकता अभियान पर भी अपना बौध्दिक दिया.

कार्यक्रम का संचालन प्रान्तीय महासचिव ने किया. सदस्यों को अंकित मोदी और दायित्व धारियों को उनके दायित्व का शपथ- ग्रहण कैलास नाथ दुबे ने दिलाया.

*हजारों घरों की बिजली आपूर्ति भगवान के सहारे*

गर्मी में बिजली खराब हुई तो ठीक होना मुश्किल,कर्मचारियों का अभाव

खजनी गोरखपुर।।

नगर पंचायत उनवल में यदि किसी मुहल्ले की या किसी के घर की बिजली आपूर्ति खराब हुई तो उसे ठीक कराने के लिए कोई विभागीय कर्मचारी नहीं है। नगर पंचायत क्षेत्र में संविदा पर कार्यरत सिर्फ एक कर्मचारी के हवाले हज़ारों घरों के बिजली आपूर्ति की व्यवस्था टिकी हुई है। मजे की बात यह कि वह कर्मचारी भी इन दिनों बीमार है और छुट्टी पर चला गया है।

बताते चलें कि उत्तर प्रदेश पाॅवर काॅर्पोरेशन में संविदा पर कार्यरत प्राइवेट लाइनमैनों के सहारे ही आपूर्ति व्यवस्था टिकी हुई है।उनवल पावर हाउस को उनवल टाउन और उनवल ग्रामीण दो हिस्सों में बांटा गया है। जिसमें 120 गांवों की और उनवल नगर पंचायत क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठीक करने के लिए कुल 22 संविदाकर्मी प्राइवेट लाइनमैन हैं। किंतु उसमें भी पोल पर चढ़ कर बिजली ठीक करने वाले कर्मचारियों की संख्या सिर्फ 4 है। वहीं उनवल नगर क्षेत्र में काम करने वाला सिर्फ एक कर्मचारी सलमान है जो कि इन दिनों बीमार है। ऐसे में नगर क्षेत्र में किसी मुहल्ले में यदि बिजली खराब होती है तो उसे ठीक कराना टेंढ़ी खीर बनी हुई है। बिजली खराब होने पर उसे ठीक कराने में कई दिनों तक इंतजार करना पड़ता है।

नगर क्षेत्र के निवासी राम अवतार, रौशन, कुबेरनाथ, जित्तू साहनी, बाबूलाल, राम चरन, देवानंद, पिंकू यादव, सुलेमन यादव आदि ने बताया कि इस गर्मी में यदि पोल से बिजली खराब हो जाती है तो उसे ठीक कराने के लिए दर्जनों बार जेई को फोन करना पड़ता है, और जेई कहते हैं कि हमारे पास कर्मचारी नहीं है। यदि बिजली खराब हो जाए तो उसे ठीक होने में कई दिनों तक इंतजार करना पड़ता है।

इस संदर्भ में उपकेंद्र के जेई राजेश कुमार ने बताया कि समस्या है उच्चाधिकारियों को इससे अवगत करा दिया गया है। यदि रात में बिजली खराब हो जाए तो उसे ठीक करा पाना बहुत मुश्किल है।

इस संदर्भ में एक्सियन बीएल आनंद ने बताया कि अभी उसी बीमार कर्मचारी से ही काम चलाना होगा चुनाव आचार संहिता प्रभावी है इसमें नई नियुक्ति नहीं की जा सकती आचार संहिता खत्म होने पर डिमांड भेजी जाएगी।

*डिवीएनपीजी कॉलेज के भौतिक विज्ञान विभाग में एकेडमिक ऑडिट हुआ संपन्न*

गोरखपुर- दिग्विजयनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गोरखपुर के भौतिक विज्ञान विभाग का एकेडमिक ऑडिट हुआ। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के भौतिक विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. कृपा मणि मिश्र तथा डॉ. सिन्टू कुमार बतौर ऑडिटर पाठ्यक्रमों, कक्षा अध्यापन, प्रयोगशाला, मासिक मूल्याकंन, विश्वविद्यालय के मिड टर्म एवं इन्ड टर्म परीक्षा, कक्षा में विद्यार्थियों की उपस्थिति, अतिथि व्याख्यान, नवाचार कार्याे, विभागीय सेमिनार व वर्कशॉप, विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन, विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास हेतु विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयास, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, विभाग में उपलब्ध संसाधन एवं विभाग द्वारा संपन्न किए जाने वाली अन्य गतिविधियों की जांच की। उन्होंने विभाग द्वारा किये जा रहे शैक्षणिक गतिविधियों व नवाचार के प्रयासों की सराहना की और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप अध्यापन और शिक्षण के लिए रिपोर्टिंग तकनीकों के अधिकाधिक प्रयोग का सुझाव भी दिया। विभाग के प्रभारी डॉ. नितीश शुक्ल ने विभाग के उपलब्धियों के बारे में उन्हें बताया। ऑडिट करने के बाद ऑडिट रिपोर्ट असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. कृपा मणि मिश्र तथा डॉ सिन्टू कुमार ने सील बंद लिफाफे में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ओम प्रकाश सिंह को सौंप दिया।

इस अवसर पर विभाग के प्राध्यापक, प्रयोगशाला सहायक संतोष कंचन व लैब बीयरर संदीप गौड़ उपस्थित रहे।

*एक नई आशा संस्था के तत्वाधान में दो दिवसीय आर्ट एंड क्राफ्ट वर्कशॉप का किया गया आयोजन*

गोरखपुर- एक नई आशा संस्था द्वारा शनिवार को नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बनकटी चक में समर कैंप के तहत दो दिवसीय आर्ट एंड क्राफ्ट वर्कशॉप का आयोजन किया गया । वर्कशॉप के आखिरी दिन प्रशिक्षक श्वेता बथवाल ने बच्चों को पेन स्टैंड बनाना सिखाया साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया है।इसके पूर्व बच्चों को वाल हैगिग एवं कार्ड मेकिंग बनाना भी सिखाया गया।

प्रशिक्षक श्वेता बथवाल ने कहा कि बच्चों के उत्साह को देखकर बहुत अच्छा लगा वही अध्यक्ष अनूप बंका ने कहा कि बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए हम इस तरह के शिविर लगाते रहेंगे । इस अवसर पर अनूप बंका, आशीष छापड़िया, सीमा छापड़िया, श्वेता बथवाल, उषा मस्करा, रोहित रामरायका, डॉ निशी अग्रवाल, नमामी अग्रवाल, नेहा चौधरी, खुश्बु खेमका, सुमन छापड़िया, राधा सिंघानिया, मोना जालान एवं रोली खेतान की उपस्थिति रही.

*राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर बच्चों ने जाना विज्ञान का विशेष महत्व, जाने क्यों मनाते है यह दिन*

गोरखपुर- क्षेत्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केंद्र तारामंडल वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला गोरखपुर के द्वारा शनिवार को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के रसायन विज्ञान विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर उमेश नाथ त्रिपाठी, प्राणी विज्ञान विभाग के पूर्व विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर वीबी उपाध्याय, प्रोफेसर आरपी ओझा पूर्व विभाग अध्यक्ष भौतिक विज्ञान विभाग की मौजूदगी में सकुशल संपन्न हुआ. विभागीय गतिविधियों एवं कार्यक्रम परिचय क्षेत्रीय वैज्ञानिक अधिकारी प्रभारी नक्षत्र शाला महादेव पांडे द्वारा दिया गया.

कार्यक्रम में बुद्धा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी गीडा तथा सुयश इंजीनियरिंग कॉलेज के लगभग 150 छात्रों ने प्रतिभाग किया. छात्रों के बीच वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया. विद्यार्थियों ने तारामंडल एवं साइंस गैलरी का अवलोकन भी किया. प्रौद्योगिकी दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर उमेश नाथ त्रिपाठी ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी पर विशेष जानकारी प्रदान करते हुए छात्रों को यह बताया कि बेसिक साइंस हमेशा आपके ज्ञान प्रदान करती है तथा विज्ञान एवं तकनीकी को आगे सामाजिक जीवन में सफलता का मूल मंत्र है. वही प्रोफेसर वीबी उपाध्याय ने कहा कि विज्ञान का विकास आवश्यक अनुरुप होता रहता है. इसलिए आवश्यक है कि शोध हमेशा होते रहना चाहिए. जिससे कि हमारी प्रौद्योगिकी को विकसित किया जा सके और आमजन मानस को आवश्यकता अनुसार हम अपने जीवन में सतत विकास करते रहे. प्रोफेसर आरपी ओझा ने कहा कि बेसिक एवं पुराने प्रौद्योगिकियों में ही इनोवेशन करके आविष्कार करना एवं शोध के क्षेत्र में गति प्रदान होती रहे तो प्रौद्योगिकियों का विकास होता रहता है और नई प्रौद्योगिकी की आने से बाजार मूल्य में लगातार वृद्धि होती रहती है और आम जनमानस के जीवन की उपयोगी वस्तुएं सरलता से प्राप्त होती रहती हैं। वही प्रभारी नक्षत्रशाला महादेव पांडे ने कहा कि राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के विशेष महत्व है भारतीय इतिहास में भारत की दो बड़ी शख्सियतों का नाम जुड़ा है. यह देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई और पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के नाम से जुड़ा है टेक्नोलॉजी डे मनाने का श्रेय इन दो लोगों को ही जाता है. भारत में साल 1998 में पोखरण टेस्ट में एक बड़ी सफलता अपने नाम की थी. इस टेस्ट को तक्कालीन राष्ट्रपति लीड कर रहे थे. वहीं पोखरण भारत की पहली न्यूक्लियर टेस्ट था।

कार्यक्रम में जितेंद्र अशोक कुमार मिश्रा वेद प्रकाश पांडे सीताराम दुबे एवं नक्षत्रशाला के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

*संतकबीरनगर लोकसभा सीट पर 25 मई को मतदान, मतदान कार्मिक ट्रेनिंग के साथ कर रहे हैं बैलेट से वोट*

गोरखपुर- यूपी के संतकबीरनगर लोकसभा सीट पर 25 मार्च को वोटिंग होगी. गोरखपुर का खजनी विधानसभा भी संतकबीरनगर लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. इसके लिए मतदानकार्मिकों को ट्रेनिंग दी जा रही है. ये ट्रेनिंग दो दिनों तक चलेगी. मतदान कर्मियों की ट्रेनिंग दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कला संकाय में चल रही है. ऐसे मतदानकार्मिक जो ड्यूटी पर रहेंगे, वो प्रमाणपत्र लेकर ड्यूटी के समय ईवीएम या बैलेट से मत डाल सकते हैं. इसके साथ ही उनका मतदान यहां पर भी हो रहा है. खजनी विधानसभा क्षेत्र के निवासी मतदानकार्मिक भी यहां बैलेट के जरिए वोट डाल सकते हैं.

गोरखपुर के उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार सिंह ने बताया कि 25 मई को संतकबीरनगर लोकसभा सीट की वोटिंग होनी है. गोरखपुर का खजनी विधानसभा संतकबीरनगर लोकसभा क्षेत्र में आता है. ऐसे मतदानकार्मिक जो 25 मई को खजनी में ड्यूटी करेंगे, वे यहां पर ट्रेनिंग के साथ मतदान भी बैलेट के माध्यम से कर रहे हैं. खजनी विधानसभा में ड्यूटी करने वाले को इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट जारी किया जा रहा है. अन्‍य विधानसभा में ड्यूटी करने वाले खजनी विधानसभा के मतदाता भी यहां कर्मी मतदान कर रहे हैं.

विनीत कुमार सिंह ने बताया कि दो दिनों तक सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक यहां पर ट्रेनिंग दो दिनों तक शनिवार और रविवार को ट्रेनिंग चलेगी. यहां पर 10 से 12 कर्मी को प्रमाण पत्र दिया गया है. दो से तीन कर्मियों ने यहां पर मतदान किया है. कल भी ये जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि निर्वाचन लड़ने वाले प्रतिनिधि या खुद के द्वारा कमिशनिंग की तैयारी देख सकते हैं. 24 को पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा. 25 मई को वोटिंग होगी.

गोरखपुर और बांसगांव लोकसभा का नामांकन चल रहा है. 14 मई तक नामांकन दाखिल होगा. इसके 15 मई को स्क्रूटनिंग होगा. 17 मई को 3 बजे तक नाम वापसी और फिर सिंबल अलॉटमेंट के बाद मशीनों की कमिशनिंग, तैयारी और कार्मिक ड्यूटी, ट्रेनिंग और अन्य कार्यों को पूरा किया जाएगा. 31 मई को पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी. 1 जून को मतदान होगा.

इस लोकसभा और अन्य लोकसभा में ड्यूटी करने वालों को सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा. इसके साथ ही वो ट्रेनिंग के दौरान बैलेट से मतदान भी कर सकते हैं. स्‍ट्रांग रूम भी डीडीयू में बनाया जा रहा है. जहां ईवीएम को सुरक्षा के घेरे में रखा जाएगा. ईवीएम को यहां कड़ी सुरक्षा के बीच रखा जाएगा. 4 जून को मतगणना होगी.

*अब गोरखपुर में ही हेपेटाइटिस से ग्रसित मरिज़ो का दूरबीन विधि द्वारा ऑपरेशन*

गोरखपुर- एम्स गोरखपुर में एक 30 वर्षीय महिला की लेप्रोस्कोपिक कोलेसिस्टेक्टोमी सर्जरी की गई, जो हेपेटाइटिस बी से पीड़ित है। शहर में सेरोपोसिटिव रोगियों के लिए लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण उन्हें कई अस्पतालों से एसजीपीजीआई और केजीएमयू जाने की सलाह दी गई थी।लेकिन एम्स गोरखपुर में इस प्रकार के मरीजों का लेप्रोस्कोपिक तकनीक से ऑपरेशन करने की सभी सुविधाएं मौजूद हैं।

आमतौर पर गोरखपुर के क़रीब क़रीब सभी अस्पताल इस प्रकार के मरीजों के लिए ओपन सर्जरी करते हैं, लेकिन यह मरीज जो पित्त की थैली की पथरी से पीड़ित थी और कई बार बीमारी के गंभीर दौरे भी पड़ चुके थे इस वजह से चीरे वाले ऑपरेशन से बहुत डरी हुई थी वैसे भी दूरबीन वाला ऑपरेशन चीरे वाले ऑपरेशन से काफ़ी बेहतर होता है जो की कई सारी रिसर्च में साबित हो चुका है।एम्स में कार्यकारी निदेशक डॉ. जीके पाल सर के मार्गदर्शन में एवम् सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ.गौरव गुप्ता के सहयोग से सर्जिकल टीम जिसमे एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मुकुल सिंह, डॉ. राजकुमार (सीनियर रेजिडेंट) और डॉ. ऐश्वर्या (एकेडमिक जेआर) और एनेस्थीसिया टीम में डॉ. प्रियंका द्विवेदी ( एसोसियेट प्रोफेसर ) सीनियर रेजिडेंट डॉ. अंकिता साँखला, डॉ. अभिषेक (एकेडमिक (जेआर) ने मिलकर यूनिवर्सल प्रिकॉशन लेते हुए लेप्रोस्कोपिक तकनीक से सर्जरी सफलतापूर्वक की और सर्जरी के बाद मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है।

लेप्रोस्कोपिक सर्जरी ओपन सर्जरी से कहीं बेहतर है और परिणाम तथा रुग्णता दर के संबंध में रोगी के लिए इसके कई फायदे हैं परंतु हर अस्पताल में प्लाज्मा स्टेरिलाइज़र तथा अन्य उपकरणों के ना होने की वजह से सीरोपॉज़िटिव मरिज़ो को मजबूरी में चीरे वाला ही ऑपरेशन कराना पड़ता है पर एम्स गोरखपुर में ऐसे मरिज़ो के लिये पूरी व्यवस्था है जिसका लाभ अब मरिज़ो को मिलना शुरू हो गया है । आजकल लैप्रोस्कोपिक सर्जरी संयुक्त राज्य अमेरिका और ब्रिटेन सहित पूरी दुनिया में पसंदीदा उपचार है।