*डिवीएनपीजी कॉलेज के भौतिक विज्ञान विभाग में एकेडमिक ऑडिट हुआ संपन्न*
गोरखपुर- दिग्विजयनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गोरखपुर के भौतिक विज्ञान विभाग का एकेडमिक ऑडिट हुआ। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के भौतिक विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. कृपा मणि मिश्र तथा डॉ. सिन्टू कुमार बतौर ऑडिटर पाठ्यक्रमों, कक्षा अध्यापन, प्रयोगशाला, मासिक मूल्याकंन, विश्वविद्यालय के मिड टर्म एवं इन्ड टर्म परीक्षा, कक्षा में विद्यार्थियों की उपस्थिति, अतिथि व्याख्यान, नवाचार कार्याे, विभागीय सेमिनार व वर्कशॉप, विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन, विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास हेतु विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयास, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, विभाग में उपलब्ध संसाधन एवं विभाग द्वारा संपन्न किए जाने वाली अन्य गतिविधियों की जांच की। उन्होंने विभाग द्वारा किये जा रहे शैक्षणिक गतिविधियों व नवाचार के प्रयासों की सराहना की और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप अध्यापन और शिक्षण के लिए रिपोर्टिंग तकनीकों के अधिकाधिक प्रयोग का सुझाव भी दिया। विभाग के प्रभारी डॉ. नितीश शुक्ल ने विभाग के उपलब्धियों के बारे में उन्हें बताया। ऑडिट करने के बाद ऑडिट रिपोर्ट असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. कृपा मणि मिश्र तथा डॉ सिन्टू कुमार ने सील बंद लिफाफे में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ओम प्रकाश सिंह को सौंप दिया।
इस अवसर पर विभाग के प्राध्यापक, प्रयोगशाला सहायक संतोष कंचन व लैब बीयरर संदीप गौड़ उपस्थित रहे।
May 11 2024, 20:10