24 घंटे के अंदर 29 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी : एसपी
नवादा :- जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर एसपी के निर्देश पर पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसमें पुलिस द्वारा बड़ी संख्या में अपराधियों की गिरफ्तारी की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर 29 फरार अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
इस बात की जानकारी देते हुए एसपी कार्तिकेय के. शर्मा ने बताया कि 29 अप्रैल 2024 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं, साईबर क्राईम में 09, मद्य निषेध में 02 एवं अन्य गिरफ्तारी 18 कुल 29 गिरफ्तारियां हुई। वारंट के निष्पादन की संख्या 42 है। वाहन जॉच के क्रम में कुल 685 वाहनों की जॉच की गयी है एवं फाईन की कुल राषि 02 लाख 08 हजार रूपया वसूला गया है।
अन्य बरामदगी अन्तर्गत टैªक्टर-03, 07 मोबाईल, 02 लैपटॉप, 03 चेकबुक, 03 पासबुक, 13 ए0टी0एम0 कार्ड, 24 फर्जी सीम कार्ड, 03 पैन ड्राईव, 05 ओ0टी0जी0 मषीन, 04 फीगंर स्कैनर, 01 स्टैप मैकिंग मषीन, 255 नकली फिगंर प्रिंट बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट




नवादा :- जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सी.एच. ने आज अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत् द्वितीय अपील की सुनवाई की। आज द्वितीय अपील के तहत 04 परिवादी उपस्थित हुए जिसमें से 01 मामले का ऑन स्पॉट निवारण कर दिया गया। 




Apr 30 2024, 19:00
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
26.3k