कराकाट(35) संसदीय क्षेत्र चुनाव की तैयारी से संबंधित जिला स्तर पर गठित सभी पदाधिकारी के साथ कोषांग से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई
औरंगाबाद: आज दिनांक 27 अप्रैल 2024 को समाहरणालय के सभा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी औरंगाबाद श्री श्रीकांत शास्त्री के द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन- 2024 कराकाट(35) संसदीय क्षेत्र की तैयारी से संबंधित जिला स्तर पर गठित सभी नोडल पदाधिकारी, वरीय पदाधिकारी सहायक निर्वाची पदाधिकारी के साथ कोषांग से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई.
तथा समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने कार्मिक कोषांग, ईवीएम प्रबंधन कोषांग, वाहन कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, सामग्री कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग,प्रेक्षक कोषांग, निर्वाचन व्यय कोषांग, विधि-व्यवस्था कोषांग, मीडिया एवं एमसीएमसी कोषांग, स्वीप कोषांग, जिला संचार योजना/डीईएमपी कोषांग, नियंत्रण कक्ष कोषांग, शिकायत एवं समाधान अनुश्रवण कोषांग, वज्रगृह एवं मतगणना कोषांग, सीपीएफ कोषांग, कार्मिक कल्याण कोषांग तथा जिला निर्वाचन कोषांग एवं अन्य कोषांगों के नोडल पदाधिकारीयों से कार्यों की समीक्षा की तथा अद्यतन प्रगति का जायजा लिया।
जायजा के क्रम में स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि स्वीप के अंतर्गत और वृहत पैमाने पर कार्यक्रम बनाने की आवश्यकता है। प्रत्येक घरों में जाकर मतदाता जागरूकता संबंधित पोस्टर चिपका कर मतदाता को जागरूक करें। प्रत्येक बूथ पर माइक्रो प्लान के तहत से टीम बनाकर जिसमें शामिल आशा कार्यकर्ता, एएनएम, विकास मित्र, टोला सेवक जीविका दीदियों के द्वारा मतदाता को जागरूक किया जाए।
इसके अतिरिक्त मतदाता जागरूकता अभियान संबंधी रेली निकालकर मतदाता को जागरूक किया जाए रैली में पदाधिकारी के साथ-साथ मुखिया प्रतिनिधि जैसे प्रमुख, उप प्रमुख, मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य आदि को भी शामिल करने का निर्देश दिया गया।
वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि कुल 700 वाहनों में 250 बड़ी और छोटी बसों के साथ 500 पिकअप वैन की आवश्यकता होगी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारीयों से समन्वय स्थापित कर में ससमय वाहन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही साथ इतनी गाड़ी शहर में एक साथ आने पर जाम की समस्या का सामना न करना पड़े इस पर एक अलग से बैठक करने का निर्देश वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी को दिया गया।
सामग्री कोषांग के नोडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि मेडिकल किट और वोटिंग कंपार्टमेंट के अलावा सारा सामग्री पर्याप्त है मात्रा में उपलब्ध है। 375 बैग पूर्ण कर लिया गया है शेष 2200 बैग ससमय पूर्ण कर लिया जाएगा।
ईवीएम प्रबंधन कोषांग के नोडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि 1200 बीयू/सीयू और 1302 वीवीपैट मशीन की अवशयकता होगी जो पर्याप्त मात्र में उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त अन्य कोषांगों के भी बारी-बारी से समीक्षा किया गया और संबंधित नोडल पाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतगणना कोषांग गठन करने का निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन के सुचारू रूप से संचालन हेतु सभी कोषांगों के लिए वरीय नोडल पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी निर्धारित दायित्वों का भली-भाँति निर्वहन करें। निर्देश दिया गया कि अपने-अपने कोषांग के कार्यों को ससमय पूर्ण कर ले ताकि आगे कोई कठिनाई न हो और हम लोग चुनाव को सफल पूर्वक करा सके।
उक्त बैठक मैं अपर समाहर्ता श्री ललित रंजन भूषण, उप विकास आयुक्त श्री अभयेंद्र मोहन सिंह, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री जय प्रकाश नारायण मंडल, उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद गजाली,जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला भूर्जन पदाधिकारी ,सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी, तथा जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
Apr 30 2024, 16:55