India

Apr 17 2024, 12:47


भाजपा ने की कांग्रेस द्वारा क्यूआर कोड के जरिए वोटर्स को लुभाने के लिए देशभर में प्रचार किए जा रहे नई गारंटी स्कीम के प्रचार पर रोक लगाने की चुनाव आयोग से मांग


भाजपा ने चुनाव आयोग से मुलाकात कर कांग्रेस द्वारा क्यूआर कोड के जरिए वोटर्स को लुभाने के लिए देशभर में प्रचार किए जा रहे नई गारंटी स्कीम के प्रचार पर रोक लगाने की मांग की है।

चुनाव आयोग से मुलाकात करने के बाद भाजपा राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कांग्रेस की नई गारंटी स्कीम के प्रचार अभियान को मतदाताओं को रिश्वत देने का प्रयास बताया।

उन्होंने कांग्रेस पर यह भी कटाक्ष किया कि कांग्रेस यह जानती है कि यह मुंगेरीलाल के हसीन सपने के बराबर है, वह चुनाव जीतने नहीं जा रही है बल्कि इस बार के चुनाव में तो कांग्रेस का सीटों का आंकड़ा सबसे कम रहने जा रहा है तो फिर कांग्रेस जनता को गुमराह करने के लिए ऐसे वायदे क्यों कर रही है।

भाजपा नेता ओम पाठक ने बताया कि कांग्रेस ने पिछले सप्ताह से देशभर में जो प्रचार अभियान शुरू किया है, उसी तरह का प्रचार अभियान पिछले वर्ष राजस्थान विधानसभा चुनाव के समय भी कांग्रेस ने चलाया था, जिस पर चुनाव आयोग ने उस समय रोक लगा दिया था। उन्होंने चुनाव आयोग से उसी आधार पर इस बार भी कांग्रेस के इस प्रचार पर रोक लगाने की मांग की है।

पाठक ने बताया कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के समय इस तरह के प्रचार अभियान के कारण चुनाव आयोग की भर्त्सना मिलने के बावजूद कांग्रेस एक बार फिर से उसी तरह का अभियान चला रही है।

उन्होंने कहा कि इस प्रचार अभियान के जरिए कांग्रेस देश के वोटर्स को ऐसा बताने की कोशिश कर रही है जैसे कि वह देश के लोगों को कुछ दे रही है और उसके बदले उनके नाम और उनके पर्सनल डिटेल्स कांग्रेस लोगों से ले रही है। चुनाव आयोग को त्वरित कार्रवाई कर इस पर रोक लगाना चाहिए।

India

Apr 17 2024, 12:40

मध्यप्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट के बाद अब इंदौर में भी एक पटाखा फैक्ट्री में धमाके से मचा हड़कंप, कई लोग झुलसे

मध्यप्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट के बाद अब इंदौर में एक पटाखा फैक्ट्री में धमाके का मामला सामने आया है। घटना इंदौर के सिमरौल थाना क्षेत्र के आंबा चंदन गांव की है जहां पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में कई लोगों के झुलसने की खबर प्राप्त हो रही है। शुरुआत में जो जानकारी प्राप्त हो रही है उसके अनुसार, यहां फैक्ट्री में जिस रूम में केमिकल रखे हुए थे वहां पर धमाका हुआ है।

इंदौर के सिमरौल थाना क्षेत्र के आंबा चंदन गांव में चल रही एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट की खबर से सनसनी फैल गई है। कहा जा रहा है कि फैक्ट्री में धमाके के पश्चात् लगी आग में कई लोग झुलस गए हैं। वहीं घटना की खबर प्राप्त होते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। बतायया गया है कि फैक्ट्री में विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई। फिलहाल चोटिल व्यक्तियों को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। ये पता चला है कि फैक्ट्री के जिस कमरे में केमिकल रखे थे उसमें आग लगी और फिर विस्फोट हो गया।

बताया गया है कि हरदा में हुए पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट के पश्चात् प्रशासन ने इस फैक्ट्री की अनुमति रद्द कर थी मगर इसके बाद भी इस फैक्ट्री में नियमों को ताक पर रखकर अवैध रूप से रस्सी बम बनाने का काम यहां पर किया जा रहा था। फैक्ट्री में एक के पश्चात् कई ब्लास्ट हुए हैं जिनमें कई मजदूर चपेट में आए हैं। चोटिल व्यक्तियों को अलग अलग चिकित्सालय पहुंचाया गया है। वहीं फायर की टीम भी मौके पर पहुंची है।

India

Apr 17 2024, 12:38

राजस्थान के बाड़मेर जिले में विवाहित पुरुष के साथ अफेयर के आरोप में एक महिला को कथित तौर पर अर्धनग्न कर घुमाने का मामला आया सामने, प्राथमिकी हुई

राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक विवाहित पुरुष के साथ अफेयर के आरोप में एक महिला को कथित तौर पर अर्धनग्न कर घुमाने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक सरवाड़ी गांव में हुई इस घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, शख्स की पत्नी और परिवार वालों को महिला के साथ उसके प्रेम प्रसंग के बारे में पता चल गया था। कथित वीडियो में महिला को अर्धनग्न कर घुमाया जा रहा है और एक महिला पीड़िता के बाल पकड़कर घसीट रही है। वीडियो में पीड़िता गुहार लगाती हुई सुनाई दे रही है।

पीड़िता की कराई जा रही है काउंसलिंग

बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक कुंदन कांवरिया के हवाले से एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इस संबंध में समदड़ी थाने में मामला दर्ज किया गया है। दो महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और पीड़िता की काउंसलिंग की जा रही है। गौरतलब है कि राजस्थान में इस तरह का यह पहला मामला नहीं है। सितंबर 2023 में प्रतापगढ़ जिले में 21 वर्षीय एक आदिवासी महिला को उसके पति और ससुराल वालों ने कथित तौर पर नग्न कर दिया था और उसे पूरे गांव में घुमाया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। इस मामले में तत्कालीन सीएम गहलोत को सफाई देनी पड़ी थी।

India

Apr 17 2024, 12:24

चारधाम यात्रा के लिए इस वर्ष भी श्रद्धालुओं में दिख रहा उत्साह, पहले दिन में ही पांच लाख से अधिक हुआ पंजीकरण, 10 मई से यात्रा

चारधाम यात्रा पर आने के लिए इस बार भी तीर्थयात्रियों में काफी उत्साह है। इसकी गवाही पंजीकरण के आंकड़े दे रहे हैं। यात्रा के लिए दोगुनी रफ्तार से पंजीकरण हो रहे हैं। मंगलवार को दूसरे दिन पंजीकरण का आंकड़ा पांच लाख पार हो चुका है। 10 मई से चारधाम यात्रा का आगाज होगा।

10 मई को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट विधि विधान से खुलेंगे। इसी दिन बाबा केदार के कपाट खुलने की तिथि हुई है। जबकि 12 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। पर्यटन विभाग ने चार धाम की यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया है। दो दिन में 5.16 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने यात्रा के लिए पंजीकरण कराया है।

पहले दिन 2.50 लाख पंजीकरण का रिकॉर्ड बना था। इस तेजी के साथ पंजीकरण की संख्या बढ़ रही है। उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार भी यात्रा नया रिकॉर्ड बनाएगी। दो दिनों में केदारनाथ धाम के लिए पंजीकरण की संख्या 1.73 लाख से अधिक हो गई है। जबकि बदरीनाथ के लिए 1.48 लाख से अधिक तीर्थयात्री पंजीकरण कर चुके हैं।

दो दिन में चारधाम यात्रा के लिए कुल पंजीकरण

धाम          पंजीकरण

केदारनाथ      173959

बदरीनाथ       148065

गंगोत्री         94950

यमुनोत्री        93136

हेमकुंड साहिब   6133

कुल-         5,16,243

India

Apr 17 2024, 12:05

राहुल-अखिलेश ने जॉइंट पीसी में मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा- बीजेपी 150 सीटें ही जीत पाएगी

#press_conference_of_akhilesh_yadav_and_rahul_gandhi

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को गाजियाबाद में मीडिया से रूबरू हुए। सात साल बाद अखिलेश यादव के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला।राहुल गांधी ने कहा कि यह चुनाव विचारधारा का चुनाव है। यह चुनाव लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव है। राहुल गांधी ने भाजपा पर मुद्दों से भटकाने का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने दावा किया कि भाजपा महज 150 सीटों पर सिमट कर रह जाएगी।

राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि ये चुनाव विचारधारा का चुनाव है। एक तरफ आरएसएस-बीजेपी संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रही है, दूसरी तरफ INDIA गठबंधन उसको बचाने में लगा है। चुनाव में बेरोजगारी, महंगाई, भागीदारी तीन बड़े मुद्दे हैं, लेकिन बीजेपी 24 घंटे लोगों को गुमराह करने में लगी रहती है। मुद्दों के बारे में वह बात नहीं करते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का कहना है कि इलेक्टोरल बॉन्ड का सिस्टम पारदर्शिता के लिए लाया गया था। अगर ऐसा था तो उस सिस्टम को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द क्यों किया? कॉन्ट्रैक्ट किसी कंपनी को मिलता है, उसके तुरंत बाद कंपनी बीजेपी को चंदा देती है। इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम दुनिया का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार है। पूरा देश जानता है प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार के चैंपियन हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेठी से चुनाव लड़ने पर इनकार नहीं किया। राहुल गांधी से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछा गया कि क्या वह अमेठी या रायबरेली से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि यह अच्छा प्रश्न है। मुझे पार्टी से जो भी आदेश मिलेगा, मैं उसका अनुसरण करूंगा। हमारी पार्टी में सभी फैसले (कैंडिडेट का चयन) कांग्रेस कार्यकारी समिति लेती है। बता दें कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने आखिली प्रेस कॉन्फ्रेंस 2017 में लखनऊ में की थी।

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, मैं रामनवमी के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देना चाहता हूं। मुझे खुशी है आज हम मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। यूपी में गाजियाबाद से लेकर गाजीपुर तक भाजपा का सफाया होने जा रहा है। भाजपा की हर बात झूठी निकली। न किसान की आय दोगुनी हुई, न युवाओं को रोजगार मिला, विकास के वादे भी अधूरे हैं। इलेक्टोरल बॉन्ड ने इनकी पोल खोल दी है। भाजपा भ्रष्टाचारियों का गोदाम बन गई है। लूट और झूठ भाजपा की पहचान बन गई है।

India

Apr 17 2024, 10:52

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए आज शाम से थम जाएगा प्रचार, 19 अप्रैल को वोटिंग

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 19 अप्रैल मतदान होने हैं। पहले चरण के लिये चुनाव प्रचार आज शाम थम जाएगा। पहले चरण में 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों के लिए 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। चुनाव आयोग की ओर से चुनाव आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक, पहले चरण में जिन सीटों पर मतदान होने हैं वहां, चुनाव प्रचार 48 घंटे पहले शाम 4 बजे से 6 बजे के बीच अलग-अलग समय पर समाप्त हो जाएगा। आज शाम से सार्वजनिक सभा या जुलूस जैसे कई कार्यक्रमों पर रोक लग जाएगी।

पहले चरण में जिन 21 राज्यों में वोट डाले जाएंगे उसमें बिहार, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ राज्य की सीटें भी शामिल हैं। इस चरण में उत्तर प्रदेश की 8, बिहार की 4, पश्चिम बंगाल की 3, राजस्थान की 12, मध्य प्रदेश की 6, उत्तराखंड की 5, असम की 4, मेघालय की 2, मणिपुर की 2, छत्तीसगढ़ की 1, अरुणाचल की 2, महाराष्ट्र की 5, तमिलनाडु की 39, मिजोरम की 1, नागालैंड की 1, सिक्किम की एक, त्रिपुरा की एक, अंडमान एंड निकोबार की 1, जम्मू-कश्मीर की 1, लक्षद्वीप की 1, पुडुचेरी की 1 सीट पर वोट डाले जाएंगे। इन सभी सीटों पर आज यानी बुधवार शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा।

तमिलनाडु में एक साथ 39 सीटों पर मतदान

वहीं, पहले चरण के मतदान में तमिलनाडु की सभी की सभी 39 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इस बार के चुनाव में बीजेपी दक्षिण के राज्यों खासकर तमिलनाडु में अपना फोकस बढ़ा दिया है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक कई बार तमिलनाडु का दौरा कर चुके हैं। तमिलनाडु की 39 सीटों में नीलगिरी, कोयंबटूर, पोलाची, डिंडीगुल, करूर, तिरुचिरापल्ली, पेरम्बलूर, तिरुवल्लुर, चेन्नई उत्तर, चेन्नई दक्षिण, चेन्नई सेंट्रल, नागपट्टिनम, तंजावुर, शिवगंगा, मदुरै, थेनी, श्रीपेरंबदूर, कांचीपुरम, अराक्कोनम, वेल्लोर, कृष्णागिरी, तिरुनेलवेली, कन्याकुमारी, धर्मपुरी, तिरुवन्नामलाई, अरणी, विलुप्पुरम, कल्लाकुरिची, सलेम, नामक्कल, इरोड, तिरुप्पुर, कुड्डालोर, चिदंबरम, मयिलादुथुराई, विरुधुनगर, रामनाथपुरम, थूथुकुडी और तेनकासी सीट शामिल है।

India

Apr 17 2024, 10:05

जन्मोत्सव पर राम लला का सूर्य तिलक आज, रामनवमी पर दिखेगा अद्भुत नजारा

#ayodhya_surya_tilak_ram_mandir

राम मंदिर बनने के बाद अयोध्या में पहली बार रामनवमी मनाई जा रही है। अयोध्या नगरी में रामनवमी की धूम है। देश के कोने-कोने से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। ऐसे में दर्शन की सुविधा को लेकर खास व्यवस्था की गई है। पूरे मंदिर को फूलों से सजाया गया है। साथ ही दर्शन का समय भी बढ़ाया गया है। वहीं आज सबकी नजर सूर्य तिलक पर बनी हुई है। बुधवार को रामनवमी के दिन दोपहर के समय सूर्य की किरणें रामलला के मस्तक पर पड़ेंगी और दर्पण व लेंस से जुड़े एक विस्तृत तंत्र द्वारा उनका 'सूर्य तिलक' संभव हो सकेगा।

दोपहर में 12 बजकर 16 मिनट पर सूर्य तिलक होगा, जो कि करीब चार मिनट तक रहेगा।असल में वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर)-सीबीआरआई रुड़की के वैज्ञानिक डॉ एस के पाणिग्रही ने बताया कि ''सूर्य तिलक परियोजना का मूल उद्देश्य रामनवमी के दिन श्री राम की मूर्ति के मस्तक पर एक तिलक लगाना है। परियोजना के तहत, श्री रामनवमी के दिन दोपहर के समय भगवान राम के मस्तक पर सूर्य की रोशनी लाई जाएगी।

सूर्य तिलक के लिए आईआईटी रुड़की सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट ने एक खास ऑप्टोमैकेनिकल सिस्टम तैयार किया है। इसमें मंदिर के सबसे ऊपरी तल (तीसरे तल) पर लगे दर्पण पर ठीक दोपहर 12 बजे सूर्य की किरणें पडे़ंगी। दर्पण से 90 डिग्री पर परावर्तित होकर ये किरणे एक पीतल के पाइप में जाएंगी। पाइप के छोर पर एक दूसरा दर्पण लगा है। इस दर्पण से सूर्य किरणें एक बार फिर से परावर्तित होंगी और पीतल की पाइप के साथ 90 डिग्री पर मुड़ जाएंगी। 

दूसरी बार परावर्तित होने के बाद सूर्य किरणें लंबवत दिशा में नीचे की ओर चलेंगी। किरणों के इस रास्ते में एक के बाद एक तीन लेंस पड़ेंगे, जिनसे इनकी तीव्रता और बढ़ जाएगी। लंबवत पाइप जाती है। लंबवत पाइप के दूसरे छोर पर एक और दर्पण लगा है। बढ़ी हुई तीव्रता के साथ किरणें इस दर्पण पर पड़ेंगी और पुन: 90 डिग्री पर मुड़ जाएंगी। 90 डिग्री पर मुड़ी ये किरणें सीधे राम लला के मस्तक पर पड़ेंगी। इस तरह से राम लला का सूर्य तिलक पूरा होगा।

India

Apr 16 2024, 19:43

वोटिंग से पहले छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 18 नक्सलियों को मार गिराया गया

#naxalite_encounter_in_kanker

19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग होनी से। इससे ठीक पहले छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है।छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के छोटे बेठिया थाना क्षेत्र के माड़ इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में 18 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है जबकि तीन जवान घायल हुए हैं।कांकेर के एसपी कल्याण एलेसेला ने कहा कि इस मुठभेड़ में 18 नक्सलियों को मार गिराया गया है।एसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि टॉप नक्सल कमांडर शंकर राव मारा गया है। शंकर राव 25 लाख का इनामी था।

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में मंगलवार को बड़ी नक्सली मुठभेड़ हो गई।एंटी नक्सल आपरेशन में निकले जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में 18 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की एसपी कल्याण एलेसेला ने की पुष्टि की है। एसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि टॉप नक्सल कमांडर शंकर राव मारा गया है। शंकर राव 25 लाख का इनामी था। मुठभेड़ में 4 एके 47 रायफल समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गये हैं। मारे गए नक्सलियों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है।

मुठभेड़ में बीएसएफ के इंस्पेक्टर समेत 3 जवान घायल हुए हैं। मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में सर्चिंग अभियान जारी है। एसपी ने बताया कि घायल जवानों की स्थिति सामान्य और खतरे से बाहर है। जंगलों में और नक्सली तो नहीं छिपे हैं, इसलिए सर्च ऑपरेशन चलाकर उनको भी मार गिराया जाएगा।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव की वोटिंग है। नक्सली लोकसभा चुनाव की वोटिंग को इलाके में प्रभावित करना चाहते हैं। सुरक्षाबलों को मिली खुफिया इनपुट के बाद नक्सलियों को घेरकर मुठभेड़ की गई है।

India

Apr 16 2024, 19:20

लखनऊ लोकसभा सीटः आबादी के हिसाब से वोटरों को रिझान में जुटे राजनीतिक दल, जानें क्या है जातीय समीकरण*
#loksabha_election_2024_see_the_equations_on_lucknow_loksabha_seat पिछले 3 दशक से बीजेपी का दबदबा जातिगत समीकरण नहीं करता काम अटल के नाम पर टंडन के सिर सजा “ताज” 71 फीसदी से अधिक हिंदू आबादी 26 फीसदी से अधिक मुसलमानों मतदाता ओबीसी वोटर्स की संख्या 28 फीसदी आबादी देख जुगत लगा रहे राजनीतिक दल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को नवाबों के शहर के रूप में जाना जाता है। कभी इसे पूर्व का गोल्डन सिटी तो कभी शिराज-ए-हिंद या फिर भारत का कांस्टेंटिनोपल कहा गया। लखनऊ न सिर्फ प्रदेश की राजनीति का केंद्र रहा है बल्कि एक समय यह क्षेत्र देश की सबसे हाई प्रोफाइल संसदीय सीट हुआ करती थी। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का यह संसदीय क्षेत्र रहा है और वह यहां से लगातार 5 बार सांसद रहे हैं। वाजपेयी के अलावा देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की बहन विजय लक्ष्मी पंडित को लखनऊ संसदीय सीट से पहली सांसद होने का गौरव हासिल है। गोमती नदी के किनारे बसे लखनऊ शहर को अपने अदब, दशहरी आम और चिकन की कढ़ाई के लिए जाना जाता है। ऐसा माना जाता है कि भगवान राम ने अपने छोटे भाई लक्ष्मण के लिए यह शहर बसाया था। लखनऊ लोकसभा सीट के तहत 5 विधानसभा सीटें आती हैं, जिसमें लखनऊ ईस्ट, लखनऊ वेस्ट, लखनऊ नॉर्थ, लखनऊ कैंट और लखनऊ सेंट्रल सीट शामिल हैं। पिछले 3 दशक से बीजेपी की दबदबा है और यहां पर किसी तरह का जातिगत समीकरण काम नहीं करता है। अटल बिहारी वाजपेयी की यहां पर ऐसी लोकप्रियता था कि 2009 के चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी लालजी टंडन ने वाजपेयी के नाम पर वोट मांगे थे और उनकी खड़ाऊं लेकर प्रचार किया था। इसका फायदा उन्हें मिला और कड़े मुकाबले में सांसद चुने गए थे। वैसे, लखनऊ के वोटरों की बात करें तो यहां कुल वोटर 35 लाख 73 हजार, 944 हैं, जिनमें पुरूष वोटर 19 लाख, 22 हजार, 184 और महिला वोटर 16 लाख, 51 हजार, 626 है, जबकि थर्ड जेंडर के वोटरों की संख्या 134 है। इस बार लखनऊ में 51,417 नए वोटर जुड़े हैं इनमें 38 हजार युवा वोटर हैं जो पहली बार अपने मतदान का प्रयोग करेंगे। 2011 की जनगणना के मुताबिक, लखनऊ में 71 फीसदी से अधिक हिंदू आबादी रहती है तो 26 फीसदी से अधिक आबादी मुसलमान समाज की है। यहां पर करीब 14 फीसदी अनुसूचित जाति की आबादी है, तो अनुसूचित जनजाति करीब 0.2 फीसदी ही है। ओबीसी वोटर्स की संख्या 28 फीसदी है। इसके अलावा लखनऊ लोकसभा में करीब 18 प्रतिशत मतदाता राजपूत और ब्राह्मण हैं। सभी जातियों की आबादी को देख राजनीतिक दल मतदाताओं को साधने के लिए हर जुगत लगा रहे हैं। जातियों को लेकर लाख जुगत लगाई जाए, मोदी फैक्टर, राम मंदिर निर्माण और बीजेपी की सेफ सीट होने के कारण लखनऊ सीट किसी को किसी भी हालत में जाने वाली नहीं है। कांग्रेस का यूपी में कोई जनाधार नहीं है, इसलिए कांग्रेस का लखनऊ में कोई असर नहीं है। हालांकि सपा मजबूत स्थिति में जरूर है। सपा का एक तगड़ा वोट बैंक भी है। उसके बावजूद सपा जीत दर्ज करने की स्थिति में नहीं है।

India

Apr 16 2024, 18:23

पैसा, सोना-चांदी नहीं... अंडरगारमेंट्स चुरा रहे चोर', MP के जबलपुर एक्टिव हुआ अजीबोगरीब गैंग

मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है यहाँ चोरों का एक अजीबोगरीब गिरोह एक्टिव है। इस गिरोह के चोर लोगों का पैसा सोना चांदी आभूषण नहीं चुराते। ये चोर लोगों के घर के बाहर रस्सी पर टंगे अंडरगारमेंट्स चोरी कर रहे हैं। ऐसी घटना का एक CCTV भी सामने आया है। बताया जाता है कि अंडरगारमेंट्स चोरी होने की घटनाओं को लेकर कुछ दिन पहले पाम नगर थाने पर गांव के लोगों ने पुलिस प्रशासन से गुहार भी लगाई थी। इस मामले में पामनगर पुलिस ने एक चोर को पकड़ा था। उसे जेल भेज दिया गया था। अब शहरी क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं होने पर पुलिस हैरान है। पुलिस अपराधी की तलाश में जुटी है। जबलपुर की संस्कारधानी कहे जाने वाले शहर के विजय नगर थाना क्षेत्र में भी रस्सी पर टंगे अंडरगारमेंट्स चोरी होने की घटनाएं सामने आई हैं। पुलिस को कुछ CCTV फुटेज प्राप्त हुए हैं, जिसके आधार पर अज्ञात चोर की तलाश आरम्भ कर दी गई है। अंडरगारमेंट्स की चोरियां शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही हैं। कुछ दिन पहले गांव के लोगों ने पामनगर थाना पर गांव में एक व्यक्ति घर में घुसकर अंडरगारमेंट चुराने की शिकायत दर्ज कराई थी। लोगों ने बताया था कि एक युवक घर में घुसकर उनके अंडरगारमेंट्स चुराता हैं तथा उन्हें फाड़ कर फेंक देता है। इतना ही नहीं वह चोर महिला पुरुष और बच्चों के भी अंडरवियर चुरा लेता है। अब शहर में भी ऐसी ही चोरियां होने लगी हैं। विजय नगर क्षेत्र में चोरी करने वाला चोर महिलाओं के अंडरगारमेंट्स चोरी करता नजर आया है। ऐसी घटनाएं होने से लोग परेशान हैं। जबलपुर पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर चोर की तलाश तेज कर दी है। विजयनगर में निरंतर घर के बाहर सूख रहे कपड़े चोरी हो रहे हैं। ध्यान देने वाली बात यह कि विजयनगर में घूम रहा अज्ञात चोर सिर्फ महिलाओं के अंडरगारमेंट्स चोरी कर रहा है। पिछले 4 अप्रैल से विजय नगर में ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं। तत्पश्चात, पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर तलाश आरम्भ कर दी है। सोशल मीडिया पर अंडरगारमेंट्स चोरी की घटनाओं के वीडियो वायरल होने लगे हैं। एक वीडियो में दो पहिया वाहन पर सवार एक संदिग्ध कॉलोनी में पहुंचता है तथा अंडरगारमेंट्स चोरी की वारदात को अंजाम दे देता है। वीडियो में चोर स्वयं के लिए अंडरगारमेंट को नापता भी दिखाई दे रहा है। चोर शहर के पॉश क्षेत्र के विजय नगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। इस मामले में पनागर थाना पुलिस ने एक चोर को दबोचने में सफलता हासिल की है। बता दें कि अपराधी विजय ठाकुर उर्फ लालू को ग्रामीणों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया, उसके खिलाफ पहले भी चोरी और मारपीट के कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने अपराधी के कब्जे से चुराए हुए कपड़े बरामद किये हैं।