जन सहयोग से मतदाता जागरूकता हेतु प्रशासन द्वारा 'रन फॉर वोट' कार्यक्रम का किया गया आयोजन
पटना : जन सहयोग से मतदाता जागरूकता हेतु पटना सिटी अनुमंडल प्रशासन द्वारा 'रन फॉर वोट' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मंगल तालाब पूर्वी गेट से आरंभ होकर मनोज कमलिया स्टेडियम में जाकर संपन्न हुआ। इसमें अनेकानेक सामाजिक- सांस्कृतिक संगठनों के प्रतिनिधियों के अतिरिक्त विभिन्न खेलों से जुड़े राज्य एवं राष्ट्रीय-स्तर के खिलाड़ियों ने भी भाग लिया। मरक़ज़ दारुल उलूम एमादीया एवं सिटी ताइकवांडो क्लब के प्रतिनिधियों की भागीदारी उल्लेखनीय रही। दौड़ के पूर्व होली विजन इंटरनैशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता को समर्पित स्किट- 'हम भारत के मतदाता' के मंचन से हुआ।
अनुमंडल पदाधिकारी गुंजन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया। अपने संक्षिप्त उद्गार में उन्होंने मतदाताओं का आह्वान किया कि आगामी 1जून को होनेवाले लोकसभा चुनाव में उन्हें मतदान के प्रति अपनी निष्ठा उसी तरह से दिखानी है जिस निष्ठा से वे स्वास्थ्य-साधना हेतु सुबह-सुबह गांधी सरोवर आकर मेहनत करते हैं।
उन्होंने यह जोर देकर कहा कि मतदान समाज एवं राष्ट्र के प्रति नागरिक-निष्ठा का परिचायक है और इस निष्ठा में कभी कमी नहीं आनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि जन सहयोग से चुनाव पूर्व प्रभात फेरी, झांकी,नुक्कड़ सभा के अतिरिक्त विभिन्न शैक्षिक संस्थानों में मतदाता जागरूकता हेतु व्याख्यान एवं क्विज का भी आयोजन किया जाएगा।
इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी, पटना सिटी के चेयरमैन गोविन्द कानोडिया की देखरेख में इस अवसर पर अन्य प्रमुख लोगों में सीडीपीओ मोनिका, कुमारी उर्वशी, संतोष कुमार शर्मा,पूर्व पुलिस उपाध्यक्ष विजय कुमार यादव, डॉ० टी०पी० गोलवारा, डॉ० बृज मोहन प्रसाद,तारा झुनझुनवाला,अवधेश कु०सिन्हा,पवन कुमार ,अंजुला कुमारी सिन्हा,राजेश कानोडिया,सुमन पोद्दार,डॉ०एकबाल अहमद, प्रफुल्ल पांडेय, बाबा विवेक द्विवेदी, सुजीत कसेरा, शिव प्रसाद मोदी,राजकुमार गोयनका, संजीव देवड़ा,इबरार अहमद रजा, विनोद झुनझुनवाला, संजीव कुमार यादव ,डॉ०राजीव गंगौल,अबुल मुजफ्फर, राजेश शुक्ला टिल्लू, श्वेता कानोडिया,कविता पोद्दार, इंदू अग्रवाल, पूजा माखड़िया, एड०अवधेश कुमार, रोली बूबना, मोहम्मद शाहिद हुसैन ,मौलाना जुनैद, मुफ्ती सलाउद्दीन,जयदीप मेहता ,ओंकारनाथ यादव , सुभाष बूबना,राजकुमार राजन,अंजू सिंह, प्रदीप काश, रेशमा खातून ,शिक्षाविद् विजय कुमार सिंह आदि शामिल रहे।
वहीं इस मौके पर इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा शर्बत और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की गई।
श्री कानोडिया ने बताया कि अनुमंडल प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान में विशिष्ट योगदान हेतु कई लोगों को अनुमंडल एवं जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित करने की योजना है। इसी के तहत सम्पन्न हुए 'रन फॉर वोट' में जिनका भी प्रदर्शन अच्छा हुआ हैं उन्हें अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
May 01 2024, 15:55