औरंगाबाद के गोह प्रखंड में श्रीमद्भागवत कथावाचिका को किया गया सम्मानित

औरंगाबाद : जिले के गोह प्रखंड के मियापुर गांव में शिव परिवार सह वीर हनुमान प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया।

इस मौके पर उत्तर प्रदेश से आई कथावाचिका मनोरमा शास्त्री ने श्रीमद्भागवत कथा से जुड़े विभिन्न प्रसंगों का सुंदर वर्णन किया। वहीं गोह श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूजा समिति के संयोजक अजय यादव के नेतृत्व में अध्यक्ष दीपक दिनकर, नवलेश यादव, धर्मेंद्र कुमार, डॉ अरूण कुमार द्वारा फुल माला अंगवस्त्र भेंट कर कथावाचिका मनोरमा शास्त्री सम्मानित किया गया।

इस मौके पर अध्यक्ष रामाशंकर यादव, सचिव अरुण कुमार, कोषाध्यक्ष डॉ विंदेश्वर यादव, मनीष यादव, गणेश यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

गोह से गौतम कुमार

लोकसभा चुनाव में सभी वर्गों के शत-प्रतिशत प्रतिभागिता एवं मतदान प्रतिशत में वृद्धि की तैयारी में जुटा प्रशासन, कल 16 अप्रैल को रन फॉर वोट का

औरंगाबाद : लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में सभी वर्गों की शत प्रतिशत प्रतिभागिता एवं मतदान का प्रतिशत में वृद्धि हेतु भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी औरंगाबाद श्रीकांत शास्त्री के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन के सफल आयोजन हेतु गठित स्वीप कोषांग के तत्वाधान में विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रम का आयोजन प्रतिदिन किया जा रहा है। इसी क्रम में 16 अप्रैल 2024 को पूर्वाह्न 7:00 बजे रन फॉर वोट का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी तथा निर्वाचन के वरीय पदाधिकारी श्वेता प्रियदर्शी ने बताया कि इस कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के अतिरिक्त जिला स्तरीय तथा अनुमंडल स्तरीय सभी पदाधिकारी स्कूल एवं कॉलेज के छात्र-छात्रा भाग लेंगे।  

इस कार्यक्रम का प्रारंभ समाहरणालय औरंगाबाद से हरी झंडी दिखाकर इसका प्रारंभ किया जाएगा। इसके बाद मतदान करने हेतु संदेश देने के उद्देश्य से सभी प्रतिभागी रमेश चौक मुख्य बाजार होते हुए गांधी मैदान औरंगाबाद तक दौड़ेंगे। 

नोडल पदाधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। 

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

सीईओ बिहार एवं जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसर स्वीप कार्यक्रम के तहत देव प्रखंड में चलाया गया घर-घर जागरूकता अभियान

औरंगाबाद : आगामी लोक सभा आम निर्वाचन 2024 का मतदान 37-लोक सभा संसद क्षेत्र में दिनांक 19.04.24 को होना है। इसके लिए सीईओ बिहार एवं जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसर स्वीप कार्यक्रम के तहत निरंतर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। 

इसी क्रम में आज दिनांक 15.04.2024 को देव ब्लॉक में जीविका दीदी एवं आंगनवाड़ी सेविकाओं द्वार बूथ 270, 330 में "घर-घर जागरूकता" अभियान चलाया गया।

रफीगंज- बीएचएम नेहा सिन्हा, बीसीएम सनी कुमार और एएनएम सविता, सुनीता एएनएम, अर्चना, अमृता, शोभा, अतिका एएनएम, शकुंतला एएनएम, प्रियंका एएनएम, अनिता, नीतू एएनएम द्वारा चुनाव जागरूकता गतिविधि कार्यक्रम कुटुंबा के झरहा में आंगनवाड़ी केंद्र कोड-37 में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आंगनवाड़ी सेविकायो द्वार निकाला गया।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

औरंगाबाद मे बोले यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ,इस बार का चुनाव नेशन फर्स्ट बनाम फैमली फर्स्ट का है

औरंगाबाद : बिहार के लोकसभा चुनाव के समर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एंट्री हो गई है। सीएम योगी सोमवार को औरंगाबाद जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान योगी अलग ही अंदाज में नजर आए। 

योगी ने कहा कि इस बार का चुनाव नेशन फर्स्ट बनाम फैमली फर्स्ट का है। आपलोग राजद पर भरोसा मत कीजिए। ये लोग सिर्फ अपने परिवार को बढ़ाना जानते हैं। 

योगी ने कहा कि बिहार के अंदर तो लालू जी के परिवार को ही सीटें कम पड़ रही थी। लालू जी अपने परिवार तक ही सीमित रहे गए। परिवार से आगे उनकी सोच है ही नहीं। विकास भी होना है तो परिवार का ही और सीट भी मिलनी है तो सिर्फ परिवार को ही। योजनाओं का लाभ लेना है तो सिर्फ परिवार के लोगों को लेना है। हालांकि आप खुद जाएंगे कि एक परिवार यहां है तो एक परिवार इनका यूपी में भी है। यूपी की जनता तो पहले ही उनको जवाब दे चुकी है और अब बिहार के लोगों को भी जवाब देने के लिए तैयार होना होगा। इसी लिए मैं यहां आया हूं

कहा कि यूपी और बिहार का संबंध तो चोली-दामन का है। कभी अलग नहीं होने वाला संबंध है यह। हमारे यहां संबोधन में जब बोलते हैं तो हम लोग कहते हैं जय सीताराम। पहले माता सीता का नाम लेते हैं तब राम का नाम लेते हैं। यह संबंध तो दोनों राज्यों के संबंध को जोड़ कर मोदी जी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने का है। इसके अलावा योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम तो लालू जी से कहेंगे कि आप संख्या बाधाएं। यहां रहने के लिए फ्री में मकान तो मोदी जी दे ही रहे हैं।

योगी ने कहा कि राजद के समय बिहार की पहचान की संकट खड़ी हो गई थी और फिर वही गुंडाराज यह लोग वापस लाना चाहते हैं। देखो गुंडों का सबसे अच्छा इलाज यूपी में हो रहा है। आपलोग देख रहे हो न। योगी ने कहा कि यूपी में गुंडों का कैसा उपचार हो रहा है। वहां अगर कोई व्यापारी और बेटियों के साथ छेड़छाड़ करता है या बुरा व्यवहार करता है तो उल्टा लटका दिया जाता है और नीचे से मिर्ची का झोंका अलग से दिया जाता है। उसमें भी वो लोग गले में पट्टी लगाकर चलते हैं कि बस एक बार जान बक्श दो। आगे से कोई गलती नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि एक तरफ हमने भगवान राम के लिए अयोध्या में भव्य मंदिर बनाया तो दूसरे तरफ गुंडे और माफिया को राम नाम सत्य की यात्रा पर भी भेजने का काम किया। बोलचाल की भाषा में हम राम-राम कहते हैं। मिलते हैं तो जय श्री राम कहते हैं।लेकिन जो कानून नहीं मानता है उसको हम कहते हैं कि चलो तुम्हारा राम नाम सत्य हो जाए। 

योगी ने कहा कि आज नवरात्रि की सप्तमी तिथि है और महाकाली की पूजा होती है। तो आज लोग कितने आसानी से पूजा करने जाते हैं। कहीं कोई समस्या नहीं है। तो बस विकसित भारत की परिकल्पना मोदी सरकार में ही की जा सकती है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

आज़ से मॉर्निंग हुआ कोर्ट, पहले दिन केन्द्रीय कक्ष में कार्यसमिति सदस्य दिवंगत अधिवक्ता सुरेश प्रसाद के निधन पर शोक सभा कर दी गई श्रद्धांजली

औरंगाबाद : आज़ कोर्ट मॉर्निग हो गया। आज पहले दिन जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के केन्द्रीय कक्ष में कार्यसमिति सदस्य दिवंगत अधिवक्ता सुरेश प्रसाद के निधन पर शोक सभा कर उनके आत्मा के शान्ति की प्रार्थना की गई।  

सर्वप्रथम उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाल कर उनके आत्मा के शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया, और निर्णय लिया गया कि आज सभी अधिवक्ता गण न्यायिक कार्य से विरक्त रहेंगे।  

मीडिया प्रभारी कार्य समिति सदस्य अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि इस अवसर पर जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय, महासचिव जगनरायण सिंह,लोक अभियोजक पुष्कर अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह , पूर्व महासचिव परशुराम सिंह, अपर लोक अभियोजक महेंद्र प्रसाद सिंह, कामता प्रसाद सिंह, देवेन्द्र शर्मा,निपेश्वर सिंह देव, महेंद्र मिश्रा, रामनरेश प्रसाद, इरशाद आलम सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित थे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी ने राजद सुप्रीमो पर बोला बड़ा हमला, कहा-लालू परिवार बढ़ाए, मोदी जी मकान बनावएंगे

औरंगाबाद : आज सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए औरंगाबाद पहुंचे। आज लगभग 12:30 बजे दोपहर औरंगाबाद शहर के बाईपास से सटे रतनूवा मैदान में योगी आदित्यनाथ जी का हेलीकॉप्टर लैंड किया। योगी आदित्यनाथ ने 01 बजे से डेढ़ बजे तक लोगो को सम्बोधित किया। लगभाग आधे घंटे की भाषण सुन पूरा सभा स्थल भगवामय दिखा। आम जनता ने कहा कि बिहार में योगी जैसे मुख्यमंत्री की जरुरत है। इसके बाद जय श्री राम के नारों से एनडीए कार्यकर्ताओं का गुंजयमान हो गया। 

जैसे ही योगी आदित्यनाथ जी औरंगाबाद पहुंचे पूरे जिले से हजारों की संख्या में एनडीए कार्यकर्ता उपस्थित हुए। योगी आदित्यनाथ जी का शानदार भाषण सुनने के लिए आज पड़ोस के काफी संख्या में लोग पहुंचे थे। योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था की बात करते हुए कहा कि कानून की जो धजिया उड़ाएगा उसे किसी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा। 

योगी आदित्यनाथ ने लालू प्रशाद यादव पर तंज कसते हुए कहा कि लालू जी परिवार बढ़ाए मोदी जी घर बनाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारे उत्तर प्रदेश में रामनवमी एवं कोई भी शोभायात्रा पर दंगा नहीं होता है उससे पहले ही प्रशासन उसे निपटा देता है। जिस तरह से उत्तर प्रदेश में अपराधियों का मनोबल बढ़ा था और मेरे कार्यकाल में शून्य के बराबर हो गया। उसी तरह अन्य राज्यों में भी अगर अपराध पर नियंत्रण हुआ तो हमारा देश अपराध मुक्त हो जाएगा। 

कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश का चौतरफा विकास हो रहा है। डिजिटल इंडिया बन चुका है। अपराध पर लगाम लगा है।जो भी घोटालेबाज थे वह जेल के अंदर कैद हैं। नरेंद्र मोदी की सरकार में कैसा भी खूंखार बदमाश अपराधी क्यों ना हो वह छोटे से भी अपराध करने से पहले 100 बार सोचेंगे। अपराध करने के बाद अपराधियों की क्या सजा होती है। यह सब अपराधी किस्म के लोग जान चुके हैं। उत्तर प्रदेश में अपराधियों पर कैसे लगाम कसना है, यह सब हमें पूरी तरह मालूम है। किस तरह कौन सा बड़ा अपराधी कानून के शिकंजे में कैसे आएगा उसकी पूरी नसल मुझे पता है। इस बार लोकसभा में एनडीए की जीत सुनिश्चित है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

औरंगाबाद प्रत्याशी के पक्ष में काम करने का मुफस्सिल थाना अध्यक्ष पर आरोप, एसपी ने किया लाइन हाजिर

औरंगाबाद : लोकसभा चुनाव से पहले मुफस्सिल थाना अध्यक्ष बबन बैठा हटाए गए हैं। थानाध्यक्ष पर किसी प्रत्याशी के पक्ष में काम करने का आरोप लग रहा था। कई लोगों ने इससे संबंधित शिकायत की थी। जांच में मामला सत्य पाए जाने पर कार्रवाई की गई है।

एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि 2009 बैच के इंस्पेक्टर अशोक कुमार मुफस्सिल के नए थाना अध्यक्ष होंगे। निर्वाचन आयोग में स्वीकृति के लिए चार नए थाना अध्यक्षों के नाम भेजे गए थे, जिनमें अशोक के नाम पर मुहर लगी है।

एसपी ने बताया कि मुफस्सिल थाना अध्यक्ष को लाइन हाजिर किया गया है। बताया जाता है कि लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद जिले के चार थाना अध्यक्षों के विरुद्ध अधिकारियों को शिकायत मिली थी। शिकायतों की जांच एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय एवं एसडीओ संतन कुमार सिंह ने की थी।

कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप

इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। बताया जाता है कि जांच के बाद थानाध्यक्ष से जवाब मांगा गया था। शुक्रवार को उन्होंने जवाब दिया था। एसपी ने बताया कि मुफस्सिल थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर किया गया है।

बताया जाता है कि चुनाव के दौरान चार थानाध्यक्षों के खिलाफ अधिकारियों को शिकायत मिली थी। शिकायतों की जांच एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय एवं एसडीओ संतन कुमार सिंह के द्वारा की गई थी। 

सूत्रों के अनुसार जिन थानाध्यक्षों के खिलाफ जांच हुई है उसमें कुटुंबा, मुफस्सिल, रफीगंज एवं कासमा थानाध्यक्ष शामिल हैं।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

लोकसभा चुनाव के सफल आयोजन एवं संचालन हेतु जिला प्रशासन की तैयारी जोरो पर, मतदान कार्य के पदाधिकारियों और कर्मियों के लिए वाहन की पूरी व्यवस्था

औरंगाबाद : लोकसभा चुनाव के सफल आयोजन एवं संचालन हेतु जिला प्रशासन औरंगाबाद लगातार अनुश्रव ण कर रही है जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में मतदान में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मियों पुलिस पदाधिकारी सेक्टर पदाधिकारियो एवं अन्य के लिए प्रचुर मात्रा में वाहन की व्यवस्था की गई है।

लोकसभा निर्वाचन 2024 के सफल आयोजन हेतु गठित वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी शैलेश कुमार दास ने बताया कि लोकसभा आम निर्वाचन के सफल आयोजन एवं संपन्न कराने हेतु पोलिंग पार्टी के लिए 752 वाहन की आवश्यकता थी इसमें 350 वाहन संबंधित पार्टी को उपलब्ध करा दी गई है।  

इसके अतिरिक्त 107 वाहन सेक्टर मजिस्ट्रेट को एवं 100 वाहन पुलिस पदाधिकारी को भी उपलब्ध कराया गया है। 

वाहन कोषांग में प्रतिनियुक्त सभी कर्मी ने बताया कि जिला प्रशासन औरंगाबाद द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में वाहन की व्यवस्था कर ली गई है और निर्देशानुसार संबंधित को प्रतिदिन वाहन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। 

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

बीजेपी प्रत्याशी सुशील सिंह के लिए मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने किया जनसंपर्क, लोगों को केन्द्र सरकार की कल्याकारी योजनाओं से कराया अवगत

औरंगाबाद : आज बिहार सरकार के सहकारिता सह पर्यावरण मंत्री डॉ. प्रेम कुमार के नेतृत्व में औरंगाबाद लोक सभा अंतगर्त इमामगंज विधानसभा के बाके बाजार,हसनपुर, विसनपुर, मैगरा, बिकुआ, बरवाडीह, कोलसइता, इमामगंज, रानीगंज सहित विभिन्न गाँव में भाजपा प्रत्याशी सुशील सिंह के लिए किया जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस दौरान डॉ कुमार ने जनता के बीच पीएम मोदी और केन्द्र सरकार की गतिविधियों और योजनाओं का विस्तार से साझा करते हुए चर्चा किए। 

उन्होंने जनता से सीधे संपर्क में आकर उनकी समस्याओं को सुना और उन्हें समाधान करने की गारंटी दी। इसके साथ ही, उन्होंने वोट की मांग की और लोगों से मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनने के लिए प्रत्याशी सुशील सिंह के लिए समर्थन मांगा। 

डॉ कुमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए बताए कि मोदी जी ने विगत 10 वर्षों में जितने काम किए, जितनी योजनाएं लागू किए हैं, विगत 60 वर्षों में नहीं हुआ। क्यों नहीं हुआ, क्योंकि लोग एक योजना बनाकर उसको लूटने में लगे रहते थे। देश में कांग्रेस और बिहार में लालू की सरकार ने केवल घोटाला कर लूटने का काम किया है अभी जोर-जोर से बोल रहे हैं की अगर उनकी सरकार बनी तो भाजपा के लोग जेल जाएंगे उनको यह देखना चाहिए की नौकरी के बदले जमीन का सौदा करने वाले, जिनकी विरासत ही घोटाले से शुरू होकर घोटाले पर खत्म होती है, वह देश को नई ऊंचाई पर पहुंचाने वाले मोदी सरकार पर उंगली उठा रहे हैं। जो लोग वंचितों गरीबों और दलितों का शोषण करते रहे, इस्तेमाल करते रहे, कभी उनको आगे बढ़ाने का कोशिश नहीं किया क्योंकि आगे बढ़ जाएगा तो समझदार हो जाएगा और उनके इशारों पर नहीं चलेगा। 

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के साथ सबका प्रयास से सभी का उत्थान हो रहा है। गरीबों को गरीबी से बाहर निकाला जा रहा है। वंचितों और दलितों को विशेष योजनाएं बनाकर सहायता प्रदान की जा रही है जिनमे जल जीवन मिशन के तहत 3,92,484 (2019- 2023) जन औषधि केंद्र 9 (2014-2023) स्वछ भारत मिशन 2,96,856 (2014- 2023) प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 63,067 (2016, 2023) प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना 100℅ (2019) प्रधानमंत्री गरीब जन कल्याण योजना 1799 (2023) प्रधानमंत्री आवास योजना 1,61,012 (2014-2023) प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना 1874 (2014-2023) आयुष्मान भारत योजना 1,98,831(2023) प्रधानमंत्री संवनिधी योजना 6,371(2023) मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड 5,268(2024) प्रधानमंत्री मंत्री कौशल विकास योजना 18,441(2023) प्रधानमंत्री जन-धन योजना 100℅ (2024) दिनदयाल अंतोदय योजना 3,49,023(2024) नेशनल सोशल असिस्टेंस प्रोग्राम 5,40,859 (2020-2024) उज्ज्वला योजना 5,93,814 led's distributed (2024) national apprenticeship promotion scheme 10,619 (2024) shram yogi maandhan 6,949(2019-2024) eshram 7,91,233(2022)आयुष्मान योजना उज्ज्वला योजना अंत्योदय योजना किसान क्रेडिट कार्ड वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन जैसी योजनाएं चल रही है और आगे भी चलाई जाती रहेगी। 

डॉ कुमार का जनसंपर्क अभियान इमामगंज से शुरू होकर डुमरिया आमस औरंगाबाद देव होते हुए वापस गया समाप्त हुआ। 

आज के अभियान में सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल हुए जिसमें लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक प्रेम सागर, इमामगंज विधानसभा प्रतिनिधि विरेंद्र दांगी, चंद्रवंशी महासभा शेर घाटी अनुमंडल के अध्यक्ष नरेश चंद्रवंशी, युवा नेता अक्षय चंद्रवंशी, संजीव पाठक, बिरबल राय, नरेंद्र प्रसाद दांगी, प्रमोद चंद्रवंशी, अखौरी पिंकू लाल, ओमप्रकाश चंद्रवंशी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

औरंगाबाद के गोह प्रखंड में धूमधाम से मनाई गई बाबा साहेब की 133 वीं जयंती

औरंगाबाद :- आज रविवार 14 अप्रैल को गोह प्रखंड मुख्यालय स्थित भारतीय संविधान के निर्माता व शिल्पकार और देश के दलित एवं पिछड़े वर्ग के लोगों के मसिहा डॉ भीमराव अंबेडकर के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर 133 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। 

पुंदौल गांव निवासी सह अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव विंदेश्वरी शर्मा के आवास पर पहुंचे समाजसेवी बुद्धिजीवी एवं कई गणमान्य लोगों ने भाग लेकर बाबा साहेब के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया और उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। 

वहीं शोषित समाज दल के विचारक देवरंजन दास अम्बेडकर ने कहा कि बाबासाहेब के नाम से मशहूर अंबेडकर ने अपना पूरा जीवन भारतीय समाज के पिछड़े वर्गों, दलितों और गरीबों के उत्थान के लिए न्योछावर कर दिया। बाबासाहेब एक विश्व स्तरीय वकील तथा समाज सुधारक थे। जिन्होंने आजादी के बाद देश को सही दिशा में आगे बढ़ने में अहम योगदान दिया था। 

इस मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक शिव शंकर राम , शिक्षक वृजमोहन राम, सुरेन्द्र सिंह अमीन , डॉ शिव शंकर राम, कामदेव चंद्रवंशी, विजय शर्मा, रामजन्म बौद्ध सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

गोह से गौतम कुमार