नवादा में यात्री से भरी टेंपो मालगाड़ी से टक्कराई, एक की मौत, दर्जनभर लोग जख्मी
नवादा : जिले में गया -किऊल रेलखंड पर मालगाड़ी क़े चपेट में आने से टेंपो पर सवार लगभग दर्जनभर लोग जख्मी हो गए ,जिसमें एक महिला की मौत हो गयी है। सभी जख्मी एक हीं परिवार क़े बताए गए हैं। स्थानीय लोगों क़े सहयोग से सभी जख्मी का इलाज नवादा सदर अस्पताल में किया जा रहा है। घटना क़े बाद परिवारजनों में कोहराम मचा हुआ है। यह घटना नवादा जिले के नरहट थाना क्षेत्र के चातर हॉल्ट के समीप गया -किऊल रेलखंड पर हुई ।

बताया गया कि रेलवे ट्रैक पार करने क़े दौरान मालगाड़ी की चपेट में आने से टेम्पो पर सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। समपार फाटक नहीं रहने क़े कारण टेंपो ड्राईवर क़ो मालगाड़ी आता दिखा नहीं और रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश की। तभी अचानक मालगाड़ी आ गयी। जिससे टेंपो सहित सभी सवार लोग दुर्घटनाग्रस्त हो गए। इस घटना में सात लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे सदर अस्पताल में इलाज क़े बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।
मृतक महिला की पहचान सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के सिरसा गांव निवासी शंकर कुमार की पत्नी ब्यूटी कुमारी के रूप में किया गया है।
बताया जा रहा है कि ब्यूटी अपने भाई मुरारी कुमार की शादी में मायके हिसुआ थानाक्षेत्र क़े अरियन गांव आई थी। जहां 18 अप्रैल को भाई की शादी संपन्न होने के बाद आज सभी परिवार ककोलत गए थे और ककोलत जलप्रपात से स्नान कर सभी ऑटो से अपने घर लौट रहे थे, तभी चातर हॉल्ट के समीप अवैध फाटक को पार करने के दौरान ऑटो और मालगाड़ी की भीषण टक्कर हो गई। जिससे ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
चिकित्सकों ने बताया कि फिलहाल दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना क़े बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
नवादा से राकेश कुमार चंदन के रिपोर्ट


 
						





 
  
 
 नवादा : जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है। इस बीच कुछ ऐसा हुआ है, जिसके बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। कड़ी सुरक्षा के बीच आरंभ हुए मतदान के बीच पकरीबरांवा थाना क्षेत्र के राजोबीघा गांव बूथ संख्या दांया भाग 234 पर सिपाही के एसएलआर व 20 कारतूस चोरी होने की बात सामने आयी है। मतदान केंद्र के करीब 200 मीटर की दूरी पर बारात ठहरी हुई थी। पोलिंग पार्टी के साथ पांच सुरक्षा बल गए थे, जिसमें एक उत्तम कुमार सिपाही, जिसकी रायफल व कारतूस रात को ही किसी ने चुरा ली।
नवादा : जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है। इस बीच कुछ ऐसा हुआ है, जिसके बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। कड़ी सुरक्षा के बीच आरंभ हुए मतदान के बीच पकरीबरांवा थाना क्षेत्र के राजोबीघा गांव बूथ संख्या दांया भाग 234 पर सिपाही के एसएलआर व 20 कारतूस चोरी होने की बात सामने आयी है। मतदान केंद्र के करीब 200 मीटर की दूरी पर बारात ठहरी हुई थी। पोलिंग पार्टी के साथ पांच सुरक्षा बल गए थे, जिसमें एक उत्तम कुमार सिपाही, जिसकी रायफल व कारतूस रात को ही किसी ने चुरा ली। 
  


 नवादा : लोकसभा 2024 चुनाव को लेकर नवादा जिला प्रशासन के तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है। डिस्पैच सेंटर से आज ईवीएम का डिस्पैच का कार्य शुरू कर दिया गया है। जहां चुनाव कर्मी एवं पुलिसकर्मी अपने-अपने बूथों पर ईवीएम मशीन लेकर निकल रहे हैं।
नवादा : लोकसभा 2024 चुनाव को लेकर नवादा जिला प्रशासन के तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है। डिस्पैच सेंटर से आज ईवीएम का डिस्पैच का कार्य शुरू कर दिया गया है। जहां चुनाव कर्मी एवं पुलिसकर्मी अपने-अपने बूथों पर ईवीएम मशीन लेकर निकल रहे हैं। 
 
Apr 21 2024, 18:29
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
35.6k