नबीनगर में पवन सिंह के रोड शो और जनासभा पहुंचे हजारों के तदाद में लोग, जीटी रोड पर लगा भीषण जाम
औरंगाबाद : काराकाट लोकसभा क्षेत्र से निर्दलिए प्रत्याशी भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह ने जिले के नबीनगर में रोड शो और जनसभा का आयोजन किया। इस सभा में 50 हजार से ज्यादा शामिल हुए। रात 10:00 बजे तक चली इस सभा में लोगों का जोश और उमंग देखते ही बन रहा था। सभा में नवयुवकों का हुजूम उमड़ पड़ा। सभा से पहले पवन सिंह ने रोड शो का आयोजन किया था। यह आयोजन बारुण से लेकर नवीनगर तक था।
पवन सिंह के इस रोड शो मे हजारों गाड़ियां थी जिससे लौटने के क्रम में जीटी रोड पर जाम भीषण लग गया। स्थिति यह रही कि जाम दूसरे दिन बुधवार की सुबह 8:00 बजे तक लग रहा। जिससे स्कूल बसों को रद्द करना पड़ा।
बता दें काराकाट संसदीय क्षेत्र इन दिनों हॉट केक बना हुआ है। जहां से पवन सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह दो दिनों से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। पिछले दिनों वे औरंगाबाद जिले के देव स्थित सूर्य मंदिर में पूजा अर्चना किए थे।
वहीं बीते मंगलवार को वह रोहतास जिले के अंतर्गत आने वाले काराकाट लोकसभा क्षेत्र में रोड शो और सभा किया था। उसके बाद रात्रि 8:30 बजे बारुण होते हुए नबीनगर पहुंचे। जहां उनकी सभा का आयोजन किया गया था। सभा में 50 हजार से अधिक लोग मौजूद थे, जो रात के अंधेरे में भी पवन सिंह को सुनने के लिए पहुंचे हुए थे।
पवन सिंह नबीनगर में पहुंचने के बाद सबसे पहले रोड शो किया, उसके बाद वह सभा स्थल पहुंचे जहां से मंच पर अन्य नेताओं के साथ लोगों को संबोधित किया। इस दौरान भीड़, खासकर नवयुवकों की भीड़ से मैदान में अव्यवस्था का आलम बना रहा। अंधेरा होने के कारण हजारों मोबाइलों के फ्लैशलाइट पवन सिंह को एक झलक देखने के लिए चमक रहे थे। जब पवन सिंह का काफिला नबीनगर बाजार से होकर गुजरा तो आसपास के घरों से महिलाओं ने पुष्प की बारिश की।
जाम हो गया जीटी रोड
नवीनगर से निर्धारित अपने चुनावी कार्यक्रम को समाप्त कर पवन सिंह वापस लौटने लगे। वापसी के क्रम में जीटी रोड पर उनका काफिला जाम में फंस गया। जाम इतना जोरदार था कि लगातार रात्रि 11:00 बजे से लगी जाम सुबह के 8:00 तक लगी रही। सुबह से ही पुलिस बल जाम को छुड़वाने में व्यस्त हैं लेकिन जाम को हटाया नहीं जा सका था।
जाम के कारण दर्जनों स्कूलों के स्कूल बस को रद्द करना पड़ा। सुबह-सुबह विद्यालय जा रहे बच्चों को काफी परेशानी भी झेलनी पड़ी। वहीं जीटी रोड के दोनों तरफ का लेने जाम रहने के कारण बारात गाड़ियों का भी जाम में ही रात गुजर गया।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Apr 25 2024, 15:44