Nawada

May 09 2024, 18:26

जिला पदाधिकारी ने किया ओढ़नपुर पीएचसी का किया औचक निरीक्षण, दिए कई जरुरी निर्देश

नवादा :- आज दिनांक 09 मई 2024 को श्री प्रशांत कुमार C.H. जिला पदाधिकारी नवादा के निर्देशानुसार नवादा जिला के सभी पीएचसी में कैम्प लगाकर गर्भवती महिलाओं का एएनसी जॉच किया गया। प्रशांत कुमार सी.एच. जिला पदाधिकारी, नवादा द्वारा आज नवादा सदर प्रखंड स्थित ओढ़नपुर में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया गया। 

उन्होंने रजिस्टेªशन काउन्टर जाकर निरीक्षण किया। सभी कुछ सही पाया गया। गर्भवती महिलाओं को डॉक्टर जॉच कर रहे थे, इस दौरान डॉक्टर्स को भी उन्होंने आवश्यक निर्देश दिये। वहॉ बैठने की समुचित व्यवस्था नहीं की गयी थी। जिलाधिकारी ने प्रभारी डॉक्टर को बैठने की व्यवस्था को दुरूस्त करने का निर्देश दिया। आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका भी सहयोग में लगे हुए थे। चेकअप का सभी तैयारियां कैम्प में उपलब्ध थी। कैम्प में पर्याप्त डॉक्टर्स भी उपस्थित थे। 

उन्होंने उपस्थित डॉक्टर को निर्देश दिये कि सभी गर्भवती महिलाओं को एएनसी जॉच के नियमित समय को आवश्यक रूप से जानकारी देंगे और इसका लाभ उठाने के लिए कहेंगे। सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक एवं प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक द्वारा आशा, एएनएम, जीएनएम के टीम द्वारा दूसरी तीसरी और चौथी त्रैमासिक वाली गर्भवती महिलाओं वाले लाभार्थियों को प्राथमिकता से सूचित करते हुए डॉक्टर की देखरेख में प्रसव पूर्व जांच कराई गई एवं पैथोलॉजिकल जांच एवं आयरन फोलिक एसिड एवं कैल्शियम की गोली दी गई l इस कार्यक्रम द्वारा उच्च जोखिम वाले गर्भवती का पहचान कर उन्हें सुरक्षित प्रसव कराने हेतु सेवा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाता है l

    

आज नवादा जिला के सभी प्रखंडों के सीएचसी में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत कुल 4419 महिलाओं को एएनसी जॉच किया गया, जो निम्नवत है:- 

    

सीएचसी अकबरपुर में 349, गोविन्दपुर-187, हिसुआ-319, काशीचक-231, कौआकोल-207, मेसकौर-194, नारदीगंज-392, नरहट-356, पकरीबरावां-318, नवादा सदर-478, रजौली-347, रोह-292, सिरदला-278 एवं वारिसलीगंज-471

 

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

Nawada

May 09 2024, 18:24

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 24 घंटे के अंदर 45 फरार अपरधियों को किया गिरफ्तार

नवादा :- जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बड़ी संख्या में फरार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। 

इस बात की जानकारी देते हुए एसपी कार्तिकेय के. शर्मा ने बताया कि 08 मई 2024 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं, अनुसूचित जाति/जनजाति में 11, आर्म्स एक्ट में 01, मद्य निषेध में 03, हत्या के प्रयास में 10 एवं अन्य गिरफ्तारी 20 कुल 45 गिरफ्तारियां हुई। वाहन जॉच के क्रम में कुल 572 वाहनों की जॉच की गयी है एवं फाईन की कुल राषि 02 लाख 04 हजार रूपया वसूला गया है। 

    

अन्य बरामदगी अन्तर्गत देशी कट्टा 01, दो नाली वाला बंदुक 01, जिंदा कारतूस 20, ट्रैक्टर 01, फर्जी प्रकाशन किताबें 02 हजार 500 किताबें, गुमशुदा 01 एवं अपहृता 02 बरामद किया गया।

      

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

Nawada

May 09 2024, 17:40

बढ़ती गर्मी में आगलगी एवं लू से बचाव तथा जल संरक्षण हेतु जीविका दीदियों को किया गया जागरूक

नवादा :- जिला के सभी प्रखंडों में बढ़ती गर्मी को देखते हुए अगलगी एवं लू से बचाव तथा जल संरक्षण हेतु जीविका के सामुदायिक संगठनों के माध्यम से जीविका दीदियों को जागरूक किया जा रहा है। 

जीविका स्वयं सहायता समूहों, ग्राम संगठनों एवं संकुल स्तरीय संघों के आयोजित बैठकों में रोजाना अगलगी एवं लू से बचाव पर चर्चा किया जा रहा है। अगलगी एवं लू से बचने के उपाय तथा आग बुझाने के बारे में जीविका दीदियों को बताया जा रहा है। 

इस दौरान कई स्थानों पर स्थानीय अग्निशमन केंद्र के कर्मियों द्वारा आग बुझाने के बारे में विस्तार से बताया गया और आग बुझाने के तरीके को प्रदर्शित कर दिखाया गया। इस दौरान पीको प्रोजेक्टर के माध्यम से अगलगी एवं लू से बचाव तथा जल संरक्षण से संबधित वीडियो फिल्म भी दिखाया गया।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

Nawada

May 07 2024, 20:50

नवादा :- बीसीएम रजौली और हिुसआ का वेतन हुआ बंद, बीसीएम रजौली को हटाने की दी गयी चेतावनी।

नवादा जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति, टीकाकरण, आकांक्षी जिला, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, डेवलपमेंट पार्टनर, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा केन्द्र एवं विभिन्न स्तर के अस्पताल तथा अन्य सभी मापदंड की समीक्षा किय।उन्होंने एएनसी जॉच की समीक्षा के दौरान पाया कि बीसीएम हिसुआ और बीसीएम रजौली के द्वारा गर्भवती महिलाओं का चेकअप का कार्य बहुत ही कम किया गया है।

जिसको लेकर जिला पदाधिकारी ने स्पष्टीकरण के साथ वेतन बंद करने निर्देश दिया।। बीसीएम रजौली का कार्य संतोषप्रद नहीं रहने के कारण उन्हें कार्य में सुधार लाने के लिए एक महीने का समय दिया गया। यदि एक महीने में कार्य में सुधार नहीं लाया जायेगा तो इन्हें हटाने का प्रस्ताव भेज दिया जायेगा। एमओआईसी को इसपर विशेष ध्यान देने के लिए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि बीसीएम, बीएसएफ और एमओआईसी के साथ मैं प्रत्येक हफ्ते कार्य प्रगति के बारे में भीसी करूंगा। उन्होंने लक्ष्य के अनुसार कार्य का निष्पादन करने का निर्देश दिया और कहा कि कार्य में शिथिलता कतिपय बर्दाश्त नहीं की जायेगी। गलतियों को सुधार करने के लिए ही बैठक की जाती है। दिये गए निर्देश के अनुसार कार्याें का सम्पादन करेंगे।

उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ता, बीसीएम, एएनएम और डॉक्टर अपने जाकर गर्भवती महिलाओं का सर्वे करेंगे। उन्होंने कहा कि एक भी गर्भवती महिला एएनसी जॉच से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि सभी पीएचसी में कार्य अपडेट रहना चाहिए। औचक निरीक्षण के दौरान कमी पाये जाने पर बख्से नहीं जायेंगे। 09 मई 2024 को सभी पीएचसी में कैम्प लगाकर गर्भवती महिलाओं की होगी जॉच। गर्भवती महिलाओं के लिए एएनसी जॉच बहुत जरूरी होता है। इसका लाभ हर गर्भवती महिला को उठाना चाहिए। जिसके लिए तैयारी पूर्णरूपेण कर लेंगे। आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका से भी सहयोग लेने का निर्देश दिया गया।चेक अप का सभी तैयारियां कैम्प में रहेगी।

कैम्प में डॉक्टर्स भी उपस्थित रहेंगे। उस दिन ज्यादा से ज्यादा गर्भवती महिलाओं का जॉच किया जायेगा। जिलाधिकारी ने डेवलपमेंट पार्टनर से अपेक्षा किया कि खासकर पिछड़े क्षेत्रों में वर्क आउट करेंगे। अपना रणनीति बनाकर एनएनसी जॉच के लिए जायेंगे और वहां के लोगों को जागरूक करेंगे। सिविल सर्जन ने कहा कि सभी पीएचसी में एएनएम और आशा के साथ महीने के दूसरे शनिवार और चौथे शनिवार को बैठक होती है, जिसमें एएनसी के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिये जाते हैं। प्रसव के पहले चार एएनसी की जॉच होती है।

सुरक्षित और सामान्य प्रसव के लिए गर्भवती महिलाओं की एएनसी की जॉच जरूर होनी चाहिए। इससे जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ्य रहता है साथ ही गर्भवती महिलाओं को उचित सलाह भी दिया जाता है। बैठक में दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त , डॉ0 रामकुमार प्रसाद सिविल सर्जन नवादा, डॉ0 अशोक कुमार डीआईओ,

डॉ0 बीबी सिंह एमबीबीएस, कुमारी रिता सिंहा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस नवादा, सभी प्रभारी पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नवादा, डीसी यूनिसेफ, जिला स्वास्थ्य प्रबंधक नवादा, जिला योजना पदाधिकारी नवादा के साथ सभी बीसीएम, बीएचएम आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट !

Nawada

May 07 2024, 19:14

नारदीगंज के बदलू बीघा गांव में मारपीट के दौरान गोलीबारी में एक घायल, गंभीर हालत में सदर अस्पताल रेफर

नवादा :- जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के बदलू बीघा गांव में मारपीट और गोलीबारी की घटना हुई। जिसमें एक व्यक्ति उपेंद्र प्रसाद पिता चंदेश्वर प्रसाद यादव ग्राम बदलू बीघा, थाना नारदीगंज, जिला-नवादा घायल हो गए। घायल को प्राथमिक उपचार के लिए नारदीगंज सीएससी में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जख्मी की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। 

बताया जाता है कि गया जिला के अतरी थाना क्षेत्र के नवादा बीघा गांव के कुछ लोग उस वक्त उपेंद्र प्रसाद पर हमला किया जब वे गांव से बाहर बधार में मवेशी चरा रहे थे। 5-6 की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने पहले उपेंद्र प्रसाद पर लाठी डंडे से हमला किया। फिर कई राउंड गोलियां चलाई, जिसमें एक गोली उपेंद्र के हाथ के आरपार हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश वहां से चलते बने।

हालांकि पुलिस गोलीबारी की घटना की पुष्टि नहीं कर रही है। आधिकारिक पक्ष आना बाकी है। लेकिन, सूत्र बताते हैं कि बदमाशों के द्वारा 5-6 राउंड गोलियां चलाई गई जिसमें से एक गोली उपेंद्र के हाथ के केहुनी में लगी। अस्पताल प्रशासन ने भी गोली लगने की बात स्वीकार किया है। घटना के पीछे नदी से बालू उठाव का विवाद बताया जा रहा है। 

वैसे, ग्रामीण बताते हैं कि जख्मी व्यक्ति का बालू के अवैध धंधे से कोई वास्ता नहीं था। घटना का पूरा सच पुलिस की जांच में ही सामने आ पाएगा। फिलहाल इस घटना के बाद गांव के लोगों में दहशत है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

Nawada

May 07 2024, 12:18

अवैध शराब की दो भट्ठियों को पुलिस ने किया ध्वस्त, 2400 किलोग्राम जावा महुआ घोल किया विनष्ट

नवादा :- जिले के उग्रवाद प्रभावित परनाडाबर पुलिस ने अबैध शराब निर्माण के विरुद्ध सर्च अभियान चलाया। इस क्रम में भीतिया जंगल के चमैनी नदी के पास शराब निर्माण के दो भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। मौके से भट्ठी संचालक फरार होने में सफल रहा। 

छापामारी के दौरान शराब निर्माण के लिए फुलाये जा रहे करीब 2400 किलोग्राम जावा महुआ घोल को विनष्ट कर शराब बनाने के उपकरणों को आग के हवाले कर दिया। बिक्री के लिए तैयार 20 लीटर महुआ शराब को जप्त कर थाना लाया। 

इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर निर्माण कर्ता की खोज आरंभ कर दी गईं है। शराब निर्माण का धंधा व बिक्री का नाम थमने के बजाय दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। पुलिस की कार्रवाई का कोई प्रभाव शराब तस्करों पर नहीं पड़ रहा है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

Nawada

May 07 2024, 12:17

छह महीने से नलजल योजना बंद, दूसरे गाँव से पानी ढो रहे दर्जनों महादलित परिवार

नवादा : जिले के काशीचक प्रखंड मुख्यालय स्थित काशीचक गाँव में विगत छह महीने से नल-जल योजना बन्द है। भू-जल स्तर काफी नीचे चले जाने के कारण चापाकल बेकार पड़े हैं, जबकि कुआँ सूखा पड़ा है। ऐसे में दो-चार संपन्न परिवारों को छोडकर पूरी बस्ती में पानी के लिये हाहाकार मचा है।

मूलतः महादलित आबादी वाले गाँव काशीचक की पेयजल समस्या के निराकरण के लिये विभागीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि रुचि नहीं दिखा रहे है। लिहाजा, दर्जनों महादलित परिवार पीने का पानी दूसरे गाँव से सिर पर ढोकर लाने को मजबूर हैं।

ऐसे में पेयजल समस्या का निराकरण नवादा जिलाधिकारी के निर्देश की धज्जियां उड़ रही है।

ग्रामीण पप्पु कुमार ने बताया कि पीएचईडी के कनीय अभियन्ता को फोन करके नल जल योजना का बोरिंग फेल होने की जानकारी दी गई, तो उन्होनें आचार संहिता समाप्त होने तक इन्तजार करने की बात कह कर पल्ला झाड़ लिया। 

काशीचक गाँव निवासी नथिया देवी ने बताया कि रेलवे लाईन पार करके दौलाचक गाँव से पीने के लिये पानी लाते हैं जिससे काफी परेशानी होती है। 

ग्रामीण उषा देवी ने बताया कि पानी जमा करके रखने के लिये बरतन नहीं होने के कारण बार बार पानी लाने जाना पड़ता है। दोपहर में दौलाचक गाँव में नल की सप्लाई बन्द हो जाने पर प्यासे रहने की मजबूरी है। 

वहीं ग्रामीण संजय चौधरी ने बताया कि पिछ्ले साल सभी गाँव वाले प्रखंड कार्यालय जाकर पेयजल समस्या के निराकरण के लिये गुहार लगाई थी तो निजी बोरिंग से वैकल्पिक व्यवस्था की गई थी जो वह भी छह महीने से बन्द है ।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

Nawada

May 06 2024, 21:14

तीन बच्चों की माँ पति को छोड़ प्रेमी संग फरार, आरा से आकर नवादा में पति ने ढूंढ़ निकला, मामले में उलझी पुलिस।

नवादा जब तीन-तीन बच्चों की माँ अपने पति को छोड़ अपने से कम उम्र के लड़के के साथ भाग जाती है तो मामला केवल आशिकी का नहीं रह जाता बल्कि इसके पीछे दमन उत्पीड़न के भी कई किस्से हो सकते हैं । नगर थाना में आशिकी का ऐसा ही मामला सामने आया है जिसका ओर-छोर पता करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है । बता दें कि आरा जिले का एक लड़का जितेंद्र पाठक विगत 10 दिनों से अपने बीबी बच्चों की खोज में लगा था ।आरा के मुफस्सिल थाना में इस बाबत सूचना दी गई थी ।वहीं मोबाइल लोकेशन के आधार पर जितेंद्र पाठक नवादा पहुंचा और खोजबीन शुरू कर दी । तभी अचानक नवादा के भगत सिंह चौक के पास अपने बच्चों को स्कूल से आते देख दोनों बच्चे को अपने कब्जे में लिया और इसकी सुचना नगर थाना पुलिस को दी ।पुलिस ने जल्द ही तीसरे बच्चे को भी ढूंढ लिया और उसी की निशानदेही पर मंगर बिगहा यूको बैंक बिल्डिंग के सामने की गली में एक घर से महिला को भी बरामद कर थाना लाकर दोनों से पूछ-ताछ शुरू कर दिया । इस संदर्भ में जितेंद्र का कहना है कि पवन मुस्कान नामक किसी लड़के के साथ मेरी पत्नी भाग आई है और साथ में तीनों बच्चों को ले आई है । उसने बताया कि मेरी पत्नी का चक्कर इसी पवन मुस्कान के साथ चल रहा था और मौका मिलते ही तीन लाख रूपये का जेवरात और 45 हजार रूपये नगद लेकर उसके साथ भाग आई । जितेंद्र पाठक का एक साढू जिले के पाली गाँव के रहने वाले हैं जिन्होंने घटना की पुष्टि मौका-ए-वारदात पर की। बातचीत के क्रम में इस बात का भी खुलासा हुआ कि जितेंद्र और रिंकी का अंतर्जातीय विवाह धोखे से किया गया था । जितेंद्र पाठक ने बताया कि अगुआ ने झूठ बोलकर हमारी शादी दूसरी जाति की लड़की से करवा दी थी। किन्तु हमलोग पति पत्नी बिना किसी भेदभाव के साथ रह रहे थे । इधर एक साल से पवन मुस्कान का आना जाना मेरे घर में होता था तो पत्नी कहती थी कि यह मेरे बेटे जैसा है इसलिए इसपर शक नहीं कीजिये । अंत में ये लोग लाखों की संपत्ति लूट कर भाग आये। लड़की का कोई भी व्यान सामने नहीं आया है किन्तु वह बार बार यही कह रही थी कि चाहो तो मुझे गोली मार दो किन्तु मैं इसके साथ नहीं रहूंगी । बहर-हाल पुलिस अनुसन्धान जारी है और आरा पुलिस की पहल शीघ्र आरंभ होने वाली है ।

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट !

Nawada

May 06 2024, 21:13

नवादा :- ऑटो और मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत, बाइक सवार की हालत गंभीर

नवादा में टेंपो और मोटरसाईकिल सवार की जोरदार टक्कर हो गयी, जिसमें मोटरसाईकिल सवार बुरी तरह जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों क़े सहयोग से अकबरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज क़े लिए भर्ती कराया गया। गम्भीर रूप से जख्मी युवक की हालत चिंताजनक देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार क़े बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।घटना सोमवार की सुबह अकबरपुर थाना क्षेत्र के पिरौटा मोड़ के समीप हुई। सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अकबरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया । बताया जाता है कि सोमवार सुबह 08 बजे तेलबदरो टोला नन्दाडीह निवासी मुंशी यादव का पुत्र संदीप कुमार कुछ जरूरी कार्य के लिए अकबरपुर बाजार आ रहा था। तभी पिरौटा मोड़ के आगे पानी का टेंपो मोड़ने के क्रम में मोटरसाइकिल से जबरदस्त टक्कर हो गया। जिसमें संदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

Nawada

May 06 2024, 21:12

नवादा :- अब एमओ की नहीं चलेगी मनमानी, सप्ताह में दो दिन लगाना होगा जनता दरबार

नवादा जिले में अब एमओ की मनमानी नहीं चलेगी। डीएम के तरह उन्हें सप्ताह के प्रत्येक सोमवार और मंगलवार को जन सुनवाई कर समस्याओं का समाधान करना होगा। नवादा डीएम प्रशांत कुमार ने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी/निरीक्षक के लिए आदेश निर्गत किया गया है। जारी आदेश के अनुसार प्रत्येक सोमवार एवं मंगलवार को अपने-अपने मुख्यालय में उपस्थित रहकर जन सुनवाई कर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। उन्होंने कहा कि खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार द्वारा प्रायोजित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ और बेहतर तरीके से आमजनों तक पहुंचाने एवं उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण के लिए अपने-अपने कार्यालयों में उपस्थित रहकर कार्याें का निष्पादन करेंगे। प्रायः शिकायतें मिलती है किसी संबंधित प्रखंड के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी/निरीक्षक प्रखंड मुख्यालय में उपस्थित नहीं रहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक सोमवार और मंगलवार को कार्यालय में उपस्थित रहने संबंधी साक्ष्य के रूप में सेल्फी फोटो (तिथि एवं समय अंकित) खिंच कर ’’जिला आपूर्ति परिवार, नवादा’’ के व्हाट्स्एप ग्रुप में भेजना सुनिश्चित करेंगे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!