हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के एनडीए समर्थित उम्मीदवार के समर्थन में आजसू ने की हज़ारीबाग लोकसभा स्तरीय ग्राम प्रभारी सम्मलेन का आयोजन
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के एनडीए समर्थित उम्मीदवार के समर्थन में आजसू ने की हज़ारीबाग लोकसभा स्तरीय ग्राम प्रभारी सम्मलेन का आयोजन
सम्मेलन में आजसू और भाजपा कार्यकर्ताओं का विराट फूल माला पहनाकर अभिनंदन किया गया और सम्मेलन के माध्यम से आजसू पार्टी ने चुनावी शंखनाद करते हुए हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के एनडीए उम्मीदवार मनीष जायसवाल के पक्ष में अपनी पूरी ताकत झोंक देने का सामूहिक रूप से संकल्प लिया।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने अपने सम्बोधन में कहा कि नरेन्द्र मोदी जी को फिर से भारत का प्रधानमंत्री के रूप में देश को 140 करोड़ जनता देखना चाहती है आजसू पार्टी पुरे झारखण्ड में सभी लोकसभा क्षेत्र में ग्राम प्रभारी सम्मलेन के माध्यम से झारखण्ड की सभी 14 लोकसभा सीट की जीत सुनिश्चित करेगी।
उन्होंने कहा की हजारीबाग क्षेत्र में बहुत दिनों बाद बदलाव हुआ है और जनसेवा का भावना मन में लेकर कार्य करने वाले जमीन से जुटे जनप्रतिनिधि मनीष जायसवाल को एनडीए ने सांसद प्रत्याशी बनाया है। सुदेश महतो ने फिरकी लेते हुए कहा की कुछ लोग उनके प्रत्याशी बनाए जाने से नाराज चल रहें हैं और उनके बढ़ते कदम को रोकना चाहते हैं लेकिन समय बदल गया है अब उनकी चालाकी नहीं चलेगी। आजसू पार्टी के कार्यकर्ता मनीष जायसवाल की प्रचंड जीत में अपनी पूरी ताकत लगा देंगे ।
गिरिडीह सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि इस बार पाँच लाख से भी ज्यादा अन्तर से एनडीए हज़ारीबाग लोकसभा सीट जीतेगी। उन्होंने कहा की इंडी प्रत्याशी ने दल बदल बदलकर अपना चरित्र जनता को दिखा दिया। जनता चुनाव में उन्हें जरूर सबक सिखाएगी। हज़ारीबाग लोकसभा राजग प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने कहा कि मैं कभी भी अपने विधानसभा क्षेत्र में नेता बनकर नहीं बल्कि सेवक बनकर कार्य किया हूँ, आगे भी सेवक बनकर पुरे लोकसभा क्षेत्र की जनता के लिए अपने सेवा का विस्तार करने का अवसर दें, निराश नहीं करूंगा। उन्होंने कहा की हमारा गठबंधन आने वाले समय में मजबूत होगा और आपके मान- सम्मान में कोई कमी नहीं करूंगा।
Apr 13 2024, 19:27