कौवाकोल थाने में पुलिस की साक्षी में प्रेमी युगल की कराई गई शादी, पुलिस कर्मियों ने दी विदाई

नवादा :- जिले के कौआकोल थाने में पुलिस की साक्षी में एक प्रेमी युगल की शादी परिवार जनों की सहमति से कराई गई। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के रुपी गांव के प्रेमी युगल जोड़ी नीरज चौधरी एवं रानी कुमारी 19 वर्ष की हिंदू रीति रिवाज के साथ दोनों के माता पिता की सहमति एवं उपस्थिति में शादी रचाई गई। 

आचार्य वालदेव पाण्डेय ने दोनों प्रेमी एवं प्रेमिका के परिवार जनों की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हिंदू रीति रिवाज से शादी कराया। मौके पर दोनों प्रेमी एवं प्रेमिका ने एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसम खाई। 

शादी की रस्म अदायगी होने के उपरांत दोनों प्रेमी युगल को कौआकोल थानाध्यक्ष ने कपड़ा तथा मिठाई देकर थाने से विदाई कर परिवार जनों को सौंपा। 

इस मौके पर प्रेमी युगल की शादी देखने के लिए थाना परिसर में भीड़ उमड़ पड़ी।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

वन कर्मियों के लिए ककोलत बना कामधेनु गाय, सौन्दर्यीकरण के नामपर बाहर से आने वाले सैलानियों के साथ किया जा रहा यह काम

नवादा :- जिले का कश्मीर माना जाने वाला ऐतिहासिक शीतल जलप्रपात ककोलत वन कर्मियों के लिए कामधेनु गाय बना हुआ है। सौन्दर्यीकरण के नाम पर पिछले दो वर्षों से सैलानियों के लिये काकोलत अघोषित रुप से बंद है। वैसे मानें तो कोरोना काल से बंद पड़ा है। ऐसे में भीषण तपीश के बावजूद सैलानियों को शीतल जलप्रपात में तपीश बुझाने से महरुम होना पड़ रहा है। 

ऐसी भी बात नहीं है कि अघोषित रुप से बंद रहने के बावजूद स्थानीय लोगों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। स्थानीय लोगों को नौ बजे सुबह तक स्नान करने की छूट है। लेकिन अगर कोई स्कूली छात्र- छात्राओं का वाहन या फिर सपरिवार बाहर से आ जाय तो वन कर्मियों का तेवर देखते ही बनता है। वे सैलानियों पर लाठियां चटकाने तक से नहीं चूकते हैं। 

स्थानीय लोगों के अनुसार बाहर से आने वाले सैलानियों में से कुछ को दस बजे सुबह तक नाजायज राशि की वसूली कर प्रवेश दी जाती है, लेकिन अधिकांश को वापस किये जाने से निराश होकर वापस लौटने को विवश होना पड़ रहा है। ऐसे में वे स्नान से बंचित तो हो ही रहे हैं आर्थिक व मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

कुछ इसी प्रकार का मामला रविवार को देखा गया। सउदी अरब व पटना से कुछ लोग जलप्रपात का अवलोकन करने आये। आने वाले मालदार थे सो वन कर्मियों ने जाने से मना कर दिया। मामला राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य अफरोजा खातुन तक पहुंचा। उन्होंने तत्काल डीएफओ, रेंजर से लेकर रजौली एसडीएम को फोन लगाया लेकिन किसी ने संज्ञान नहीं लिया। विवश होकर उन्होंने डीएम से बात कर पूरे मामले से अवगत कराया। 

सबसे बड़ा सवाल यह कि अगर ककोलत में प्रवेश निषेध है तो सूचना क्यों नहीं। फिर स्थानीय लोगों पर नियमों से छूट क्यों हैं।उन्होंने समाहर्ता से वन विभाग की दोहरी नीति पर रोक लगाने तथा प्रतिबंध से संबंधित बोर्ड फतेहपुर मोड़ पर लगाने का अनुरोध किया है। ऐसा होने से ककोलत पहुंचने के पूर्व ही बाहर से आने वाले सैलानी लौट सकेंगे।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

चमकी बुखार से निपटने की सदर अस्पताल में की गईं विशेष व्यवस्था

नवादा :- गर्मी के दिनों में बच्चे अक्सर चमकी बुखार के चपेट मे आ जाते हैं। इससे नुकसान उठाना पड़ता है। हर साल चमकी बुखार से मुजफ्फरपुर में दर्जनों बच्चे असमय मौत के गाल में समा जाते हैं। परंतु इस बार स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है। 

आम लोगों के साथ मिलकर चमकी को धमकी दे रहा है। एक्यूट एनसेफलाइटीस सिंड्रोम /एइएस यह एक प्रकार की मस्तिष्क ज्वर होता है जो इम्यूनिटी को कमजोर कर देते हैं। शरीर में झटके आते हैं तथा शरीर में तेज बुखार रहता है। हालांकि, चमकी बुखार की मैरिज दक्षिण बिहार में नहीं है, नही मिलते हैं। फिर भी सदर अस्पताल नवादा इससे लड़ने के लिए तैयार है। 

चाइल्ड स्पेशलिस्ट सुप्रसिद्ध डॉक्टर महेश कुमार ने बताया कि बच्चों को दिन में तीन से चार बार भोजन कराएं, नियमित अंतराल पर पानी पिलाए, धूप में जाने से रोके, सड़ा-गला फल बच्चों को न दें। इन सब चीजों से चमकी बुखार से बचाव किया जा सकता है। बुखार कम करने के लिए टाइलेनौल, इबुप्रोफेन दिया जा सकता है। 

इस बार स्वास्थ्य विभाग ने चमकी बुख़ार से लड़ने के लिए कमर कस लिया है। इसके तहत विभाग ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि बच्चे को कभी भी खाली पेट नहीं सुलावे, सोने से पहले बच्चे को भरपेट खाना जरूर खिलाएं। जब कभी नींद टूटे तो बच्चे की देखभाल करें की कहीं बुखार से तो पीड़ित नहीं है,और वह बेहोश तो नही है । इसकी देख रेख करते रहें,और आदि बच्चे को चमकी बुखार की आशंका हो या बच्चे बेहोश हो तो तुरंतु 102 पर फोन कर एंबुलेंस बुलायें अथवा नजदीकी अस्पताल ले जाएं। इस प्रकार से चमकी बुखार पर विजय प्राप्त किया जा सकता है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

नवादा : गर्म पछुआ हवा से हीट स्ट्रोक का खतरा , 42 डिग्री तक पहुंचा पारा

 

नवादा: चिलचिलाती धूप एवं उमस भरी गर्मी ने आमजन का जीना मुहाल कर दिया है। सुबह से ही चिलचिलाती धूप से लोग बेहाल रहे। जिले में गर्मी की वजह से लोगों का सड़कों पर निकलना मुश्किल हो गया है। सुबह के 08 बजे से ही तेज धूप व गर्मी परेशान करने लगती है। गर्मी के बीच पछुआ हवा से भी लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। 

जिले में अधिकतम तापमान 42 डिग्री तो न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा है। पछुआ हवा की रफ्तार 26 किलोमीटर प्रति घंटा रहा। पूरे दिन चिलचिलाती धूप से धरती गर्म तवे जैसी तपती रही। पंखे व कूलर की हवा आधी रात तक भी राहत देने में असफल साबित होता है। ऐसे में धूप और गर्म हवा के झोंके के कारण दिन में हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ गया है।

खास बात यह है कि जिले में गर्मी से बढ़ी परेशानी के बीच बिजली की आंख मिचौली हो रही है। लोगों का कहना है कि बिजली आ रही है और जा रही है। कई बार घंटे भर तक बिजली गायब रहती है। बिजली की आंख मिचौली ने गर्मी की तकलीफ और बढ़ा रही है। लोगों ने इलाके में बेहतर बिजली आपूर्ति करने की मांग विभाग से की है। 42 डिग्री तक पहुंच चुके पारे से आंशिक राहत दिलाने के लिए मार्केट में कुछ उपाय मौजूद हैं। 

दरअसल, गर्मी की वजह से मौसमी फलों की मांग बढ़ गई है। चौक- चौराहों पर नींबू पानी, संतरा का जूस फलूदा, गन्ने का रस, फलों का रस आदि के ठेले सजे हैं। लू की चपेट से बचने के लिए आमझोर, तरबूज, खरबूज, खीरा एवं ककड़ी जैसे ठंडे फलों की मांग बढ़ गई है। 

जबकि, लस्सी की दुकानों पर सुबह से शाम तक लोगों की भीड़ जुट रही है। इसके साथ ही ठंडे पेय पदार्थ की मांग बढ़ गई है। फिलहाल लू से राहत की कोई संभावना नहीं है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

नवादा :- अजब प्रेम की गजब कहानी दूल्हा दुल्हन को शादी का तिथि का नहीं हुआ इंतजार थाने में कराया गया प्रेम विवाह।

नवादा में एक युवक को विवाह की प्रतीक्षा सहन नहीं हुई और वह तय तिथि के दो माह पहले ही अपने होने वाले ससुराल पहुंच गया। तथा शादी कर नई नवेली दुल्हन को ले जाने की जिद पर अड़ गया। वधू पक्ष वाले परेशान होकर वर पक्ष के लोगों से संपर्क किए, जिसके बाद वर पक्ष के लोग आने में देर किए तो वधू पक्ष के लोगों ने स्थानीय थाने को सूचित किया। वहीं सूचना पर पहुंचे दलबल के साथ मेसकौर थानाध्यक्ष रुपेश कुमार ने दोनों बालिग दूल्हा- दुल्हन को थाने ले गए, जहां दोनो परिवार को थाने में बुलाकर थानाध्यक्ष ने बातचीत की। बाद में पुलिस के समझाने के बाद दोनों के परिवार वाले शादी के लिए राजी हो गए। वहीं पुलिस कर्मियों और वर-वधू पक्ष की उपस्थिति में थाना परिसर में बने शिव मंदिर में दोनों का विवाह करवाया गया। दोनों थाने के अंदर भगवान को साक्षी मानकर एक-दूसरे को जयमाल पहनाकर एक-दूजे के हो गए। त्रिपुरारी ने सुमन की मांग में सिंदूर भरकर उसे सात जन्‍मों का साथी बना लिया। बताया जाता है कि मेसकौर प्रखंड क्षेत्र के कोपिन गांव निवासी राम चंद्र महतो के 21 वर्षीय पुत्र त्रिपुरारी कुमार एवं मेसकौर की ही निमचक गांव निवासी सुखदेव महतो की 19 वर्षीय पुत्री सुमन कुमार की शादी आषाढ़ में तय हुई थी। इससे पहले ही युवक अपने ससुराल पहुंच गया था। थानाध्यक्ष रुपेश कुमार ने बताया कि दूल्हा-दुल्हन दोनों बालिग थे। इस कारण दोनों के परिवार की सहमति से पहले शादी करा दी गई, जहां पुलिस की समझाइश पर दोनों के परिवार इस शादी में शामिल हुए। वहीं विवाह के बाद दूल्हा-दुल्हन को अपने साथ लेकर अपने घर कोपिन गांव चला गया। शादी में थानाध्यक्ष, वर - वधू पक्ष के लोग समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

30 अप्रैल 2024 को लगेगा एकदिवसीय रोजगार कैम्प मेला, जानिए पूरा डिटेल


नवादा :- श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के निर्देषानुसार जिला नियोजनालय-सह-मॉडल कैरियर सेंटर, नवादा द्वारा दिनांक- 30.04.2024 को संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) नवादा के प्रागंण में एक दिवसीय रोजगार कैम्प का आयोजन किया जायेगा। इस कैम्प में एच0आर0भी0एस0 प्रा0 लि0 गाजियाबाद (उत्तरप्रदेष) की कम्पनी के द्वारा ऑपरेटर एवं हेलप्र के 30 पद के लिए योग्यता दसवीं, बारहवीं, आइ0टी0आई0 एवं डिप्लोमा पास होना चाहिए, उम्र-18 से 30वर्ष, वेतन-11945-14718 के साथ ई0पी0एफ0, ई0एस0आई0सी0, कैटिंन एवं बोनस की सुविधा मिलेगी। जॉबलोकेशन-नोएडा है। यह जॉब कैम्प केवल पुरूषो के लिए है।

    

इच्छुक आवेदक अपने षैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं आधार की छाया प्रति, रंगीन फोटो एवं बायोडाटा के साथ चयन हेतु कैम्प स्थल संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) नवादा के प्रागंण में आकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। रोजगार कैम्प का समय प्रातः 11ः00 बजे पूर्वाह्न से आयोजित होगी। जो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर निबंधित हैं वही आवेदक रोजगार कैम्प में भाग ले सकते हैं। जो आवेदक निबंधित नही हैं वो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर अपना निबंधन करा कर भाग ले सकते हैं। नियोजक निजी क्षेत्र के हैं, नियोजन के षर्तो के लिए वे जिम्मेदार होगें। नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

जिलाधिकारीन ने लगाया जनता दरबार, कई मामलों का किया ऑन स्पॉट निष्पादन

नवादा :- जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सी.एच. ने आज समाहरणालय सभाकक्ष में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया। आज जनता दरबार में कुल 27 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से आधे से अधिक आवेदनों को ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया। 

आज मुख्य रूप से भूमि विवाद, प्रधानमंत्री आवास योजना, आपसी विवाद, मनरेगा, आपूर्ति, हर घर नल का जल, आपदा आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। आज की जनता दरबार में जिला पदाधिकारी ने सभी आवेदकों से बारी-बारी से उनकी समस्याओं को सुना और त्वरित निष्पादन करने का आश्वाशन दिये।

   

आज जनता दरबार में थाना-रजौली, ग्राम-बहादुरपुर के कृष्णकुमार विश्वकर्मा, अंचल-रजौली, पंचायत-धमनी, ग्राम-कुम्हरूआ के गोवर्द्धन गोप, थाना-रोह, पोष्ट-कोशी, ग्राम-भंडाजोर के मंटु पंडित, थाना-रजौली, ग्राम-अंधरवारी के रामविलास सिंह, थाना-नारदीगंज, ग्राम-परमा के विनोद कुमार, थाना-गोविन्दपुर, पोस्ट-कुंडा भलुआ, ग्राम-भलुआ के रूद्र कुमार, रविन्द्र कुमार और प्रेमचन्द्र कुमार, थाना-वारिसलीगंज, ग्राम-पैगरी, के मनीया देवी, प्रखंड-पकरीबरावां, थाना-धमौल, पो0-गुलनी, ग्राम-तपसीपुर के आनन्दी प्रसाद ने अपने-अपने आवेदन के द्वारा शिकायत प्रस्तुत किये। कुछ आवेदनों को जिला पदाधिकारी द्वारा तत्काल समाधान कराया गया। उन्होंने अन्य शिकायतों को संबंधित पदाधिकारियों से सम्पर्क स्थापित कर मामले का जॉच करने का निर्देश दिये। सभी संबंधित विभाग को एक सप्ताह के अन्दर समस्याओं का समाधान कर प्रतिवेदित देने का निर्देश दिया गया।

आज जनता दरबार में दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त, नवादा, राजीव कुमार गोपनीय प्रभारी, डॉ0 राजकुमार सिंहा अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

डीएम ने किया सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण, उपस्थित पदाधिकारियों को दिए कई निर्देश

नवादा :- जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सी.एच. ने कल देर रात नवादा सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किये। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अस्पताल के कई स्थानों यथा-सर्जिकल वार्ड के अन्दर एवं बाहर/महिला एवं प्रसूति वार्ड, पैथोलौजी भवन के बाहर तथा सिविल सर्जन कार्यालय के बाहर परिसर में गंदा पानी यत्र-तत्र फैले हुए थे। सिविल सर्जन, नवादा को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। 

    

जिला पदाधिकारी ने सदर अस्पताल, नवादा के सर्जिकल वार्ड में पहुंचने पर पाया गया कि सर्जिकल वार्ड का भवन काफी पुराना है तथा वर्तमान में कुल 22 बेड लगे हैं। इन सभी बेडों पर मरीज हैं। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि इन बेडों पर बिछे चादर भिन्न रंगों के हैं तथा कुछ गंदे भी हैं। सिविल सर्जन से पूछने पर अस्पताल प्रबंधक, सदर अस्पताल, नवादा द्वारा बताया गया कि विभागीय प्रावधानानुसार गुरूवार को पर्पल रंग का चादर बिछाया जाता है। साथ ही यह भी पाया गया कि सर्जिकल वार्ड के अंदर वाले हॉल में कुछ बेडों पर मरीजों को जो स्लाईन किया जा रहा है उसकी विधिवत् प्रक्रिया नहीं अपनायी गयी है। इस संबंध में सिविल सर्जन, नवादा, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, नवादा, डी०पी०एम०, जिला स्वास्थ्य समिति, नवादा एवं अस्पताल प्रबंधक, नवादा को आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। 

    

जिला पदाधिकारी द्वारा अस्पताल परिसर के अलग भवन में संचालित इमरजेंसी वार्ड पहुंचकर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि इस भवन में कुल 20 बेड हैं तथा सभी बेडों पर मरीज हैं। निरीक्षण के वक्त डॉ० अमित कुमार अपने कक्ष में उपस्थित रहकर मरीजों को ईलाज कर रहे थे। इस वार्ड में भी जगह की काफी कमी होने के कारण बेडों के बीच दूरियां कम हैं तथा एक दूसरे बेड लगभग सटे हैं। ए०एन०एम० एवं जी०एन०एम० द्वारा भी अपने कक्ष में उपस्थित रहकर कार्य का संपादन किया जा रहा था। इमरजेंसी वार्ड में उपलब्ध साफ-सफाई की व्यवस्था एवं चिकित्सकीय व्यवस्था में और अधिक सुधार करने का निदेश दिया गया। 

      

जिला पदाधिकारी ने अस्पताल परिसर के अलग भवन में संचालित महिला एवं प्रसुति वार्ड पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित चिकित्सक द्वारा बताया गया कि वर्तमान में इस वार्ड में कुल 16 महिला भर्ती हैं। सिविल सर्जन, नवादा तथा उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, नवादा को निदेश दिया गया कि भर्ती महिलाओं को विभागीय प्रावधानानुसार सभी चिकित्सकीय एवं अन्य सुविधा उपलब्ध कराया जाय। उन्होंने महिला एवं प्रसुति वार्ड निरीक्षणोपरांत अस्पताल परिसर के अलग भवन में संचालित जिला स्वास्थ्य समिति, नवादा का कार्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि भव्या कार्यक्रम/ऐप से संबंधित कमांड एण्ड कंट्रोल रूम बंद है। साथ ही पाया गया कि जिला स्वास्थ्य समिति, नवादा के मुख्य द्वार पर कार्यालय का नाम का कोई बोर्ड नहीं लगा है। इस संबंध में डी०पी०एम०, जिला स्वास्थ्य समिति, नवादा को आवश्यक निदेश दिये गये। 

     

एसएनसीयू के निरीक्षण में पाया गया कि इस वार्ड में वर्तमान में कुल 11 नवजात शिशु भर्ती हैं तथा इनका ईलाज डॉक्टर श्री सुनिल कुमार द्वारा किया जा रहा है। डॉ० श्री कुमार द्वारा बताया गया कि इस वार्ड में किसी नवजात का सर्जरी नहीं की जाती है। एसएनसीयू के बाहर निकलने पर पाया गया कि एसएनसीयू के अंदर भर्ती नवजात की माँ अथवा उनके अभिभावकों के प्रतीक्षा हेतु प्रतीक्षालय का निर्मित नहीं होने के कारण जिला स्वास्थ्य समिति, नवादा के मुख्य द्वार पर जमीन पर बैठे हुए हैं। उपस्थित कुछ पत्रकार द्वारा भी इस संबंध में आपत्ति जतायी गयी। सिविल सर्जन, नवादा को निदेश दिया गया कि वे एसएनसीयू के बाहर निर्मित होने वाले प्रतिक्षालय से संबंधित संचिका 24 घंटे के अंदर उपस्थापित करेंगे। 

   

प्री फेब्रीकेटेड पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि इस वार्ड में कुल 26 बेड हैं तथा वर्तमान में 19 महिला ऑपरेशन उपरांत भर्ती हैं। वार्ड में लगे बेड में परदा काफी गंदा पाया गया। इस संबंध में सिविल सर्जन, नवादा तथा उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, नवादा को दिये आवश्यक निर्देश।

    

लू-वार्ड निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि सदर अस्पताल, नवादा के परिसर में अवस्थित प्री फेब्रीकेटेड पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में ही आधे भाग में लू-वार्ड के रूप में विकसित किया गया है। इस वार्ड में कुल 11 बेड को तैयार किया गया है। सिविल सर्जन, नवादा को निदेश दिया गया कि लू-वार्ड में आकस्मिक स्थिति के मद्देनजर चिकित्सकों की रोस्टरवार प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे।  

सदर अस्पताल, नवादा परिसर स्थित रैन बसेरा का निरीक्षण में पाया गया कि वार्ड के नीचले तल पर 12 बेड लगे हैं, वहीं प्रथम तल पर भी 12 बेड लगे हैं। द्वितीय तल पर जिला पुलिस बल के पुलिस आवासित हैं। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि भवन में ऑक्सिजन पाईपलाईन है, किंतु वह क्रियाशील नहीं है। इस संबंध में भी आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश सिविल सर्जन को दिया गया। इमरजेन्सी वार्ड के मुख्य द्वार पर सदर अस्पताल, नवादा में कार्यरत चिकित्सा पदाधिकारी का संशोधित आदेश वर्ष 2022 का ही है। इसे अद्यतन किये जाने का निर्देश दिया गया। सदर अस्पताल, नवादा में डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध है. इसका समुचित प्रचार-प्रसार नहीं किया गया है। इस सुविधा का प्रचार-प्रसार अस्पताल परिसर के अंदर तथा सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर बड़े फलैक्सों में करना सुनिश्चित करेंगे। पोस्टमॉर्टम हाउस के पास समुचित विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था भी किये जाने का निर्देश दिया गया।

    

इस अवसर पर राम कुमार प्रसाद सिविल सर्जन, नवादा, एसडी अरैय्यर उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, नवादा, अमित कुमार डी०पी०एम०, जिला स्वास्थ्य समिति, नवादा एवं कुमार आदिध्त्य अस्पताल प्रबंधक, नवादा के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

नवादा :- जिले के कादिरगंज थाना क्षेत्र के कादिरगंज मोड़ के समीप तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक चालक की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा गया। मृतक युवक की पहचान रोह थाना क्षेत्र के मनियोचक गांव निवासी मनोज कुमार के रूप में किया गया है। 

बताया जा रहा है कि मनोज कुमार रोह बाजार में निजी स्कूल चलाते थे और किसी काम से नवादा आ रहे थे। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे उनकी की मौत हो गई। 

पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा लाया है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

गैस सिलेंडर का पाइप लिक होने से घर मे लगी आग, लाखों की सम्पति जलकर राख

नवादा : जिले में गैस पाईप से गैस रिसाव क़े कारण घर में आग लग गई। जिसमें लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गया। यह घटना जिले क़े हिसुआ थाना क्षेत्र के छोटी पाली ग्राम में हुआ ,जहां खाना बनाने के क्रम में आग लग गई। 

बताया गया है कि गैस सिलेंडर क़े पाईप से गैस निकल रहा था ,जिससे पूरे घर में आग पकड़ किया। यह घटना छोटी पाली निवासी पंकज रविदास पिता जगदीस रविदास के घर में हुई। 

गैस सिलेंडर से लगी आग क़े बाद आग क़े लपटे तेजी से बढ़ने लगा। घर में खाना बना रही महिला आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रही। घर से बाहर निकलकर हल्ला किया तब गांव ले लोग इकट्ठा हो गए और आग पर कबू पाने की कोशिश किया। आग विकराल रूप ले लिया था जिसके बाद आग पर कबू पाना मुश्किल हो गया। 

गांव के लोगों द्वारा हिसुआ थाना को फोन कर सूचित किया। तब फायर ब्रिग्रेड की गाड़ी और 112 नम्बर पुलिस मौके पर पहुंची। घंटों तक आग पर कबू पाने का प्रयास किया, फिर भी आग की लपेटे इतनी तेज थी कि आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था। देखते -देखते घर का सारा समान खाट, पलंग ,कपड़ा चावल, गेहूं, आदि जलकर राख हो गया। इस आगलगी में लाखों रुपए की कीमती समान जलकर राख हो गया।

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट