गोह क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी सह काराकाट की बेटी उर्फ नौकरी वाली दीदी किरण प्रभाकर ने दर्जनों गांवों में जनसंपर्क कर मांगी वोट
औरंगाबाद : काराकाट संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार सह समाजसेवी काराकाट की बेटी उर्फ नौकरी वाली मशहूर दीदी किरण प्रभाकर ने मंगलवार को गोह क्षेत्र के मलहद , सोसुना, बाजार बर्मा , मुड़वां , महदिपुर , दाउदपुर , लिमड़ा, उपहारा, सहरसा , बैजलपुर, अरंडा सहित दर्जनों गांवों में जनसंपर्क कर अपने पक्ष में वोट देने का अपील की है।
जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं से नौकरी वाली दीदी ने कहा कि मेरा इतना बड़ा परिवार जो मेरी जीत, स्नेह और सहयोग प्रेरणा का प्रतीक है। काराकाट मेरा घर है और यहां के मतदाता मेरा परिवार हैं।
कहा कि मैं यहां के लोगों को संदेश देना चाहती हूं कि इस बार आप लोग आंख खोलकर एवं अपने सूझबूझ के साथ विचार विमर्श कर वोट देंगे। आप अपने हित में या बच्चों के हित में, तथा देश हित में या समाज हित में सोच समझकर 1 जून को सुबह कतार में खड़ा होकर वोट जरुर करेंगे।
मैं आपकी बेटी हूं और मैं अपने घर , परिवार पर किसी भी बाहरी लोगों के हाथे कब्जा नहीं होने दूंगी। बाहरी लोगों ने मेरा घर को बर्बाद कर दिया है।हमारे यहां के कुछ लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर हैं। झुग्गी- झोपड़ी में रहने वाले तथा पेड़ के नीचे जीवन व्यतीत करने वाले आज भी लोग 80 के दशक में जी रहे हैं। हम सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलने का जनसंपर्क किया है।
काराकाट संसदीय क्षेत्र के सुदूरवर्ती इलाकों का भी दौरा किया लेकिन आज भी लोग मूलभूत सुविधाओं से जीने को मजबूर हैं। इस क्षेत्र में समृद्धि के बिना कोई भी समाजिक एवं राजनीतिक भागीदारी संभव नहीं है।
मैं अपने जनसंपर्क अभियान में धरातल पर बारीकी से अध्ययन कर रही हूं। इसलिए मैंने सोचा है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार के साथ काराकाट संसदीय क्षेत्र का संपूर्ण विकास प्राथमिकता के साथ करुंगी।
इस मौके पर पूर्व मुखिया रविशंकर शर्मा, मृत्युंजय शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा,अरुण शर्मा, अखिलेश शर्मा, किशोरी शर्मा, सचिन शर्मा,दिनानाथ चंद्रवंशी, जयानंद पासवान सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
गोह से गौतम कुमार
May 08 2024, 17:16