भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने आज कई गांवों का किया दौरा, ग्रामीणों से किया संवाद


बुंडू: आज केंद्रीय मंत्री व खूंटी लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने तमाड़ प्रखंड के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क कर जनता से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के दस साल की उपलब्धियों के बारे में जनता को बताया।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि देशभर में रहने वाले किसान हो, महिला हो, युवा हो, चाहे गरीब हो, सबके लिए नीति बनाने का काम हमारी सरकार कर रही है। आज भारत सरकार जनता की भलाई के लिए नीतियां बनाकर राज्य सरकार को पैसा भेजती है लेकिन राज्य सरकार इन योजनाओं को लागू करने में विफल है। 

श्री मुंडा ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार ने नल-जल योजना के लिए पैसा भेजा लेकिन आज उसका बुरा हाल है। केंद्र सरकार गरीबों के लिए मुफ्त अनाज भेज रही है लेकिन उसका भी बंदरबांट यह सरकार कर रही है।

श्री मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चल रही सरकार सबके कल्याण के बारे में सोचती है, सब सुखी रहे इसको लेकर कार्य करती है। गरीबों की चिंता करती है । ऐसी सरकार को हमें फिर से लाना है। फिर से हमें मोदी सरकार बनाना है।

उन्होंने कहा कि हमारे बच्चे शिक्षित हो, परिवार स्वस्थ्य हो, लोगों को रोजगार मिले,इस तरह के कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है। आज हमारा देश आत्मनिर्भर बन रहा है, विदेशों में बनने वाले समान हमारे देश में बन रहे हैं, वहीं खूंटी वासियों के लिए गर्व करने का पल यह है कि सबसे महंगा बिकने वाला फ़ोन ‘आईफोन’ यहां की बेटियां बना रही हैं। रोजगार मेले के माध्यम से हमने खूंटी लोकसभा क्षेत्र की हजारों बेटियों को रोजगार देने का काम किया है।

कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक


सरायकेला :आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सरायकेला जिले के विभिन्न इलाकों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।इसी क्रम में आज नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोक कला मंच के द्वारा खरसावां प्रखंड के खरसावां पंचायत में सरायकेला प्रखंड के कमलपुर पंचायत में लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए आम लोगों को प्रेरित किया गया एवं शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वान लोगों से किया गया।

 मौके पर कलाकारों ने बहकावे में तुम कभी आना, सोच समझकर बटन दबाना, छोड़कर अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान, वोट देना गर्व है, जनता का यह पर्व है,का संदेश नाटक के माध्यम से दिया। नाटक के माध्यम से उपस्थित आम जन मानस को मतदाता के महत्व के बारे में समझाया और मतदाता जागरूकता से संबंधित पोस्टर बैनर प्रदर्शित किया गया।

   ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने के उद्देश्य से मतदान जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं जिसके अंतर्गत विभिन्न तरह के आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।पिछले लोकसभा चुनाव में जिन पोलिंग बूथ पर मतदान प्रतिशत कम रहा है, उनपर विशेष फोकस कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।इस दौरान ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम को सुना और ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की बात कही। 

कार्यक्रम के अंत में आम लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गई।

जनसंपर्क कार्यालय द्वारा एलईडी वाहन से 'मतदाताओं को ऑडियो-वीडियो द्वारा किया जा रहा है जागरूक


सरायकेला : जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा एलईडी वाहन 'मतदाता जागरूकता रथ' के माध्यम से ऑडियो-वीडियो क्लिप का प्रदर्शन कर ग्रामीणों को विधान सभा चुनाव में ईवीएम/वीवीपैट का प्रयोग कर मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

 इसी क्रम में आज खरसावां प्रखंड के सिमला पंचायत में, खरसावां पंचायत में, रीडिंग पंचायत में ईवीएम व वीवीपैट का प्रचार-प्रसार किया गया। साथ ही ऑडियो/वीडियो द्वारा मतदाताओं को ईवीएम/वीवी पैट की खूबियों की जानकारी देते हुए इसके माध्यम से वोटिग करने के तरीके से अवगत कराया गया। साथ ही मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करने से संबंधित वीडियो क्लिप दिखाए गए। 

इस दौरान दिव्यांग मतदाता एवं महिला मतदाताओं के लिए भी जागरूकता से संबंधित वीडियो क्लिप भी दिखाए गए। साथ ही मतदान का अधिकार और ईवीएम के माध्यम से मतदान कैसे करें, इसकी जानकारी हिदी एवं क्षेत्रीय भाषाओं में दी गई।

एलईडी के माध्यम से विधान सभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया। उन्हें वोट की महत्ता से अवगत कराया गया और उससे जुड़े अन्य विषय पर विस्तार से जानकारी दी गई। नए मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रति प्रेरित किया गया। नए मतदाताओं को बताया गया कि अपने मतदान केंद्र पर सर्वप्रथम मताधिकार का प्रयोग करने पर उन्हें प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। वीडियो क्लिप प्रदर्शित कर लोगों को बताया गया कि वीवीपैट बिल्कुल पारदर्शी तरीके से काम करती है और वोटर के मन में उत्पन्न हर शंका का समाधान करती है। साथ ही वीडियो क्लिप दिखाकर आम नागरिक को बताया गया कि कोई भी नागरिक सी विजिल एप के माध्यम से आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत कर सकता है।

सरायकेला :स्वीप" अंतर्गत वोटर अवेयरनेस को लेकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान।


सरायकेला: आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के द्वारा मतदाता जागरूकता कोषांग को विभिन्न प्रतियोगिताओं, कार्यक्रमों आदि का आयोजन कर अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया है।

 इसी क्रम में जिला स्वीप कोषांग के अंतर्गत आज JSLPS द्वारा आज खरसावां प्रखंड के कृष्णपुर पंचायत, गम्हरिया प्रखंड के यशपुर पंचायत में, कुचाई प्रखंड के बारहातु पंचायत में,गम्हरिया प्रखंड के बड़ा कांकडा पंचायत में,इचागढ़ प्रखंड के गुदड़ी पंचायत में,कुकडु प्रखंड के कुकडु पंचायत में उपस्थित होकर जागरूकता रैली शपथ आंगनबड़ी सहिया, सेविका(बीएलओ) के द्वारा आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस दौरान मतदाता जागरूकता को लेकर बनाए गए मतदाता जागरूकता को लेकर रंगोली प्रतियोगिता आयोजन व पोस्टर के माध्यम से अपने-अपने क्षेत्र में "चुनाव का पर्व देश का गर्व" आई एम रेडी टू वोट थीम के तहत मतदाता जागरूकता के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही उपस्थित सभी मतदाताओं को आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में मतदान करने हेतु  मतदाता शपथ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

इस दौरान आंगनबाड़ी सहिया सेविका ने अपने-अपने क्षेत्र में सभी मतदाताओं को आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में सभी मतदाताओं को जागरुक करते हुए बिना लोभ लालच या दबाव में आए हुए अपने नजदीकी मतदान केन्द्रो में जाकर अपना बहुमूल्य मतों का उपयोग को लेकर गांव-गांव घूम-घूम कर मतदान करने हेतु अपील की।

सरायकेला :स्वीप

सरायकेला: आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के द्वारा मतदाता जागरूकता कोषांग को विभिन्न प्रतियोगिताओं, कार्यक्रमों आदि का आयोजन कर अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया है।

 इसी क्रम में जिला स्वीप कोषांग के अंतर्गत आज JSLPS द्वारा आज खरसावां प्रखंड के कृष्णपुर पंचायत, गम्हरिया प्रखंड के यशपुर पंचायत में, कुचाई प्रखंड के बारहातु पंचायत में,गम्हरिया प्रखंड के बड़ा कांकडा पंचायत में,इचागढ़ प्रखंड के गुदड़ी पंचायत में,कुकडु प्रखंड के कुकडु पंचायत में उपस्थित होकर जागरूकता रैली शपथ आंगनबड़ी सहिया, सेविका(बीएलओ) के द्वारा आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस दौरान मतदाता जागरूकता को लेकर बनाए गए मतदाता जागरूकता को लेकर रंगोली प्रतियोगिता आयोजन व पोस्टर के माध्यम से अपने-अपने क्षेत्र में "चुनाव का पर्व देश का गर्व" आई एम रेडी टू वोट थीम के तहत मतदाता जागरूकता के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही उपस्थित सभी मतदाताओं को आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में मतदान करने हेतु  मतदाता शपथ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

इस दौरान आंगनबाड़ी सहिया सेविका ने अपने-अपने क्षेत्र में सभी मतदाताओं को आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में सभी मतदाताओं को जागरुक करते हुए बिना लोभ लालच या दबाव में आए हुए अपने नजदीकी मतदान केन्द्रो में जाकर अपना बहुमूल्य मतों का उपयोग को लेकर गांव-गांव घूम-घूम कर मतदान करने हेतु अपील की।

झारखंड क्षत्रीय युवा संघ की नई केन्द्रीय कमिटी की घोषणा, नीरज सिंह को अध्यक्ष तथा कुमार प्रभाकर को महामंत्री बनाया गया


सरायकेला : झारखंड क्षत्रीय युवा संघ की नई केन्द्रीय

कमिटी की घोषणा कर दी गई है. घोषित कमिटी में नीरज सिंह को अध्यक्ष तथा कुमार प्रभाकर को महामंत्री बनाया गया है. 

वहीं, अन्य लोगों को भी जिम्मेवारी दी गई है. कमिटी की घोषणा झारखंड क्षत्रीय संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष शंभूनाथ सिंह ने की. इस अवसर पर केन्द्रीय संरक्षक नन्द कुमार सिंह, शिवशंकर सिंह, अनूप सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे. 

 इस दौरान उन्होंने कहा कि पारिवारिक वातावरण और क्षत्रिय समाज के उत्थान के लिए हमे भी आरक्षण मिले इसको लेकर हम लोगो ने बैठक करेंगे। सरकार किसी की भी हो पर हम आरक्षण को लेकर संघर्ष करेंगे।

अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस आज, समग्र स्वास्थ्य के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है नृत्य

सरायकेला : अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस हर साल 29 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस मनाया जाता है। नृत्य न केवल एक कला है बल्कि समग्र स्वास्थ्य के लिए भी बेहद फायदेमंद है क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि 30 मिनट की नृत्य कक्षा एक जॉगिंग सत्र के बराबर होती है। यह सबसे अच्छे और सबसे मज़ेदार फिटनेस व्यायामों में से एक है जिसमें भारी वजन उठाने की ज़रूरत नहीं है, कोई दर्दनाक खिंचाव आदि नहीं है। नृत्य के मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी कई लाभ हैं और यह आराम करने का एक शानदार तरीका है। कला के इस खूबसूरत रूप का जश्न मनाने और विश्व स्तर पर अन्य नृत्य रूपों को संजोने के लिए हर साल 29 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस मनाया जाता है।

अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस का इतिहास

यह दिन विश्व स्तर पर मनाया जाता है और इसे यूनेस्को की प्रदर्शन कलाओं के मुख्य भागीदार इंटरनेशनल थिएटर इंस्टीट्यूट (आईटीआई) की नृत्य समिति द्वारा बनाया गया था। 29 अप्रैल की तारीख इसलिए चुनी गई क्योंकि यह प्रसिद्ध फ्रांसीसी नृत्य कलाकार जीन-जॉर्जेस नोवरे का जन्मदिन है, जो 1727 में पैदा हुए थे, एक बैले मास्टर और नृत्य के महान सुधारक थे।

आयोजनों के निर्माता और आयोजक यूनेस्को द्वारा आईटीआई हैं। आपको बता दें कि 1982 में अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस बनाया गया था और तब से अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस के लिए संदेश लिखने के लिए एक उत्कृष्ट व्यक्तित्व का चयन किया जाता है। यहां तक ​​कि आईटीआई, एक चयनित मेजबान शहर में, एक प्रमुख कार्यक्रम बनाता है जहां कई नृत्य प्रदर्शन, शैक्षिक कार्यशालाएं, गणमान्य व्यक्तियों के भाषण, नृत्य कलाकार, मानवीय परियोजनाएं आदि होती हैं।

इसके अलावा दुनिया भर में कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जैसे ओपन-डोर पाठ्यक्रम, प्रदर्शनियाँ, लेख, स्ट्रीट शो, विशेष प्रदर्शन आदि।

अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस का महत्व

 अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस को विश्व नृत्य दिवस के नाम से भी जाना जाता है। यह दिन कला और संस्कृति को बढ़ावा देता है, और "नृत्य की कला" के बारे में जनता के बीच जागरूकता बढ़ाता है। इसने नृत्य के कई रूपों और कला में उनके महत्व के बारे में शिक्षा भी फैलाई। 

मूल रूप से, यह दिन दुनिया भर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों और त्योहारों के माध्यम से नृत्य में भागीदारी और शिक्षा को प्रोत्साहित करता है। दुनिया भर की संस्कृतियों में नृत्य एक कला रूप और संचार का एक तरीका दोनों है और लाखों लोगों द्वारा इसका अभ्यास किया जाता है।

हम इस तथ्य को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं कि यह दिन उन लोगों के लिए एक उत्सव है जो नृत्य और इसके कला रूपों को महत्व देते हैं और यह दूसरों, संस्थानों आदि के लिए एक जागृत कॉल के रूप में भी कार्य करता है जिन्होंने अभी तक इसके मूल्य को नहीं पहचाना है।

नृत्य की विभिन्न कलाएँ

1. ओडिसी नृत्य शैली

यह नृत्य की एक शुद्ध शास्त्रीय शैली है, जो मनमोहक मुद्राओं से समृद्ध है। इस नृत्य शैली में कहानी कहने का तत्व मौजूद है जिसकी जड़ें ओडिशा के मंदिरों में हैं।

2. भरतनाट्यम नृत्य शैली

यह सबसे पुराने शास्त्रीय प्रदर्शन कला रूपों में से एक है जो पूरी दुनिया में किया जाता है। आपको बता दें कि नृत्य की इस शैली की उत्पत्ति तमिलनाडु में हुई थी।

3. समकालीन नृत्य शैली

4. नृत्य का यह रूप आज चलन में है और थीम-शैली वाले नृत्य से भी जुड़ा है।

4. नवशास्त्रीय नृत्य शैली

यह प्रदर्शन कला का नवीनतम रूप भी है। इसे 2019 की वर्तमान पीढ़ी-एक्स से मेल खाने वाली आधुनिक शैली के रूप में भी जाना जाता है।

5. तांडव नृत्य शैली

शिव तांडव नृत्य शैली की जड़ें पौराणिक हैं जो भगवान शिव से संबंधित हैं और इन्हें विभिन्न रूपों में दर्शाया गया है।

6. कुचिपुड़ी नृत्य शैली

यह भी शास्त्रीय नृत्य का दूसरा रूप है। इसकी उत्पत्ति आंध्र प्रदेश से हुई।

7. कथक नृत्य शैली

इसमें कोई संदेह नहीं है, यह आज तक भारत में सबसे ग्लैमरस शास्त्रीय नृत्य रूपों में से एक है। कथक की उत्पत्ति उत्तर भारत में देखी जा सकती है।

8. चाऊ नृत्य शैली

यह मंच नृत्य का एक अर्ध-शास्त्रीय रूप है और इसकी उत्पत्ति भारतीय उपमहाद्वीप के पूर्वी भाग में हुई थी।

9. कथकली नृत्य शैली

यह नृत्य का एक शानदार मंच कला रूप है। इसकी उत्पत्ति भारतीय उपमहाद्वीप के दक्षिण (डक्कन) भाग से हुई थी। यह केरल का एक दीप्तिमान कला रूप है। इसे भारत के सबसे कठिन नृत्य रूपों में से एक माना जाता है।

10. मणिपुरी नृत्य शैली

जैसा कि नाम से पता चलता है, नृत्य की इस शैली की उत्पत्ति देश के उत्तरपूर्वी भाग मणिपुर में हुई थी। यह एक जीवंत शास्त्रीय नृत्य है जो भारतीय देवी-देवताओं की शुद्ध भारतीय पौराणिक कहानियों के इर्द-गिर्द घूमता है।

आम जनता के बीच नृत्य के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस या विश्व नृत्य दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य दुनिया भर की सरकारों को शिक्षा की सभी प्रणालियों में नृत्य के लिए उचित स्थान प्रदान करने के लिए राजी करना भी है।

झारखंड से सटे पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला क्षेत्र में शराबी से तृणमूल नेता की धक्का मुक्की में हुई मौत,पुलिस कर रही छानबीन


सरायकेला : लोकसभा चुनाव के पहले झारखंड राज्य से सटे पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला अंतर्गत बड़ा बाजार थाना क्षेत्र में  कल शाम तृणमूल पार्टी के एक नेता का निधन हो गया।

मृतक पुरुलिया जिला के जिला परिषद सदस्य प्रतुल महतो( 55 वर्ष ) के बीच कुछ शराबी ने धक्का मुक्की किया उसके बाद वह बेहोस हो गया । जिसे स्थानीय लोगो द्वारा बड़ाबाजार स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उसे डॉक्टरों के टीम द्वारा ने उसे मृत् घोषित कर दिया ।

घटना बड़ा बाजार थाना क्षेत्र के रविवार की शाम् की है। 

झारखंड राज्य के पूर्वी सिंहभूम जिला के बोड़ाम थाना क्षेत्र से सटे खासबहाल गांव के आसपास कुछ शराबी के बीच प्रतुल महतो से चार लोगो के साथ बहस बाजी हुआ जिसे दोनो पंच के लोगो के बीच धक्का मुक्की शुरू हुआ और प्रतुल महतो गिर पड़े और बेहोश् हो गये ।हल्ला सुनते ही स्थानीय लोगो द्वारा तीन लोगो को पकड़ लिया और भागने में एक व्येक्ति सफल रहा ।

तीन लोगो को बड़ाबाजार थाना में लाया गया ।जहा पुलिस का कहना हे तीनो लोगो से पुछताछ की जा रही है। घटना को राजनीति बताया जा रहा है। 

इस संबंध में पुरुलिया एसपी अभिजीत बनर्जी ने बताया कि अबतक गहन पुछताछ किया जा रहा हे जल्द मामला का खुलासा होगा। स्थानीय लोगो का कहना है कि प्रतुल महतो कुछ माह से बीमार थे। बड़ाबाजार से दावा खरीद कर अपने घर जाने के क्रम में कुछ शराबी खाशबहाल के आसपास दारू पी रहा था। उन लोगो से बहस हो गया बतों -बातो में धक्का मुक्की हुआ और वह गिर पड़े ।

वेव इंटरनेशनल होटल की पार्टियों में देर रात्रि आतिशबाजियों के धमाके डीजे साउंड से ग्रामीण एवं वन्य जीव परेशान।


सरायकेला : वेव इंटरनेशनल होटल एंड रिसॉर्ट में आए रात्रि शादी समारोह में डीजे साउंड और आतिशबाजी धमाके से चांडिल दलमा की तराई में ईको सेंसिटिव क्षेत्र के ग्रामीण और वन्य प्राणीयो के परेशानियों कारण बन गया।

 बता दें वेव इंटरनेशनल होटल एंड रिसॉर्ट दलमा तराई क्षेत्र के ईको सेंसिटिव क्षेत्र में आता है महज हाफ किमी दूरी है। होटल और रिसॉर्ट है तो शादी, बर्थडे पार्टी, समारोह, होना लाजमी है।

  

होटल मैनेजमेंट की क्या है लापरवाही.?

 उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार रात्रि 10 बजे तक 6 वॉल्यूम तक बजा सकते है उसके बाद बंद, साथ ही दलमा तराई क्षेत्र ईको सेंसिटिव जोन में वन्य प्राणी आश्रय है, इस क्षेत्र अधिकांश जगली हाथी की झुंड विचरण करते नजर आते है ।जिसे हाथी की झुंड एब वन्य जीवजंतु भयभीत होकर दूसरी ओर पलायन करते हैँ ।

 इस कारण वेव इंटरनेशनल होटल एंड रिसॉर्ट में धमकेदार आतिशबाजी , अत्यधिक साउंड वाले पटाखे इत्यादि बजाना पर् प्रतिबंध है। 

वेव इंटरनेशनल होटल एंड रिसॉर्ट प्रबंधन की मनमानी के कारण ग्रामीणों को रात्रि जागरण करना पड़ रहा है। वन विभाग दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी के जीव जंतुओं की संरक्षण के लिए सरकार करोड़ो रुपए खर्च कर रही है।टाटा रांची हाइवे एनएच 33 में दो जगहों पर जंगली जीव जंतु हाथियों के लिए एलिफेंट अंडरपास और नो साउंड क्षेत्र घोषित किया गया है। 

वही वेव इंटरनेशनल होटल एंड रिसॉर्ट नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है ये अति संवेदनशील मामला है। साथ ही ग्रामीणों का कहना है की इस संबंध में कई बार होटल प्रबंधन से कहा गया लेकिन कोई ध्यान नहीं देते। 

आसनबानी पंचायत वार्ड पार्षद मलिंदर उरांव ने बताया वेव इंटरनेशनल होटल एंड रिसॉर्ट मे आयोजित होने वाले पार्टी आदि में प्रबंधन की मनमानी के कारण डीजे साउंड और आतिशबाजी बम धमके के रात्रि जागरण करना पड़ता नियम के मुताबिक रात 10 बजे के बाद ये सब प्रतिबंध है।

 प्रबंधन ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान निकाले , नही तो ग्रामीण आंदोलन की राह चुनेंगे जिसकी जिम्मेवारी होटल प्रबंधन की होंगी।कब तक वन्य जीव जंतु की सुरक्षा देने में सक्षम होगा ,वन विभाग ।इस संबंध चांडिल दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के वन क्षेत्र के पदाधिकारी मौन बना रखा है।

गज परियोजना के आसंबानी पंचायत क्षेत्र में कोई जगह पर हाथी विचरण क्षेत्र में अवेध रूप से विभिन्न प्लाट लगाया गया जिसे गज परियोजना के वन्य जीव जंतु की भ्रमण क्षेत्र सिमटने लगा ।वन विभाग अबतक कोई ठोस कदम नही उठाया गया।

डोबो सतनाला डैम में नहाने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत


सरायकेला :चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कपाली ओपी अधीन डोबो सतनाला डैम में नहाने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गयी । घटना रविवार देर शाम की बताइ जा रही है। मृतक राहुल मंडल बागबेड़ा का रहने वाला था ,परंतु फिलहाल वह कदमा के भाटिया बस्ती में किराए के मकान में रहकर पेंटिंग का काम कर रहा था। 

 सोमवार सुबह राहुल का शव डैम में तैरता हुआ पाया गया, सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को आपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

 

सूत्र के अनुसार राहुल ने एक वर्ष पूर्व ही प्रेम विवाह किया था और वह अपनी पत्नी के साथ कदमा भाटिया बस्ती में किराए के मकान पर रहने लगा । रविवार की शाम वह अपने चार दोस्तों के साथ नहाने के लिए कपाली ओपी क्षेत्र के डोबो डैम पहुंचा था, जहां चारों दोस्तों ने खूब आपस में मौज मस्ती की वापसी के क्रम में राहुल मंडल लापता हो गया। 

दोस्तो ने काफी खोजबीन के बाद भी वह नही मिला, इसके बाद दोस्तों ने इसकी सूचना राहुल के पत्नी समेत पुलिस को दी।

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और राहुल की तलाश में जुट गई पर अंधेरा होने की वजह से राहुल का पता नही चल पाया, आज सुबह राहुल मंडल का शव डैम में तैरता नजर आया।