अवैध शराब की दो भट्ठियों को पुलिस ने किया ध्वस्त, 2400 किलोग्राम जावा महुआ घोल किया विनष्ट
नवादा :- जिले के उग्रवाद प्रभावित परनाडाबर पुलिस ने अबैध शराब निर्माण के विरुद्ध सर्च अभियान चलाया। इस क्रम में भीतिया जंगल के चमैनी नदी के पास शराब निर्माण के दो भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। मौके से भट्ठी संचालक फरार होने में सफल रहा।
![]()
छापामारी के दौरान शराब निर्माण के लिए फुलाये जा रहे करीब 2400 किलोग्राम जावा महुआ घोल को विनष्ट कर शराब बनाने के उपकरणों को आग के हवाले कर दिया। बिक्री के लिए तैयार 20 लीटर महुआ शराब को जप्त कर थाना लाया।
इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर निर्माण कर्ता की खोज आरंभ कर दी गईं है। शराब निर्माण का धंधा व बिक्री का नाम थमने के बजाय दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। पुलिस की कार्रवाई का कोई प्रभाव शराब तस्करों पर नहीं पड़ रहा है।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट






नवादा : जिले के काशीचक प्रखंड मुख्यालय स्थित काशीचक गाँव में विगत छह महीने से नल-जल योजना बन्द है। भू-जल स्तर काफी नीचे चले जाने के कारण चापाकल बेकार पड़े हैं, जबकि कुआँ सूखा पड़ा है। ऐसे में दो-चार संपन्न परिवारों को छोडकर पूरी बस्ती में पानी के लिये हाहाकार मचा है।
नवादा जिले में 13 वर्षीय किशोरी का शव दुपट्टे से फांसी लगकर झूलता हुआ पुलिस ने बरामद किया है। शव को पोस्टमार्टम क़े लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।परिवारजनों ने कहा कि यह एक दुर्घटना हुआ जिससे किशोरी क़ो उसी क़े दुप्पटा से फांसी लगा और मौत हो गया । हालांकि पूरा मामला जांच का विषय है । बता दें कि जिले के नरहट थाना क्षेत्र के गारो बीघा गांव में फांसी के फंदे से लटका एक किशोरी का शव पुलिस ने बरामद किया है। शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान जिले क़े नेमदारगंज थाना क्षेत्र के छोटकी अम्मा गांव निवासी धर्मेंद्र पांडेय की 13 वर्षीय पुत्री प्रिया कुमारी के रूप में किया गया है। परिजनों ने बताया कि प्रिया नानी घर गारो बीघा में रहकर पढ़ाई करती थी और वह बिहार पुलिस की तैयारी कर रही थी।बताया गया है कि प्रतिदिन वह सुबह में फिजिकल की तैयारी के लिए दौड़ती थी। इसी बीच आज सुबह बिम्ब मारने के दौरान दुपट्टे से फांसी लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई।
सात तक बढ़ायी अवधि, मदरसों में समय के लिये डीईओ अधिकृत।


May 07 2024, 19:14
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
17.4k