काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलिए प्रत्याशी पावर स्टार पवन सिंह 23 अप्रैल को जन आशीर्वाद सभा से करेंगे चुनाव प्रचार की शुरुआत, जानिए पूरा कार्यक्रम
औरंगाबाद : काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह आगामी 23 अप्रैल से अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। पवन सिंह के प्रतिनिधि दीपक सिंह ने इस बात की जानकारी देते हुए उनके पूरे कार्यक्रम के विषय में बताया है।
23 अप्रैल को पवन सिंह आरा से डेहरी तक अपनी यात्रा निकालेंगे। जो रोहतास के तीन विधानसभा क्षेत्र काराकाट, नोखा और डेहरी तक जाएगी। जबकि 24 अप्रैल को औरंगाबाद के ओबरा, गोह और नवीनगर विधानसभा क्षेत्र बड़ेम ,कंकेर ,महुआव मेह बारुण एवं अन्य गांवों में रोड शो करेंगे। इस दौरान 23 अप्रैल को नवीनगर के अनुग्रह नारायण स्टेडियम में जन आशिर्वाद सभा को भी संबोधित करेंगे।
बताया कि यात्रा के प्रथम दिन 23 अप्रैल को वह आरा से सुबह 6.00 बजे प्रस्थान करेंगे। रोड शो की शुरुआत दनवार से सुबह 7:00 बजे होगी। इसके बाद रोड शो करते वे कछवा, नासरीगंज, गोड़ारी, काराकाट, बिक्रमगंज,नोखा, राजपुर, अकोढी गोला, डेहरी ऑन सोन में रोड शो एवं कार्यकर्ता संवाद करेंग। इसके बाद वे औरंगाबाद जिले में प्रवेश करेंगे।, बारुण में रोड शो एवं कार्यकर्ता संवाद करेंगे। नबीनगर में रोड शो करने के बाद अनुग्रह नारायण स्टेडियम में जन आशिर्वाद सभा को संबोधित करेंगे। इस दिन वें नबीनगर में ही रात्रि विश्राम करेंगे।
अगले दिन 24 अप्रैल को नबीनगर से ही सुबह 7.30 बजे एनटीपीसी बड़ेम के रास्ते प्रस्थान करेंगे और जन आशीर्वाद यात्रा करते हुए ओबरा, दाउदनगर व गोह में रोड शो करेंगे।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Apr 22 2024, 18:00