रामजानकी मंदिर चोरी में एक गिरफ्तार, बरामद हुआ सामान

पटना सिटी: चौक थाना के मोर्चा रोड स्थित रामजानकी मंदिर में बीते 18 अप्रैल की रात चोरी की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने मालसलामी थाना के मसूरगंज मुसहरी निवासी राहुल कुमार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार राहुल के पास से पुलिस ने मंदिर से चोरी गये सामान बरामद किया है. 

थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि तीन हजार 977 रुपये नगद के साथ बरामद किये गये सामानों में पीतल का सिंहासन,दीया, पीतल थाली,घंटी,लक्ष्मी गणोश प्रतिमा,तांबा की थाली,लोटनी, तांबा का छोटा कटोरी पीतल का घड़ा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरी की शिकायत शुक्रवार को घुनाथ पांडे की ओर से दर्ज करायी गयी थी. 

जिसके बाद थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम गठित हुई. गठित छापेमारी दल में दारोगा मनोज कुमार,विपुल कुमार सिंह, सअनि भरत तिवारी,हवलदार राजेश सहनी,अमित कुमार व धनेश्वर शामिल थे.

इन लोगों ने मंदिर के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक की पहचान कर गिरफ्तार किया. पुलिस सामान रखने वालों को भी तलाश रही है.

पटना सड़क पर दिखा एयर इंडिया का प्लेन, देखने बालो की उमड़ी भीड़

पटना : जो पूरी दुनिया को अपने ऊपर सफर कराता था आज वो खुद एक ट्रेलर पर सफर करता हुआ दिखा। जी हाँ हम बात कर रहे है आसमान में उड़ने वाले प्लेन की। 

आज पटनासिटी के दीदारगंज में एयर इंडिया का प्लेन सड़को पर सफर करता दिखा। एयर इंडिया के इस प्लेन को एक ट्रेलर पर लाद कर उसे अपने गंतव्य तक पहुँचाया जाना था। ट्रेलर इस प्लेन को लेकर नेशनल हाइवे 30 से होकर दिदारगंज टॉल प्लाजा पहुँचा ओर यही से वापस फिर बख्तियारपुर के लिए निकल गयी।

चूंकि ट्रेलर को प्लेन सहित सड़को पर मूवमेंट से परेशानी हो रही थी। इसलिए दिदारगंज टॉल प्लाजा पर ट्रेलर का ड्राइवर प्लेन को लेकर पहुँचा और सड़क चौड़ी होने के कारण यही से वापस इस ट्रेलर को मोड़ कर वापस बख्तियारपुर के लिए निकल गयी। हांलाकि इस दौरान इसे देखने के लिए सड़कों पर भारी हुजूम देखा गया।

पटना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सघन जांच अभियान के दौरान राहगीरो के मोबाइल उड़ाने वाले गिरोह का किया खुलासा

पटना :- लोकसभा चुनाव को लेकर वरीए पुलिस अधिकारी के निर्देश पर पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस ने राजधानी में राहगीरों से कीमती मोबाइल छीनने और भीड़भाड़ वाले इलाके में मोबाइल गायब करने वाला गिरोह का भंडाफोड़ किया है। 

मामला है पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के बाजार समिति मोड़ इलाके का है। जहां पुलिस ने चेकिंग के दौरान बैग लिए दो संदिग्ध युवक को देखा। वही दोनो संदिग्ध पुलिस को देख कर भागने लगे। पुलिस ने दोनो का पीछा कर धर दबोचा। पुलिस द्वारा बैग की तलाशी लिए जाने पर तेरह स्मार्ट मोबाइल को बरामद हुआ। 

पुलिस ने बताया की धर्मवीर विश्वकर्मा और मुरली सिंह दोनो अभियुक्त पश्चिम बंगाल के पुरलिया के रहने वाले है। वे दोनो मंदिर और भीड़भाड़ वाले जगहों मे घुस कर यात्रियों को निशाना बना कर उनका मोबाइल चोरी करते है। वही चोरी के मोबाइल को कम दामों में ट्रेन के यात्रियों से बेच देते है। 

फिलहाल पुलिस ने दोनो से कड़ी पुछ ताछ कर इस गिरोह के अन्य सदस्यो की जानकारी जुटा रही है।

पटनासिटी,रामनवमी के शोभायात्रा के अवसर पर विभिन्न स्थानों में श्रद्धालु को ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने के लिए आमंत्रण किया गया

पटनासिटी,राम नबमी के शुभ अबसर पर आगामी बुधबार को मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी के 46 वाँ शोभायात्रा के पाबन अबसर पर तैयारी हेतु महत्वपूर्ण जनसंपर्क अभियान मालसलामी ,मारूफगंज, हाजीगंज, चौक, मच्छरहट्टा, खाजेकला, गुरहट्टा,पश्चिम दरवाजा, बेलवरगंज, भद्रघाट, गायघाट, मीनाबाजार, गुलजरबाग, पहाड़ी, बजरंगपुरी एवं पटना सिटी के बिभिन्न स्थानों पर किया गया इसमें सभी श्रद्धालु को ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने के लिए आमंत्रण किया गया एवं सभी श्रद्धालु उत्साह के साथ शोभायात्रा में सम्मिलित होने के उत्सुकता दिखाई 

अध्यक्ष श्री राजेश कुमार चंद्रवंशी , नरेन्द्र कुमार, प्रभाकर मिश्र, शिशिर कुमार,मुरारी राय, बाबु भाई,चुन्नु चंद्रवंशी, विनय कुमार बिट्टू, श्रवण कुमार चंद्रवंशी, गंगाधर गिरी,संतोष कुमार सोनू, शंकर महतो, गौरव कुमार, प्रमोद राज, मुन्ना सरकार ने शोभा यात्रा को भव्य बनाने के लिए पटना सिटी के शोभायात्रा में सम्मिलित सभी समिति के पदाधिकारीयों एवं कार्य समिति के सद्स्य झांकी मंडली,, भजन कीर्तन मंडली,, बैंड बाजा वाले को ससमय पर शोभायात्रा को प्रशासन विभाग द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर समापन करने के लिए आवेदन किए।।

लोकतंत्र के महापर्व के आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है और इसके मद्देनजर सभी से नियमों को पालन करने के लिए आग्रह किया गया । जैसे बिबादित पोस्ट, बिबादित बयान धार्मिक उन्माद, भड़काऊ भाषण,,राजनैतिक दलों के बारे मे पोस्ट या चर्चा से बचने के लिए बिशेष ध्यान देने पर जोर दिया गया और शोभायात्रा में सम्मिलित सभी समिति के पदाधिकारी ,, झांकी मंडली, भजन कीर्तन मंडली,बैंड बाजा वाले सभी ने सहमति प्रदान किए। 

साथ ही झांकी एवं ध्वजा समिति के मुख्य बैनर एवं पदाधिकारियों के पीछे कतारबद्ध होकर निकलेंगे उस विषय पर सहमति जताई , डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध होगी एवं  

शोभायात्रा को प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा तय किया गया निर्धारित 10 बजे तक शोभायात्रा को समापन करने पर सहमति जताई एवं उनके द्वारा दिया गया सभी दिशा निर्देश पालन करने इस बात पर आम सहमति बनी,

आज की इस महत्तवपूर्ण जनसंपर्क अभियान में संतोष कुमार चौरासिया,गौरव कुमार सिंह, अजय यादव, अजय कुमार, यश राज , 

अजय मेहता,सुरेंद्र पांडेय, भरत प्रसाद चंद्रबंशी,कैलाश कुमार, छोटू गिरि, विशाल कुमार, संजय अम्बस्ट , केदार राय, संजय मालाकार, अविनाश कुमार अरविंद कुमार, चंद्रिका सिंह मुखिया, गिरजा यादव, आकाश कुमार निराला, अंकित कुमार, शंकर कुमार कसेरा, सागर शर्मा एवं बहुत सारे सक्रिय सद्यस्य शामिल हुए।

पटना मे दिनदहाड़े चायपत्ती व्यवसाई से पिस्टल के बल पर दो लाख रुपये की लूट

पटना : अपराधियो ने राजधानी पटना से सटे खुशरूपुर में बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है।

पटना के फतुहा पुलिस अनुमंडल के खुसरूपुर थाना क्षेत्र में आज सोमवार की दोपहर एक बाइक पर सवार हथियारबंद अपराधियों ने एक चाय पत्ती व्यवसायी से मारपीट कर दो लाख रुपए से भरा बैग को छीन लिया और फोर लेन की ओर फरार हो गये। 

घटना की पुष्टि करते हुए फतुहा एसडीपीओ 2 पंकज कुमार ने की है।

बताया जा रहा है कि खुसरूपुर थाना क्षेत्र के चक हुसैनपुर निवासी चाय पत्ती व्यवसायी अपने दो दिन के कलेक्शन को इकट्ठा कर एक बैग में रखकर पैसे को जमा करने खुसरूपुर बैंक जा रहे थे। उसी दौरान बाइक पर सवार दो हथियार बंद अपराधियों ने उनसे हथियार के बल पर रुपए भरा बैग उनसे जबरन छीनना चाहा पर व्यवसाय रामेश्वर प्रसाद ने लुटेरे को बैग नहीं दिए और उससे हाथापाई कर दी। 

इसी दरम्यान एक लुटेरे ने अपने कमर से एक देसी कट्टा निकाल कर कट्टा के बट से उनके सर पर हमला कर दिया जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसी का फायदा उठाकर लुटेरों ने उनसे रुपए से भरा बैग लेकर बाइक से फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही खुसरूपुर थाना अध्यक्ष पहुंचे और अपराधियों की धर पकड़ करने के लिए छापेमारी शुरू की। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ 2 पंकज कुमार भी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और चाय व्यवसायी से अस्पताल जाकर मुलाकात की और उनसे अपराधियों के हुलिया की जानकारी ली। 

खुसरूपुर थाना अध्यक्ष को आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक करने का आदेश दिया और अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आदेश दिया है।

चलती ट्रक में लगी आग,ट्रक हुआ जलकर राख

पटना : पटना मे चलती हुई ट्रक में आग लगने की खबर सामने आई है। जहां आग लगने के कारण पूरा का पूरा ट्रक आग में जलकर राख हो गया है।

ट्रक में आग लगने की यह घटना धनरुआ थाना क्षेत्र के पभेड़ी के पास की है। जहां अब से थोड़ी देर पहले गिट्टी से लदा हुआ एक ट्रक रोड पर बने डिवाइडर से टकरा गया जिसके बाद घर्षण से ट्रक में आग लग गयी।

देखते ही देखते आग ने प्रचंड रूप अख्तियार कर लिया जिसके बाद ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया।ट्रक में जैसे ही आग लगी सड़क किनारे मौजूद दुकानदारों ने आग पर नियंत्रण पाने के लिए हर जतन किया लेकिन आग तब तक बिकराल रूप ले चुका था और ट्रक पूरी तरह राख हो गया। 

फिलहाल ड्राइवर औऱ खलासी किसी तरह से जान बचाने में कामयाब रहे।पुलिस भी घटनास्थल पर पहुँच गयी है जिसके बाद फायर पुलिस को सूचना दी गयी है।

बिहार एक्यूप्रेशर योग कॉलेज में डायबिटीज संगोष्ठी का हुआ आयोजन, विशेषज्ञों ने इस बीमारी के कारण और बचाव पर की विस्तृत चर्चा

पटना : राजधानी पटना के गांधी सेतू स्थित बिस्कोमान कॉलनी में आज बिहार एक्यूप्रेशर योग कॉलेज द्वारा डायबिटीज विषयक संगोष्ठी का आयोजन कॉलेज परिसर में किया गया। इस संगोष्ठी का उद्घाटन कॉलेज के सचिव डॉक्टर अजय प्रकाश,योग महागुरु डॉक्टर सर्वदेव प्रसाद गुप्त ने दीप प्रज्वलन कर किया। 

इस विषय पर योग महागुरु डॉक्टर सर्वदेव प्रसाद गुप्त ने बताया कि मधुमेह वह रोग है जिसमें रक्त के अंदर ग्लूकोज की मात्रा बढ़ जाती है इसमें इंसुलिन की उत्पत्ति कम होती है एवं कार्बोहाइड्रेट का मेटाबोलिज्म नही होता है।

वही कार्यक्रम का संचालन करते हुए कॉलेज सचिव डॉक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि एक्यूप्रेशर चिकित्सा मधुमेह निवारण के लिए पूर्णता सफल है ।मधुमेह की सैंकड़ो रोगियों पर विशेष पैटर्न के साथ चिकित्सा कर लाभ दिया जा चुका है। कॉलेज डायबिटीज मुक्त भारत बनाने हेतु कई योजनाओं पर कार्य कर रहा है। 

संगोष्ठी में पूर्व सिविल सर्जन सह कॉलेज बिभागाध्यक्ष,शरीर रचना डॉक्टर एलपी सिंह ने डायबिटीज होने के कारणों पर विस्तार पूर्वक विवेचना की। संगोष्ठी के दौरान डॉक्टर शबनम अंसारी,डॉक्टर प्रीति पोद्दार,डॉक्टर रंजना,डॉक्टर विकास जैसे अन्य डॉक्टरों को कॉलेज के तरफ से ऑनर अवार्ड से सम्मानित किया।

इस मौके पर कोषाध्यक्ष वीणा प्रकाश,डॉक्टर रत्नेश कुमार शाम्भवी,सोनी देवी जुली कुमारी आदि मौजूद रहे।

हाई स्कूल की मांग को लेकर सड़क पर उतरे छात्र-छात्राएं, पटना-मसौढ़ी रोड को किया जाम

पटना :- राजधानी पटना के बड़ी पहाड़ी इलाके में एक भी हाई स्कूल नहीं है। जिसकी मांग को लेकर आज इलाके के छात्र-छात्राएं सड़क पर उतर आएं और अगमकुआँ थाना क्षेत्र के पटना मसौढ़ी मोड़ के पास सड़क पर आगजनी कर मुख्य मार्ग को जाम कर हंगामा किया। इस दौरान इनलोगों ने सरकार और शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारे बाजी की।

सड़क जाम होने के कारण पटना मसौढ़ी रोड पर यातायात पूरी तरह बाधित रहा । साथ ही पटना मसौढ़ी रोड पर छोटी बड़ी गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को किसी तरह समझा - बुझा कर शांत कराया और जाम हटा कर परिचालन को सामान्य कराया।

वही प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं का कहना था कि बड़ी पहाड़ी इलाके में पांच किलोमीटर तक कोई हाई स्कूल नहीं है और दूसरे इलाके के हाई स्कूल में जाने पर एडमिशन नहीं लिया जाता है। ऐसे में छात्रों का भविष्य अधर में अटका हुआ है। लोक सभा चुनाव होने वाला है नेता बोर्ड मांगने आ रहे है पर उनके भविष्य की बात नही कर रहे है सिर्फ आश्वासन देकर जा रहे है। जितने के बाद नेता उन छात्रों के तरफ कोई ध्यान नहीं देगे।

स्कूली बस मे लगी आग, बाल बाल बचे बच्चे

पटना सिटी। निजी विद्यालय की एक बस मे मंगलवार की दोपहर एनएच पर बच्चों को स्कूल से घर लेकर जा रही बस में आग लग गई। बस पर सवार 20 बच्चों को सुरक्षित उतार लिया गया। घटना जीरो माइल थाना क्षेत्र में हुई है। धुआं निकलते देख कर चालक व खलासी ने बस को खड़ा कर आनन फानन में बच्चों को निकाला ।फायर अफसर गयानंद सिंह ने बताया कि आग बुझाने के लिए दो बडी व एक छोटी यूनिट गयी।आग बुझा दिया गया है। यातायात थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। विद्यालय प्रशासन की ओर से बस मे सवार स्कूली बच्चो के लिए दूसरा बस भेजा गया। उसी बस से बच्चो को सुरक्षित घर भेजा गया है।

*बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र ने लालू परिवार पर कसा तंज, कही यह बात*

पटना : बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र ने लालू परिवार पर तीखा तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में आमंत्रण के बाद भी श्री राम के दर्शन को लालू प्रसाद और उनका परिवार अयोध्या नही गए। अब लालू जी का परिवार चुनाव के बाद भगवान श्री राम के दर्शन के लिए जायेगा। जबकिदूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी के हृदय में भगवान श्री राम बसते हैं। प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि प्रभु श्री राम अपने सच्चे भक्तों के हृदय में रहते हैं सनातन धर्म के अपमान करने वालों के साथ नहीं रहते हैं। लालू प्रसाद यादव अब काशी जाएं या मथुरा सनातन विरोधियों का चेहरा सामने आ चुका है। अब जब चुनाव में हार दिखने लगी तो घमंडियां गठबंधन को श्री राम याद आने लगे यही अंतर है असली और नकली भक्तों में नकली भक्तों को सिर्फ चुनाव में श्री राम याद आते हैं। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सच्चे सनातनियों में से एक हैं। श्री राम उनके हृदय में बसते हैं यह सारी दुनिया जानती है। अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण और उसमें श्री राम लाल का प्राण प्रतिष्ठा और वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के कॉरिडोर जैसी महती जैसे काम करके प्रधानमंत्री ने यह है बता दिया कि सनातन धर्म के सच्चे भक्त हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में अबू धाबी में भी सनातन धर्म का ध्वजा लहरा रहा है। दूसरी और घमंडियां गठबंधन के नेता सनातन धर्म का अपमान करने का कोई भी कसर नहीं छोड़ा लालू यादव को अगर अयोध्या जाना है तो वह जरूर जाए। इससे उन्हें न कोई चुनावी लाभ होगा और ना उनके किए पाप धुल जाएंगे।