छह महीने से नलजल योजना बंद, दूसरे गाँव से पानी ढो रहे दर्जनों महादलित परिवार
नवादा : जिले के काशीचक प्रखंड मुख्यालय स्थित काशीचक गाँव में विगत छह महीने से नल-जल योजना बन्द है। भू-जल स्तर काफी नीचे चले जाने के कारण चापाकल बेकार पड़े हैं, जबकि कुआँ सूखा पड़ा है। ऐसे में दो-चार संपन्न परिवारों को छोडकर पूरी बस्ती में पानी के लिये हाहाकार मचा है।
![]()
मूलतः महादलित आबादी वाले गाँव काशीचक की पेयजल समस्या के निराकरण के लिये विभागीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि रुचि नहीं दिखा रहे है। लिहाजा, दर्जनों महादलित परिवार पीने का पानी दूसरे गाँव से सिर पर ढोकर लाने को मजबूर हैं।
ऐसे में पेयजल समस्या का निराकरण नवादा जिलाधिकारी के निर्देश की धज्जियां उड़ रही है।
ग्रामीण पप्पु कुमार ने बताया कि पीएचईडी के कनीय अभियन्ता को फोन करके नल जल योजना का बोरिंग फेल होने की जानकारी दी गई, तो उन्होनें आचार संहिता समाप्त होने तक इन्तजार करने की बात कह कर पल्ला झाड़ लिया।
काशीचक गाँव निवासी नथिया देवी ने बताया कि रेलवे लाईन पार करके दौलाचक गाँव से पीने के लिये पानी लाते हैं जिससे काफी परेशानी होती है।
ग्रामीण उषा देवी ने बताया कि पानी जमा करके रखने के लिये बरतन नहीं होने के कारण बार बार पानी लाने जाना पड़ता है। दोपहर में दौलाचक गाँव में नल की सप्लाई बन्द हो जाने पर प्यासे रहने की मजबूरी है।
वहीं ग्रामीण संजय चौधरी ने बताया कि पिछ्ले साल सभी गाँव वाले प्रखंड कार्यालय जाकर पेयजल समस्या के निराकरण के लिये गुहार लगाई थी तो निजी बोरिंग से वैकल्पिक व्यवस्था की गई थी जो वह भी छह महीने से बन्द है ।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट


नवादा : जिले के काशीचक प्रखंड मुख्यालय स्थित काशीचक गाँव में विगत छह महीने से नल-जल योजना बन्द है। भू-जल स्तर काफी नीचे चले जाने के कारण चापाकल बेकार पड़े हैं, जबकि कुआँ सूखा पड़ा है। ऐसे में दो-चार संपन्न परिवारों को छोडकर पूरी बस्ती में पानी के लिये हाहाकार मचा है।



नवादा जिले में 13 वर्षीय किशोरी का शव दुपट्टे से फांसी लगकर झूलता हुआ पुलिस ने बरामद किया है। शव को पोस्टमार्टम क़े लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।परिवारजनों ने कहा कि यह एक दुर्घटना हुआ जिससे किशोरी क़ो उसी क़े दुप्पटा से फांसी लगा और मौत हो गया । हालांकि पूरा मामला जांच का विषय है । बता दें कि जिले के नरहट थाना क्षेत्र के गारो बीघा गांव में फांसी के फंदे से लटका एक किशोरी का शव पुलिस ने बरामद किया है। शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान जिले क़े नेमदारगंज थाना क्षेत्र के छोटकी अम्मा गांव निवासी धर्मेंद्र पांडेय की 13 वर्षीय पुत्री प्रिया कुमारी के रूप में किया गया है। परिजनों ने बताया कि प्रिया नानी घर गारो बीघा में रहकर पढ़ाई करती थी और वह बिहार पुलिस की तैयारी कर रही थी।बताया गया है कि प्रतिदिन वह सुबह में फिजिकल की तैयारी के लिए दौड़ती थी। इसी बीच आज सुबह बिम्ब मारने के दौरान दुपट्टे से फांसी लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई।
सात तक बढ़ायी अवधि, मदरसों में समय के लिये डीईओ अधिकृत।



May 07 2024, 12:18
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.8k