लोकसभा चुनाव : औरंगाबाद में धूमधाम से मनाया जा रहा लोकतंत्र का महापर्व, 90 वर्षीय कुंती देवी पहुंची वोट डालने
औरंगाबाद : लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में बिहार के चार लोकसभा सीट औरंगाबाद, गया, नवादा एवं जमुई में आज कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो चुका है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जहां सुबह 6 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरु हुई। वहीं अन्य बुथों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरु हुआ।
इधर औरंगाबाद में लोकतंत्र का महापर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। मतदाताओं का उत्साह चरम पर है। इस उत्साह को इस रूप में देखा जा सकता है कि 90 वर्ष की वृद्धा कुंती देवी भी अपने आपको नही रोक पाई और कष्ट सहते हुए भी बूथ तक पहुंची और अपना मतदान किया और लोगो से वोट देने की अपील की।
इतना ही नहीं महिलाएं और युवतियों में भी उत्साह दिखा। जहां बूथ पर महिलाएं पहुंची वही अपने जीवन का प्रथम मतदान देने पहुंची युवती मीनाक्षी भी अपना पहला मत देकर काफी खुश नजर आई।
जिले के मदनपुर, देव और कुटुंबा के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लिए सीआरपीएफ, पारा मिलिट्री फोर्स एवं एसएसबी के जवानों की तैनाती की गई है और ड्रोन कैमरे से पूरे मतदान की प्रक्रिया की निगरानी की जा रही है।
बता दें औरंगाबाद लोकसभा सीट पर एनडीए के बीजेपी प्रत्याशी निवर्तमान सांसद सुशील कुमार सिंह और जदयू को छोड़कर राजद में शामिल हुए महागठबंधन से राजद प्रत्याशी अभय कुशवाहा के बीच सीधा मुकाबला की बात कही जा रही है।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Apr 19 2024, 13:40