फाइनल ईयर के छात्र -छात्राओं को दी गई भावपूर्ण विदाई
जहानाबाद आज दिनांक 24-04-2024 को एस.एस. कॉलेज , जहानाबाद के राजकुमारी सभागार में समारोह पूर्वक एम.ए. स्नातकोत्तर मनोविज्ञान के सत्र 2019-21 एवं 2020- 22 के फाइनल ईयर के छात्र -छात्राओं को सत्र 2021-23 के छात्र -छात्राओं ने भावपूर्ण विदाई दी।
इस फेयरवेल पार्टी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी धूम रही। इस आयोजन में सीनियर्स ने चिट गेम्स जैसे अनेक रोमांचपूर्ण गतिविधियों में भाग लिया।समारोह की अध्यक्षता करते हुए मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष सह प्राचार्य प्रो० डॉ० कृष्णानंद ने छात्र -छात्राओं के सफल व सुखद भावी जीवन यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी
। उन्होंने आगे कहा कि छात्र -छात्राओं को भविष्य की चुनौतियां के लिए सदैव तैयार रहना होगा। उन्होंने आगे कहा कि छात्र -छात्राओं के लिए जीवन की वास्तविक पारी अब शुरू होने वाली है, जब वे जीवन की अनेक नयी व कड़ी चुनौतियों से साक्षात्कार करेंगे।
ऐसे में उनकी मानसिक व चारित्रिक दृढ़ता उनके लिए सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने विश्वास जताया कि हमारे छात्र-छात्रायें समाज में अपनी पहचान सुसंस्कृत व्यक्तित्व के रूप में तो बनायेंगे हीं, साथ ही प्रगतिशील समाज और उन्नत राष्ट्र के निमार्ण में अपनी महती भूमिका भी निभायेंगे। इस अवसर पर फाइनल ईयर के कई छात्र -छात्राओं ने भी अपने उद्गार व्यक्त किए। इस क्रम में उन्होंने महाविद्यालय में गुज़ारे लम्हों को भावुक मन से याद किया और अपने-अपने अनुभव साझा किए।
इस अवसर पर अपने आशीर्वचन देने वालों में कुलानुशासक डॉ० बाल भगवान शर्मा, डॉ० विनोद कुमार रॉय, मो० डॉ० हाफ़िज़ इमरान, प्रो० प्रवीण दीपक,अनिल कुमार सिन्हा आदि मौजूद रहे। इस पूरे आयोजन में सत्र 2021-23 के वन्दना सरस्वती,बिन्नी कुमारी , सुप्रिया कुमारी ,सुमन कुमारी , कुन्दन कुमार गुप्ता की सक्रिय भागीदारी रही।
जहानाबाद से बरूण कुमार
Apr 26 2024, 17:49