पटना मे दिनदहाड़े चायपत्ती व्यवसाई से पिस्टल के बल पर दो लाख रुपये की लूट

पटना : अपराधियो ने राजधानी पटना से सटे खुशरूपुर में बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है।

पटना के फतुहा पुलिस अनुमंडल के खुसरूपुर थाना क्षेत्र में आज सोमवार की दोपहर एक बाइक पर सवार हथियारबंद अपराधियों ने एक चाय पत्ती व्यवसायी से मारपीट कर दो लाख रुपए से भरा बैग को छीन लिया और फोर लेन की ओर फरार हो गये। 

घटना की पुष्टि करते हुए फतुहा एसडीपीओ 2 पंकज कुमार ने की है।

बताया जा रहा है कि खुसरूपुर थाना क्षेत्र के चक हुसैनपुर निवासी चाय पत्ती व्यवसायी अपने दो दिन के कलेक्शन को इकट्ठा कर एक बैग में रखकर पैसे को जमा करने खुसरूपुर बैंक जा रहे थे। उसी दौरान बाइक पर सवार दो हथियार बंद अपराधियों ने उनसे हथियार के बल पर रुपए भरा बैग उनसे जबरन छीनना चाहा पर व्यवसाय रामेश्वर प्रसाद ने लुटेरे को बैग नहीं दिए और उससे हाथापाई कर दी। 

इसी दरम्यान एक लुटेरे ने अपने कमर से एक देसी कट्टा निकाल कर कट्टा के बट से उनके सर पर हमला कर दिया जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसी का फायदा उठाकर लुटेरों ने उनसे रुपए से भरा बैग लेकर बाइक से फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही खुसरूपुर थाना अध्यक्ष पहुंचे और अपराधियों की धर पकड़ करने के लिए छापेमारी शुरू की। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ 2 पंकज कुमार भी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और चाय व्यवसायी से अस्पताल जाकर मुलाकात की और उनसे अपराधियों के हुलिया की जानकारी ली। 

खुसरूपुर थाना अध्यक्ष को आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक करने का आदेश दिया और अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आदेश दिया है।

चलती ट्रक में लगी आग,ट्रक हुआ जलकर राख

पटना : पटना मे चलती हुई ट्रक में आग लगने की खबर सामने आई है। जहां आग लगने के कारण पूरा का पूरा ट्रक आग में जलकर राख हो गया है।

ट्रक में आग लगने की यह घटना धनरुआ थाना क्षेत्र के पभेड़ी के पास की है। जहां अब से थोड़ी देर पहले गिट्टी से लदा हुआ एक ट्रक रोड पर बने डिवाइडर से टकरा गया जिसके बाद घर्षण से ट्रक में आग लग गयी।

देखते ही देखते आग ने प्रचंड रूप अख्तियार कर लिया जिसके बाद ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया।ट्रक में जैसे ही आग लगी सड़क किनारे मौजूद दुकानदारों ने आग पर नियंत्रण पाने के लिए हर जतन किया लेकिन आग तब तक बिकराल रूप ले चुका था और ट्रक पूरी तरह राख हो गया। 

फिलहाल ड्राइवर औऱ खलासी किसी तरह से जान बचाने में कामयाब रहे।पुलिस भी घटनास्थल पर पहुँच गयी है जिसके बाद फायर पुलिस को सूचना दी गयी है।

बिहार एक्यूप्रेशर योग कॉलेज में डायबिटीज संगोष्ठी का हुआ आयोजन, विशेषज्ञों ने इस बीमारी के कारण और बचाव पर की विस्तृत चर्चा

पटना : राजधानी पटना के गांधी सेतू स्थित बिस्कोमान कॉलनी में आज बिहार एक्यूप्रेशर योग कॉलेज द्वारा डायबिटीज विषयक संगोष्ठी का आयोजन कॉलेज परिसर में किया गया। इस संगोष्ठी का उद्घाटन कॉलेज के सचिव डॉक्टर अजय प्रकाश,योग महागुरु डॉक्टर सर्वदेव प्रसाद गुप्त ने दीप प्रज्वलन कर किया। 

इस विषय पर योग महागुरु डॉक्टर सर्वदेव प्रसाद गुप्त ने बताया कि मधुमेह वह रोग है जिसमें रक्त के अंदर ग्लूकोज की मात्रा बढ़ जाती है इसमें इंसुलिन की उत्पत्ति कम होती है एवं कार्बोहाइड्रेट का मेटाबोलिज्म नही होता है।

वही कार्यक्रम का संचालन करते हुए कॉलेज सचिव डॉक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि एक्यूप्रेशर चिकित्सा मधुमेह निवारण के लिए पूर्णता सफल है ।मधुमेह की सैंकड़ो रोगियों पर विशेष पैटर्न के साथ चिकित्सा कर लाभ दिया जा चुका है। कॉलेज डायबिटीज मुक्त भारत बनाने हेतु कई योजनाओं पर कार्य कर रहा है। 

संगोष्ठी में पूर्व सिविल सर्जन सह कॉलेज बिभागाध्यक्ष,शरीर रचना डॉक्टर एलपी सिंह ने डायबिटीज होने के कारणों पर विस्तार पूर्वक विवेचना की। संगोष्ठी के दौरान डॉक्टर शबनम अंसारी,डॉक्टर प्रीति पोद्दार,डॉक्टर रंजना,डॉक्टर विकास जैसे अन्य डॉक्टरों को कॉलेज के तरफ से ऑनर अवार्ड से सम्मानित किया।

इस मौके पर कोषाध्यक्ष वीणा प्रकाश,डॉक्टर रत्नेश कुमार शाम्भवी,सोनी देवी जुली कुमारी आदि मौजूद रहे।

हाई स्कूल की मांग को लेकर सड़क पर उतरे छात्र-छात्राएं, पटना-मसौढ़ी रोड को किया जाम

पटना :- राजधानी पटना के बड़ी पहाड़ी इलाके में एक भी हाई स्कूल नहीं है। जिसकी मांग को लेकर आज इलाके के छात्र-छात्राएं सड़क पर उतर आएं और अगमकुआँ थाना क्षेत्र के पटना मसौढ़ी मोड़ के पास सड़क पर आगजनी कर मुख्य मार्ग को जाम कर हंगामा किया। इस दौरान इनलोगों ने सरकार और शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारे बाजी की।

सड़क जाम होने के कारण पटना मसौढ़ी रोड पर यातायात पूरी तरह बाधित रहा । साथ ही पटना मसौढ़ी रोड पर छोटी बड़ी गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को किसी तरह समझा - बुझा कर शांत कराया और जाम हटा कर परिचालन को सामान्य कराया।

वही प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं का कहना था कि बड़ी पहाड़ी इलाके में पांच किलोमीटर तक कोई हाई स्कूल नहीं है और दूसरे इलाके के हाई स्कूल में जाने पर एडमिशन नहीं लिया जाता है। ऐसे में छात्रों का भविष्य अधर में अटका हुआ है। लोक सभा चुनाव होने वाला है नेता बोर्ड मांगने आ रहे है पर उनके भविष्य की बात नही कर रहे है सिर्फ आश्वासन देकर जा रहे है। जितने के बाद नेता उन छात्रों के तरफ कोई ध्यान नहीं देगे।

स्कूली बस मे लगी आग, बाल बाल बचे बच्चे

पटना सिटी। निजी विद्यालय की एक बस मे मंगलवार की दोपहर एनएच पर बच्चों को स्कूल से घर लेकर जा रही बस में आग लग गई। बस पर सवार 20 बच्चों को सुरक्षित उतार लिया गया। घटना जीरो माइल थाना क्षेत्र में हुई है। धुआं निकलते देख कर चालक व खलासी ने बस को खड़ा कर आनन फानन में बच्चों को निकाला ।फायर अफसर गयानंद सिंह ने बताया कि आग बुझाने के लिए दो बडी व एक छोटी यूनिट गयी।आग बुझा दिया गया है। यातायात थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। विद्यालय प्रशासन की ओर से बस मे सवार स्कूली बच्चो के लिए दूसरा बस भेजा गया। उसी बस से बच्चो को सुरक्षित घर भेजा गया है।

*बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र ने लालू परिवार पर कसा तंज, कही यह बात*

पटना : बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र ने लालू परिवार पर तीखा तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में आमंत्रण के बाद भी श्री राम के दर्शन को लालू प्रसाद और उनका परिवार अयोध्या नही गए। अब लालू जी का परिवार चुनाव के बाद भगवान श्री राम के दर्शन के लिए जायेगा। जबकिदूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी के हृदय में भगवान श्री राम बसते हैं। प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि प्रभु श्री राम अपने सच्चे भक्तों के हृदय में रहते हैं सनातन धर्म के अपमान करने वालों के साथ नहीं रहते हैं। लालू प्रसाद यादव अब काशी जाएं या मथुरा सनातन विरोधियों का चेहरा सामने आ चुका है। अब जब चुनाव में हार दिखने लगी तो घमंडियां गठबंधन को श्री राम याद आने लगे यही अंतर है असली और नकली भक्तों में नकली भक्तों को सिर्फ चुनाव में श्री राम याद आते हैं। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सच्चे सनातनियों में से एक हैं। श्री राम उनके हृदय में बसते हैं यह सारी दुनिया जानती है। अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण और उसमें श्री राम लाल का प्राण प्रतिष्ठा और वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के कॉरिडोर जैसी महती जैसे काम करके प्रधानमंत्री ने यह है बता दिया कि सनातन धर्म के सच्चे भक्त हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में अबू धाबी में भी सनातन धर्म का ध्वजा लहरा रहा है। दूसरी और घमंडियां गठबंधन के नेता सनातन धर्म का अपमान करने का कोई भी कसर नहीं छोड़ा लालू यादव को अगर अयोध्या जाना है तो वह जरूर जाए। इससे उन्हें न कोई चुनावी लाभ होगा और ना उनके किए पाप धुल जाएंगे।
पटना में चोरी की बाइक के साथ पकड़े गए दो चोर, मोबाइल और मास्टर चाभी भी बरामद*

पटना : लोकसभा चुनाव के देखते हुए राजधानी पटना में सभी जगह सघन चेकिंग अभियान जारी है। इस दरम्यान पुलिस को सफलताएं भी मिल रही है। बीती रात की ही बात करे तो दो मोटरसाइकिल चोर को होंडा साइन औऱ हीरो मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया है। थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि बीती रात वाहन चेकिंग के दौरान दो चोरी हुए मोटरसाइकिल के साथ दो चोरों को पकड़ा गया है।इनके पास से एक मास्टर चाभी के साथ दो मोबाइल भी पकड़ा गया है। ये दोनों मोटरसाइकिल चोर जिसका नाम गोलू कुमार और रामू कुमार है ये दोनों दाहुचक नगला मालसलामी औऱ एक बाढ़ जिला का रहनेवाला है। जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है जिसके बाद आगे की कारवाई जारी है।
पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में कॉंग्रेस से स्थानीय उम्मीदवार की मांग, ग्रामीणों ने कहा-बाहरी उम्मीदवार का करेंगे बहिष्कार

पटना : पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के निवर्तमान बीजेपी प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद का इस क्षेत्र के कई इलाकों में विरोध जारी है। हालांकि इंडी एलायंस से अभी तक यहां के लिए उम्मीदवार की घोषणा नही की गई है। जिससे यहां की तमाम जनता पसोपेश में है।

भाजपा उम्मीदवार रोज लोगो के बीच जाकर अपने पाले में लोगो को गोलबंद करने में लगे हुए है।ऐसे में पटनासिटी के महुली में पूर्व सांसद पप्पू यादव के सहयोगियों मधुसूदन और शिवनाथ यादव एवम यहां के स्थानीय लोगो ने अपने हाथों में कॉंग्रेस के स्थानीय नेता राजकुमार राजन का पोस्टर लेकर मांग की है कि पटना साहिव से स्थानीय को कॉंग्रेस का उम्मीदवार बनाया जाए।

वहीं ग्रामीणों ने कहा कि अगर पटना साहिब की जनता पर किसी बाहरी उम्मीदवार को थोपा गया तो हम सभी इसका बहिष्कार करेंगे।क्योंकि बाहरी जो भी उम्मीदवार होते है वो चुनाव जीत कर गायब हो जाते है। इसलिए इन सभी ने कॉंग्रेस आलाकमान से मांग की है कि पटना साहिव के ही रहनेबाले कॉंग्रेस के बरिष्ठ नेता राज कुमार राजन को यहां से उम्मीदवार बनाया जाए।

बता दें राजकुमार राजन पटनासिटी के ही रहनेवाले है और पूर्व में ये युवा कॉंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके है।उनकी नजदीकी दिल्ली तक भी है।

पटना के सोनावा में कबाड़ी गोदाम में लगी भीषण आग, गैस सिलेंडर मे हुए विस्फोट में दो लोग झूलसे

पटना : राजधानी पटना के दीदारगंज थाना के सोनवा में बीते शनिवार की देर रात भीषण आग लगी की घटना घटी। जिसमें दो लोग आज के चपेट में आने से जल गए। जिन्हें इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

घटना दीदारगंज थाना क्षेत्र के सोनवा बाजार की है। जहां एक कबाड़ी दुकान में भीषण आगलगी की घटना घटी है। जिसमे दो लोग बुरी तरह से जल गए है। जिन्हें पुलिस ने तत्काल इलाज़ के लिए एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा है। इस कबाड़ी के गोदान में थिनर भी रखा हुआ था जिसके बजह से आग ने भयानक रूप ले लिए। वहीं इस दौरान गोदाम में रखे गए सिलेंडर भी विस्फोट हो गया। जिसकी वजह से आग और बेकाबू हो गया।

मौके पर मौजूद दिदारगंज थाना के एस आई अर्जुन मंडल ने बताया कि कबाड़ी के गोदाम में आग लगी है और इस जगह थिनर भी रखा हुआ था जिससे आग बेकाबू हो गया।इसमे दो लोग जले है। जिन्हें इलाज़ के लिए अस्पताल भेजा गया है। इस दौरान सिलेंडर बिस्फोट भी हुआ है।

पटनासिटी में देशी कट्टा औऱ कारतूस के साथ अपराधी गिरफ्तार

पटनासिटी: लोकसभा चुनाव को देखते हुए देश मे चुनाव आचार संहिता लागू है।जगह जगह पुलिस सतर्कता के साथ बाहन चेकिंग भी कर रही है।बही गुप्त सूचना के आधार पर पटनासिटी में एक अपराधी को पुलिस देशी कट्टा औऱ कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में कामयावी हासिल की है।

मामला मालसलामी थाना की है जहां पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक जिसका नाम पंकज कुमार है बो देशी कट्टा औऱ कारतूस के साथ नगला इलाके में मौजूद है तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।पंकज के पास से एक देशी कट्टा औऱ दो कारतूस बरामद किया गया है ।फिलहाल पुलिस गिरफ़्तार युवक से पूछताछ में लगी हुई है।