अलग-अलग समस्यायों से जूझ रही हैं काराकाट की जनता, ईमानदारी से निकालूंगा हल : उपेन्द्र कुशवाहा

औरंगाबाद :- काराकाट लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि काराकाट लोक सभा क्षेत्र में सभी विधानसभा में अलग-अलग समस्याएं हैं जिनका मेरे द्वारा ईमानदारी पूर्वक हल निकाला जाएगा। जहां कहीं भी नाराजगी की बात सामने आ रही है, उनसे मिलकर नाराजगी दूर करने का मैं लगातार प्रयास कर रहा हूं। 

उपेंद्र कुशवाहा ने यह भी कहा कि फिलहाल देश में नरेंद्र मोदी का कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि सामाजिक कार्यों से दूर रहने वाले फिल्म अभिनेताओं को राजनीति में आने का कोई अर्थ नहीं है।

वहीं प्रधानमंत्री के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणियों के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा ,यह बिल्कुल गलत है। तेजस्वी यादव के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वे इस तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं। जिसको जितनी समझ होती है वह उसी के अनुरूप व्यवहार करता है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

किशोर न्यायालय के प्रधान दंडाधिकारी ने प्लेस ऑफ सेफ्टी का किया औचक निरीक्षण, घोर अनियमितताएं पकड़ी गई

औरंगाबाद : किशोर न्यायालय के प्रधान दंडाधिकारी सुशील प्रसाद सिंह ने अनियमितताएं के गुप्त सूचना के आधार पर प्लेस ऑफ सेफ्टी बभंडी औरंगाबाद का औचक निरीक्षण अपने टीम के साथ किया।

किशोर न्याय बोर्ड औरंगाबाद के पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में बहुत सारे खामियां पाई गई है।

मेन्यु के अनुसार भोजन नहीं,भोजन तीन टाईम नहीं,आज भी बीस किशोर को भोजन नहीं मिल पाया, पर्याप्त कपड़ा नहीं,कुछ कर्मी अनुपस्थिति पाए गए, डॉ भी अनुपस्थिति थे,फ्रिज भी गायब थी,साफ सफाई बच्चों द्वारा कराने की शिकायत मिली है। कई कारणों से बच्चों ने कुछ दिन पहले हड़ताल भी किया था।

अंत में बच्चों ने लिखित शिकायत किशोर न्याय परिषद औरंगाबाद के प्रधान दंडाधिकारी औरंगाबाद को दिया है।

इस अवसर पर किशोर न्याय परिषद औरंगाबाद के सदस्य प्रवीण कुमार और डॉ गुलाब देवी सहित अन्य उपस्थित थे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

नबीनगर में पवन सिंह के रोड शो और जनासभा पहुंचे हजारों के तदाद में लोग, जीटी रोड पर लगा भीषण जाम

औरंगाबाद : काराकाट लोकसभा क्षेत्र से निर्दलिए प्रत्याशी भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह ने जिले के नबीनगर में रोड शो और जनसभा का आयोजन किया। इस सभा में 50 हजार से ज्यादा शामिल हुए। रात 10:00 बजे तक चली इस सभा में लोगों का जोश और उमंग देखते ही बन रहा था। सभा में नवयुवकों का हुजूम उमड़ पड़ा। सभा से पहले पवन सिंह ने रोड शो का आयोजन किया था। यह आयोजन बारुण से लेकर नवीनगर तक था। 

  

पवन सिंह के इस रोड शो मे हजारों गाड़ियां थी जिससे लौटने के क्रम में जीटी रोड पर जाम भीषण लग गया। स्थिति यह रही कि जाम दूसरे दिन बुधवार की सुबह 8:00 बजे तक लग रहा। जिससे स्कूल बसों को रद्द करना पड़ा।

बता दें काराकाट संसदीय क्षेत्र इन दिनों हॉट केक बना हुआ है। जहां से पवन सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह दो दिनों से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। पिछले दिनों वे औरंगाबाद जिले के देव स्थित सूर्य मंदिर में पूजा अर्चना किए थे। 

वहीं बीते मंगलवार को वह रोहतास जिले के अंतर्गत आने वाले काराकाट लोकसभा क्षेत्र में रोड शो और सभा किया था। उसके बाद रात्रि 8:30 बजे बारुण होते हुए नबीनगर पहुंचे। जहां उनकी सभा का आयोजन किया गया था। सभा में 50 हजार से अधिक लोग मौजूद थे, जो रात के अंधेरे में भी पवन सिंह को सुनने के लिए पहुंचे हुए थे। 

पवन सिंह नबीनगर में पहुंचने के बाद सबसे पहले रोड शो किया, उसके बाद वह सभा स्थल पहुंचे जहां से मंच पर अन्य नेताओं के साथ लोगों को संबोधित किया। इस दौरान भीड़, खासकर नवयुवकों की भीड़ से मैदान में अव्यवस्था का आलम बना रहा। अंधेरा होने के कारण हजारों मोबाइलों के फ्लैशलाइट पवन सिंह को एक झलक देखने के लिए चमक रहे थे। जब पवन सिंह का काफिला नबीनगर बाजार से होकर गुजरा तो आसपास के घरों से महिलाओं ने पुष्प की बारिश की।

जाम हो गया जीटी रोड

 

नवीनगर से निर्धारित अपने चुनावी कार्यक्रम को समाप्त कर पवन सिंह वापस लौटने लगे। वापसी के क्रम में जीटी रोड पर उनका काफिला जाम में फंस गया। जाम इतना जोरदार था कि लगातार रात्रि 11:00 बजे से लगी जाम सुबह के 8:00 तक लगी रही। सुबह से ही पुलिस बल जाम को छुड़वाने में व्यस्त हैं लेकिन जाम को हटाया नहीं जा सका था। 

  

जाम के कारण दर्जनों स्कूलों के स्कूल बस को रद्द करना पड़ा। सुबह-सुबह विद्यालय जा रहे बच्चों को काफी परेशानी भी झेलनी पड़ी। वहीं जीटी रोड के दोनों तरफ का लेने जाम रहने के कारण बारात गाड़ियों का भी जाम में ही रात गुजर गया।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

मवेशियों से लदे ट्रक को अपराधी रफीगंज बस स्टैंड से लेकर हुए थे फरार, रानीडीह मोड़ से पुलिस ने ट्रक को किया बरामद

औरंगाबाद – जिले के रफीगंज बस स्टैंड पर महर्षि च्यवन ग्यान फाउंडेशन गौशाला देवकुंड से आ रही पशु लदा ट्रक को कुछ अपराधियों द्वारा लूटकर फरार होने एवं पुलिस के द्वारा बरामद किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिला अंतर्गत थाना गुरुवक्सगंज थाना सतांव गांव निवासी ट्रक चालक सत्यम मौर्य ने रफीगंज थाना में ट्रक रजिस्ट्रेशन नंबर पीबी 10 एच एल 4318 लूट लिए जाने का प्राथमिकी दर्ज कराई हैं। 

दर्ज प्राथमिक्की में उल्लेख किया है कि सोमवार की संध्या देवकुंड गौशाला से पर्याप्त जगह नहीं होने के कारण कुल 30 जानवर जिसमें 9 बछिया एवं 21 बछड़ा को लेकर झारखंड के चाकुलीया ज्ञान फाउंडेशन में जमा करने के लिए उचित दस्तावेज लेकर खलासी रुद्र कुमार शुक्ला के साथ देवकुंड से प्रस्थान किया। 

संध्या करीब 7 बजे रफीगंज बस स्टैंड मैं एक काला रंग स्कॉर्पियो साइड लेकर सामने खड़ी हो गई, और मेरा ट्रक को रोक कर कुछ लड़के स्कॉर्पियो से उतरकर तथा कुछ लड़के पीछे से आकर प्लानिंग के साथ अज्ञात लड़कों जिनकी उम्र लगभग 18 से 25 वर्ष 12 से 15 की संख्या में ट्रक को घेर कर स्थानीय भाषा में पूछताछ कर कागजात की मांग किया मेरे द्वारा कागजात दिखाने के बाद भी जबरदस्ती ट्रक में घुसकर मेरा मोबाइल छीन कर मुझे तथा का खलासी को मारपीट कर गाली गलौज कर नीचे उतार दिया। वहीं ट्रक पर लदा पशुओं को लेकर शिवगंज रोड में भाग गए। 

इस दरमियान स्कॉर्पियो का नंबर नहीं देख पाया किसी तरह पूछते हुए रफीगंज थाना में मैं तथा खलासी पहुंचकर घटना की जानकारी थानाध्यक्ष को दिया। त्वरित कार्रवाई करते हुए रफीगंज पुलिस ने ट्रक का पीछा किया और सलैया थाना क्षेत्र के पास रानी डीह मोड़ के पास खड़ी ट्रक को बरामद किया। 

इस संबंध में थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि उक्त स्थल पर पशु लदा ट्रक बरामद किया गया है। ट्रक पर लदा पशुओं को देवकुंड गौशाला में छोड़ दिया गया। ट्रक को रफीगंज थाना लाया है। प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी किया जा रहा है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

रात के 9 बजे नवीनगर पहुंचे काराकाट लोकसभा क्षेत्र से निर्दलिए प्रत्याशी पावर स्टार पवन सिंह, रात्रि में सभा को किया संबोधित

औरंगाबाद : काराकाट संसदीय क्षेत्र से निर्दलिए चुनाव मैदान में उतरे पावर स्टार पवन सिंह ने अपना प्रचार-प्रसार करना शुरु कर दिया है। इसी कड़ी में बीते मंगलवार को पावर स्टार पवन सिंह औरंगाबाद जिला अंतर्गत नवीनगर में तकरीबन 9 बजे रात्रि में पहुंचे और रात्रि में ही सभा को संबोधित किया। 

आपको बता दूं कल औरंगाबाद जिला के काराकाट विधानसभा के नवीनगर तकरीबन 9:00 बजे रात्रि में पहुंचे पावर स्टार पवन सिंह जहां हजारों की संख्या में उपस्थित समर्थकों ने पुष्प माला तथा पवन भैया जिंदाबाद के नारे से भव्य स्वागत किया। यह कार्यक्रम तकरीबन 10:00 बजे रात तक चला।  

पवन सिंह अपने संबोधन में बताया कि हम करकट में नेता बनकर नहीं बेटा बनकर आया हूं और हमें गार्जियन तथा भाइयों एवं माता और बहन की आशीर्वाद की जरूरत है। हालांकि कल मौसम की बदलता मिजाज जो आफत बनकर नबीनगर बारुण औरंगाबाद मदनपुर अंबा इन सभी जगह पर तेज हवा और बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई है लेकिन इसके बावजूद भी पावर स्टार के समर्थक टस से मस नहीं हुए। बल्कि रात्रि 10:00 बजे तक पवन सिंह के समर्थन में खड़ा दिखे। हालांकि लोगों की माने तो यह एक खास जाति का हुजूम था। पवन सिंह को देखने के नियत से सभा में तो जरूर आए थे लेकिन वह मोदी के मुरीद देखे गए। 

उपस्थित लोगो ने बताया कि पवन हीरो बनकर आया है और जीरो बनकर जाएगा। उपस्थित लोगों ने यह जरूर बताया कि काराकाट संसदीय क्षेत्र में पवन सिंह की एंट्री एनडीए गठबंधन के लिए घातक सिद्ध हो सकती है। क्योंकि बिहार में जाति की छाती पर राजनीतिक होती है और पवन सिंह के एंट्री के बाद राजपूत वर्ग के लोग पवन मुरीद होते देख रहे हैं जो एनडीए गठबंधन के लिए खतरे की संकेत है। 

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

पुनपुन नदी घाट से अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त

औरंगाबाद : आज मंगलवार की सुबह जिले के गोह पुलिस ने थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव के समीप पुनपुन नदी घाट से अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया है।

थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि अवैध बालू खनन की गुप्त सूचना के बाद छापेमारी की गई। जहां पुनपुन नदी घाट से लाल रंग के मेसी फर्गुसन बालू लदा एक ट्रैक्टर व गाड़ी मालिक शेखपुरा गांव निवासी राकेश रंजन उर्फ भोला सिंह को हिरासत में लेकर थाना लाया गया है। जबकि मौके से पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। 

जिसमें ट्रैक्टर के चालक व मालिक के विरुद्ध अवैध खनन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं गिरफ्तार ट्रैक्टर मालिक को जेल भेज दिया है।

गोह से गौतम कुमार

उपहारा पुलिस ने एक अवैध हथियार व सात जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

औरंगाबाद : उपहारा थाना क्षेत्र के शंकरडीह गांव में सोमवार को अपराह्न गुप्त सूचना मिलने पर थाना पुलिस ने छापेमारी कर एक थार्नेट व सात जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर थाना लाया है।

थानाध्यक्ष मनेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक युवक अवैध चार हथियार लेकर घर में आया हुआ है। 

जब इस मामले में पुलिस के द्वारा तहकीकात कर छापेमारी की गई तो शंकरडीह गांव निवासी महानंद सिंह के 26 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार के बेड रूम में पलंग के नीचे छिपा कर रखा हुआ सात जिंदा कारतूस व एक थार्नेट को बरामद किया है। 

वहीं आर्म्स एक्ट के अभियुक्त कुंदन कुमार की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में छापेमारी की जा रही थी। तब तक पुलिस ने संध्या गस्ती के दौरान मियांपुर मोड़ के पास से आर्म्स एक्ट के अभियुक्त कुंदन कुमार को गिरफतार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है।

गोह से गौतम कुमार

सरकार के CCE Agri App के माध्यम से BRFSY अन्तर्गत पंचायत स्तरीय फसल कटनी प्रयोग का जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने किया निरीक्षण

औरंगाबाद : आज मंगलवार 23 अप्रैल को बिहार सरकार के CCE Agri App के माध्यम से BRFSY (बिहार राज्य फसल सहायता योजना) अन्तर्गत पंचायत स्तरीय फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, औरंगाबाद, मोती कुमार दिनकर, द्वारा औरंगाबाद जिले के औरंगाबाद प्रखण्ड अन्तर्गत फेसर पंचायत के फेसर ग्राम (थाना सं०-502) में किया गया। 

फेसर ग्राम के किसान शैलेन्द्र कुमार सिंह के खेसरा संख्या-881 पर गेहू फसल का फसल कटनी प्रयोग दिपक कुमार सिंह, किसान सलाहकार, औरंगाबाद प्रखण्ड द्वारा किया गया। 

प्रयोग के दौरान वैज्ञानिक विधि से निर्धारित प्रक्रिया द्वारा 50 वर्ग मीटर में शैलेन्द्र कुमार सिंह के खेत में गेहूँ फसल का वजन 12.090 किलो ग्राम प्राप्त हुआ। 

प्रयोगके दौरान जिला सांख्यकी पदाधिकारी, औरंगाबाद मोती कुमार दिनकर, अवर सांख्यिकी पदाधिकारी, ब्रजेन्द्र कुमार सिंह, प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारी, औरंगाबाद जितेन्द्र कुमार के साथ किसान एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

औरंगाबाद में बाईपास ओवरब्रिज के पास जाम की स्थिति गंभीर, जाम में फंसे स्कूली बच्चे परेशान

औरंगाबाद : शहर में आए दिन जाम की समस्या गंभीर होती जा रही है। जिसके चलते आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जाम का झाम इतना बढ़ गया है कि गर्मी के मौसम में 11बजे स्कुल के समय  तक जाम की समस्या बनी रहती है। 

आज मंगलवार को शहर के ओवरब्रिज के पास यात्री से लेकर स्कूली बच्चों तक जाम के कारण परेशान रहे। 11 बजे जाम ऐसा लगा कि एक घंटे तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही। जाम छुड़ाने में यातायात पुलिस को नहीं देखा गया। वैसे भी यहां जाम की समस्या गंभीर रहती है। 

जाम का प्रमुख कारण ओवरब्रिज के पास सड़क का अतिक्रमण है। पुल के नीचे आधा सड़क को अतिक्रमण कर लिया गया है जिस कारण वाहन को घुमाने में परेशानी होती है। स्थिति यह होता है कि वाहनों की लंबी लाइन लग जाती है। जाम छुड़ाने को लेकर पुलिस परेशान रहती है परंतु अतिक्रमण को खाली नहीं कराया जा रहा है। 

यही स्थिति शहर के मुख्य बाजार की है। बाजार में अतिक्रमण के कारण सड़क संकीर्ण हो जाती है जिस कारण रमेश चौक से लेकर नगर थाना तक वाहनों की लंबी लाइन लगी रहती है। जाम के कारण नागरिक परेशान रहते हैं। रास्ता बदलकर आवागमन करना पड़ता है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आर्म्स एक्ट के मामले के अभियुक्त को हथियार के साथ दबोचा

औरंगाबाद – जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिले की खुदवां थाना पुलिस ने चंदा गांव से एक देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस व एक चाकू के साथ आर्म्स एक्ट के एक मामले के अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित अनंतु पांडेय उर्फ बॉस पांडेय खुदवां थाना क्षेत्र के पिसाय गांव का निवासी है.यह कार्रवाई खुदवा थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार के नेतृत्व में पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर की गई.

एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित एक प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वह चंदा में एक शादी में शामिल होने के लिए आया हुआ है.जब पुलिस पहुंची तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा,जिसे पुलिस बल के सहयोग से चंदा स्थित शिव मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है और न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

एसडीपीओ ने बताया कि पिसाय निवासी विकास पांडेय के लिखित आवेदन के आधार पर अनंतु पांडेय के खिलाफ गाली- गलौज करने, जान मारने की धमकी देने एवं जान मारने की नीयत से गोली चलाने के आरोप में खुदवां थाना में कांड संख्या 7/24 दिनांक 23 जनवरी 2024 को दर्ज की गई थी. इस मामले में बुलेट को भी बरामद किया गया था. पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी करने गई तो उसके घर से 12 बोर का देसी एक नाली बंदूक,दो जिंदा कारतूस एवं एक मोबाइल उसके घर से बरामद किया गया था.

इस संबंध में भी खुदवां थाना कांड संख्या 8 /24 दिनांक 23 जनवरी 2024 दर्ज किया गया था. उसे गिरफ्तार करने के बाद बरामद हथियार के मामले में कांड संख्या 33/24 दर्ज किया गया है.

औरंगाबाद से धीरेन्द्र