हजारीबाग: मतदाता जागरूकता हेतु साइकिल रैली का हुआ आयोजन
हजारीबाग: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर हजारीबाग जिला में मतदाताओं की भागीदारी एवं वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने, सहित नैतिक मतदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अनेकों गतिविधियां संचालित की जा रही है। इस क्रम में स्वीप कोषांग, हजारीबाग के द्वारा आज 10 अप्रैल, बुधवार को स्वीप साईकिल रैली का आयोजन किया गया। यह रैली झील परिसर से लगभग 6:30 बजे सुबह प्रारंभ हुई जिसमें 100 से अधिक युवक युवतियों ने साइकिल रैली में हिस्सा लेकर मतदाता जागरूकता हेतु शहर का भ्रमण किया।
इस दौरान युवाओं में खासा उत्साह देखा गया। स्वीप नोडल अधिकारी सुलोचना मीणा,सहायक नोडल पदाधिकारी रोहित कुमार ने इस मतदाता जागरूकता साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह साइकिल रैली झील परिसर से होते हुए पुराना समाहरणालय चौक,इंद्रपुरी चौक, झंडा चौक, बंसीलाल चौक, डिस्ट्रिक मोड होते हुए नए समाहरणालय भवन में समापन किया गया।
साइकिल रैली में हिस्सा ले रहे प्रतिभागियों में से प्रथम स्थान पवन कुमार,द्वितीय स्थान सुबोध कुमार एवं तृतीय स्थान दिनेश कुमार ने प्राप्त किया। स्वीप नोडल पदाधिकारी सुलोचना मीणा ने विजेता प्रतिभागियों को मोमेंटो व प्रशस्ती पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। रैली के समापन के उपरांत समाहरणालय भवन के मुख्य द्वार पर युवक युवतियां ने एकत्रित होकर मतदाता प्रतिज्ञा का शपथ पाठ किया तथा उन्होंने इस चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की भी शपथ ली।
मौके पर झील परिसर में मतदाता सेल्फी प्वाइंट,ibhai मास्कोट लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहे तथा सभी प्रतिभागियों को मतदाता जागरूकता कैप का भी वितरण किया गया।
छूटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने लिए फार्म 6 भरने की अंतिम तिथि 24 अप्रैल का जागरुकता रथ के माध्यम से वृहत प्रचार किया गया।
इस दौरान खेल पदाधिकारी कैलेश राम,खेल कार्यालय के प्रधान सेवक शेखर कुमार, प्रशिक्षक नीरज राय, हॉकी प्रशिक्षक संदीप खलखो,बैडमिंटन प्रशिक्षक नीरज कुमार, फुटबॉल प्रशिक्षिका सोनी कुमारी, खेल समन्वय सरोज यादव, एनवाईके के रुद्रशेखर व अन्य मौजूद रहे।
Apr 13 2024, 19:23