Nawada

Apr 15 2024, 16:48

नवादा में योगी बोले- लालू यादव के लिए परिवार फर्स्ट, राजद से कोई उम्मीद मत करिए,कांग्रेस कभी राम मंदिर नहीं बनवा पाती।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवादा लोकसभा के हिसुआ विधानसभा क्षेत्र के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के डीही आहर के मैदान में सोमवार को एनडीए प्रत्याशी विवेक ठाकुर के समर्थन में सभा की। उन्होंने कहा कि राजद से कोई उम्मीद मत कीजिए। वो सिर्फ परिवार की पार्टी है। लालू यादव को परिवार के आगे कुछ नहीं दिखता, परिवार के लोगों को टिकट देते हैं। विपक्ष ने केवल समस्याएं दीं, मोदी जी ने समाधान दिया।

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस कभी राम मंदिर नहीं बनवा पाती। ना लोगों को मुफ्त राशन दे पाती। योगी ने अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा। कहा कि लालू के एक परिवार वाले यूपी में भी हैं। हमने उन्हें बिल्कुल शांत कर दिया है। बीजेपी जो कहती है कर के दिखाती है। यही मोदी की गारंटी है। हमने एक तरफ भगवान राम के लिए भव्य मंदिर बनवाया, दूसरी तरफ अपराधियों और माफिया को राम नाम सत्य पर भेजने का काम किया। योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा। योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस और आरजेडी वाले राम मंदिर पर सवाल उठाते थे। 

पहले काशी में 10 लोग एक साथ दर्शन नहीं कर पाते थे, लेकिन अब 5 लाख लोग आते हैं और कोई समस्या नहीं है। ये संभव हो पाया है मोदी जी के कारण। ये कांग्रेस और आरजेडी वाले पहले राम जी पर सवाल उठाते थे, कहते थे राम हैं ही नहीं। अब कहते हैं राम सबके हैं। इसलिए इनका भरोसा मत करना। दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है। योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है। भारत की सीमाएं सुरक्षित हुई हैं। आतंकवाद पर लगाम लगी है।

इन लोगों ने कश्मीर में हमारे जाने पर प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन उस कश्मीर को आजाद किया है हमारे पीएम ने। वहां से 370 को हटाया है। देश में नक्सलवाद की समस्या काफी कम हुई है, कुछ बचे- खुचे होंगे तो इस 5 साल में समाप्त हो जाएंगे। 60 करोड़ लोगों को आय़ुष्मान भारत के तहत स्वास्थ्य सुविधा मिल रही है। किसानों के लिए किसान सम्मान निधि योजना।

12 करोड़ लोगों के लिए शौचालय। 10 करोड़ महिलाओं के लिए उज्जवला योजना पहुंची है। हम यूपी की 80 सीटों के मनको की माला बनाकर मोदी जी को पहनाएंगे। योगी जी का नवादा पहली बार आने के कारण लोगों में काफी उत्साह था। दो बजकर बारह मिनट पर हेलिकॉप्टर के उतरने के पूर्व ही मैदान खचाखच भर चुका था तो लोग खासकर महिलाओं ने छतों का सहारा लिया।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

Nawada

Apr 13 2024, 19:26

नवादा : स्वीप गतिविधि के अन्तर्गत चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

     

नवादा: लोक सभा आम निर्वाचन-2024 के अवसर पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी, नवादा के निदेशानुसार नवादा जिला में स्वीप गतिविधि अन्तर्गत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत् मतदाता जागरूकता रैली, आंगनवाडी केन्द्रो पर मेंहन्दी रचाओ, पेंटिंग, मानव श्रृखंला, डोर-टू-डोर कार्यक्रम, प्रभात फेरी आदि कार्यक्रमो आयोजन किया जा रहा है। 

रैली में आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं एवं सेक्टर सुपरवाईजर द्वारा अपने हाथों में “लोकतन्त्र का सबसे बड़ा पर्व है, मतदान करना हम सबकाफर्ज है” आपका वोट आपकी ताकत, दोनो बने देश की ताकत “सारा काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो स्लोगन लिखी तख्तीया थी। 

ऐसे मतदान केन्द्र जहाँ विगत चुनावों के दौरान महिला मतदान का प्रतिशत कम रहा विशेषकर उन क्षेत्रों में महिला मतदान प्रतिशत में वृद्धि किये जाने हेतु रैली के साथ घर-घर जाकर आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं एवं सेक्टर सुपरवाईजर ने गर्भवती, धात्री व अन्य महिलाओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया है। 

     

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी नवादा के निर्देशानुसार जिला आइकॉन राहुल वर्मा द्वारा कम वीटीआर वाले क्षेत्र में लगातार भ्रमण किया जा रहा और इसी कड़ी में आज मध्य विद्यालय रजौली दायाँ भाग बूथ पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। 

स्टेट आइकॉन मैथिली ठाकुर की ’’आओ चलो मतदान करे’’ गीत एवं जिला आइकॉन राहुल वर्मा द्वारा निर्मित मतदाता जागरूकता संबंधित फिल्म एवं हिंदी और मगही गीत का प्रदर्शन कर मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया गया और चुनाव आयोग द्वारा दी गई सुविधाओं से अवगत कराया गया। 

सभी से अपील की गयी की प्रवासी लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित कर उन्हें 19 अप्रैल 2024 को लोकतंत्र के त्योहार में भाग लेने के लिए अवश्य निर्देश दें। लोगों ने शपथ लिया की इस लोकतंत्र के त्योहार में सभी लोग बड़ चढ़ कर भाग लेंगे और 70 प्रतिशत मतदान करेंगे ताकि हमारे एक एक वोट की ताकत से लोकतंत्र मजबूत हो सके।

  

लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए आने वाले लोकसभा चुनाव में यह बच्चे भी है तैयाए - जिला आइकॉन राहुल वर्मा के द्वारा बच्चे को प्रेरित किया गया की अगर आपके माता पिता दादा दादी वोट देने में आलस करते हैं तो उनको जगाईये और उनसे कहिये की ’माँ पापा दादा दादी भैया भाभी आप अगर आज आलस करेंगे और वोट देने नहीं जायेंगे तो हमारा कल का भविष्य खराब हो सकता है, आप 19 अप्रैल 2024 को घर से निकलकर वोट दीजिये ताकि हम बच्चों का भविष्य सुदृढ़ और मजबूत बन सके।

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट !

Nawada

Apr 13 2024, 19:24

नवादा : मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर किया गया जागरूक

नवादा: भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय के रिजनल आउट रिच ब्यूरो, गया के द्वारा आज अभियंत्रण महाविद्यालय, नवादा में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसका उद्घाटन उप विकास आयुक्त, नवादा श्री दीपक कुमार मिश्रा द्वारा किया गया। उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि पिछले लोक सभा चुनाव में जिले में मतदान का प्रतिशत काफी कम रहा। 

लोक सभा आम निर्वाचन-2024 में ज्यादा से ज्यादा मतदान हो, इसके लिए विभिन्न विभागों द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उसी क्रम में आज अभियंत्रण महाविद्यालय, नवादा में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अभियान में जिला प्रशासन तत्पर एवं प्रयासरत है। 

आज नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी छात्र एवं छात्राओं को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूक किया गया। उप विकास आयुक्त द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया गया कि 19 अप्रैल 2024 को लोकतंत्र का महापर्व है। उस दिन सभी लोग इस लोकतंत्र के महापर्व में शामिल हों एवं अवश्य मतदान करें। उस दिन छुट्टी का दिन न समझते हुए, अपने नजदीकी मतदान केन्द्रों में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

    

इस अवसर पर श्री संजय कुमार प्रभारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, श्रीमती अर्पणा झा सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, बुलंद इकबाल क्षेत्रीय प्रसार पदाधिकारी, आउट रिच ब्यूरो, श्री विजय चौधरी प्रिंसिपल अभियंत्रण महाविद्यालय नवादा के साथ-साथ छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे। 

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट !

Nawada

Apr 12 2024, 21:18

नवादा :- फूड प्वाइजनिंग से डेढ़ दर्जन लोग की तबीयत बिगड़ी,

काशीचक प्रखंड के अनयपर गांव में सतनारायण स्वामी की पूजा का प्रसाद ग्रहण करने के उपरांत करीब डेढ़ दर्जन लोगों का तबीयत बिगड गई । बताया जाता है 

कि लखन राम के घर सत्यनारायण स्वामी के पूजन उपरांत प्रसाद ग्रहण किया जिसमें घर व आस पास के कुल सत्रह लोगों का अचानक तबीयत बिगड गई।पेट में लहर पतला दस्त से लोग परेशान हो गए । इस संबंध में लखन राम ने बताया कि घर के 11 सदस्य हैं। 

जिसमें निशांत कुमार 5 वर्ष ,सुशांत कुमार 4 वर्ष, नंदनी कुमारी 4 वर्ष, शांति देवी 70 वर्ष है इसके अलावा 6 लोग पड़ोसी हैं। घटना की सूचना पाकर प्रभारी डॉ जिवेश कुमार, डॉ अतुल हक अंसारी, एएनएम प्रिया भारती, मंजू कुमारी उपस्थित रही। 

घटना की सूचना पाकर राजद नेता देवव्रत कुमार, पैक्स संघ जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार यादव, कांग्रेस अध्यक्ष सकलदेव सिंह प्रवीण यादव सरवन यादव सहित अन्य लोगों ने घर पहुंचकर बेहतर स्वास्थ्य होने की कामना किया।

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट !

Nawada

Apr 12 2024, 19:57

लोकसभा चुनाव : नवादा जिला के सभी प्रखंडों में स्वीप के तहत हस्ताक्षर अभियान, विशेष मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई

नवादा :- जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी के निदेशानुसार आज दिनांक 12.04.2024 को नवादा जिला के सभी प्रखंडों में स्वीप के तहत हस्ताक्षर अभियान, विशेष मतदाता जागरूकता रैली, मनोरंजक खेल, रंगोली बनाई गई। इसमें संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय कर्मी सहित बीएलओ एवं जीविका की दीदियां शामिल हुईं थी। 

कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्र में मानव श्रृंखला के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया। लोकतंत्र के इस महापर्व में हर एक मतदाता को उनके दायित्वों की दिशा दिखाने का लगातार प्रयास चल रहा है। लोकतंत्र में चुनाव का महत्व सर्वोपरि है, इसे लोकतान्त्रिक शासन व्यवस्था की रीढ़ कहा गया है। 

    

स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के क्रम में बताया गया कि 18 वर्ष से ऊपर सभी अपना पंजीकरण कराएं और जागरूक मतदाता बनें। हम सभी को अपने स्तर से मतदाता जागरूकता के इस महाभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी है। इसके साथ ही मतदाताओं को अपने मताधिकार की महत्ता से अवगत कराने हेतु अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए मानव श्रृंखला बनाकर इस चुनाव में एक भी मतदाता न छूटे का संदेश प्रेषित किया। साथ ही आकर्षक रूप में मतदाताओं का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट करते हुए जागरूकता सम्बन्धित नारे लगाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस महापर्व में सामने आएं। साथ ही नवादा जिला में दिनांक 19 अप्रैल 2024 को मतदान करने जरूर जाएं के संदेश दिए गए। 

सभी प्रखंडों में बीएलओ एवं जीविका की दीदियों को दिलाई गई मतदाता प्रतिज्ञा - मैं, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेता हूॅ कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

    

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी नवादा के निर्देशानुसार जिला आइकॉन राहुल वर्मा द्वारा कम वीटीआर वाले क्षेत्र में लगातार भ्रमण किया जा रहा और इसी कड़ी में आज उत्क्रमित मध्य विद्यालय उर्दू कुम्हरावाँ पूर्वी भाग एवं पश्चिमी भाग दोनों बूथों पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिला आइकॉन राहुल वर्मा द्वारा मतदाता जागरूकता संबंधित फिल्म गीत का प्रदर्शन कर मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया गया और चुनाव आयोग द्वारा दी गई सुविधाओं से अवगत कराया, सभी से अपील की गयी की प्रवासी लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित कर उन्हें 19 अप्रैल 2024 को लोकतंत्र के त्यौहार में भाग लेने के लिए अवश्य निर्देश दें। लोगों ने शपथ लिया कि इस लोकतंत्र के त्यौहार में सभी लोग बड़ चढ़ कर भाग लेंगे और 70 प्रतिशत मतदान करेंगे ताकि हमारे एक एक वोट की ताकत से लोकतंत्र मजबूत हो सके।

नवादा के लोग है तैयार, मनायेंगे चुनाव का त्यौहार

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

Nawada

Apr 12 2024, 19:55

नवादा के नगर भवन में चल रहे पोस्टल वैलेट मतदान का डीएम ने किया औचक निरीक्षण

नवादा :- जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सी.एच. द्वारा नगर भवन, नवादा में चल रहे पोस्टल वैलेट मतदान का औचक निरीक्षण किया गया। 

नगर भवन, नवादा में चार जिलों यथा -गया, शेखपुरा, जमुई एवं औरंगाबाद के लिए मतदान किया जा रहा था, जिसमें वैसे कर्मी जो चुनावी से संबंधित कार्यों में नवादा जिले में कार्यरत हैं, उनके द्वारा नगर भवन, नवादा में पोस्टल वैलेट के द्वारा विधिवत प्रक्रिया से मतदान किया जा रहा था। 

निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि पोस्ट वैलेट का नोडल पदाधिकारी-सह-जिला अवर निबंधक, नवादा उपस्थित थे एवं मतदान कार्यों का निरीक्षण कर रहे थे। नगर भवन, नवादा का मतदान को लेकर सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम की गई थी। सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

Nawada

Apr 12 2024, 18:05

नवादा की बेटी परी सिंह ने मिस्टर एंड मिस इंडियाज बेस्ट सुपर मॉडल खिताब में रही रनर विजेता, क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर

नवादा :- जिले के हिसुआ कि परी सिंह ने उतराखंड में आयोजित मिस्टर एंड मिस इंडियाज बेस्ट सुपर मॉडल सीजन 02 टीवी रियलिटी शो में सेकेंड रनर अप विजेता बनी है। 

बता दें कि 05 अप्रैल को देश क़े उतराखंड क़े रुड़की में आयोजित मिस्टर एंड मिस इंडियाज बेस्ट सुपर मॉडल सीजन -02 टीवी रियलिटी शो हुआ जिसमें पूरे भारत से मॉडल ने पार्टिसिपेट किया। जिले क़े हिसुआ निवासी संतोष कुमार एवं प्रियंका कुमारी की 09 वर्षीय पुत्री परी सिंह ने सेकेंड रनरअप विजेता बनी। 

जब वह उतराखंड से मोमेंटो ,प्रशस्तिपत्र और मेडल पाकर उपविजेता बनकर लौटी तो उनके समर्थकों और परिवारजनों ने हिसुआ राजगीर रोड में गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया और ढोल बाजे क़े साथ नगर भ्रमण कराया। परी सिंह समर्थकों का अभिवादन स्वीकार करते हुए भावविभोर हो गयी। उन्होंने अपने कला और हुनर से जिले और बिहार का नाम रोशन किया है। 

उप विजेता बनने पर परी ने कहा कि हमारा लक्ष्य है फिल्मों में एक्टर बनना और मिस इंडिया और यूनिवर्स का खिताब जितना जिसके लिए मैं मेहनत कर रही हूँ। हमारे इस उपलब्धि पर हमारे गुरु रजनीश राज और माता -पिता का हाथ है। जिन्होंने हमें पूर्ण समर्थन दिया। इनके क़ोच रजनीश राज ने कहा परी में प्रतिभा कूट - कूटकर भरा है। मॉडलिंग क़े क्षेत्र में इन्होंने मिस कोलकाता ,मिस झारखंड,मिस बिहार मिस चेन्नई ,मिस उतरप्रदेश समेत दर्जनों राज्यस्तरीय सम्मान हासिल किया है।

उन्होंने कहा इस रियलिटी शो का प्रसारण बहुत जल्द 9XM टीवी चैनल पर होगा।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

Nawada

Apr 12 2024, 16:51

नवादा :- हिसुआ पुलिस ने छापेमारी कर एक बस से बरामद किया 12 बोतल विदेशी शराब।

नवादा जिले हिसुआ थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के तुंगी चेक पोस्ट पर गया से हिसुआ चलने वाली बस से चेकिंग के दौरान एक बैग से 12 बोतल रॉयल स्टैग की 750 एमएल की विदेशी शराब बरामद किया है।

हिसुआ थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जैसे ही तुंगी चेक पोस्ट पर बस रुकी तो शराब कारोबारी बैग में भरी शराब की बोतल क़ो छोड़कर भागने में सफल रहा। वहीं मौके से शराब क़ो जप्त कर पुलिस हिसुआ थाना लायी है। मौजूद पुलिस अधिकारी ने कहा कि कारोबारी को विरुद्ध चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !

Nawada

Apr 11 2024, 20:02

लोक गायिका मैथिली ठाकुर नवादा पहुंचकर नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम में मतदाताओं को किया जागरूक

नवादा : लोक गायिका मैथिली ठाकुर आज नवादा पहुंची।जहां स्वीप कार्यक्रम के तहत वह आज मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नवादा के नगर भवन में पहुंची। जहां उन्होंने अपने लोकप्रिय गीतों के साथ लोगों को जागरूक किया।

राज्य मतदाता आइकॉन के नाते वह राज्य के अलग-अलग क्षेत्र में पहुंचकर लोगों को वोटिंग के प्रति जागरूक कर रही है। आज इसी कड़ी में वह नवादा पहुंची जहां उन्होंने लोगों को शपथ दिलाया कि 19 अप्रैल को सभी लोग भारी से भारी संख्या में घर से निकलकर वोट करेंगे। 

इस दौरान मैथिली ने अपने कई लोकप्रिय गीत की भी प्रस्तुति दी। जिसका लोगों ने भरपूर लुफ्त उठाया। इस दौरान नवादा जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

Nawada

Apr 11 2024, 19:27

15 अप्रैल को नवादा आएंगे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित

नवादा :- लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं का दौरा लगातार जारी है। ऐसे में 15 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नवादा की धरती पर आगमन होने जा रहा है। जहां एनडीए प्रत्याशी विवेक ठाकुर के समर्थन में योगी आदित्यनाथ चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। 

जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर है। वहीं योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। 

बता दें कि नवादा में 19 अप्रैल को प्रथम चरण का मतदान होना है। जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां एवं निर्दलीय उम्मीदवार प्रचार प्रसार में पूरी ताकत झोंक दिए हैं।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट