martinganj

May 03 2024, 13:48

आजमगढ़: ट्रैक्टर-ट्राली के धक्के से स्कूटी सवार युवक की मौके पर हुई मौत
मार्टीनगंज (आजमगढ़)
बरदह  थाना क्षेत्र के महुजा नेवादा से ठेकमा सड़क मार्ग पर शुक्रवार को सुबह 7 बजे ईट लदी टैक्टर ट्रॉली के चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक की  मौके पर ही मैट हो गयी। जानकारी मिलने पर पहुंची बरदह पुलिस ने टैक्टर ट्रॉली सहित शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गए।
जानकारी के अनुसार बरदह थाना क्षेत्र के महुजा नेवादा गांव के निकट स्कूटी सवार 20 वर्षीय दीपक ठठेरा पुत्र विजय ग्राम सरदार खा मार्केट थाना भदोही कोतवाली जिला भदोही निवासी दीदारगंज थाना क्षेत्र के मालवीयनगर बनगांव मार्टिनगंज निवासी दसरथ ठठेरा मामा के घर से आजमगढ़ जाते समय ईट लदी टैक्टर ट्रॉली के चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई घटना की जानकारी होने पर स्थानीय परिजनों एवम पुलिस मौके पर पहुंची घंटो वार्ता के बाद शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस भेजा ईट लदी टैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर स्थानीय थाना पर पहुंच परिजनों ने बताया कि ईट लदी टैक्टर ट्रॉली सतीश सिंह निवासी दसमडा थाना बरदह की है नाबालिक चालक था जो मौके से फरार हो गया मृतक प्राइवेट बैंक में कर्मचारी रहा ननिहाल से आजमगढ़ जा रहा था मृतक चार भाई में तीसरे नंबर में था मां रामा देवी समेत परिजन घर भदोही से चल दिए है।

martinganj

Apr 14 2024, 19:22

आजमगढ़ : फुलेश में मनायी अम्बेडकर जयंती
  डॉ एस के यादव
मार्टीनगंज (आजमगढ़) । ओमप्रकाश मिश्र स्मारक पीजी कालेज मोलनापुर अहमद बख्श फुलेश आजमगढ़ में स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर के दौरान बाबा भीमराव आम्बेडकर की जयंती भी मनाई गई इस अवसर पर बीएड की छात्र छात्राओं के साथ अध्यापक अध्यापिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए बाबा साहब के ब्यक्तित्व और कृतित्व पर अपने विचार व्यक्त किया l कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ धीरेंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर शिक्षा जगत में समानता की बात किया करते थे उनका कहना था कि शिक्षा ग्रहण करने वाला कोई भी छात्र ना अमीर होता है ना गरीब सबको समान रूप से शिक्षा देनी चाहिए क्योंकि शिक्षा ग्रहण करना सबका समान अधिकार है आम्बेडकर जी का कथन था कि सबसे पहले और अंत में हम भारतीय हैं इस अवसर पर ओमप्रकाश मिश्र ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्श के अध्यक्ष कृष्णकांत मिश्र, निदेशक रामचंद्र मिश्र सलाहकार छोटेलाल चतुर्वेदी ,अनूप मिश्र एवं अन्य स्टाफ गण उपस्थित रहे ।