जिला पदाधिकारी ने किया ओढ़नपुर पीएचसी का किया औचक निरीक्षण, दिए कई जरुरी निर्देश
नवादा :- आज दिनांक 09 मई 2024 को श्री प्रशांत कुमार C.H. जिला पदाधिकारी नवादा के निर्देशानुसार नवादा जिला के सभी पीएचसी में कैम्प लगाकर गर्भवती महिलाओं का एएनसी जॉच किया गया। प्रशांत कुमार सी.एच. जिला पदाधिकारी, नवादा द्वारा आज नवादा सदर प्रखंड स्थित ओढ़नपुर में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया गया।
उन्होंने रजिस्टेªशन काउन्टर जाकर निरीक्षण किया। सभी कुछ सही पाया गया। गर्भवती महिलाओं को डॉक्टर जॉच कर रहे थे, इस दौरान डॉक्टर्स को भी उन्होंने आवश्यक निर्देश दिये। वहॉ बैठने की समुचित व्यवस्था नहीं की गयी थी। जिलाधिकारी ने प्रभारी डॉक्टर को बैठने की व्यवस्था को दुरूस्त करने का निर्देश दिया। आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका भी सहयोग में लगे हुए थे। चेकअप का सभी तैयारियां कैम्प में उपलब्ध थी। कैम्प में पर्याप्त डॉक्टर्स भी उपस्थित थे।
उन्होंने उपस्थित डॉक्टर को निर्देश दिये कि सभी गर्भवती महिलाओं को एएनसी जॉच के नियमित समय को आवश्यक रूप से जानकारी देंगे और इसका लाभ उठाने के लिए कहेंगे। सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक एवं प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक द्वारा आशा, एएनएम, जीएनएम के टीम द्वारा दूसरी तीसरी और चौथी त्रैमासिक वाली गर्भवती महिलाओं वाले लाभार्थियों को प्राथमिकता से सूचित करते हुए डॉक्टर की देखरेख में प्रसव पूर्व जांच कराई गई एवं पैथोलॉजिकल जांच एवं आयरन फोलिक एसिड एवं कैल्शियम की गोली दी गई l इस कार्यक्रम द्वारा उच्च जोखिम वाले गर्भवती का पहचान कर उन्हें सुरक्षित प्रसव कराने हेतु सेवा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाता है l
आज नवादा जिला के सभी प्रखंडों के सीएचसी में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत कुल 4419 महिलाओं को एएनसी जॉच किया गया, जो निम्नवत है:-
सीएचसी अकबरपुर में 349, गोविन्दपुर-187, हिसुआ-319, काशीचक-231, कौआकोल-207, मेसकौर-194, नारदीगंज-392, नरहट-356, पकरीबरावां-318, नवादा सदर-478, रजौली-347, रोह-292, सिरदला-278 एवं वारिसलीगंज-471
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट
May 10 2024, 09:42