नवादा : मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर किया गया जागरूक
नवादा: भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय के रिजनल आउट रिच ब्यूरो, गया के द्वारा आज अभियंत्रण महाविद्यालय, नवादा में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसका उद्घाटन उप विकास आयुक्त, नवादा श्री दीपक कुमार मिश्रा द्वारा किया गया। उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि पिछले लोक सभा चुनाव में जिले में मतदान का प्रतिशत काफी कम रहा।
लोक सभा आम निर्वाचन-2024 में ज्यादा से ज्यादा मतदान हो, इसके लिए विभिन्न विभागों द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उसी क्रम में आज अभियंत्रण महाविद्यालय, नवादा में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अभियान में जिला प्रशासन तत्पर एवं प्रयासरत है।
आज नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी छात्र एवं छात्राओं को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूक किया गया। उप विकास आयुक्त द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया गया कि 19 अप्रैल 2024 को लोकतंत्र का महापर्व है। उस दिन सभी लोग इस लोकतंत्र के महापर्व में शामिल हों एवं अवश्य मतदान करें। उस दिन छुट्टी का दिन न समझते हुए, अपने नजदीकी मतदान केन्द्रों में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
इस अवसर पर श्री संजय कुमार प्रभारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, श्रीमती अर्पणा झा सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, बुलंद इकबाल क्षेत्रीय प्रसार पदाधिकारी, आउट रिच ब्यूरो, श्री विजय चौधरी प्रिंसिपल अभियंत्रण महाविद्यालय नवादा के साथ-साथ छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।
नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट !
Apr 13 2024, 19:26