मतदाता जागरूकता को लेकर मानव श्रंखला का किया गया अयोजन, कई पदाधिकारी सहित सैकड़ों लोग रहे मौजूद

जहानाबाद : लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे के नेतृत्व में आज जिला अवस्थित स्थानीय गाँधी मैदान में मतदान को समर्पित थीम ‘‘01 जून जहानाबाद’’ पर आधारित स्वीप गतिविधि के तहत् मतदाता जागरूकता मानव श्रृंखला, 2024 कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ हीं जिले के मतदाताओं को संदेश देने के लिए गुब्बारा उड़ाया गया।

मतदाता जागरूकता मानव श्रृंखला में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा श्रृंखला में आये सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों से अपील किया गया कि 01 जून, 2024 (शनिवार) को अपने-अपने कार्यक्षेत्र में सभी मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक लाने का अपील किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिककारी ने बताया कि मानव श्रृंखला कार्यक्रम के तहत् मतदाताओं को यह संदेश दिया गया है कि जिस प्रकार आज आप सभी मानव श्रृंखला में शामिल हुए है, उसी प्रकार आप ज्यादा-से-ज्यादा 01 जून को मतदान दिवस के अवसर पर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। साथ हीं लोकतंत्र के इस त्योहार में सभी की भागिदारी सुनिश्चित की जाए। 

उन्होंने बताया कि जिले के दिव्यांगजन एवं वृद्धजन (85 प्लस वाले मतदाताओं) के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर रैम्प की व्यवस्था की गई है। साथ हीं इसबार दिव्यांगजन एवं वृद्धजन को मतदान केन्द्र तक जाने एवं बापस घर तक जाने हेतु वाहन की भी व्यवस्था की गई, जिसके लिए सक्षम एप ऑनलाईन तथा टॉल फ्री नंबर 1950 पर सम्पर्क कर दिव्यांगजन एवं वृद्धजन मतदाताओं के लिए वाहन का निबंधन किया जा रहा है तथा व्लीचयर की व्यवस्था रहेगी। गर्मी को ध्यान में रखते हुए सभी मतदान केन्द्रों पर शेड, पेयजल एवं कुछ कुर्सी की व्यवस्था की गई है, ताकि मतदाताओं को परेशानी ना हो। मेडिकल कीट की भी व्यवस्था मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध रहेगा। 

उन्होंने जिले के मतदाताओं से अपील किया कि ज्यादा-से-ज्यादा संख्या में 01 जून को अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर जाकर मतदान करें तथा आपके क्षेत्र के अन्य मतदाता जो जहानाबाद से बाहर रहते है उनसे सम्पर्क कर मतदान दिवस के लिए मतदान करने हेतु आने का अनुरोध करे। 

उन्होंने बताया कि जिस प्रकार आप होली, दीपावली, ईद, बकरीद सहित अन्य पर्वो में आते है, उसी प्रकार आप मतदान दिवस के दिन भी लोकतंत्र के महापर्व के अवसर पर भाग ले और देश के गौरवशाली इतिहास का हिस्सा बनें।

जहानाबाद से बरूण कुमार

आग की कहर से किसान की लाखों रुपए की सम्पत्ति की क्षति, किसान आहत

जहानाबाद : आग की घटित घटनाओं से लोग त्राहीमाम कर रहे हैं।आग की त्रासदीपूर्ण रवैया से ग्रामीणों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है।कब कहां आग किसको अपने लपेटे में ले लेगा किसी को पता नहीं है। इसी कड़ी में बीते रात्रि भेलावर थाना क्षेत्र के ग्राम डेड़सैया में आग ने एक किसान की नेवारी का दो पु॑ज तथा गेहूं का पचासों मन भूसा को अपनी आगोश में लेकर राख कर दिया। 

बताया जाता है कि भेलावर थाना क्षेत्र के ग्राम डेड़सैया निवासी कारु शर्मा के खलिहान में लगा दो नेवारी का पु॑ज तथा गेहूं का भूसा में आग की लपट निकलते देख ग्रामीण दौड़कर आये और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। तथा पुलिस को भी सुचित किया। वही मौके पर अग्नि शमन पहुंचे और आग पर काबू पाया। 

वही पीड़ित किसान कारू शर्मा ने बताया कि अचानक बीते रात्रि करीब 12 बजे किसी ने शोर मचाया कि खलिहान में आग लग गई है।आग की लपट देख शोर मचाया और खलिहान में रखा नेवारी का पु॑ज तथा गेहूं का भूसा में आग लगा देख आग पर काबू पाने का प्रयास किया। 

उन्होंने बताया कि पुलिस को भी सुचित किया मौके पर अग्नि शमन पहुंच आग पर काबू पाया।पर॑तु आग पर काबू पाते तब तक नेवारी का दो बड़ा पु॑ज तथा गेहूं का पचासों मन भूसा जलकर बर्बाद हो चुका था। करीब डेढ़ लाख रुपए की क्षति हुई है। 

वही उन्होंने बताया कि किसी असमाजिक तत्वों द्वारा खलिहान में आग लगा दिया, चूंकि खलिहान में रखा भूंसा रखने वाला भा॑गा को भी क्षतिग्रस्त किया हुआ पाया। वही मामले की जांच पुलिस द्वारा किया जा रहा है।

जहानाबाद से बरूण कुमार

एस०एन०सिन्हा कॉलेज के प्रांगण में एन०एस०एस० के द्वारा सेल्फी विथ सकोरा अभियान चलाया गया*

जहानाबाद : स्थानीय एस० एन० सिन्हा कॉलेज में भीषण गर्मी के मददेनजर छात्र-छात्राओं को हीट वेव से बचने एवं हीट वेव से पीड़ित व्यक्ति को अवश्यक प्राथमिक उपचार एवं गंभीरता में चिकित्सा जांच कराए जाने संबंधी जानकारी प्राचार्य प्रोफेसर डॉ० अरुण कुमार रजक द्वारा दी गई। वित्तेक्षक डॉ० सुबोध कुमार झा ने बताया की आवश्यकतानुसार ही दिन में 10:00 बजे पूर्वाह्न से 3:00 बजे अपराह्न तक घर से बाहर निकले। डॉ० एन०पी०सिंह ने बताया कि पानी का अत्यधिक प्रयोग कर डिहाइड्रेशन से बचे। डॉ० अख्तर रोमनी ने बताया कि इस मौसम में तेलिय व मसालेदार खाना से परहेज करें। मौसमी फलों, सब्जियों तथा शीतल पेय द्रव का अत्यधिक सेवन करें। कॉलेज के शिक्षक, कर्मचारी एवं एन० एस० एस० स्वयसेवक ने सामूहिक रूप से पक्षियों के जलाभाव में अकाल मृत्यु पर चिंता प्रकट किया। एवं कॉलेज के विभिन्न स्थल पर पर्याप्त मात्रा में मिट्टी के बर्तन में पेयजल रखा। इस कार्यक्रम में एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी ओमप्रकाश वर्मा सहित डॉ० शशिधर गुप्ता डॉ० बबलू कुमार, मोहम्मद इंतखाब आलम, डॉ० सुनील कुमार, कुमकुम कुमारी, डॉ० राजकुमार मिश्रा, चंदन कुमार, डॉ० प्रमिला कुमारी, डॉ० गीता कुमारी, डॉ० नूतन कुमारी, सत्येंद्र कुमार इत्यादि उपस्थित हुए। कर्मचारियों में शशि भूषण कुमार सिंह, संजय कुमार, रास नारायण भगत, ब्रजेश कुमार, विकास कुमार, राजीव कुमार सिंह, अलबेला कुमार, विकाश कुमार, गौरव कुमार सिन्हा, मोहम्मद सिराज हुसैन, शशिकांत कुमार निराला, धर्मेंद्र कुमार, मोहम्मद शमीम ,सुनील कुमार मेहता इत्यादि उपस्थित हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में एन० एस० एस० स्वयंसेवक सुरजीत कुमार, प्रेम कुमार, जयप्रकाश, प्रगति कौशिक, खुशबू कुमारी, मौसमी कुमारी, विक्की कुमार, प्रिंस कुमार, अपराजिता कुमारी, कोमल कुमारी, अंजली कुमारी, शिवा केसरी, रोहित राज, चिंटू, अमन जयप्रकाश गौरव इत्यादि ने अहम योगदान दिया। जहानाबाद से बरूण कुमार
*प्रख्यात होमियोपैथिक चिकित्सक डॉक्टर विजय कुमार सिंह का निधन, जिले मे शोक की लहर*

जहानाबाद : हुलासगंज के गरीबों के मसीहा,लोकप्रिय होमियोपैथिक चिकित्सक डॉक्टर विजय कुमार सिंह का निधन 96 साल की उम्र में अपने पैतृक आवास नालंदा जिले के खोदागंज में हो गई। विजय बाबू के निधन की खबर सुनते ही पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गयी। हुलासगंज प्रखंड क्षेत्र में वर्ष 1965 से अपना क्लीनिक खोलकर लोगों का ईलाज कर रहे थे। हुलासगंज प्रखंड मुख्यालय में गया कॉलेज के अंग्रेजी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉक्टर के के नारायण के नेतृत्व में श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया। उन्होंने विजय बाबू के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि विजय बाबू सौम्य शांत स्वभाव के व्यक्ति थे। हमेशा गरीबों और वंचितों की सेवा इन्होंने पूरी निष्ठा से किया। उन्होंने बताया कि विजय बाबू नालंदा जिले के इस्लामपुर स्थित सुभाष हाई स्कूल से मैट्रिकुलेशन (1952) एवं बी एन कॉलेज पटना से आई० एस-सी० (1954) करने के बाद कोलकाता विश्वविद्यालय के होमियोपैथिक कॉलेज से बैचलर डिग्री बी एच एम एस (1958) प्राप्त कर कोलकाता में ही कुछ वर्षों तक अपने गुरु एवं प्रख्यात चिकित्सक डॉक्टर घोष के साथ क्लिनिकल ट्रेनिंग लिया। तत्पश्चात् 01 जुलाई 1965 से 37 साल की उम्र से हुलासगंज में स्वतंत्र रूप से प्रैक्टिस शुरू की। डॉक्टर के के नारायण ने बताया कि विजय बाबू की हिंदी , अंग्रेजी एवं बंगला भाषा पर अच्छी पकड़ थी। इस दौरान अन्य लोगों ने विजय बाबू को याद करते हुए बताया कि अपनी सक्रिय उपस्थिति एवं सेवा से विजय बाबू ने एक कीर्तिमान स्थापित किया। अपनी चिकित्सकीय सेवा से कई असाध्य रोगियों को रोगमुक्त कर एक सफल चिकित्सक के रूप में आप विख्यात हो गये। इस दौरान शोक सभा में श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में अविनाश चंद्र सिन्हा, महेंद्र शर्मा, नंदकिशोर शर्मा, भीम शर्मा, सच्चिदानंद, मोहम्मद यूसुफ शामिल थे। जहानाबाद से बरूण कुमार
पटना-गया रेल खंड में लूटकांड और फायरिंग मामले का हुआ खुलासा, सुरक्षाकर्मी ही निकला लुटेरा*

जहानाबाद : पटना-गया रेल खंड लूटकांड मामले की जीआरपी जांच कर रही थी। इस मामले में जीआरपी ने मुख्य बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है । पटना-गया रेल खंड के बेला स्टेशन पर यात्री से लूट की कोशिश और फायरिंग मामले में पुलिस ने घटना का उद्वेदन करते हुए कांड में शामिल मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी बिहार पुलिस का जवान सिंटू सिपाही उर्फ संटू कुमार बताया जाता है। जो रोहतास जिले के डिहरी पुलिस लाइन में पदस्थापित था। पुलिस ने तीन थानों की मदद से उसे मखदुमपुर थाना क्षेत्र के मोगलबिगहा गांव से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। दरअसल, जहानाबाद जीआरपी थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लूट कांड का मुख्य आरोपी अपने फुआ के घर छुपा हुआ है। जिसके बाद जीआरपी थाने की पुलिस ने मखदुमपुर और उमता धरनई थाने की मदद से लूट के प्रयास और गोलीबारी की एक घटना में शामिल मुख्य आरोपी को धर दबोचा। *तीन राउंड हुई थी फायरिंग की घटना* बता दें कि सिपाही संटू अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 18 मार्च को अहले सुबह बेलागंज रेलवे स्टेशन पर पटना-सिंगरौली जाने वाली ट्रेन पकड़ने आए एक यात्री से लूटपाट की कोशिश की थी। इस कोशिश में नाकाम इन अपराध कर्मियों ने तीन राउंड फायरिंग भी की थी। पीड़ित यात्रियों ने घटना का मामला जहानाबाद जीआरपी में दर्ज कराया. इसके बाद छानबीन के क्रम में टेहटा थाना क्षेत्र के सरेन गांव का रहने वाला और रोहतास पुलिस लाइन में पद स्थापित पुलिसकर्मी संटू कुमार के रूप में की गई थी। इस घटना के बाद से संटू कुमार अपने गांव से फरार होकर अपनी फुआ के घर मखदुमपुर थाना अंतर्गत मुगलबीघा गांव में छुपकर रह रहा था। *संटू कुमार चल रहा था सस्पेंड* इस संबंध में जीआरपी प्रभारी दीप नारायण यादव ने बताया कि गत 18 मार्च को टेहटा के रहने वाले एक युवक ट्रेन पकड़ने के लिए बेलागंज स्टेशन जा रहा था तभी रास्ते में संटू कुमार अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उस से लूटपाट की कोशिश करने लगा। हालांकि यात्री के विरोध किए जाने पर घटना में शामिल अपराधी फायरिंग करते हुए मौका ए वारदात से फरार हो गए थे। उन्होंने कहा कि टेक्निकल सर्विलांस के जरिए घटना में शामिल एक अपराधी को पांच दिनों पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। वहीं, इस घटना में शामिल अन्य अज्ञात बदमाशों के बारे में छानबीन की जा रही है और जल्द ही उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा। बता दें कि संटू कुमार पुलिस की नौकरी प्राप्त करने से पहले भी कई लूटपाट की घटना में शामिल रहता था और अपने इन काम के कारण सस्पेंड चल रहा था । जहानाबाद से बरूण कुमार
जीविका दीदीयों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित की गई विभिन्न गतिविधियां, चलाया गया डोर-टू-डोर अभियान

जहानाबाद : लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के मद्देनजर आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे के निर्देशानुसार आज जहानाबाद जिले के सभी प्रखंडों में आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका तथा जीविका दीदीयों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। 

218 मखदुमपुर विधान सभा क्षेत्र में मतदाताओं को वृहत पैमाने पर जीविका दीदीयों द्वारा जागरूक करने हेतु डोर-टू-डोर अभियान चलाया गया तथा मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित कर अपने अपने हाथों में मतदाता जागरूकता स्लोगन लिखा गया तथा मतदान दिवस पर मतदाता प्रक्रिया में शामिल होने के लिए शपथ ग्रहण लिया गया।  

साथ ही स्वीप गतिविधि के तहत 217 घोषी विधानसभा क्षेत्र के मोदनगंज प्रखंड में जीविका दीदीयो द्वारा मतदाता जागरूकता प्रभातफेरी, डोर टू डोर अभियान तथा शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।‌ साथ ही मतदाता जागरूकता मेंहदी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जबकि 216 जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के जहानाबाद सदर प्रखंड में जीविका दीदीयो द्वारा शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।

जहानाबाद से बरूण कुमार

दिव्यांग एवं वृद्धजन मतदाताओं को वोटिंग के लिए जागरूक करने हेतु मतदाता जागरूकता संजीवनी वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

जहानाबाद : लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे के निर्देशानुसार आज समाहरणालय परिषर से अपर समाहत्र्ता -सह- वरीय पदाधिकारी, जिला स्वीप कोषांग ब्रजेश कुमार, उप विकास आयुक्त धनंजय कुमार एवं अपर समाहर्ता, विभागीय जाँच विनय कुमार द्वारा जिले के दिव्यांगजन एवं वृद्धजन मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने हेतु मतदाता जागरूकता संजीवनी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस मौके पर अपर समाहर्ता ने बताया कि मतदाता जागरूकता संजीवनी वाहन का परिचालन जिले के तीनों विधान सभा क्षेत्रों में किया जाएगा तथा वैसे मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा, जो दिव्यांग एवं वृद्ध है। उन्होंने बताया कि जागरूकता वाहन के तहत् प्रतिनियुक्त कर्मियों द्वारा मतदाता जागरूकता हैण्डसेक अभियान चलाया जाएगा, जिसमें दिव्यांग एवं वृद्धजना मतदाताओं से हाथ मिला कर मतदान करने का अपील किया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि मतदाता जागरूकता संजीवनी वाहन से मतदाताओं को यह भी जानकारी दिया जाएगा कि लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांगजन एवं वृद्धजन मतदाताओं के लिए क्या-क्या व्यवस्था मतदान केन्द्रों के लिए किया गया है।

उप विकास आयुक्त ने बताया कि दिव्यांग एवं वृद्धजना मतदाताओं अपना मताधिकार के उपयोग हेतु जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या- 1950 पर निःशुल्क सम्पर्क कर मतदान दिवस के लिए वाहन का निबंधन कर सकते है। निबंधित दिव्यांग एवं वृद्धजना (85प्लस वाले) मतदाताओं को 01 जून, 2024 को उनके घर से मतदान केन्द्र तक जाने के लिए वाहन की व्यवस्था की जा रही है। साथ हीं दिव्यांग एवं वृद्धजना मतदाताओं के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर रैम्प एवं व्लीलचयर की व्यवस्था की गई है। साथ हीं साथ गर्मी से बाचाव हेतु मतदान केन्द्रों पर शेड की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था, रौशनी की व्यवस्था सहित अन्य मूलभूत व्यवस्था की गई है।

अपर समाहर्ता विभागीय जाँच पदाधिकारी ने बताया कि मतदाता जागरूकता संजीवनी वाहन का परिचालन मुख्यरूप से कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में जाकर मतदाताओं को जागरूक करने हेतु जींगल एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी के अपील का प्रशारण कर जागरूक करेगा।

उक्त अवसर पर अपर समाहर्ता-सह- वरीय पदाधिकारी, जिला स्वीप कोषांग ब्रजेश कुमार, उप विकास आयुक्त धनंजय कुमार एवं अपर समाहर्ता, विभागीय जाँच पदाधिकारी विनय कुमार के साथ-साथ नोडल पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता राहुल कुमार, जिला स्वीप कोषांग -सह- जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, कंचन कुमारी झा, नोडल पदाधिकारी, पी.डब्लू.डी. -सह- सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग माला कुमारी, जिले के निर्वाचन आईकॉन अमित कुमार, अजीत कुमार (पी.डब्लू.डी.) सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

जहानाबाद से बरूण कुमार

दिल्ली की टीम ने जहानाबाद सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

जहानाबाद : जिले के सदर अस्पताल के मरीजों को देश स्तर के सरकारी अस्पतालों की तरह गुणवत्तापूर्ण इलाज की सुविधा मिले इसको लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ प्रणाली संसाधन केंद्र नई दिल्ली ने पहल करते हुए जहानाबाद सदर अस्पताल का निरीक्षण किया है। इस दौरान पूरे अस्पताल परिसर के विभिन्न वार्डों का घूम-घूम कर निरीक्षण करते हुए पूरे अस्पताल का जायजा लिया गया एवं अस्पताल कितने दूर में फैली हुई है और क्या-क्या सुविधा हो सकती है सभी चीज को लेकर आपसी बातचीत की गई। 

निरीक्षण के दौरान कुछ कमियां पाई गई। जिसे जल्द से जल्द पूरी करने की बात की गई है। टीम के द्वारा बताया गया कि आने वाले समय में जहानाबाद सदस्य अस्पताल को बेहतर सुविधा के लिए तैयार किया जा रहा है। जिससे मरीजों को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।  

उन्होंने बताया कि जहानाबाद जिले का एक बड़ा अस्पताल के रूप में और काफी सुविधा के साथ जल्द से जल्द तैयार किया जाएगा और जो कमियां है मानक के अनुरूप जो आवश्यकता है और कही साथ ही साथ जो अस्पताल स्तर से तैयारियों की आवश्यकता है उसको लेकर अस्पताल के प्रबंधक सहित अन्य पदाधिकारियों से विचार विमर्श करते हुए निर्देश दिया गया है।

जहानाबाद से बरूण कुमार

जहानाबाद में तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक में मारी जोरदार ठोकर, बाइस सवार दो युवकों की मौके पर मौत

जहानाबाद : जिले में तेज रफ्तार का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। एकबार फिर तेज रफ्तार के कहर ने दो युवकों की जान ले ली। घटना जिले एनएच 83 की है। 

जिले के एन एच 83 सेरथुआ बाजार के नजदीक पेट्रोल पंप से तेल लेकर ज्योंहि मोटरसाइकिल सवार निकला ही था कि अचानक तेज रफ्तार से आ रहा हाइवा ने मोटरसाइकिल सवार को जबरदस्त ठोकर मार फरार हो गया। इस घटना में मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवकों की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जहानाबाद भेजा। 

बताया जाता है कि टेहटा थाना क्षेत्र के ग्राम कोहरा निवासी राजू तथा सन्नी दोनों का उम्र करीब 18-20 बताया गया है। वही जानकारी के अनुसार दोनों युवक पेट्रोल पंप से तेल लेकर ज्योंहि मेन रोड पर आया ही था कि अचानक तेज रफ्तार से आ रहा हाइवा ,मोटरसाइकिल सवार को रौंदते हुए फरार हो गया। जिससे दोनों युवक को घटना स्थल पर ही मौत हो गई।घटना घटते ही लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, पहचान होने पर परिजनों को सुचना दिया। वही दोनों एक ही गांव के बताया जाता है। परिजनों में कोहराम तथा चित्कार मच गया।रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।

वही पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जहानाबाद भेजा। वही उन्होंने बताया कि फिलहाल हाइवा दुर्घटना कर फरार हो गया है, फिर भी जानकारी प्राप्त किया जा रहा है। मृत राजू और सन्नी की पुष्टि कोहरा निवासी के रुप में हुई है।

जहानाबाद से बरूण कुमार

मामूली विवाद में छोटे भाई ने पत्नी का साथ मिलकर बड़े भाई को पीटकर किया बुरी तरह से घायल, सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज

जहानाबाद : जिले में मामूली विवाद में भाई ने भाई को मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर देने की बात सामने आई है।

बताया जाता है कि मामूली सी बिवाद को लेकर बड़े भाई को छोटे भाई तथा पत्नी ने मिलकर लाठी डंडे से बेरहमी से पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया। घायलावस्था में ग्रामीणों ने तत्काल जहानाबाद सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज जारी है। 

मिली जानकारी के अनुसार कल्पा थाना क्षेत्र के महाबदा निवासी अखिलेश यादव को घरेलू बिवाद के कारण छोटे भाई तथा पत्नी ने मिलकर लाठी डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी। जिससे सर में चोट लगते ही गिर पड़ा तथा सर से खून निकलने के फलस्वरूप अखिलेश बेहोश हो गया।

जिसे जहानाबाद सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज जारी है। फिलहाल चिकित्सक ने ख़तरे से बाहर बताया।

जहानाबाद से बरूण कुमार