जहानाबाद के पूर्व सांसद अरुण कुमार बीएसपी में हुए शामिल, टिकट नहीं मिलने पर चिराग का छोड़ा था साथ

जहानाबाद : बिहार के लोकसभा चुनाव कर लेकर पार्टियों द्वारा टिकट देने का सिलसिला चल रहा है। जहां अभी की फिलहाल वर्तमान खबर लिए आ रहा है कि जहानाबाद के पूर्व सांसद अरुण कुमार बी.एस.पी में शामिल हो गए हैं। 

पटना में उन्होंने बी.एस.पी की सदस्यता ली है। इससे पहले वे चिराग की पार्टी एल.जे.पी (आर) से जुड़े थे। टिकट नहीं मिलने के बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दिया था। अरुण कुमार को बी.एस.पी में शामिल कराने में पार्टी के प्रदेश महासचिव अशोक कुमार शर्मा का अहम भूमिका है। 

अशोक कुमार ने बताया कि अरुण कुमार जहानाबाद से बी.एस.पी की ओर से उम्मीदवार बन सकते हैं। जहानाबाद से सांसद के चुनाव के लिए तैयार हो चुके हैं और पार्टी के द्वारा उनसे काफी उम्मीद भी की जा रही है। क्योंकि बताया जाता है अपने संसदीय कार्य के समय उनके द्वारा जहानाबाद के लिए बड़ी-बड़ी काम किए गए हैं।

जहानाबाद से बरूण कुमार

पुलिस ने 48 घंटे के अंदर हत्या मामले का किया खुलासा, आरोपी को किया गिरफ्तार

जहानाबाद : जिले रतनी प्रखंड के शकूराबाद की पुलिस ने हत्या काण्ड का मात्र दो दिन में उद्भेदन करते हुए, हत्यारोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। 

यहां यह बता दें कि बीते शनिवार को अरवल जिले के कूर्था निवासी कृष्णा साव के पुत्र सुरेंद्र कुमार को ग्राम फौलादपुर में रड से मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया था। जिसकी मृत्यु इलाज के क्रम में हो गया था। 

बताया जाता है कि मृतक सुरेंद्र कुमार कूर्था बाजार में इलेक्ट्रिक दुकान का स॑चालक था,जो उधार में कूर्था निवासी रवि रंजन उर्फ घाघा यादव को कुछ सामान दिया था। उधारी मांगने पर गुस्साए घाघा ने सुरेंद्र कुमार को ग्राम फौलादपुर में रड से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया था जिसकी मृत्यु इलाज के क्रम में हो गया था।

वही पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि मृतक सुरेंद्र कुमार के पिता कृस्णा साव के लिखित आवेदन के आलोक में रवि रंजन उर्फ घाघा यादव के बिरुध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। उन्होंने बताया कि घटना के मात्र दो दिन में ही मामला का उद्भेदन कर दिया गया। 

वही उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि हत्यारा अपने रिश्तेदार गया जिले के कोच थाना क्षेत्र के ग्राम नेवधी में छुप कर रह रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर बीते रात्रि कोंच थाना क्षेत्र से रवि रंजन उर्फ घाघा को गिरफ्तार कर लिया गया है। वही उन्होंने बताया कि मामले को उद्भेदन करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जहानाबाद न्यायालय भेज दिया गया।

जहानाबाद से बरूण कुमार

जहानाबाद में तेज रफ्तार का कहर, दो बाईक सवार में जबरदस्त टक्कर

जहानाबाद: तेज रफ्तार के फलस्वरूप आज एन एच 83 पर सेरथुआ के पास दो वाईक सवारों में भीषण टक्कर हो गई।

टक्कर होने से दो युवक बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें तत्काल जहानाबाद सदर अस्पताल लाया गया जहां इलाज जारी है।

बताया जाता है कि जिले के हड़पुर गांव निवासी राजकुमार एवं छक्कन बीघा निवासी रौशन यादव अपने रिश्तेदार के यहां बरात में शामिल होने जा रहा था।

अचानक सेरथुआ मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही वाईक सवार ने ठोकर मार दिया, जिससे दोनों दुर्घटना ग्रस्त हो गया। जिन्हें दोनों घायलों को अस्पताल जहानाबाद लाया गया। फिलहाल दोनों खतरे से बाहर बताया गया है।

जहानाबाद से बरूण कुमार

जहानाबाद: हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की मिली सजा

जहानाबाद: व्यवहार न्यायालय के ए डीजे न्यायालय द्वारा रजनीकांत पांडे हत्याकांड के चार आरोपी धीरज कुमार प्रभात कुमार आदित्य पांडे एवं रोशन कुमार को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है।

साथ ही साथ आर्म्स एक्ट के तहत दोषी पाते हुए 1 साल की अतिरिक्त सजा और चारों आरोपियों को 10 10 हजार रुपए जुर्माना की राशि सुनाई गई है। 

इस बात की जानकारी अपर लोक अभियोजन विनोद कुमार विनोद कुमार सिंह ने कहा की ए डीजे दो जावेद अहमद खान न्यायाधीश के द्वारा फैसला सुनाए जाने के बाद कहीं। 

गौरतलब हो कि रजनीकांत पांडे की हत्या विगत 2 दिसंबर 2019 को इन सभी आरोपियों द्वारा गोली मारकर हत्या उत्तम मोड़ के पास की गई थी। 

आज न्यायालय द्वारा फैसला आने के बाद परिजन कुंदन पांडे ने बताया कि रजनीकांत पांडे की हत्या 2 दिसंबर 2019 अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और इसमें चार अपराधी शामिल थे जिसे न्यायालय ने दोषी पाते हुए सभी आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है।

 जिसे आज हमारा परिवार राहत की सांस लिया है और हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा था कि इन आरोपियों को सजा मिलेगी। यह घटना हलासन थाना क्षेत्र के उत्तम पूर मोड के पास की है।

गौरतलब हो कि रजनीकांत पांडे ए नंदिनी मिष्ठान भंडार के संचालक थे जिनकी हत्या की गई थी। 

जहानाबाद से बरूण कुमार

मतदान कर लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करें : वैष्णवी केसरी

जहानाबाद : जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी के द्वारा निर्देशित मतदाता जागरूकता पाठशाला अंतर्गत बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड जहानाबाद के कैडेट ने विभिन्न विद्यालयों में छात्र- छात्राएं, शिक्षक- शिक्षिका के सहयोग से मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित करने का संकल्प लिए। 

गौतम बुद्ध इंटर विद्यालय जहानाबाद में दलनायक (स्काउट) आर्यन रजक ने छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाते हुए कहा कि मतदान की उम्र नहीं भी हुई है तो परिवार के साथ-साथ आसपास के लोगों को जहानाबाद लोकसभा अंतर्गत 1 जून 2024 को होने वाले चुनाव में लोगों को मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने हेतु प्रेरित करें। 

मुरलीधर इंटर विद्यालय जहानाबाद में प्रधानाध्यापिका -सह- गाइड कैप्टन प्रमिला कुमारी ने शपथ दिलाते हुए कहीं की चुनाव की तिथि को अपना मतदान कर महापर्व के रूप में मनाए, वही गाइड मुस्कान और तनी कुमारी ने कहा कि इस महापर्व के दिन मतदाता वोट देने के लिए अपने बूथ पर अधिक से अधिक संख्या में जाएं और मतदान कर देश के प्रति कर्तव्य निभाएं। जबकि सहायक जिला संगठन आयुक्त (गाइड) वैष्णवी केसरी ने छात्राओं को संकल्प दिलाते हुए कहीं की देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए सभी नागरिक जिनका उम्र 18 वर्ष पूर्ण है और मतदाता सूची में नाम दर्ज है वह निश्चित मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करें।

शकील अहमद काकवी उपाध्यक्ष भारत स्काउट और गाइड -सह- निदेशक कायनात इंटरनेशनल स्कूल काको ने संकल्प दिलाते हुए कहा कि सामान्य मतदाताओं के साथ-साथ दिव्यांग मतदाताओं को सभी बूथ पर मतदान करने में सहयोग के लिए वॉलिंटियर की व्यवस्था है। सुखदेव प्रसाद वर्मा इंटर विद्यालय टेहटा में गाइड कैप्टन कविता दत्त, प्लस टू विद्यालय बंधुगंज में रानी कुमारी ने मतदान करने हेतु लोगों को प्रेरित करने का संकल्प लिए।

जहानाबाद से बरूण कुमार

जहानाबाद में अहले सुबह युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, शकूराबाद बभना रोड को आक्रोशित लोगों ने किया घ॑टो जाम

जहानाबाद : जिले के शकूराबाद बभना रोड मे सिकरीया धोबी घाट के पास आज शुक्रवार के अहले सुबह एक युवक का शव मिलने पर सनसनी फ़ैल गई।शव मिलने की बात आग की तरह फैल गया तथा देखते देखते लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। आक्रोशित लोगों ने शकूराबाद बभना रोड को घ॑टो जाम कर दिया। वही घटना की सूचना पाकर परसबिगहा थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच ,जाम कर रहे लोगों को समझाने का भरसक प्रयास किया। वही घटना की सूचना पर तत्काल जहानाबाद एस डी पी ओ राजीव कुमार घटना स्थल पर पहुंच लोगों को काफी समझा बुझाकर जाम को हटाया, तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जहानाबाद भेजा।

बताया जाता है कि परसबिगहा थाना क्षेत्र के ग्राम सिकरीया निवासी विपीन कुमार की करीब 18 वर्षीय पुत्र जो की इ॑टर का छात्र सुरज कुमार प्रतिदिन शकूराबाद बभना रोड मे दौड़ का प्रयक्टिस किया करता था। प्रतिदिन की भांति आज भी सुबह करीब चार बजे घर से निकला था।जो घर वापस नहीं लौटा। 

सुबह-सुबह जब शव मिलने की खबर ज्योंहि गांव वालों की लगी तो गांव में खलबली मच गया। और ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी,शव को पहचान होते ही परिजनों में चित्कार मच गया। वही ग्रामीणों ने शकूराबाद बभना रोड को घ॑टो जाम रखा। तथा हत्या की आश॑का परिजनों द्वारा लगाया जा रहा है।  

मृतक युवक के पिता विपिन कुमार ने बताया कि मेरा पुत्र सुरज कुमार को किसी ने हत्या कर दी है। मेरा पुत्र बहाली के उद्देश्य से प्रतिदिन सुबह दौड़ का प्रयक्टिस किया करता था। वही थाना अध्यक्ष परसबिगहा आषुतोष कुमार ने बताया कि वैसे अभी परिजनों द्वारा लिखित आवेदन अभी नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर ली जाएगी। तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि हत्या है या नही। फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल प्रारंभ कर दिया गया है।

जहानाबाद से बरूण कुमार

आगामी लोक सभा निर्वाचन के मद्देनजर सभी मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम आधारभूत सुविधाओं (ए.एम.एफ.) की हुई समीक्षा

जहानाबाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे के निर्देशानुसार आज वरीय पदाधिकारी, जिला ए.एम.एफ. कोषांग -सह- अपर समाहत्र्ता विनय कुमार सिंह के अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ट में आगामी लोक सभा निर्वाचन, 2024 के मद्देनजर सभी मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम आधारभूत सुविधाओं (ए.एम.एफ.) की समीक्षा कर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया।

बैठक में अपर समाहत्र्ता द्वारा नोडल पदाधिकारी, ए.एम.एफ. कोषांग -सह- जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी कंचन कुमारी झा को निर्देश दिया गया कि वरीय पदाधिकारियों द्वारा मतदान केन्द्रों का भौतिक जाँच उपलब्ध प्रतिवेदन के आधार पर चिन्हित मतदान केन्द्रों पर शीघ्र सभी न्यूनतम आधारभूत सुविधाओं यथा- शौचालय, शेड, फर्नीचर, बिजली, पेयजल, रैम्प, भवन इत्यादि का संबंधित निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी के माध्यम से समन्वय स्थापित कर कार्य शीघ्र व्यवस्था पूर्ण किया जाए। बैठक में कार्यपालक अभियंता, विद्युत को निर्देश दिया गया कि चिन्हित मतदान केन्द्रों पर अविलम्ब विद्युत आपूत्र्ति की व्यवस्था की जाए।

साथ हीं जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि विद्यालयों में विद्युत केनेक्शन की सुविधा के साथ-साथ वेबकास्टिंग हेतु अलग से 02 विद्युत पाइंट दिया जाए। जिला शिक्षा पदाधिकारी को विद्यालयों में स्थित मतदान केन्द्रों के फर्निचर की व्यवस्था पूर्ण की गई है अथवा नहीं इसका प्रतिवेदन संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक अथवा संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। विद्यालयों में दिव्यांगजन मतदाताओं के लिए रैम्प की व्यवस्था की गई है अथवा नहीं इसका भी भौतिक जाँच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। साथ हीं जिन विद्यालयों में शौचालय एवं पेयजल की समस्या है, वहाॅ शीघ्र व्यवस्था कराने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया। साथ हीं सामुदायिक भवन तथा अन्य मतदान केन्द्रों पर भी शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था कार्यपालक अभियंता, पी.एच.ई.डी. उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। जहाॅ-जहाॅ शैड नहीं है, उसको चिन्हित कर डाटा शैड के लिए सभी सहायक निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी -सह- संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

जहानाबाद से बरूण कुमार

छठ पूजा के दौरान तालाब में नहाने के क्रम में एक बच्चे की डूबने से हुई मौत, परिवार मे मचा कोहराम

जहानाबाद : जिले के रतनी प्रखंड छठ घाट में एक अनहोनी हो गई। जहां छठी मैया की गीत में महिलाएं सराबोर थी कि अचानक बच्चे की मौत की खबर लगते ही, चित्कार मच गया।खुशी का माहौल अचानक गम में तब्दील हो गया। 

यह घटना शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम उचिटा ठाकुरवाड़ी तालाब की है। जहां आज उदयभान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने हेतु महिलाएं एवं पुरुष उचिटा ठाकुरवाड़ी तालाब में भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित कर रहे थे तो दूसरी ओर बच्चे तालाब में स्नान करने लगे। 

बताया जाता है कि स्नान करने के क्रम में एक बच्चा तालाब के गड्ढे पानी में चले जाने के फलस्वरूप डूबने लगा। वही डूबते हुए बच्चा को देख लोगों ने शोर मचाया। डूबते बच्चे को देख ग्रामीण पानी में कुदकर बाहर निकाला,पर॑तु काफी देर हो चुकी थी,अधिक पानी पीने के फलस्वरूप बच्चे की मौत हो चुकी थी। फिर भी लोगों ने तत्काल बच्चे को पी.एच.सी रतनी लाया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। 

हालांकि छठ पूजा के अवसर पर पुलिस भी मौजूद थी, वही बच्चे को शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम हेतु जहानाबाद भेजा। 

वही थाना अध्यक्ष ने मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि मृतक थाना क्षेत्र के ग्राम हसनपुर निवासी श॑टु शर्मा के 12 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार है। वही परिजनों में चित्कार मच गया,दहाड़ मार रो-रो कर बुरा हाल हो गया। वही घटना की खबर प्राप्त होते ही छठ घाट पर सन्नाटा छा गया।

जहानाबाद से बरूण कुमार

बाबा साहब की पुण्यतिथि पर विद्यार्थी परिषद ने किया सभी नगर इकाई में कार्यक्रम का आयोजन

जहानाबाद दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भारत रत्न संविधान सभा में ड्राफ्टिंग कमिटी के अध्यक्ष बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के जन्म जयंती को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जहानाबाद के विभिन्न नगर इकाइयों में परिषद ने पुष्पांजलि एवम संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया।

मखदुमपुर इकाई में ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यक्रम जहानाबाद नगर इकाई में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और आज के भारत का परिदृश्य पर विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

जिसमे मुख्य प्रवासी कार्यकर्ता विधार्थी परिषद् दक्षिण बिहार की प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर प्रियंका तिवारी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के दौरान संबोधन में डॉक्टर प्रियंका ने बाबा साहब के अर्थ नीति, हिंदू कोड बिल , महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों को गंभीरता पूर्वक रखा।

कार्यक्रम में परिषद के प्लस टू विद्यालय के प्रांत संयोजक डॉक्टर मुकेश कुमार, जिला प्रमुख पंकज सिंह, जिला संयोजक शुभांकर कुमार, सह संयोजक सुरजीत कुमार, नगर सह मंत्री अंकित कुमार, सुमन कुमार, के अलावा बड़ी संख्या में छात्र - छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में पूर्व जिला संयोजक एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुचकुंद तिवारी भी उपस्थित रहे।

जहानाबाद से बरूण कुमार

एस.एस. कॉलेज जहानाबाद में मनाई गई संविधान निर्माता बाबा साहेब की जयंती, उनके व्यक्तित्व और कृतत्व को किया गया याद

जहानाबाद : स्थानीय एस.एस. कॉलेज में आज 14 अप्रैल को भारतीय संविधान के जनक बाबा साहेब डॉ० भीमराव आंबेडकर की जयंती समानता दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक सदस्यों के द्वारा बाबासाहेब के तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। 

इस अवसर पर अपने संबोधन में प्राचार्य प्रो०(डॉ०) कृष्णानंद ने कहा कि बाबा साहेब का संघर्षपूर्ण जीवन दलितों , श्रमिकों एवं महिलाओं के उत्थान के लिए समर्पित था। उन्होंने देश की बड़ी आबादी को देश के आंतरिक और मानसिक शोषकों से आज़ादी दिलाई थी। 

उन्होंने आगे कहा कि वे राजनीतिक आज़ादी के साथ-साथ सामाजिक व आर्थिक आज़ादी पर भी जोर देते थे। सामाजिक समानता के क्षेत्र में उनके युगांतरकारी अवदान को कभी नहीं भूलाया जा सकता है। 

इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करने वालों में रामजीवन पासवान, सुबोध कुमार सुमन , विवेकानंद कुमार आदि शामिल रहे।

जहानाबाद से बरूण कुमार