डीएम ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण, संबंधित पदाधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश
नवादा :- आज 15 अप्रैल को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी, नवादा श्री प्रशांत कुमार सी.एच. ने लोक सभा आम निर्वाचन-2024 के मद्देनजर नवादा विधान सभा अन्तर्गत मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण किये। सर्वप्रथम 237-नवादा विधान सभा अन्तर्गत मदान केन्द्र-सीताराम साहू कॉलेज, नवादा (मतदान केन्द्र संख्या-234, 235, 236, 237, 238) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि इस भवन में कुल 05 मतदान केन्द्र हैं। पेयजल, शौचालय, बिजली आपूर्ति आदि की समुचित व्यवस्था के बारे में जायजा लिया गया, जो पर्याप्त था। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि साफ-सफाई की कमी है, एवं व्हील चेयर की व्यवस्था नहीं है। इस संबंध में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी नवादा एवं अंचल अधिकारी नवादा को साफ-सफाई एवं व्हील चेयर की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने 237-नवादा विधान सभा अन्तर्गत मतदान केन्द्र-उत्क्रमित मध्य विद्यालय भदौनी, नवादा (मतदान केन्द्र संख्या-227, 228, 229, 230, 231 एवं 232) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। इस भवन में कुल 06 मतदान केन्द्र है। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि पेयजल, बिजली आपूर्ति, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था उपलब्ध है। उत्क्रमित मध्य विद्यालय भदौनी के पहुंच मार्गाें में काफी गंदगी पाया गया। इस संबंध में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी नवादा को साफ-सफाई करवाने का निर्देश दिया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने 237-नवादा विधान सभा अन्तर्गत मतदान केन्द्र-विद्युत कार्यालय, नवादा (मतदान केन्द्र संख्या-241, 242, 243 एवं 244) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि इस भवन में पेयजल, शौचालय, बिजली आपूर्ति आदि की समुचित व्यवस्था उपलब्ध है। मतदान केन्द्र वाले कमरों में कार्यालय के उपस्कर आदि रखें है। इस संबंध में उपस्थित कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल नवादा को कार्यालय उपस्कर हटवाने तथा साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया गया। मतदान केन्द्र के प्रथम तल पर जाने के लिए दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर नहीं था। उन्होंने व्हील चेयर की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने 237-नवादा विधान सभा अन्तर्गत मतदान केन्द्र-संत जोसेफ विद्यालय, नवादा (मतदान केन्द्र संख्या-285, 286, 287, 288 एवं 296) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध है। स्कूल के सभी कमरों में सीसीटीवी एवं प्रोजेक्टर लगा हुआ था जिसको जिलाधिकारी ने उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी नवादा एवं सेक्टर पदाधिकारी को खुलवाने का निर्देश दिया।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट
Apr 16 2024, 13:03