25 अप्रैल 2024 को मनाया जायेगा विश्व मलेरिया दिवस

नवादा :- जिला वेक्टर बौर्न डिजिज, नियंत्रण पदाधिकारी, नवादा ने बताया कि दिनांक 25 अप्रैल 2024 को जिले में विश्व मलेरिया दिवस मनाया जायेगा। इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड स्तर तक मलेरिया से बचाव को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 

जागरूकता कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम बिहार के अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम निदेशक ने सिविल सर्जन, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी और जिला वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी को गाइडलाइन भेजा है। जिसमें बताया गया है कि मलेरिया को लेकर लोगों में व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि लोग जागरूक हो सके।

    

जिला वेक्टर बौर्न डिजिज, नियंत्रण पदाधिकारी, नवादा ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि उक्त तिथि को बच्चों के साथ प्रभात फेरी गतिविधियों का आयोजन करायेंगे। विश्व मलेरिया दिवस 25 अप्रैल 2024 के अवसर पर प्रखंड स्तर, नगरपालिका एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आईसी/बीसीसी अभियान का संचालन किया जायेगा, जिसमें मलेरिया से बचाव एवं उपचार सम्बंधित जानकारियों को सम्मलित किया जायेगा। जैसे:- चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों का बैठक का आयोजन किया जायेगा। जन जागरण हेतु सम्बंधित कर्मियों के बीच मलेरिया से बचाव सम्बंधित उपायों का व्यापक प्रचार प्रसार किया जायेगा। 

शिक्षा संस्थानों में कार्यशाला का आयोजन कर उन्हे मलेरिया उन्मूलन में सह भागी बनाने के लिए भी बताया जायेगा। मलेरिया निरोधी संदेश का सोशल मिडिया यथा ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सऐप द्वारा प्रचार-प्रसार किये जाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता एवं लम्बी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

24 घंटे के अंदर 14 फरार अपराधियों की हुई गिरफ्तारी : एसपी

नवादा :- कार्तिकेय के. शर्मा पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि 23 अप्रैल 2024 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं, हत्या के प्रयास में 04, मद्य निषेध में 03 एवं अन्य गिरफ्तारी 07 कुल 14 गिरफ्तारियां हुई। 

शराब की बरामदगी अन्तर्गत 37 लीटर महुआ शराब एवं 02.19 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। वारंट के निष्पाटन की संख्या 10 है। वाहन जॉच के क्रम में कुल 120 वाहनों की जॉच की गयी है एवं फाईन की कुल राषि 03 हजार रूपया वसूला गया है। 

अन्य बरामदगी अन्तर्गत मोटरसाईकिल 03, मोबाईल 01 एवं ट्रैक्टर 01 बरामद किया गया।

      

पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक हुआ जख्मी, सदर अस्पताल में भर्ती

नवादा : जिले के मेसकोर थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल लाया गया। 

जख्मी युवक की पहचान सिरदला थाना क्षेत्र के कछिया डीह गांव निवासी विकास कुमार और सूरज कुमार के रूप में किया गया है। 

बताया जा रहा है कि दोनों युवक बाइक पर सवार होकर सिरदला बाजार से मेसकोर बाजार की तरफ जा रहा था। तभी अज्ञात वाहन बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। फिलहाल दोनों युवक का इलाज सदर अस्पताल में जारी है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

शादी का मंडप बना जंग का मैदान, दहेज में 30 हजार रुपये मिले कम तो वर पक्ष ने दुल्हन के भाई को पीटा, अस्पताल में भर्ती, दुल्हन ने किया शादी से

नवादा :- जिले में शादी का मंडप बना जंग का मैदान, दहेज में 30 हजार रुपये मिले कम तो वर पक्ष ने दुल्हन के भाई को पीटा, अस्पताल में भर्ती, दुल्हन ने किया शादी से इनकार शादी के दौरान जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। दहेज की राशि कम मिलने पर वर पक्ष ने दुल्हन के भाई के साथ जमकर मारपीट की है। वर पक्ष द्वारा की गई पिटाई से दुल्हन का भाई बुरी तरह जख्मी हो गया, जिसके बाद उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

घटना नगर थाना क्षेत्र के शोभनाथ मंदिर परिसर में हुई, जहां दहेज को लेकर दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ और वरमाला से पहले मंडप जंग का मैदान बन गया। दहेज के 30 हजार रुपये बकाया रहने पर लड़की के भाई को वर पक्ष द्वारा मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। घायल युवक की पहचान कौआकोल थाना क्षेत्र के गोलाबड़राजी गांव निवासी राजेश चौधरी का पुत्र राजीव कुमार के रूप में किया गया है। 

बताया जा रहा है कि शोभनाथ मंदिर में राजीव की बहन की शादी होने वाली थी। वर पक्ष को तिलक में 30 हजार रुपये कम मिला था। लिहाजा वर पक्ष ने शादी से पहले 30 हजार रुपयों की मांग कर दी। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में जमकर विवाद हो गया और फिर वरपक्ष ने दुल्हन के भाई की जमकर पिटाई कर दी। घटना के बाद मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गयी। मारपीट में जख्मी युवक का इलाज सदर अस्पताल में जारी है। घटना के बाद दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

जल जमाव से परेशान स्थानीय नागरिकों ने किया सड़क जाम

नवादा :- जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड मुख्यालय बाजार मुहल्ले के नागरिकों ने जल जमाव से परेशान होकर पथ को घंटों जाम किया। नागरिकों का आरोप है कि गर्मी में जब यह हाल है तो बरसात में क्या होगा। सिरदला- हिसुआ रोड हॉस्पिटल के बगल की गली में नाली जाम से परेशान मुहल्ले के लोगों ने पथ जाम कर प्रशासन से वैकल्पिक व्यवस्था के लिए ध्यान आकृष्ट कराया।

मुहल्ले वासियों का आरोप था कि गर्मी में ये हाल है तो वर्षा होने पर पुरा गली जल मग्न हो जायेगा जिससे काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ेगा। जल जमाव से मच्छरों का प्रकोप होने से कई लोगों को डेंगू , मलेरिया, डारिया जैसे बीमारियों से ग्रसित होना पड़ रहा है। बावजूद मुखिया के कान मे जूं तक नही रेंग रहा है। 

मौके पर पहुंचे अधिकारियों के समझाने बुझाने के बाद जाम को वापस लिया जा सका। जाम से सिरदला- हिसुआ पथ पर सफर करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

काशीचक प्रखंड के पार्वती गांव में दो पक्षों की लड़ाई में कई जख्मी, त्वरित कार्रवाई में पुलिस ने पाँच को किया गिरफ्तार।

काशीचक प्रखंड के शाहपुर थानाक्षेत्र के पार्वती गाँव मे शाम को दो पक्षों में झड़प हो गई । जिसमें करीब आधा दर्जन महिला पुरुष जख्मी हो गये ।

सभी को इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र काशीचक में दाखिल कराया गया । घटना का कारण पूर्व से चला आ रहा जमीन विवाद बताया जाता है । इस बाबत थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने बताया कि उक्त मामले में दोनों पक्ष से मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है ।

जिसपर संज्ञान लेते हुए एक पक्ष से अखलेश महतो और रामधनी प्रसाद तथा दूसरे पक्ष से शिव कुमार , अजय प्रसाद तथा लक्ष्मण महतो को हिरासत में लिया गया है । तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

नवादा में 43.02% हुआ मतदान, वोट बहिष्कार वाले बूथों पर नहीं होगी दोबारा वोटिंग : जिलाधिकारी

नवादा : डीएम सह जिला निर्वाची पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने कहा है कि नवादा जिले के गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र के कोइलजा तथा दनियां मतदान केंद्र पर वोट बहिष्कार किए जाने के बावजूद भी दोबारा मतदान नहीं कराया जाएगा। नवादा में कुल मत क़े 43.02% हीं मतदान हुए है। जिला प्रशासन के सारी व्यवस्था के बावजूद अगर स्वैच्छिक तरीके से मतदान नहीं किया गया तो निश्चित तौर पर यह मतदाताओं की जिम्मेदारी बनती है। वे समाहरणालय के सभा कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि यह बड़ी ही खुशी की बात है कि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराया गया। आज तक भी किसी अप्रिय घटना जिले के किसी कोने में घटित होने की सूचना नहीं आई है। उन्होंने कहा कि 6 विधानसभा वाले नवादा लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक वोट रजौली विधानसभा क्षेत्र में 46% पड़े हैं तथा सबसे कम वोट वारसलीगंज विधानसभा क्षेत्र में 40.69% पड़े। 

डीएम ने बताया कि बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में 44.28 प्रतिशत, नवादा विधानसभा क्षेत्र में 43.14% ,हिसुआ विधानसभा क्षेत्र में 44.12% ,गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र में 41.3 प्रतिशत मतदाताओं ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया है। डीएम ने बताया कि 20 लाख 6 हजार 124 मतदाताओं में से 8 लाख 66 हजार 0735 मतदाताओं ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया है। जो कुल मिलाकर 43.02% है। लोकसभा क्षेत्र में 42.64 प्रतिशत पुरुषों ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया है। वही 42.15 प्रतिशत महिलाओं ने भी अपना मताधिकार का प्रयोग किया है।

डीएम ने बताया कि गांव से मतदान केंद्र काफी दूर पड़ने के कारण दनिया 328 मतदान केंद्र पर मताधिकार का प्रयोग नहीं किया गया था। 3:30 बजे अपराह्न के करीब ग्रामीणों को समझाने बुझाने के बाद 20 मत दिए गए। वही गोविंदपुर प्रखंड के कोलजा मतदान केंद्र पर मतदाताओं ने एक भी मत नहीं डाले। वहां भी सड़क निर्माण को लेकर मतदाता में आक्रोश था। 

डीएम सह जिला निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग से बात किया गया है। चुनाव आयोग का स्पष्ट मानना है कि आयोग की ओर से चुनाव कराने की सारी व्यवस्थाएं सही तरीके से की गई है। लेकिन अगर मतदाताओं ने अपने कारणों से मताधिकार का प्रयोग करना उचित नहीं समझा। यह जिला प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है। यही वजह है कि उन स्थानों पर दोबारा मतदान नहीं कराया जाएगा। 

मतदान प्रतिशत कम होने के एक सवाल के जवाब में कहा कि अगली बार ईन बातों का ख्याल रखा जाएगा। पत्रकारों ने सवाल किया कि बीएलओ ने मतदाता पर्ची घरों में नहीं पहुंचाया। जिस कारण मतदाताओं ने अपना वोट नहीं डाला। डीएम ने कहा निश्चित तौर पर इसे ध्यान में रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि गर्मी तथा लू की वजह से ही कम ही मतदाता घर से निकले लेकिन समाज में बेहतर तरीके से जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है।

प्रेस वार्ता में प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी संजय कुमार भी उपस्थित थे।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

नवादा में यात्री से भरी टेंपो मालगाड़ी से टक्कराई, एक की मौत, दर्जनभर लोग जख्मी

नवादा : जिले में गया -किऊल रेलखंड पर मालगाड़ी क़े चपेट में आने से टेंपो पर सवार लगभग दर्जनभर लोग जख्मी हो गए ,जिसमें एक महिला की मौत हो गयी है। सभी जख्मी एक हीं परिवार क़े बताए गए हैं। स्थानीय लोगों क़े सहयोग से सभी जख्मी का इलाज नवादा सदर अस्पताल में किया जा रहा है। घटना क़े बाद परिवारजनों में कोहराम मचा हुआ है। यह घटना नवादा जिले के नरहट थाना क्षेत्र के चातर हॉल्ट के समीप गया -किऊल रेलखंड पर हुई । 

बताया गया कि रेलवे ट्रैक पार करने क़े दौरान मालगाड़ी की चपेट में आने से टेम्पो पर सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। समपार फाटक नहीं रहने क़े कारण टेंपो ड्राईवर क़ो मालगाड़ी आता दिखा नहीं और रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश की। तभी अचानक मालगाड़ी आ गयी। जिससे टेंपो सहित सभी सवार लोग दुर्घटनाग्रस्त हो गए। इस घटना में सात लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे सदर अस्पताल में इलाज क़े बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। 

मृतक महिला की पहचान सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के सिरसा गांव निवासी शंकर कुमार की पत्नी ब्यूटी कुमारी के रूप में किया गया है। 

बताया जा रहा है कि ब्यूटी अपने भाई मुरारी कुमार की शादी में मायके हिसुआ थानाक्षेत्र क़े अरियन गांव आई थी। जहां 18 अप्रैल को भाई की शादी संपन्न होने के बाद आज सभी परिवार ककोलत गए थे और ककोलत जलप्रपात से स्नान कर सभी ऑटो से अपने घर लौट रहे थे, तभी चातर हॉल्ट के समीप अवैध फाटक को पार करने के दौरान ऑटो और मालगाड़ी की भीषण टक्कर हो गई। जिससे ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। 

चिकित्सकों ने बताया कि फिलहाल दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना क़े बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन के रिपोर्ट

नवादा : मतदान केंद्र से सिपाही की चुरायी गयी एसएलआर व कारतूस बरामद, पुलिस ने ली राहत की सांस

नवादा: जिले के पकरीबरांवा थाना क्षेत्र के राजेबिगहा बूथ संख्या 234 से पुलिस की चुरायी गयी एसएलआर व 20 जिंदा कारतूस को पुलिस ने बरामद कर लिया है। बरामद होने के साथ ही पुलिस ने राहत की सांस ली है।

 शस्त्र कारतूस की बरामदगी गांव के बधार में लगे ताड़ के बृक्ष के पास से किये जाने की बातें बतायी जा रही है। पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के द्वारा बताया गया कि पकरीबरांवा थाना क्षेत्र के राजेबिगहा गांव बूथ संख्या दांया भाग 234 पर सिपाही के एसएलआर व 20 कारतूस चोरी होने की सूचना मिली। 

सिपाही उत्तम कुमार जिसकी रायफल व कारतूस रात को ही किसी ने चुरा ली थी।कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर बरामदगी का प्रयास आरंभ किया गया था । 

इस बावत पकरीबरांवा थाना कांड संख्या 179/24 दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की थी।

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गांव के बधार में लगे ताड़ के पेड़ के पास से एसएलआर समेत सभी 20 कारतूस को सुरक्षित बरामद कर लिया। मौके पर पकरीबरांवा एसडीपीओ महेश चौधरी समेत अभियान में लगे पुलिसकर्मी मौजूद थे। बरामद होने के साथ ही पुलिस ने राहत की सांस ली है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

नवादा : 10 वीं की एक्जाम में झारखंड राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त कर नवादा जिले की बेटी ने बढ़ाया मान सम्मान

नवादा: जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड प्रमुख सरोज देवी की बेटी ने 10 वीं की एक्जाम में झारखंड राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त कर झारखंड में बिहार का झंडा गाड़ा है। ऐसा कर न केवल जिला बल्कि बिहार का नाम रौशन किया है। करिश्मा ने अपनी सफलता पर अपने गुरुजन, परिजन, माता सरोज देवी पिता बबलु यादव समेत तमाम परिजनों के प्रति आभार व्यक्त किया है। अपनी सफलता का श्रेय माता - पिता व परिजन को दी है । 

बता दें करिश्मा ने अपनी पढ़ाई झारखंड राज्य के तिलैया में रहकर की। व्यस्तता के बावजूद माता- पिता ने उसे भरपूर सहयोग प्रदान किया।परिणाम सबके सामने है।

 करिश्मा की सफलता पर जिला सहकारिता के पूर्व अध्यक्ष मुन्ना,उपाध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद, पैक्स अध्यक्ष विजय यादव, राजीव कुमार, दीपक कुमार समेत सैकड़ों लोगों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !