नवादा नगर थाना क्षेत्र के सोभिया पर स्थित कृषि फॉर्म से 11 क्विंटल अरहर बीज की चोरी, अधिकारियों के छूट रहे पसीने
नवादा :- जिले के नगर थाना क्षेत्र के शोभिया पर स्थित कृषि फार्म से अज्ञात चोरों ने 11 क्विंटल अरहर बीज की चोरी कर ली। घटना को पीछे से दिवाल काटकर अंजाम दिया गया। सूचना नगर थाना को दी गयी है।
![]()
प्रभारी कृषि निरीक्षक गिरानी चौधरी ने बताया कि गोदाम खोलने के पूर्व तक उसमें 22 बोरा 11 क्विंटल अरहर बीज था। अरहर बीज की जांच का सैंपल पटना भेजने हेतु जब गोदाम खोलकर देखा तो अरहर की बीज गायब पाया। चोरी की सूचन जिला कृषि पदाधिकारी को दिया गया है। सूचना के बाद उन्होंने खुद घटनास्थल का मुआयना किया। आदेश के आलोक में नगर थाना को चोरी की सूचना दी गईं।
सूत्रों के मुताबिक यहां पर कुछ उपद्रवी तत्व के लोग केवट नगर में हैं जिनपर शक और शंका जा रही है। कृषि फार्म के बाउंड्री के समीप शांति नगर मोहल्ले के शिव मंदिर के नजदीक अरहर बीज का एक दो किलो रास्ते में गिरा हुआ पाया गया। साक्ष्य के आधार पर पुलिस चोरी की घटना से पर्दा उठाने का प्रयास आरंभ कर दिया है।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट





नवादा :- जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सी.एच. ने आज अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत् द्वितीय अपील की सुनवाई की। आज द्वितीय अपील के तहत 04 परिवादी उपस्थित हुए जिसमें से 01 मामले का ऑन स्पॉट निवारण कर दिया गया। 




May 01 2024, 15:57
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
12.9k