पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आर्म्स एक्ट के मामले के अभियुक्त को हथियार के साथ दबोचा

औरंगाबाद – जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिले की खुदवां थाना पुलिस ने चंदा गांव से एक देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस व एक चाकू के साथ आर्म्स एक्ट के एक मामले के अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित अनंतु पांडेय उर्फ बॉस पांडेय खुदवां थाना क्षेत्र के पिसाय गांव का निवासी है.यह कार्रवाई खुदवा थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार के नेतृत्व में पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर की गई.

एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित एक प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वह चंदा में एक शादी में शामिल होने के लिए आया हुआ है.जब पुलिस पहुंची तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा,जिसे पुलिस बल के सहयोग से चंदा स्थित शिव मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है और न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

एसडीपीओ ने बताया कि पिसाय निवासी विकास पांडेय के लिखित आवेदन के आधार पर अनंतु पांडेय के खिलाफ गाली- गलौज करने, जान मारने की धमकी देने एवं जान मारने की नीयत से गोली चलाने के आरोप में खुदवां थाना में कांड संख्या 7/24 दिनांक 23 जनवरी 2024 को दर्ज की गई थी. इस मामले में बुलेट को भी बरामद किया गया था. पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी करने गई तो उसके घर से 12 बोर का देसी एक नाली बंदूक,दो जिंदा कारतूस एवं एक मोबाइल उसके घर से बरामद किया गया था.

इस संबंध में भी खुदवां थाना कांड संख्या 8 /24 दिनांक 23 जनवरी 2024 दर्ज किया गया था. उसे गिरफ्तार करने के बाद बरामद हथियार के मामले में कांड संख्या 33/24 दर्ज किया गया है.

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलिए प्रत्याशी पावर स्टार पवन सिंह 23 अप्रैल को जन आशीर्वाद सभा से करेंगे चुनाव प्रचार की शुरुआत, जानिए पूरा कार्यक्रम

औरंगाबाद : काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह आगामी 23 अप्रैल से अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। पवन सिंह के प्रतिनिधि दीपक सिंह ने इस बात की जानकारी देते हुए उनके पूरे कार्यक्रम के विषय में बताया है। 

23 अप्रैल को पवन सिंह आरा से डेहरी तक अपनी यात्रा निकालेंगे। जो रोहतास के तीन विधानसभा क्षेत्र काराकाट, नोखा और डेहरी तक जाएगी। जबकि 24 अप्रैल को औरंगाबाद के ओबरा, गोह और नवीनगर विधानसभा क्षेत्र बड़ेम ,कंकेर ,महुआव मेह बारुण एवं अन्य गांवों में रोड शो करेंगे। इस दौरान 23 अप्रैल को नवीनगर के अनुग्रह नारायण स्टेडियम में जन आशिर्वाद सभा को भी संबोधित करेंगे। 

बताया कि यात्रा के प्रथम दिन 23 अप्रैल को वह आरा से सुबह 6.00 बजे प्रस्थान करेंगे। रोड शो की शुरुआत दनवार से सुबह 7:00 बजे होगी। इसके बाद रोड शो करते वे कछवा, नासरीगंज, गोड़ारी, काराकाट, बिक्रमगंज,नोखा, राजपुर, अकोढी गोला, डेहरी ऑन सोन में रोड शो एवं कार्यकर्ता संवाद करेंग। इसके बाद वे औरंगाबाद जिले में प्रवेश करेंगे।, बारुण में रोड शो एवं कार्यकर्ता संवाद करेंगे। नबीनगर में रोड शो करने के बाद अनुग्रह नारायण स्टेडियम में जन आशिर्वाद सभा को संबोधित करेंगे। इस दिन वें नबीनगर में ही रात्रि विश्राम करेंगे।

अगले दिन 24 अप्रैल को नबीनगर से ही सुबह 7.30 बजे एनटीपीसी बड़ेम के रास्ते प्रस्थान करेंगे और जन आशीर्वाद यात्रा करते हुए ओबरा, दाउदनगर व गोह में रोड शो करेंगे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने बरपाया कहर : उजड़ गया गरीब का आशियाना, 5 लोग आग में झुलसे और 4 पशुओं की हो गई मौत

औरंगाबाद : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां गोह प्रखंड के बंदेया थाना क्षेत्र के मलहद पंचायत के झगरू पीपर गांव में रविवार की दोपहर लगभग 3 बजे दिन में अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट से डोमन यादव के घर में आग लग गई। जिस समय आग लगी उस समय घर के सभी परिवार सोए हुए थे। 

पीड़ित के मकान से उठी धुआं को देखकर ग्रामीण चित्कार हो उठे। तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। घर में आग लगने की एहसास जब गृहस्वामी डोमन यादव को हुआ तो बीच-बचाव के दौरान 65 वर्षीय डोमन यादव,60 वर्षीय पत्नी सोनामति देवी, 26 वर्षीय पुत्र पिंटू यादव व उसके चार वर्षीय पुत्री शुभम कुमारी व तीन वर्षीय पुत्री चंचला कुमारी आग के चपेट में आने से गंभीर झूलस गए। देखते ही देखते ईंट व फूंस से बना मकान जलकर राख हो गया। घर में रखा नगद पचास हजार रुपए, अन्नाज, कपड़े तथा चार बकरी जलकर राख हो गया। 

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मस्क़त के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। सभी घायलों को स्थानीय मुखिया संतोष रजक व उप मुखिया मोहम्मद आफताब आलम उर्फ शुडडू ने प्राथमिक उपचार के लिए गोह पीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद चार लोगों को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया। 

सूचना पर अस्पताल में पहुंची बंदेया थाना के एस आई कृष्णा राय ने घायलों की स्थिति परिस्थिति का जायजा लिया। वहीं मलहद पंचायत के मुखिया संतोष रजक ने पीड़ित परिवार को सहयोग राशि दी। घटना की सूचना मिलते ही अंचल अधिकारी सोनम राज व राजस्व कर्मचारी विकास कुमार ने पीड़ित का जायजा लिया और मुआवजा दिलाने का आश्वासन भी दिया।

गोह से गौतम कुमार

देव सूर्य मंदिर में मत्था टेक पॉवर स्टार पवन सिंह ने अपने चुनावी कैंपेन की शुरुआत की, कहा – इस नई पारी की शुरुआत में भी मिलेगा भगवान भास्कर का

औरंगाबाद : काराकट लोकसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान मे उतरे पॉवर स्टार पवन सिंह ने भगवान भास्कर की नगरी देव में आज रविवार की शाम भगवान सूर्य का दर्शन कर अपने चुनावी कैंपेन की शुरुआत की। आज सुबह 9 बजे से ही पवन सिंह के आने की बात सुनकर उनके प्रशंसकों की भीड़ सूर्य मंदिर में उमड़ पड़ी। लेकिन पवन सिंह अपराहन तीन बजे मंदिर परिसर पहुंचे और उदयाचल, मध्याचल तथा अस्ताचलगामी भगवान सूर्य के गर्भ गृह में मत्था टेका और आशीर्वाद मांगा। इस दौरान प्रशंसकों ने काराकाट में उनका साथ देने का नारा लगाया। 

हालांकि मीडिया से उन्होंने कोई बात नही की, लेकिन इतना जरूर कहा कि सूर्य साक्षात देव है और उनका आशीर्वाद भी मिलेगा। जिस प्रकार देश की जनता ने उन्हे गायिकी नायिकी में अपना प्यार दिया। वही प्यार और आशीर्वाद राजनीति की नई पारी में भी देंगे। भगवान सूर्य का दर्शन कर पॉवर स्टार पवन सिंह ने अपने चुनावी कैंपेन की शुरुआत की। आज सुबह 9 बजे से ही पवन सिंह के आने की सूचना सुनकर उनके प्रशंसकों की भीड़ सूर्य मंदिर में उमड़ पड़ी और 43 डिग्री वाली तापमान भी उनके हौसले के आगे पस्त हो गई।

निर्धारित समय से 6 घंटे विलंब से पहुंचे पवन सिंह का स्वागत प्रशंसकों द्वारा गगनभेदी नारों के साथ किया गया। वही मंदिर कमिटी के द्वारा भी बुके भगवान भास्कर की प्रतीक चिह्न देकर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान पवन सिंह ने सूर्य मंदिर के गर्भ गृह जाकर उदयाचल, मध्याचल तथा अस्ताचलगामी भगवान सूर्य के समक्ष मत्था टेका और आशीर्वाद मांगा। तत्पश्चात हवन कुंड में समिधा इवान हवन सामग्री के साथ पूजा अर्चना की।

पवन सिंह के पूजा पाठ करने के बाद प्रशंसको के द्वारा सेल्फी खींचने की होड़ लग गई। इसमें पुलिसकर्मी भी शामिल रहे। इस दौरान प्रशंसकों ने काराकाट में उनका साथ देने का नारा लगाया। हालांकि मीडिया से उन्होंने कोई बात नही की लेकिन इतना जरूर कहा कि सूर्य साक्षात देव है और आज उनकी आराधना कर उनका आशीर्वाद मांगा और पूरा विश्वास है कि आदित्यनाथ का आशीर्वाद भी मिलेगा।

पवन सिंह ने कहा जिस प्रकार देश की जनता ने उन्हे गायिकी और नायिकी के क्षेत्र में अपना प्यार, दुलार, स्नेह और आशीर्वाद दिया है। वही प्यार, दुलार, स्नेह और आशीर्वाद राजनीति की नई पारी में भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि भगवान सूर्य का आशीर्वाद प्राप्त कर आज से ही करकट में चुनावी कैंपेन की शुरुआत की जाएगी।

गौरतलब है कि पवन सिंह को आज सूर्य मंदिर में पूजा के बाद औरंगाबाद शहर के वीर लोरिक, बिहार विभूति बाबू अनुग्रह नारायण सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिन्हा, कर्पूरी ठाकुर, सरदार पटेल, बाबा साहब अम्बेडकर, महात्मा गांधी, डॉक्टर शंकर दयाल सिंह, पृथ्वीराज चौहान एवं महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर अपना श्रद्धा सुमन अर्पित करना था। मगर कटिप्या करने से उन्हे इसकी इजाजत जिला प्रशासन द्वारा प्राप्त नहीं हो सकी।इसलिए उन्हें यह सब कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा।

पवन सिंह के स्वागत में मौजूद भोजपुर गायक प्रवीण सिंह के मैनेजर दीपक सिंह,सुमन सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

अप्रैल माह मे ही पारा पहुंचा 43 डिग्री के पार, भीषण गर्मी से जन-जीवन अस्त व्यस्त

औरंगाबाद : अमूमन मई और जून माह में जिले का तापमान 40 डिग्री पार होता था और लोग बेहाल होते थे। लेकिन इस बार अप्रैल माह में ही तापमान 43 डिग्री के पार है। अगामी दिनों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। 

अभी से ही गर्म हवा यानी लू चलने लगी है। खतरनाक लहर वाली लू देखकर लोगों को 2019 की जानलेवा गर्मी की याद आ रही है। गर्मी का सितम इस कदर बढ़ रहा है कि दोपहर तो दूर की बात सुबह 8 बजे की गर्मी असहनीय साबित हो रही है। 

बीते शनिवार को भी मौसम का हाल कुछ ऐसा ही रहा। जिले का तापमान 44 डिग्री रहा। ऐसे में सुबह 9 बजे से ही आसमान से आग बरसने लगी। हाइवे पर सुबह 10 बजे बाद से ही वाहनों की आवाजाही कम हो गई। लम्बी दूरी पर चलने वाले चालकों ने भी अपनी ट्रक हाइवे किनारे स्थित ढाबों व लोकलों के समीप खड़े कर दिए और शाम तक आराम किया। 

पिछले एक दशक में सबसे भयावह गर्मी साल 2019 में पड़ी थी। तब की गर्मी जिले में काफी खतरनाक साबित हुई थी और हीट वेव ने कई दर्जन जान ले ली थी। इस बार भी तेज गर्मी आती दिख रही है। अप्रैल माह में ही गर्मी ने अपना रुद्र रूप दिखा दिया है। लगातार 5 दिनों से जिले का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार रह रहा है। गर्म हवा ने जिले भर अपनी तपिश से लोगों को झुलसाना शुरू कर दिया है। 

बीते 24 घंटों के भीतर दिन और रात के तापमान में उछाल आने से गर्मी का असर और बढ़ा है। लू के थपेड़े चेहरे को झुलसा रहे हैं।

घर से निकलना हुआ मुश्किल 

भीषण गर्मी के कारण दोपहर में मार्केट में सन्नाटा पसर जा रहा है।इक्का-दुक्का लोग ही सड़क पर दिख रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी रात को हो रही है। न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी के कारण रातों की नींद गायब हो रही है। सूर्य की चिलचिलाती धूप व लू के थपेड़ों से बचने के लिए लोग सुबह 10:00 बजे से पहले ही घरों में दुबक जा रहे हैं।

जबकि शाम में 4 बजे के बाद हीं लोग घरों से निकलते है। गर्मी से राहत के लिए लोग नारियल पानी डाव को भी खासा पसंद कर रहें हैं। लग्न होने के कारण जो लोग बाजार करने निकले थे हर कोई छाता तो कोई गमछा लेकर गर्मी से बचने की कोशिश कर रहा था। महिलाएं आंचल और दुपट्टा से बचने की कोशिश करती दिखी। 

गरमी मे सेहत पर विशेष असर ना पड़े और शरीर मे यानी कि मात्रा काफी हद तक बनी रहे लोग मौसमी रसदार युक्त फल कि खरीदारी कर उसका उपभोग कर रहें हैं।

अभी गर्मी से नहीं मिलेगी राहत 

अभी गर्मी से राहत भी मिलता नहीं दिख रहा है। घरों में कूलर व एसी पूरे समय तक चल रहे हैं। भीषण व झुलसाने देने वाली गर्मी के चलते लोग ठण्डे पेय पदार्थों से राहत पाने का प्रयास कर रहे हैं। गर्मी से पेड़-पौधे आदि झुलस रहे है तो, मौली दिनभर पीने के पानी के भटक रहे। 

चिकित्सक डॉ. जन्मेजय का कहना है कि तापमान बढने के साथ ही लू व हिट वेव बढने की सम्भावना अधिक रहती है। इससे बचने के लिए दिनभर पानी का सेवन, धूप में सिर ढककर निकलना व कैरी पानी उपयोगी है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

डिहुरी पंचायत के वार्ड सदस्य प्रतिनिधि का अचानक निधन, क्षेत्र में शोकं की लहर

औरंगाबाद : जिले के गोह प्रखंड के डिहुरी पंचायत के उदयपुरा वार्ड संख्या एक के वार्ड सदस्य प्रतिनिधि सह राष्ट्रीय लोक मोर्चा के छात्र विंग के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष 35 वर्षीय रविंद्र चंद्रवंशी का अचानक तबियत खराब होने के कारण मौत हो गई। 

चंद्रवंशी के मौत हो जाने से प्रखंड एवं पंचायत में शोकं की लहर व्याप्त है। इनके अकास्मिक निधन हो जाने से पार्टी और समाज के लिए अपूर्ण क्षति हुई है। 

छात्र नेता के निधन पर भाजपा नेता प्रमोद चंद्रवंशी, क्षेत्रीय प्रभारी इंदल चंद्रवंशी, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष निरंजन चंद्रवंशी , सुरेन्द्र सिंह, उतम चंद्रवंशी , कामदेव चंद्रवंशी, सहित दर्जनों लोगों ने शोक व्यक्त किया है।

गोह से गौतम कुमार

साला के बेटे के तिलक समारोह में शामिल होने आए शख्स को बाइक ने मारी टक्कर, हुई मौत

औरंगाबाद : जिले में इन दिनों सड़क दुर्घटना से मौत में इजाफा हुआ है। बेपरवाह वाहन चालकों से सुरक्षित अब पैदल सवार भी नहीं रह गए हैं। ताजा मामला बारुण थाना क्षेत्र के मंगरहिया गांव की है। जहां तिलक समारोह में शामिल होने अपने ससुराल पहुंचे एक शख्स को तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि व्यक्ति कुछ दूर तक घसीटा हुआ चला गया परिजन उसे अस्पताल लेकर जाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

घटना के संबंध में बताया गया है कि जिले के बारुण थाना क्षेत्र के मंगरहिया गांव के समीप बारुण दाउदनगर मुख्य मार्ग तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान इसी जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के चौरम गांव के 40 वर्षीय रामलाल शर्मा के रूप में की गई है।

  

पूर्व बीडीसी सदस्य सुनील यादव ने बताया कि मृतक अपने ससुराल मंगरहिया गांव आया हुआ था। शनिवार की दोपहर में बारुण दाउदनगर मुख्य मार्ग पर तेजगति और लापरवाही से जा रहे बाइक सवार ने धक्का मार दिया। जिससे कि रामलाल शर्मा की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी।

बताया जाता है कि रामलाल शर्मा का मंगरहिया गांव में ससुराल थी। जहां वे अपने साले के पुत्र के तिलक समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। वे गांव के सामने बारुण दाउदनगर मुख्य मार्ग पर खड़े थे तभी तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दिया।

बारुण थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि जिस प्लेटिना बाइक से दुर्घटना हुई थी पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। दोषी बाइक सवार की तलाश की जा रही।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

उपेंद्र कुशवाहा vs पवन सिंह... काराकाट में किसका खेल बिगाड़ेंगे भोजपुरी के 'पावर स्टार'?

औरंगाबाद: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने भोजपुरी गायक और अभिनेता पवन सिंह को पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से टिकट दिया था. पवन सिंह ने आसनसोल से चुनाव लड़ने में असमर्थता जता दी थी. अब पवन सिंह ने बिहार की काराकाट सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.

काराकाट सीट बीजेपी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के हिस्से में आई है. इस सीट से आरएलएम प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा खुद चुनाव मैदान में हैं. अब भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह की एंट्री के बाद यह चर्चा शुरू हो गई है कि वह किसका खेल बिगाड़ेंगे?

पवन बिगाड़ेंगे किसका खेल?

पवन सिंह भोजपुरी संगीत और फिल्म जगत का बड़ा नाम हैं और काराकाट सीट का जातीय, दोनों गठबंधनों के उम्मीदवारों का गणित भी उनके पक्ष में नजर आ रहा है. काराकाट लोकसभा क्षेत्र में करीब 3 लाख से अधिक स्वर्ण और लगभग 4 लाख कुशवाहा-कुर्मी मतदाता हैं.तो यादव भी लगभग 3 लाख से ऊपर हैं माने तो स्वर्णो में भी सबसे अधिक तादाद उस राजपूत जाति के मतदाताओं की है जिससे पवन सिंह आते हैं. 

इस लोकसभा क्षेत्र में राजपूत मतदाताओं की तादाद करीब दो लाख है. और भूमिहार ब्राह्मण भी करीब दो लाख हैं।

काराकाट सीट से पवन सिंह की एंट्री को कोई एनडीए के लिए झटका बता रहा है तो कोई यह भी कह रहा है कि इससे चुनाव पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा. स्ट्रीट बज्ज से जनता ने कहा कि पवन सिंह जिस राजपूत जाति से आते हैं, उसका समर्थन बीजेपी को अधिक मिलता रहा है. काराकाट सीट से कुशवाहा जाति के दो उम्मीदवार मैदान में हैं और यहां से बीजेपी की सहयोगी पार्टी का उम्मीदवार है. 

बीजेपी के कोर वोटर स्वर्ण अगर पवन सिंह के साथ गए तो इसका सीधा नुकसान उपेंद्र कुशवाहा को होगा. और महागठबंधन के माले से चुनाव लड़ रहे राजाराम सिंह को फैयदा होने का अनुमान है क्योंकि यादव और मुस्लिम कुछ कुशवाहा के वोट मिलने से राजाराम सिंह को फैयदा हो सकता है

सड़क दुर्घटना वाद के पीड़ित को मिला 15 लाख का मुआवजा

          

औरंगाबाद: जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष श्री अशोक राज के द्वारा ओबरा थाना काण्ड संख्या 19/20 के मृतक ओम प्रकाश कुमार, पिता- राम सुभग सिंह निवासी- ग्राम- सिकड़ी थाना- संझौली, जिला- रोहतास की पत्नी पूजा रानी को 15 लाख का मुआवजा प्रदान किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव, श्री सुकुल राम द्वारा बताया गया कि दिनांक 09.03.2024 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना वाद संख्या 17/22 को समझौते के आधार पर निस्तारण कराया गया था।

       

उक्त घटना के सम्बन्ध में सचिव ने बताया कि बारुण थाना काण्ड संख्या 19/20 के मृतक ओम प्रकाश कुमार के मोटर साइकिल संख्या बी आर 24 ई 6980 को कंटेनर संख्या यू पी 16 डी टी 8279 द्वारा धक्का मारने से ओम प्रकाश कुमार की मृत्यु हो गया था|

      

चेक प्रदान करते समय जिला जज के द्वारा पीड़ित को बताया गया कि चेक से सम्बन्धित राशि को परिवार के कल्याण में लगाये और इसका ज्यादा से ज्यादा सद्पयोग करें, जिससे कि परिवार का भविष्य संवारने में किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

       

राष्ट्रीय लोक अदालत वादों का निस्तारण सुलह के आधार पर कराने का एक सशक्त माध्यम है जिसमें सम्बन्धित को त्वरित न्याय प्राप्त होता है और बीमा कम्पनी या पक्षकार से समझौते के उपरान्त प्राप्त चेक को पीड़ित को तत्काल प्रदान किया जाता है।

काराकाट लोक सभा क्षेत्र में 23 को आरा से डेहरी तक और 24 अप्रैल को औरंगाबाद में पवन सिंह करेंगे रोड शो, जानिए किस–किस क्षेत्र में दौरा

औरंगाबाद: काराकाट लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में दावे दारी पेश करने वाले भोजपुरी अभिनेता और गायक पवन सिंह सौ किमी का रोड शो करेंगे। 

उनकी प्रतिनिधि दीपक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वह 23 अप्रैल को रोहतास के तीन विधानसभा क्षेत्र काराकाट, नोखा और डेहरी में रोड शो करेंगे।

 जबकि 24 अप्रैल को औरंगाबाद के ओबरा, गोह नबीनगर विधानसभा के बारून होते हुए शेखपुरा ,मेह,बड़ेम ,ओबीपुर , कंकेर तिवारीडीह ,एनटीपीसी ,सुरार मझियाव सहित नवीनगर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करेंगे।

 

वहीं पवन सिंह के पी ए दीपक कुमार सिंह ने आगे बताया कि वह 23 अप्रैल को सुबह में आरा से काराकाट के लिए निकलेंगे। इसके बाद दनवार, कछवा, नासरीगंज, गोरारी, काराकाट, बिक्रमगंज, नोखा, राजपुर, अकोढ़ीगोला, डेहरी ऑन सोन तक शाम में पहुंच जाएंगे। वहां से फिर औरंगाबाद के बारूण नवीनगर पहुंचेंगे। 

24 अप्रैल को फिर औरंगाबाद के ओबरा, दाउदनगर, हसपुरा होते हुए गोह क्षेत्र में प्रचार करेंगे।अब देखना यह है कि पवन सिंह को काराकाट के जनता कितना आशीर्वाद देता है।