*एक नई आशा संस्था के तत्वाधान में दो दिवसीय आर्ट एंड क्राफ्ट वर्कशॉप का किया गया आयोजन*
गोरखपुर- एक नई आशा संस्था द्वारा शनिवार को नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बनकटी चक में समर कैंप के तहत दो दिवसीय आर्ट एंड क्राफ्ट वर्कशॉप का आयोजन किया गया । वर्कशॉप के आखिरी दिन प्रशिक्षक श्वेता बथवाल ने बच्चों को पेन स्टैंड बनाना सिखाया साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया है।इसके पूर्व बच्चों को वाल हैगिग एवं कार्ड मेकिंग बनाना भी सिखाया गया।
प्रशिक्षक श्वेता बथवाल ने कहा कि बच्चों के उत्साह को देखकर बहुत अच्छा लगा वही अध्यक्ष अनूप बंका ने कहा कि बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए हम इस तरह के शिविर लगाते रहेंगे । इस अवसर पर अनूप बंका, आशीष छापड़िया, सीमा छापड़िया, श्वेता बथवाल, उषा मस्करा, रोहित रामरायका, डॉ निशी अग्रवाल, नमामी अग्रवाल, नेहा चौधरी, खुश्बु खेमका, सुमन छापड़िया, राधा सिंघानिया, मोना जालान एवं रोली खेतान की उपस्थिति रही.
May 11 2024, 20:09