नोडल पदाधिकारी स्वीप ने शहरी क्षेत्र में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न मॉल का भ्रमण किया,वोटर अवरनेस फोरम गठित करने की दी जानकारी
हजारीबाग:- स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरुकता कार्यक्रम को लेकर स्वीप नोडल पदाधिकारी सुलोचना मीणा ने आज 13 अप्रैल को शहरी क्षेत्र के विभिन्न मॉल का भ्रमण किया।
इस दौरान उन्होंने सभी व्यासायिक संस्थानों से अपने स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाते हुए शहरी मतदाताओं में मतदान के प्रति उदासीनता को दूर करने को लेकर अहम जिम्मेदारी दी और साथ ही अपने अपने प्रतिष्ठानों में वीएएफ (वोटर अवरनेस फोरम) गठित करने को भी कहा।
इस दौरान उन्होंने वी 2 मॉल, सिटी कार्ट मॉल, वी मार्ट, विशाल मेगा मार्ट,रिलायंस ट्रेंड, बाज़ार कोलकाता का भ्रमण किया।
उन्होने बताया की लोकसभा क्षेत्र हजारीबाग में 20 मई को मतदान है। इसके लिए अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने के उदेश्य यह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।
उन्होंने मॉल संचालकों से अपने बिल/रिसिप्ट,कैरी बैग्स, मुख्य द्वार,मॉल परिसर के अंदर मतदाता जागरूकता स्टैंडी, बैनर,मतदाता जागरुकता स्टीकर लगाकर घर-घर तक मतदान दिवस के संदेश को पहुंचाने में अपनी भूमिका को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
Apr 15 2024, 17:04