कारकाट में वीटीआर बढ़ाने के लिए प्रशासन गंभीर, स्वीप कार्यक्रम के तहत चलाया जा रहा जागरुकता कार्यक्रम
औरंगाबाद : आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के आलोक में स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला में जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। काराकाट क्षेत्र में मातदान 1जून को होना है और यहां वीटीआर बढ़ाने के लिए प्रशासन काफी गंभीर है।
जिला पदाधिकारी महोदय के निर्देशानुसर हर विधान सभा क्षेत्र में बूथवाइज टीमें बना दी गई हैं। टीमों में आशा, जीविका दीदी, टोला सेवक एवं आंगनवाड़ी सेविका शामिल हैं। ये टीमें घर-घर जाकर जागरूकता फैला रही हैं और सभी को अपने मतदान के अधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित कर रही हैं।
इसी क्रम में आज लो वीटीआर बूथों पर डोर टू डोर एक्टिविटी के साथ घरो के बाहर स्टिकर लगाकर जागरूक किया गया।
आज 9 मई को अमृत जीविका महिला ग्राम संगठन,ग्राम - पूर्णाडीह, पंचायत -कंचनपुर में जीविका दीदियों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अभियान में ग्राम संगठन की दीदियों,सामुदायिक समन्वयक - गौतम कुमार,ग्राम संगठन लेखापाल - प्रियंका कुमारी, जीविका मित्र -मंजू देवी HNS MRP चंचला कुमारी,CNRP - कमला देवी भाग लिऐ जिसमें कुल प्रतिभाग -30 ओबरा प्रखंड के ओबरा पंचायत में 321 बूथ नं. में बीडीओ ओबरा एवं बीपीआरओ ओबरा द्वार जागरूकता कार्यक्रम किया गया।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
May 10 2024, 14:09