स्वीप गतिविधि के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए किया गया जागरूक
नवादा:- 19 अप्रैल 2024 को मतदान तिथि निर्धारित है। मतदान का समय नजदीक आ चुका है। नवादा जिला में मतदान की तैयारियों को लेकर जोर-शोर से जागरूकता फैलायी जा रही है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, नवादा के निदेशानुसार संबंधित विभागों द्वारा स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर विभिन्न कार्यक्रम किये जा रहे हैं। आज प्रखंड, पंचायत स्तर पर सुदूरवर्ती इलाकों में मानव श्रृंखला बनाकर मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।
’’आन बान अरू शान से, सरकार बने मतदान से।’’ ’’प्रजातंत्र से नाता है, भारत के मतदाता है।’’ आदि स्लोगन के द्वारा जागरूकता फैलायी जा रही है। विकास मित्र, आशा कार्यकर्ता, जीविका, कृषि सलाहकार, स्काउट एण्ड गाईड आदि समूह के द्वारा डोर-टू-डोर जाकर, मेहंदी, पेंटिंग प्रतियोगिता, हस्ताक्षर अभियान, रंगोली, मैराथन, कैंडिल मार्च, प्रभात फेरी, संध्या चौपाल आदि के द्वारा लोगों को जागरूक कर रहे हैं। प्रत्येक महाविद्यालय में कैम्पस एम्बेसडर के माध्यम से सभी छात्र-छात्राओं के बीच जागरूकता के लिए साक्षरता क्लब का गठन किया गया है। युवा मतदाताओं को निर्वाचन में भागीदारी बढ़ाने हेतु क्वीज प्रतियोगिता, कविता लेखन, साईकिल रैली, स्वीप गान, माई वोट माई ड्यूटी फिल्म का प्रदर्शन, सेल्फी प्वाइंट आदि के माध्यम जागरूकता फैलायी जा रही है।
निर्वाचन संबंधी आईटी अप्लीकेशन यथा-वोटर हेल्पलाईन, सी-वीजिल, एनवीएसपी एवं सक्षम ऐप (पीडब्लूडी ऐप) आदि का जानकारी देते हुए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
जिला आइकॉन राहुल वर्मा के द्वारा किया गया डोर टू- डोर कैंपेनिंग----जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी नवादा के निर्देशानुसार लो वीटीआर वाले क्षेत्र में लगातार भ्रमण किया जा रहा है इसी बीच आज पसाढ़ी मेसकौर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया स जिला आइकॉन राहुल वर्मा ने पसाढ़ी गाँव, निमचक गाँव एस सी, निमचक गाँव बी सी एवं मदारी गाँव के लगभग 200 घरों में जाकर डोर टू डोर कैंपेन किया और लोगों से अपील की गयी की 19 अप्रैल 2024 को सब जरूरी काम छोड़ कर पहले मतदान करेंगे फिर जलपान करेंगे।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट
Apr 16 2024, 12:34