पुलिस ने 2 साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार, बजाज फाइनेंस से लोन दिलाने के नाम पर करते थे ठगी

नवादा :- जिले के शाहपुर थाना पुलिस ने कोशथुआ गांव में छापेमारी कर दो साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। इन लोगों के पास से 4 मोबाइल, एक एटीएम कार्ड, 6 सिम कार्ड एवं 4 डाटा सीट बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तार साइबर अपराधी की पहचान नवादा जिले के काशीचक प्रखंड के शाहपुर थाना अंतर्गत कोशथुआ गांव निवासी रामाश्रय सिंह का पुत्र दिवाकर कुमार एवं उमा पासवान का पुत्र विद्या कुमार के रूप में किया गया है। 

बताया जा रहा है कि दोनों युवक बजाज फाइनेंस एवं रिलायंस लिमिटेड कंपनी से लोन दिलाने के नाम पर भोले भाले लोगों को ठगने का काम कर रहा था।पुलिस गिरफ्तार दोनों साइबर अपराधी को जेल भेज दिया है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन के रिपोर्ट

अपराध नियंत्रण में सहायक सिद्ध होगी डायल 112 की दोपहिया वाहन : एसपी कार्तिकेय शर्मा

नवादा :- नगर में अपराध पर लगाम लगाने के उद्देश्य से बिहार पुलिस के द्वारा पुलिस मुख्यालय पटना के सौजन्य से डायल 112 नंबर की आठ मोटरसाइकिल नवादा जिला को उपलब्ध कराया गया है। नगर की तंग गलियों में गश्ती एवं शहरी क्षेत्र में त्वरित कार्रवाई, बैंक चेकिंग जैसे कार्यों को पूरा करने के लिए 112 नंबर की आठ मोटरसाइकिल शनिवार की शाम से काम करना शुरू कर दिया है। नगर थाना में पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा ने हरि झंडी दिखाकर सभी बाइक को रवाना किया। 

उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र को 4 ज़ोन में बांटा गया है। सभी जोनों में दो-दो मोटरसाइकिल उपलब्ध कराया गया है ।इससे नवादा शहरी क्षेत्र में 24 घंटे पुलिस की उपस्थिति और बेहतर ढंग से बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में चार पहिया वाहन नहीं पहुंच पाएगा, वहां यह बाइक पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करेगी और पीड़ित लोगों को सेवा उपलब्ध कराने का भी काम करेंगे।उन्होंने नगर के लोगों से अपील किया है कि किसी भी तरह की अपराध, दुर्घटना जैसे कोई भी घटनाओं के लिए डायल 112 से संपर्क कर पुलिस की मदद ले सकते हैं।

गौरतलब है कि इससे पूर्व नगर में डायल 112 की 8 फोर व्हीलर गाड़ियां शहर में लगातार गश्त करती रहती है।तंग गलियों तक पहुंचने में फोर व्हीलर को परेशानी होती है, ऐसे क्षेत्रों में टू व्हीलर आसानी से पहुंच पाएगा। जीपीएस सिस्टम के साथ-साथ कई सहायक उपकरण बाइक में उपलब्ध कराए गए हैं। ऑक्सीजन सिलेंडर, रस्सी, फर्स्ट एड बॉक्स बाइक में उपलब्ध रहेगी। बाइक पर एक सब इंस्पेक्टर के साथ-साथ एक कांस्टेबल 8 घंटे का ड्यूटी इस बाइक पर करेंगे।

एसपी ने कहा कि जल्द ही और वाहन उपलब्ध होने की संभावना है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी ऐसे बाइक लोगों की मदद के लिए दिखेंगे। विदेशी तर्ज पर नवादा पुलिस भी हूटर बजाते हुए तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंचने का काम करेगी। 

नगर थाना में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इंस्पेक्टर अविनाश कुमार के साथ-साथ अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

राहगीरों के साथ किए जा रहे दो लूटकांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश, लूटी गई राशि व मोबाइल के साथ तीन किशोर गिरफ्तार

नवादा :- मई माह के प्रथम सप्ताह में जिले के मुफस्सिल थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने सड़क लूट मामले का पर्दाफाश की है। घटना में शामिल तीन बदमाशों की गिरफ्तारी हुई है। लूटी गई राशि व मोबाइल की जब्ती की गई है। 

पुलिस द्वारा बताया गया है कि लगातार सड़क लूट की घटना को अंजाम दे रहे तीन विधि विरूद्ध बालक को निरूद्ध कर दो लूट कांड का सफलता पूर्वक पर्दाफाश किया गया है। एसडीपीओ सुनील कुमार ने मुफस्सिल थाना में प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि 29 अप्रैल और एक मई की रात्रि नवादा-नारदीगंज पथ पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अषाढ़ी पुल के पास 5-6 की संख्या में रहे अज्ञात अपराधियों ने बाइक रोककर दो लोगों के साथ लूटपाट किया था। उन्होंने बताया कि 29 अप्रैल को नारदीगंज थाना क्षेत्र के कहुआरा गांव निवासी गोपाल प्रसाद की बाइक रोककर अपराधियों ने उनके पास रहे 20 हजार नकद और मोबाइल लूट लिया था। 

घटना के बाद पीड़ित से प्राप्त आवेदन के आलोक में अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध प्राथमिकी कांड संख्या-145/24 दर्ज कर अनुसंधान शुरू ही किया गया था। वहीं एक मई 2024 को उसी स्थान पर रात्रि लगभग 10 बजे नारदीगंज से अपने घर लौट रहे झिकटौरा ग्रामीण सुबोध कुमार की बाइक रोककर 5-6 की संख्या में रहे अपराधियों ने 35 हजार रुपये नकद और मोबाइल लूट लिया था। घटना के बाद सुबोध के आवेदन पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी कांड संख्या-150/24 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

उन्होंने बताया कि दर्ज दोनों कांडों का तकनीकी तरीके से अनुसंधान तथा गुप्त श्रोतों के आधार पर छापेमारी कर तीन विधि विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया। उक्त तीनों बाल अपराधियों की निशानदेही पर थाना क्षेत्र के झुनाठी गांव के बधार स्थित मूंग के खेत से लूटी गई 2 मोबाइल और तीनों के घर से 4 हजार 500 रुपये बरामद किया गया। अन्य अपराधियों को भी चिन्हित कर लिया गया है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

मौके पर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विजय कुमार तथा एसआइ दीपक कुमार राव सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

बालू लदे हाइवा ने सो रहे किसान को कुचला, मौके पर हुई मौत

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के धिरौंध बिगहा गांव के खलिहान में सो रहे किसान को बालू लदे हाइवा ट्रक चालक ने कुचल दिया। जिससे मौके पर किसान की मौत हो गयी। ग्रामीणों ने हाइवा को जप्त कर चालक को पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले किया गया है। 

बताया जाता है कि खीरन यादव का पुत्र हरि यादव खलिहान में सोया था। सुप्तावस्था में बालू लदा अनियंत्रित हाइवा चालक ने अहले सुबह कुचल डाला जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी। 

स्थानीय ग्रामीणों ने हाइवा को जप्त कर भाग रहे चालक को खदेड़ कर पकड़ पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने हाइवा व चालक को अपने कब्जे में लिया। शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। 

घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। 

बता दें प्रखंड क्षेत्र में बालू व दारू का धंधा बदस्तूर जारी है। ऐसा वरीय अधिकारियों द्वारा थानाध्यक्ष को संरक्षण देने के कारण हो रहा है। ऐसे में आये दिन बालू लदे हाइवा, ट्रैक्टर, व दारू लदे बाइक से लोगों की मौत हो रही है या फिर विकलांग हो रहे हैं। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अपने कर्तव्य की इति श्री कर अपना खजाना भरने में लगी है। 

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

रजौली चेक पोस्ट पर वाहन जांच के क्रम में देसी पिस्टल और कारतूस के साथ यूपी का युवक गिरफ्तार

नवादा : एनएच-20 पर जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली चेकपोस्ट के पास एसएसटी व पुलिस बल के द्वारा एक युवक को 2 पिस्टल और 5 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। वाहन जांच के दौरान पुलिस को यह सफलता मिली। कोलकात्ता से बक्सर जा रही यात्री बस में जांच के दौरान पुलिस को यह सफलता मिली। 

गिरफ्तार युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र के कथरिया गांव निवासी लाल बहादुर उर्फ नागा सिंह के पुत्र यशवंत सिंह उर्फ भोलू के रूप में की गई है। 

रजौली थाने के एसआई गौतम कुमार ने बताया कि चितरकोली चेकपोस्ट के पास एसएसटी टीम, एएसआई संतोष सिंह के द्वारा वाहन जांच की जा रही थी। 

वाहन जांच के दौरान संदिग्ध युवक के बैग की तलाशी ली गई तो पिस्टल व कारतूस की बरामदगी हुई। मौके पर ही युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। कोलकात्ता से बक्सर जा रही रौशन बस की जांच के दौरान यह कामयाबी मिली। 

गिरफ्तार युवक को जरूरी पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

नवादा : हिसुआ के एकनार गांव से दो बालू माफिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आगे की कार्रवाई जारी

नवादा: जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के एकनार गांव के दो बालू माफिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

घटना के संबंध में पुलिस कार्यालय नवादा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने अवैध बालू लोड 6 ट्रैक्टर को जब्त किया। वही मौके से दो बालू माफिया को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता पाई है।

 गिरफ्तार दोनों बालू माफिया की पहचान हिसुआ थाना क्षेत्र के एकनार गांव निवासी शंभू राजवंशी का पुत्र विकास कुमार एवं रोहित राजवंशी के रूप में किया गया है। 

फिलहाल पुलिस गिरफ्तार युवक के विरुद्ध खनन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

नवादा : परवरिश कार्यक्रम के तहत उन्मुखीकरण शिविर किया गया आयोजित

 

नवादा: बाल विकास परियोजना कार्यालय में "परवरिश कार्यक्रम" के तहत दोस्त एजुकेशन संस्था द्वारा एकदिवसीय उन्मुखीकरण शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें आगनबाड़ी सेविकाओं ने भाग लिया। इस बाबत समन्वयक सूरज कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अभिभावक को बच्चों के मानसिक विकास संबंधित जानकारी देना है। 

क्योकि बच्चों का मानसिक विकास आमतौर पर 05 साल की उम्र तक तेजी से होता है। इसलिए छोटी उम्र में बच्चों पर दबाव डालने के बजाय खेल के माध्यम से सीखने की कला विकसित करने की जानकारी दी गई। उन्होने बताया कि एक आईवीआर कॉल के माध्यम से बच्चों के माता-पिता को परवरिश योजना की जानकारियां दी जाएगी। 

यह कॉल कम समय के साथ बिल्कुल मुफ्त रहेगा। इसके लिए किसी स्मार्टफोन की आवश्यकता नहीं होगी बल्कि कीपैड फोन का भी प्रयोग कर सकते हैं । इसके लिए संस्था ने 08045691273 टाल फ्री नंबर जारी किया है। इस नंबर पर 03 साल से 07 साल उम्र के बच्चे के अभिभावक मिस्ड कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। मिस्ड कॉल का जवाब संस्था की तरफ से तुरंत कॉल करके दिया जाएगा । 

शिविर में संस्था के राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक मनजीत कुमार तथा संस्था के जिला समन्वयक सूरज कुमार ने प्रतिभागियों का ज्ञानबर्धन किया । मौके पर एलएस प्रमिला कुमारी, संजीत कुमार समेत 46 आँगनबाडी सेविकाएं मौजूद थी ।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

नवादा :- 24 घंटे के अंदर 25 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी।


   श्री कार्तिकेय के. शर्मा पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि 02 मई 2024 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं,

मद्य निषेध में 02, अनुसूचित जाति/जनजात में 02 एवं अन्य गिरफ्तारी 21 कुल 25 गिरफ्तारियां हुई। शराब की बरामदगी अन्तर्गत 110 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। वारंट के निष्पादन की संख्या 06 है। वाहन जॉच के क्रम में कुल 127 वाहनों की जॉच की गयी है एवं फाईन की कुल राषि 95 हजार रूपया वसूला गया है। 

    अन्य बरामदगी अन्तर्गत टैªक्टर-06 बरामद किया गया।

     पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद

अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

नवादा :- जनता दरबार में कई मामलों का हुआ ऑन स्पॉट निष्पादन

    श्री प्रशांत कुमार सी.एच. जिलाधिकारी नवादा ने आज समाहरणालय सभागार में जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन किये। जिलाधिकारी के द्वारा आम जनता से साक्षात्कार कर उनकी समस्याओं का सुनवाई/निराकरण किया गया। उन्होंने कुछ आवेदनों को ऑन स्पॉट निष्पादन किया और शेष आवेदनों का निपटारा करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

आज जनता दरबार में कुल 42 आवेदनों की सुनवाई की गयी। आज की जनता दरबार में भूमि विवाद, कृषि, प्रधानमंत्री आवास योजना, नल-जल, राजस्व, विवाह, अनुकम्पा एवं अन्य समस्याओं से संबंधित मामले की सुनवाई की गई। जनता दरबार में आवेदनकर्ता प्रखंड-नवादा, पंचायत-केना, ग्राम-खुटिका सराय के ग्रामीण जनता द्वारा वर्षाें से खराब पड़े चापाकल के बारे में आवेदन दिया गया साथ ही नल जल की सुविधा नहीं होने की भी शिकायत की गई,

जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता पीएचईडी से बात कर शिकायत का निष्पादन करने का निर्देश दिया। रजौली प्रखंड, ग्राम-मसई के मो0 वसीम आलम द्वारा जमीन विवाद से संबंधित मामले का शिकायत किया गया, जिसे जिलाधिकारी ने अंचल अधिकारी रजौली को अविलम्ब निष्पादन हेतु निर्देशित किया। प्रखंड-रोह, ग्राम-बड़ैल के गौरव कुमार के द्वारा केएलएस कॉलेज से मार्कसीट नहीं मिलने संबंधी शिकायत दर्ज की

गयी। जिलाधिकारी ने तुरंत केएलएस कॉलेज के प्रिंसिपल से बार्तालाप कर मार्कसीट देने का निर्देश दिया। इसी तरह अन्य आवेदनों को जिलाधिकारी ने स्वयं संबंधित पदाधिकारियों से बात कर शिकायत का निपटारा कराने का निर्देश दिया साथ ही निष्पादन प्रतिवेदन मुख्यालय मंे भेजने को कहा गया। निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। सभी संबंधित विभाग को एक सप्ताह के अन्दर समस्याओं का समाधान कर प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया गया। पिछले सप्ताह दिनांक 26.04.2024 (शुक्रवार) को जनता दरबार में कुल 27 आवेदन आये थे, जिसमें 12 आवेदनों का निष्पादन हो चुका है एवं शेष 15 आवेदनों को संबंधित अधिकारी को अविलंब निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। आज की जनता दरबार में श्री चन्द्रशेखर आजा अपर समाहर्त्ता न वादा, श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त नवादा, श्री राजीव कुमार गोपनीय प्रभारी, वरीय उपसमाहर्त्ता डॉ0 राजकुमार सिंहा एवं श्री शशांक राज, कार्यपालक अभियंता विद्युत के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !

नवादा :- अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर दो युवक की मौके पर हुई मौत

नवादा जिले में एकबार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है । तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मोटरसाईकिल सवार दो युवकों को रौंदते निकल गया। मोटरसाईकिल सवार दोनों युवकों की मौत घटनास्थल पर हो गयी।

घटना के बाद उनके परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। बता दें कि दुर्घटना जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के बोझवां गांव के समीप हुई ।

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान बासो चौहान का 25 वर्षीय पुत्र गुड्डू चौहान और जगदीश चौहान के 26 वर्षीय पुत्र ललन चौहान के रूप में किया गया है।

बताया जाता है कि दोनों युवक बाजार से दवाई लेकर बाइक से अपने घर वापस लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने इनके बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों युवकों की घटनास्थल पर मौत हो गई। घटना की खबर सुनकर उनके परिवारजनों के होश उड़ गए। परिवार में मातम छा गया । घटना क़े बाद काशीचक पुलिस द्वारा अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !