औरंगाबाद में सड़क हादसे में 2 की मौत, 5 गंभीर रुप से घायल

औरंगाबाद : जिले में बीते बुधवार (08 मई) की रात सड़क हादसे में 2 लोगो की मौत हो गई। जबकि 5 लोग गंभीर रुप से घायल हुए है। जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। 

घटना के संबंध में बताया गया है कि एक खड़े ट्रक में स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। ये दोनों झारखंड के रहने वाले थे। इस सड़क हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। घटना बारुण थाना क्षेत्र के सिंदुरिया मोड़ के समीप की है। मृतकों की पहचान झारखंड के चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के भागेवार जेजोलो गांव निवासी सुभाष मंडल (38 साल) और बबलू मंडल (45 साल) के रूप में की गई है।

इस हादसे में इसी गांव के बौला भुइयां के 16 वर्षीय पुत्र संदीप, बौला भुइयां की 38 वर्षीय पत्नी रेखा देवी, फकर भुइयां के 35 वर्षीय पुत्र टुनटुन मंडल, सुरेंद्र मंडल की पत्नी फूलवंती देवी एवं गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के सरोतर गांव निवासी स्व. बुचन सिंह के 40 वर्षीय पुत्र बृजमोहन सिंह घायल हैं। बृजमोहन सिंह मृतक बबलू मंडल के बहनोई हैं। ये सभी आपस में एक ही परिवार के सदस्य हैं।

सभी लौट रहे थे घर

बताया जाता है कि बबलू मंडल की तबीयत खराब थी और सभी स्कॉर्पियो से उन्हें इलाज के लिए बेंगलुरु लेकर गए थे। तबीयत ठीक होने के बाद सभी घर लौट रहे थे। रात में जैसे ही वे बारुण के सिंदुरिया मोड़ के पास पहुंचे तो खड़े ट्रक से टक्कर हो गई।

हादसे की जानकारी एनएचएआई की एंबुलेंस और पैगाम-ए-इंसानियत के जिलाध्यक्ष शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान को दी गई। सल्लू खान ने अविलंब इसकी जानकारी सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर आशुतोष कुमार को दी। मौके पर एंबुलेंस पहुंची और सबको सदर अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने सुभाष मंडल और बबलू मंडल को मृत घोषित कर दिया।

औरंगाबाद एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि रात में घटना घटी है। सूचना मिलने पर बारुण थाना पुलिस और औरंगाबाद पुलिस को अलर्ट किया गया। सभी घायलों को इलाज के लिए लाया गया। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

काराकाट लोकसभा क्षेत्र से निर्दलिए प्रत्याशी के रुप में आज नामांकन करेंगे भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह, रोहतास में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

औरंगाबाद : काराकाट लोक सभा क्षेत्र में अंतिम 7 चरण में 1 जून को मतदान होना है। जिसके लिए बीते 7 मई मंगलवार को जारी अधिसूचना के बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो गई है। 

इसी कड़ी में काराकाट लोकसभा क्षेत्र से भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह नौं मई यानी आज अपना निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करेंगे। नामांकन के बाद रोहतास के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रेम नगर अकोढ़ीगोला खेल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। 

नबीनगर विधानसभा के प्रभारी संतोष सिंह एवं नबीनगर मंडल प्रभारी राहुल कुमार सिंह ने बताया कि नामांकन में भोजपुरी अभिनेता रितेश पांडेय, अरविंद अकेला उर्फ कल्लू, पवन सिंह नवादा से निर्दलीय प्रत्याशी रहे गुंजन सिंह, अंकुश राजा, शिल्पी राज तथा शिवानी सिंह सहित कई अभिनेता व गायक भाग लेंगे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र पाण्डेय

*काराकाट लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन प्रत्याशी राजाराम कुशवाहा ने भरा नामांकन पर्चा, कहा-बीजेपी के रहते संविधान सुरक्षित नहीं*

औरंगाबाद : काराकाट लोक सभा क्षेत्र में अंतिम 7 चरण में 1 जून को मतदान होना है। जिसके लिए बीते 7 मई मंगलवार को जारी अधिसूचना के बाद दूसरे दिन 8 मई को महागठबंधन के प्रत्याशी राजाराम कुशवाहा सहित एक निर्दलीय प्रत्याशी इंद्र राज यादव ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। नामांकन कक्ष से बाहर निकालने के पश्चात बातचीत के क्रम में राजाराम कुशवाहा ने कहा कि आज देश के सामने लोकतंत्र और संविधान बचाने का सवाल उत्पन्न हो गया है। देश में खेती किसानों के हाथ में रहे और नौजवानों के लिए एक सम्मानजनक रोजगार सबसे बड़ा मुद्दा है। जिस पर लगातार जन समर्थन मिल रहा है। इसके साथ हीं खेती किसानों के लिए लाभकारी हो ताकि किसानों को आत्महत्या न करना पड़े। वहीं काराकाट में त्रिकोणीय लड़ाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन का किसी से कोई मुकाबला नहीं है। देश की जनता संविधान एवं लोकतंत्र को बचाना चाहती है और बीजेपी के रहते संविधान सुरक्षित नहीं रह सकता। औरंगाबाद से धीरेन्द्र पाण्डेय
काराकाट क्षेत्र की चुनाव एवं मतगणना से संबंधित तैयारी पर गठित टीम के साथ डीएम ने की बैठक, दिए कई निर्देश

औरंगाबाद : आज समाहरणालय के सभा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी औरंगाबाद कांत शास्त्री के द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन- 2024 काराकाट-35 संसदीय क्षेत्र की तैयारी एवं मतगणना से संबंधित तैयारी पर गठित सभी नोडल पदाधिकारी, वरीय पदाधिकारी सहायक निर्वाची पदाधिकारी के साथ कोषांग से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई तथा समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने कार्मिक कोषांग, ईवीएम प्रबंधन कोषांग, वाहन कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, सामग्री कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग,प्रेक्षक कोषांग, निर्वाचन व्यय कोषांग, विधि-व्यवस्था कोषांग, मीडिया एवं एमसीएमसी कोषांग, स्वीप कोषांग, जिला संचार योजना/डीईएमपी कोषांग, नियंत्रण कक्ष कोषांग, शिकायत एवं समाधान अनुश्रवण कोषांग, वज्रगृह कोषांग, सीपीएफ कोषांग, कार्मिक कल्याण कोषांग तथा जिला निर्वाचन कोषांग, मतगणना कोषांग एवं अन्य कोषांगों के नोडल पदाधिकारीयों से कार्यों की समीक्षा की तथा अद्यतन प्रगति का जायजा लिया। 

कार्मिक प्रबंधन कोषांग के नोडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि मतगणना कार्य के लिए 108 राजपत्रित पदाधिकारी की आवश्यकता है जो काउंटिंग सुपरवाइजर का कार्य करेंगे जिसमें प्रधानाध्यापक भी शामिल रहेंगे। जिला पदाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि पोस्टल बैलट की काउंटिंग ईवीएम मशीन से पहले समाप्त हो जानी चाहिए।

वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जिले में कराकाट-35 संसदीय चुनाव क्षेत्र में कुल -770 वाहनों की आवश्यकता है। जिसमें 627 पिकअप एवं 143 बस शामिल है। ओबरा विधानसभा में कुल 48 बस एवं 211 पिकअप, गोह विधानसभा में 28 बस एवं 257 पिकअप एवं नबीनगर विधानसभा में 67 बस एवं 159 पिकअप की आवश्यकता है। जिसे पूर्ण कर लिया गया है। इसके अतिरिक्त चरण-1 में लगे सभी वाहनों का किराया जल्द से जल्द वाहन मालिकों के खातों में भेजने का निर्देश दिया गया।

नियंत्रण कक्ष कोषांग के नोडल पदाधिकारी को जिला नियंत्रण कक्ष को पुन: 24×7 चालू करने का निर्देश दिया गया।

कर्मचारी कल्याण कोषांग के नोडल पदाधिकारी को मतगणना के दिन कर्मियों के लिए नाश्ता,चाय, भोजन एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। साथ ही साथ यह भी निर्देश दिया गया कि मतगणना कक्ष के आसपास खाना नहीं बनाई जाए। ताकि किसी प्रकार का अप्रिय घटना ना घटे।

प्रशिक्षण प्रबंधन कोषांग के नोडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि मतगणना संबंधित सभी कर्मियों का पहला प्रशिक्षण 14 मई और 15 मई एवं दूसरा प्रशिक्षण 2 जून को कर दिया जाएगा। 

मतपत्र एवं डाक मत पत्र कोषांग के नोडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि फार्म 12घ सभी बीएलओ को उपलब्ध करा दिया गया है एवं होम वोटिंग 20 तारीख के बाद शुरू हो जाएगी।

इसके अतिरिक्त अन्य कोषांगों के भी बारी-बारी से समीक्षा किया गया और संबंधित नोडल पाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। 

उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन के सुचारू रूप से संचालन हेतु सभी कोषांगों के लिए वरीय नोडल पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी निर्धारित दायित्वों का भली-भाँति निर्वहन करें। निर्देश दिया गया कि अपने-अपने कोषांग के कार्यों को ससमय पूर्ण कर ले ताकि आगे कोई कठिनाई न हो और हम लोग चुनाव को सफल पूर्वक करा सके।

 

उक्त बैठक मैं अपर समाहर्ता ललित रंजन भूषण, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी जय प्रकाश नारायण मंडल, उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद गजाली,जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला भूर्जन पदाधिकारी ,सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी, तथा जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

काराकाट लोकसभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव को लेकर नोडल पदाधिकारी की अध्यक्षता मे हुई बैठक, पदाधिकारियों को दिए गए कई निर्देश

औरंगाबाद : काराकाट लोक सभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का मतदान 1 जून 2024 को संपन्न किया जाना है भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार के द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रति नियुक्त एफ एस,एस एस टी के द्वारा किए गए कार्यों के अनुश्रवण एवं समीक्षा के क्रम में एफएस एवं एस एस एसटी के नोडल पदाधिकारी मेराज जमील की अध्यक्षता में वी सी के माध्यम से समीक्षा हेतु एक बैठक आहूत की गई।

बैठक की जानकारी देते हुए एफ एस और एस एस टी के सहायक नोडल पदाधिकारी गुंजन कुमार ने बताया कि बैठक में प्रतिनियुक्त संबंधित पदाधिकारी को लोकसभा के सफल एवं नियमानुसार संचालन हेतु कई निर्देश दिए गए।  

सहायक नोडल पदाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कंपेडियम के अनुसार एस वो पी से अवगत कराया गया तथा इसी कंपेडियम के आलोक में कार्य करने हेतु निर्देश दिया गया। 

सभी प्रतिनिधित्व कर्मियों को अपने मोबाइल में Ele trace App को डाउनलोड करने संबंधी निर्देश दिए गए ताकि इस ऐप के माध्यम से लोकेशन एवं उपस्थिति पर नजर रखी जा सके. सहायक नोडल पदाधिकारी के द्वारा यह भी बताया गया कि सभी प्रतिनियुक्ति कर्मी एवं पदाधिकारी को अपने मोबाइल फोन में E sms App डाउनलोड करने का निर्देश दिया गया है ताकि उनके द्वारा किए गए कार्यों का मूल्यांकन किया जा सके।  

बैठक में उपस्थित पदाधिकारी के द्वारा यह निर्देश दिया गया कि अपने अपने मोबाईल फोन में Cvigil App डाउनलोड कर लें ताकि इस ऐप पर प्राप्त शिकायत एवं परिवाद के आलोक में नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जा सके। 

वी सी के माध्यम से संपन्न इस बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी औरंगाबाद के द्वारा प्रतिनियुक्त सभी एफ एस एवं एस एस टी, आई टी मैनेजर आदि उपस्थित थे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

दहेज हत्या के मामले में जेल में बंद पति को कोर्ट ने दिया दोषमुक्त करार, साक्ष्य के अभाव में दिया फैसला

औरंगाबाद : आज़ व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एडिजे दस रत्नेश्वर कुमार सिंह ने कासमा थाना कांड संख्या -09/23 में निर्णय पर सुनवाई करते हुए साक्ष्य के अभाव में मृतका सिम्पी देवी के सास- कलावती देवी,देवर -सदानंद कुमार और काराधीन पति- दयानंद कुमार पडरिया कासमा को भादंवि धारा 304 (बी)34 में दोषमुक्त कर रिहा कर दिया है। 

अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि प्राथमिकी सूचक विंदेश्वर यादव पौथू ने 10/01/23 को प्राथमिकी में कहा था कि शादी के कुछ माह बाद पचास हजार रुपए लड़की के ससुराल वालों ने मांग की। जिसे सूचक ने दे दिया तो पुनः एक लाख की मांग हुई। जिसे देने में सूचक ने असमर्थता जताई। 10/01/23 को खबर आई कि लड़की आग से जल गई है। रफीगंज अस्पताल गया तो मालूम हुआ कि बेहतर इलाज हेतु मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया है। मगध मेडिकल कॉलेज में लड़की की मृत्यु हो गई थी। घटना के बाद से पुरे परिवार घर छोड़ कर भाग गया था। 

न्यायालय से गैर-जमानती वारंट जारी होने पर परिवारवालों ने 15/07/23 को न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था। जेल में बंद पति मैकेनिकल इंजीनियर था। उपरोक्त अभियुक्तों पर संज्ञान 17/08/23 को लिया गया था और आरोप गठन 03/10/23 को हुईं थीं, मात्र 17 माह में मामले का निष्पादन किया गया है। 

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

देसी पिस्तौल और जिंदा कारतूस एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

औरंगाबाद : गस्ती के दौरान गुप्त सूचना मिलने पर गोह पुलिस ने थाना मुख्यालय स्थित समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे स्थित गोह निवासी रमेश दास के ईंट के मकान में छापेमारी कर एक कट्टा एक जिंदा कारतूस व एक खोखा के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर थाना लाया है। 

थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि सूचना के आधार पर गोह निवासी रमेश दास के 35 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। 

जिसमें एस आई सुदीश कुमार के बयान पर कांड संख्या 99/24 दर्ज कर बुधवार को जेल भेज दिया गया है।

गोह से गौतम कुमार

भारतीय टीम में चयन होने पर बॉलीबॉल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह ने खुशी को दी बधाई,कहा-हर मदद के लिए रहूंगा खड़ा*

औरंगाबाद : भारतीय महिला बॉलीबॉल के अंडर 20 टीम में गंगटी निवासी स्व.संतोष सिंह की छोटी पुत्री खुशी कुमारी के चयन पर औरंगाबाद बॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष सह लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार सिंह ने हर्ष व्यक्त किया है और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। आज बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर श्री सिंह ने बताया कि औरंगाबाद की बेटी ने अपनी अदभ्य इच्छाशक्ति, कठिन परिश्रम एवं संघर्ष की बदौलत यह मुकाम हासिल कर न सिर्फ अपने जिले का मान सम्मान बढ़ाया है बल्कि देश में बिहार को गौरवान्वित किया है। उसने इस टीम में चयनित होकर न सिर्फ बिहार की पहली महिला बॉलीबॉल खिलाड़ी होने का गौरव प्राप्त किया है। बल्कि 50 वर्ष तक भारतीय टीम में बिहार का प्रतिनिधित्व नहीं होने के दंश से मुक्ति दिलाई है। श्री सिंह ने कहा है कि खुशी की यह उपलब्धि काफी संघर्षपूर्ण रही है और हमेशा उसने कठिनाइयों का सामना किया है। लेकिन जबसे मैं बॉलीबॉल एसोसिएशन का अध्यक्ष बना और उसके अंदर की इच्छाशक्ति को देखा तबसे उसकी बेहतरी के लिए कदम कदम पर एक पिता की तरह साथ खड़ा रहा। श्री सिंह ने कहा कि इसके पूर्व भी जब खुशी का चयन बिहार टीम के लिए हुआ तो न सिर्फ उसे सम्मानित किया बल्कि उसके मनोबल को बढ़ाया और जहां तक संभव हुआ मदद किया। उन्होंने कहा है कि आज खुशी इस बात की है कि उसकी मेहनत ने रंग लाया और वह शीर्ष पर पहुंच गई। लेकिन अभी उसे और आगे तक सागर तय करना है और मैंने उसे गोद लिया है तो उसके सपनों को साकार करने में हर बाधाओं को दूर करने में आगे रहूंगा। श्री सिंह ने कहा कि जबसे वे बॉलीबॉल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बने है तबसे जिले में काफी काम हुए और इसके लिए जो भी आवश्यक सुविधाओं की जरूरत थी उसे पूरा किया गया। उन्होंने कहा कि इंडोर स्टेडियम के पीछे खाली पड़े जगह पर शिक्षा भवन का निर्माण होना था। परंतु बॉलीबॉल के भविष्य को देखते हुए तत्कालीन जिलाधिकारी सुहर्ष भगत को एक पत्र लिखकर उसे मुक्त कराया। आज उक्त स्थल पर खेल के विभिन्न विधाओं से जुड़े नौनिहाल अपने पंख को परवान दे रहे हैं। औरंगाबाद से धीरेन्द्र
दिन दहाड़े बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने युवक को मारी गोली,ईलाज के दौरान हुई मौत

औरंगाबाद में दिन दहाड़े अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने युवक की मारी गोली ईलाज के दौरान हुई युवक की मौत हो गई मृतक की पहचान सिमरा थाना क्षेत्र के लेदी दोहर गांव निवासी अनुज कुमार पिता बलीराम सिंह के रूप में की गई है।

 मृतक के परिजन ने बताया कि मेरा लड़का कोलकाता में काम करता था आज तकरीबन 6:00 बजे अपने गांव से बाइक के द्वारा कोलकाता जाने के लिए औरंगाबाद आ रहा था जैसे ही वह लारा एजेंसी कामा बीघा मोड़ के पास पहुंचा वैसे ही बाइक पर सवार अज्ञात अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगे हालांकि गोलीबारी की सूचना नगर थाना पुलिस को मिली वैसे ही मौके पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष उपेन्द्र ने जख्मी युवा को लेकर औरंगाबाद सदर अस्पताल पहुंचे लेकिन डॉक्टरों की टीम ने जांचों उपरांत युवा को मृत घोषित कर दिया घटना की सूचना मिलते ही 

औरंगाबाद सदर एसडीपीओ संजय कुमार पाण्डेय ने सदर अस्पताल पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी में जुट गए हैं एसडीपीओ ने बताया कि तकरीबन 6:00 बजे हमें सूचना मिली थी कि लारा एजेंसी कामा बीघा मोड़ के पास अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दिया है। 

जिसको लेकर नगर थाना की पुलिस तत्काल वहां पहुंचे युवक को अस्पताल में लाया लेकिन डॉक्टरों की टीम ने युवक को मृत्यु घोषित कर दिया हालांकि यह घटना की अभी तक कोइ जानकारी नहीं मिली है की हत्या कौन किया या क्यों किया लेकिन मृतक युवा की पहचान हो गई है 

 एसडीपीओ ने कहा कि बहुत जल्द ही पुलिस अपराधी को धर दबोच लेगी चाहे वो पताल में क्यों न हो

औरंगाबाद बिहार से धीरेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट

कल 8 मई को काराकट लोकसभा क्षेत्र से नामांकन पर्चा भरेंगे CPI(ML) प्रत्याशी राजाराम सिंह, रोहतास में विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित

औरंगाबाद ; काराकाट संसदीय क्षेत्र के महागठबंधन समर्थित सीपीआईएमएल प्रत्याशी कॉमरेड राजाराम सिंह जी का नामांकन की विशाल आम सभा कल दिनांक 8 में को पकौड़ी गोला रोहतास प्रेम नगर उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित की गई है। जिसमें हजारों की संख्या में महागठबंधन के समर्थक शामिल होंगे। इस बात की जानकारी राजद जिला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव ने दी है।

उन्होंने कहा है कि इस लोकसभा चुनाव से देश के युवाओं का भविष्य होगा देश के संविधान देश की शिक्षा देश की आरक्षण और रोजगार बचाने के लिए इस लोकसभा चुनाव में सभी वर्ग के युवा किसान छात्र व्यवसायिक बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। 

कॉमरेड राजाराम खेत खलिहान और मजदूरों की लड़ाई वर्षों से लड़ते आ रहे हैं यह धरती पुत्र हैं। हमेशा क्षेत्र में रहकर लोगों की सेवा किया करते हैं जिसका परिणाम सभी वर्ग के मतदाताओं का इन्हें समर्थन प्राप्त है और काराकाट संसदीय क्षेत्र से इस बार अप्रत्याशित मतों से जनता इन्हें विजय बनाएगी काराकाट की एक-एक जनता चुनाव लड़ रही है।

कहा है कि महागठबंधन के सभी घटक के लोग कार्यकर्ता जिम्मेदारी पूर्वक अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव जीतने में लगे हुए हैं। 

औरंगाबाद से धीरेन्द्र