शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने बरपाया कहर : उजड़ गया गरीब का आशियाना, 5 लोग आग में झुलसे और 4 पशुओं की हो गई मौत
औरंगाबाद : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां गोह प्रखंड के बंदेया थाना क्षेत्र के मलहद पंचायत के झगरू पीपर गांव में रविवार की दोपहर लगभग 3 बजे दिन में अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट से डोमन यादव के घर में आग लग गई। जिस समय आग लगी उस समय घर के सभी परिवार सोए हुए थे।
पीड़ित के मकान से उठी धुआं को देखकर ग्रामीण चित्कार हो उठे। तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। घर में आग लगने की एहसास जब गृहस्वामी डोमन यादव को हुआ तो बीच-बचाव के दौरान 65 वर्षीय डोमन यादव,60 वर्षीय पत्नी सोनामति देवी, 26 वर्षीय पुत्र पिंटू यादव व उसके चार वर्षीय पुत्री शुभम कुमारी व तीन वर्षीय पुत्री चंचला कुमारी आग के चपेट में आने से गंभीर झूलस गए। देखते ही देखते ईंट व फूंस से बना मकान जलकर राख हो गया। घर में रखा नगद पचास हजार रुपए, अन्नाज, कपड़े तथा चार बकरी जलकर राख हो गया।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मस्क़त के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। सभी घायलों को स्थानीय मुखिया संतोष रजक व उप मुखिया मोहम्मद आफताब आलम उर्फ शुडडू ने प्राथमिक उपचार के लिए गोह पीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद चार लोगों को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया।
सूचना पर अस्पताल में पहुंची बंदेया थाना के एस आई कृष्णा राय ने घायलों की स्थिति परिस्थिति का जायजा लिया। वहीं मलहद पंचायत के मुखिया संतोष रजक ने पीड़ित परिवार को सहयोग राशि दी। घटना की सूचना मिलते ही अंचल अधिकारी सोनम राज व राजस्व कर्मचारी विकास कुमार ने पीड़ित का जायजा लिया और मुआवजा दिलाने का आश्वासन भी दिया।
गोह से गौतम कुमार
Apr 22 2024, 10:38