नवादा :- बीसीएम रजौली और हिुसआ का वेतन हुआ बंद, बीसीएम रजौली को हटाने की दी गयी चेतावनी।
नवादा जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति, टीकाकरण, आकांक्षी जिला, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, डेवलपमेंट पार्टनर, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा केन्द्र एवं विभिन्न स्तर के अस्पताल तथा अन्य सभी मापदंड की समीक्षा किय।उन्होंने एएनसी जॉच की समीक्षा के दौरान पाया कि बीसीएम हिसुआ और बीसीएम रजौली के द्वारा गर्भवती महिलाओं का चेकअप का कार्य बहुत ही कम किया गया है।
जिसको लेकर जिला पदाधिकारी ने स्पष्टीकरण के साथ वेतन बंद करने निर्देश दिया।। बीसीएम रजौली का कार्य संतोषप्रद नहीं रहने के कारण उन्हें कार्य में सुधार लाने के लिए एक महीने का समय दिया गया। यदि एक महीने में कार्य में सुधार नहीं लाया जायेगा तो इन्हें हटाने का प्रस्ताव भेज दिया जायेगा। एमओआईसी को इसपर विशेष ध्यान देने के लिए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि बीसीएम, बीएसएफ और एमओआईसी के साथ मैं प्रत्येक हफ्ते कार्य प्रगति के बारे में भीसी करूंगा। उन्होंने लक्ष्य के अनुसार कार्य का निष्पादन करने का निर्देश दिया और कहा कि कार्य में शिथिलता कतिपय बर्दाश्त नहीं की जायेगी। गलतियों को सुधार करने के लिए ही बैठक की जाती है। दिये गए निर्देश के अनुसार कार्याें का सम्पादन करेंगे।
उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ता, बीसीएम, एएनएम और डॉक्टर अपने जाकर गर्भवती महिलाओं का सर्वे करेंगे। उन्होंने कहा कि एक भी गर्भवती महिला एएनसी जॉच से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि सभी पीएचसी में कार्य अपडेट रहना चाहिए। औचक निरीक्षण के दौरान कमी पाये जाने पर बख्से नहीं जायेंगे। 09 मई 2024 को सभी पीएचसी में कैम्प लगाकर गर्भवती महिलाओं की होगी जॉच। गर्भवती महिलाओं के लिए एएनसी जॉच बहुत जरूरी होता है। इसका लाभ हर गर्भवती महिला को उठाना चाहिए। जिसके लिए तैयारी पूर्णरूपेण कर लेंगे। आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका से भी सहयोग लेने का निर्देश दिया गया।चेक अप का सभी तैयारियां कैम्प में रहेगी।
कैम्प में डॉक्टर्स भी उपस्थित रहेंगे। उस दिन ज्यादा से ज्यादा गर्भवती महिलाओं का जॉच किया जायेगा। जिलाधिकारी ने डेवलपमेंट पार्टनर से अपेक्षा किया कि खासकर पिछड़े क्षेत्रों में वर्क आउट करेंगे। अपना रणनीति बनाकर एनएनसी जॉच के लिए जायेंगे और वहां के लोगों को जागरूक करेंगे। सिविल सर्जन ने कहा कि सभी पीएचसी में एएनएम और आशा के साथ महीने के दूसरे शनिवार और चौथे शनिवार को बैठक होती है, जिसमें एएनसी के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिये जाते हैं। प्रसव के पहले चार एएनसी की जॉच होती है।
सुरक्षित और सामान्य प्रसव के लिए गर्भवती महिलाओं की एएनसी की जॉच जरूर होनी चाहिए। इससे जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ्य रहता है साथ ही गर्भवती महिलाओं को उचित सलाह भी दिया जाता है। बैठक में दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त , डॉ0 रामकुमार प्रसाद सिविल सर्जन नवादा, डॉ0 अशोक कुमार डीआईओ,
डॉ0 बीबी सिंह एमबीबीएस, कुमारी रिता सिंहा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस नवादा, सभी प्रभारी पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नवादा, डीसी यूनिसेफ, जिला स्वास्थ्य प्रबंधक नवादा, जिला योजना पदाधिकारी नवादा के साथ सभी बीसीएम, बीएचएम आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।
नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट !
May 10 2024, 16:43