काराकाट लोकसभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव को लेकर नोडल पदाधिकारी की अध्यक्षता मे हुई बैठक, पदाधिकारियों को दिए गए कई निर्देश
औरंगाबाद : काराकाट लोक सभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का मतदान 1 जून 2024 को संपन्न किया जाना है भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार के द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रति नियुक्त एफ एस,एस एस टी के द्वारा किए गए कार्यों के अनुश्रवण एवं समीक्षा के क्रम में एफएस एवं एस एस एसटी के नोडल पदाधिकारी मेराज जमील की अध्यक्षता में वी सी के माध्यम से समीक्षा हेतु एक बैठक आहूत की गई।
बैठक की जानकारी देते हुए एफ एस और एस एस टी के सहायक नोडल पदाधिकारी गुंजन कुमार ने बताया कि बैठक में प्रतिनियुक्त संबंधित पदाधिकारी को लोकसभा के सफल एवं नियमानुसार संचालन हेतु कई निर्देश दिए गए।
सहायक नोडल पदाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कंपेडियम के अनुसार एस वो पी से अवगत कराया गया तथा इसी कंपेडियम के आलोक में कार्य करने हेतु निर्देश दिया गया।
सभी प्रतिनिधित्व कर्मियों को अपने मोबाइल में Ele trace App को डाउनलोड करने संबंधी निर्देश दिए गए ताकि इस ऐप के माध्यम से लोकेशन एवं उपस्थिति पर नजर रखी जा सके. सहायक नोडल पदाधिकारी के द्वारा यह भी बताया गया कि सभी प्रतिनियुक्ति कर्मी एवं पदाधिकारी को अपने मोबाइल फोन में E sms App डाउनलोड करने का निर्देश दिया गया है ताकि उनके द्वारा किए गए कार्यों का मूल्यांकन किया जा सके।
बैठक में उपस्थित पदाधिकारी के द्वारा यह निर्देश दिया गया कि अपने अपने मोबाईल फोन में Cvigil App डाउनलोड कर लें ताकि इस ऐप पर प्राप्त शिकायत एवं परिवाद के आलोक में नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
वी सी के माध्यम से संपन्न इस बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी औरंगाबाद के द्वारा प्रतिनियुक्त सभी एफ एस एवं एस एस टी, आई टी मैनेजर आदि उपस्थित थे।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
May 08 2024, 19:13