हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के एनडीए समर्थित उम्मीदवार के समर्थन में आजसू ने की हज़ारीबाग लोकसभा स्तरीय ग्राम प्रभारी सम्मलेन का आयोजन

Image 2Image 3

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के एनडीए समर्थित उम्मीदवार के समर्थन में आजसू ने की हज़ारीबाग लोकसभा स्तरीय ग्राम प्रभारी सम्मलेन का आयोजन

सम्मेलन में आजसू और भाजपा कार्यकर्ताओं का विराट फूल माला पहनाकर अभिनंदन किया गया और सम्मेलन के माध्यम से आजसू पार्टी ने चुनावी शंखनाद करते हुए हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के एनडीए उम्मीदवार मनीष जायसवाल के पक्ष में अपनी पूरी ताकत झोंक देने का सामूहिक रूप से संकल्प लिया।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने अपने सम्बोधन में कहा कि नरेन्द्र मोदी जी को फिर से भारत का प्रधानमंत्री के रूप में देश को 140 करोड़ जनता देखना चाहती है आजसू पार्टी पुरे झारखण्ड में सभी लोकसभा क्षेत्र में ग्राम प्रभारी सम्मलेन के माध्यम से झारखण्ड की सभी 14 लोकसभा सीट की जीत सुनिश्चित करेगी। 

उन्होंने कहा की हजारीबाग क्षेत्र में बहुत दिनों बाद बदलाव हुआ है और जनसेवा का भावना मन में लेकर कार्य करने वाले जमीन से जुटे जनप्रतिनिधि मनीष जायसवाल को एनडीए ने सांसद प्रत्याशी बनाया है। सुदेश महतो ने फिरकी लेते हुए कहा की कुछ लोग उनके प्रत्याशी बनाए जाने से नाराज चल रहें हैं और उनके बढ़ते कदम को रोकना चाहते हैं लेकिन समय बदल गया है अब उनकी चालाकी नहीं चलेगी। आजसू पार्टी के कार्यकर्ता मनीष जायसवाल की प्रचंड जीत में अपनी पूरी ताकत लगा देंगे । 

गिरिडीह सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि इस बार पाँच लाख से भी ज्यादा अन्तर से एनडीए हज़ारीबाग लोकसभा सीट जीतेगी। उन्होंने कहा की इंडी प्रत्याशी ने दल बदल बदलकर अपना चरित्र जनता को दिखा दिया। जनता चुनाव में उन्हें जरूर सबक सिखाएगी। हज़ारीबाग लोकसभा राजग प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने कहा कि मैं कभी भी अपने विधानसभा क्षेत्र में नेता बनकर नहीं बल्कि सेवक बनकर कार्य किया हूँ, आगे भी सेवक बनकर पुरे लोकसभा क्षेत्र की जनता के लिए अपने सेवा का विस्तार करने का अवसर दें, निराश नहीं करूंगा। उन्होंने कहा की हमारा गठबंधन आने वाले समय में मजबूत होगा और आपके मान- सम्मान में कोई कमी नहीं करूंगा।

कटकमसांडी में खराब पड़े चापाकल को ठीक करने में जुटे सेवा सहयोग समिति के कार्यकर्ता
Image 2Image 3






झारखंड डेस्क लोगों की परेशानियों से जूझ रही संस्था सेवा सहयोग समिति का एक कार्यालय 9 अप्रैल को कटकमसांडी में खुला और खुलते ही वहां मौजूद समिति के सदस्यों को कयी गांवों से वहां पहुंचीं महिलाओं ने बताया कि इस बढ़ती गर्मी में पानी की दिक्कत से बहुत परेशानी हो रही हे। गांव के चापाकल खराब पड़े हैं। महिलाओं ने समिति से चापाकलों की मरम्मत करवाने की गुहार लगाई। फिर क्या था सेवा के लिए तत्पर समिति के वोलेंटियर्स तुरंत जुट गये और दूसरे दिन से ही विभाग की मदद से चापाकलों की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया। इस विषय में जानकारी देते हुए समिति के संचालक समाजसेवी हर्ष अजमेर ने बताया कि हमारे सदस्य युद्ध स्तर पर जुटे हैं और अब तक दो चापाकलों को बनवाया भी जा चुका है। उन्होंने कहा कि हम लोगों की सेवा के लिए सजग और तत्पर हैं। हमारी संस्था के सदस्य गांव गांव में हैं और हम तक लोगों की समस्याओं से जुड़ी महत्वपूर्ण सूचनाएं पहुंच रही हैं। अभी कटकमसांडी में संस्था का कार्यकाल खुला है जो सीधा हजारीबाग स्थित मुख्यालय से भी जरूरी सहायता लेकर समस्याओं का निराकरण फौरन कर सकता है। अजमेरा ने कहा कि हजारीबाग सदर और दारू में भी जल्द समिति का कार्यालय खुलने जा रहा है।
कटकमसांडी में खराब पड़े चापाकल को ठीक करने में जुटे सेवा सहयोग समिति के कार्यकर्ता
Image 2Image 3






झारखंड डेस्क लोगों की परेशानियों से जूझ रही संस्था सेवा सहयोग समिति का एक कार्यालय 9 अप्रैल को कटकमसांडी में खुला और खुलते ही वहां मौजूद समिति के सदस्यों को कयी गांवों से वहां पहुंचीं महिलाओं ने बताया कि इस बढ़ती गर्मी में पानी की दिक्कत से बहुत परेशानी हो रही हे। गांव के चापाकल खराब पड़े हैं। महिलाओं ने समिति से चापाकलों की मरम्मत करवाने की गुहार लगाई। फिर क्या था सेवा के लिए तत्पर समिति के वोलेंटियर्स तुरंत जुट गये और दूसरे दिन से ही विभाग की मदद से चापाकलों की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया। इस विषय में जानकारी देते हुए समिति के संचालक समाजसेवी हर्ष अजमेर ने बताया कि हमारे सदस्य युद्ध स्तर पर जुटे हैं और अब तक दो चापाकलों को बनवाया भी जा चुका है। उन्होंने कहा कि हम लोगों की सेवा के लिए सजग और तत्पर हैं। हमारी संस्था के सदस्य गांव गांव में हैं और हम तक लोगों की समस्याओं से जुड़ी महत्वपूर्ण सूचनाएं पहुंच रही हैं। अभी कटकमसांडी में संस्था का कार्यकाल खुला है जो सीधा हजारीबाग स्थित मुख्यालय से भी जरूरी सहायता लेकर समस्याओं का निराकरण फौरन कर सकता है। अजमेरा ने कहा कि हजारीबाग सदर और दारू में भी जल्द समिति का कार्यालय खुलने जा रहा है।
कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों पर स्वीप कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश
Image 2Image 3







लोकसभा चुनाव 2024 में प्रत्येक मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित हो इसको लेकर जिला प्रशासन कोई कोर कसर बाकी नहीं रख रहा है। हर वह बिंदु जिसकी मदद से वोट प्रतिशत को बढ़ाया जा सकता है पर एक सूत्रीय कार्य योजना के साथ कार्य कर रहा है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पूर्व में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव का राष्ट्रीय औसत मतदान प्रतिशत 67.4% रहा है,इस बार मतदान प्रतिशत 80% से अधिक हो यह सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

इसी कड़ी में आज 12 अप्रैल को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी,सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ बैठक कर उनके द्वारा लो वोटर टर्न आउट वाले मतदान केंद्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु अब तक किए गए या किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की।

उन्होंने बल देते हुए कहा की जिन मतदान केंद्रो में राष्ट्रीय मतदान प्रतिशत से कम वोटिंग हुए है उन केंद्रो में भ्रमण का कारणों का आकलन कर जागरुकता गतिविधियां आयोजित करें। उन्होंने समीक्षा बैठक में कहा कि निर्वाचन आयोग इस बार वोट प्रतिशत बढ़ाने वाले हर पहलुओं पर अपनी नजर बनाए हुए हैं इसलिए हम सब को एकल उद्देश्य के साथ निर्वाचन आयोग द्वारा दिए जा रहे कार्यों की पूर्ण तैयारी करनी है। शहरी क्षेत्र के मतदाताओं में उत्साह की कमी को रेखांकित करते हुए कहा कि शहरी क्षेत्र में लोगों को ज्यादा जागरूक करने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा मतदान दिवस को छुट्टी का दिन ना समझते हुए उन्हें इस दिन को उत्सव के रूप मनाते हुए मतदान करना चाहिए। उन्होंने शहरी क्षेत्र के रेशिडेंशियल कॉलोनी में जाकर स्वीप गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने को कहा। जिलास्तर पर आयोजित होने वाले हर कार्यक्रमों में मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने हेतु फॉर्म 6 भरने की तारीख,मतदान केंद्रो में दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी,पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान,85+आयुवर्ग तथा चल फिर सकने में असमर्थ दिव्यांग मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की सुविधा आदि की जानकारी देने को कहा।

उन्होंने सभी संबंधित अधिकारीयों को अपने अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर विजिट कर निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देश के आधार पर एएमएफ (AMF) की सुविधाओं को दुरूस्त करने को कहा। साथ ही उन्होंने मतदान दिवस के दिन मतदाताओं के सहायता के लिए चिन्हित किए गए वोलेंटियर्स की सूची उपलब्ध कराने को कहा।
हजारीबाग के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों से आए हुए सरहुल शोभायात्रा का किया स्वागत।

हज़ारीबाग: कांग्रेस हजारीबाग लोकसभा प्रत्याशी जय प्रकाश भाई पटेल व समाजसेवी व कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने नया बस स्टैंड स्थित सरहुल मैदान के धुमकुड़िया अखड़ा में पहुंचे जिसमें केन्द्रीय सरना समिति के अध्यक्ष महेंद्र बेक ने जेपी पटेल व मुन्ना सिंह जी का स्वागत किया व अखड़ा में आमंत्रित किया।

Image 2Image 3

जेपी पटेल व मुन्ना सिंह ने अखड़ा में माथा टेका व आशीर्वाद ग्रहण किया। मुख्य पहन के द्वारा सखुवा फूल खोस कर व तिलक लगाकर कर जेपी पटेल व मुन्ना सिंह जी को सरहुल की शुभकामनाएं दिया।

व मुख्य पहन से जेपी पटेल व मुन्ना सिंह जी ने आशिर्वाद ग्रहण किया। तथा अखड़ा के समीप मुन्ना सिंह जी ने मांदर बजाकर आदिवासी युवाओं व युवतियों का हौसला बढ़ाया और हजारीबाग के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों से आए हुए सरहुल शोभायात्रा का किया स्वागत। समाजसेवी व कांग्रेस के नेता मुन्ना सिंह ने कहा - वसुधैव कुटुम्बकम् के सिद्धांत पर आदिवासी समाज, प्रकृति और धरती को परिवार मानते हैं और उसकी पूजा करते हैं

सरहुल पर्व के दिन ,सूर्य भगवान और धरती माँ के ब्याह के साथ सृष्टि का सृजन होता है

आदिवासीयों के पर्व-त्योहार प्रकृति और खेती से ही जुड़े हैं - सरहुल पर्व के साथ ख़रीफ़ खेती की तैयारी शुरू की जाती है।

मतदाता जागरुकता को लेकर तरंग ग्रुप की लघु फिल्म "वोट करेगा हजारीबाग'' रिलीज़।

Image 2Image 3

राज्य निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन आयोग के साथ जिला प्रशासन हजारीबाग के मतदाता जागरूकता अभियान से प्रेरित होकर सांस्कृतिक संस्था तरंग ग्रुप के निर्देशक अमित कुमार गुप्ता के निर्देशन में खोरठा भाषा के फेमस गीत के धुन के आधार पर एक विशेष लघु फिल्म का निर्माण किया गया है जिसको कल देर शाम उनके यूट्यूब चैनल तरंग ग्रुप हजारीबाग में रिलीज़ किया गया।

इस विडियो के माध्यम से मनोरंजक तरीके से जहां कलाकरों ने वोटर हेल्पलाइन ऐप,1950 टोल फ्री नम्बर के साथ मतदाता जनसुविधा केंद्र की सहायता से कैसे हम अपना वोटर आईडी बना कर नाम मतदाता सूची में जोड़ सकते है वही वीडियो के अंत में वोटर कार्ड बनने की खुशी में गाने के बोल

*"हम भी देबेगे,अब तो हम भी देबेगे,मांगरा संग वोट

अब तो हम भी देबेगे,बिन दारु नोट लिए वोट

देवेगे,हम भी वोट देबेगे,

अब तो हम भी देबेगे बिन मुर्गा हड़िया पीए वोट देवेगे"

पर सबको झूमते हुए सभी कलाकारों ने एक साथ इस लोकसभा चुनाव में हजारीबाग के लोगो से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की है। इस लघु फिल्म के निर्माण में हजारीबाग के रंगमंच कलाकार सह वीडियो संपादक अमिताभ श्रीवास्तव ने किया जबकि गाने को आवाज बबलू सिन्हा ने दिया है साथ ही कलाकारो में रोहित हजारा,इंद्रजीत भारती,अमित कुशवाहा ,कृष्णा दांगी ,शिवानी प्रिया एवं अनु कुमारी मुख्य रूप से शामिल है। संस्था के निर्देशक अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि इस बार हजारीबाग का मतदान 90 प्रतिशत पार करने के साथ कोई भी वोटर वोट करने से छूटे ना पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिए संस्था लगातार विभिन्न प्रकार से जागरूकता फैलाने का प्रयास कर रही है जिसके लिए संस्था को जिला प्रशासन के द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है।

इस अभियान को लेकर प्रेरित करने के लिए संस्था के निर्देशक ने निर्वाचन नोडल अधिकारी सह प्रशिक्षु आईएएस सुलोचना मीणा,उप निर्वाचन पदाधिकारी मां देव प्रिया,जिला जनसंपर्क अधिकारी रोहित कुमार के साथ मोनिका भारती एवं परिमल कुमार को धन्यवाद दिया।

एनटीपीसी के सीबी कोल माइंस के समीप निवास कर रहे बहादुर बिरहोर की मौत


Image 2Image 3

हजारीबाग: केरेदारी में एनटीपीसी के चट्टी बरियातू कोल माइंस के समीप निवास कर रहे 36 वर्षीय बहादुर बिरहोर की मौत 10 अप्रैल की सुबह तीन बजे हो गई। बहादुर बिरहोर के मौत के उपरांत आक्रोशित बिरोहोर समुदाय के लोगों ने सुबह छह बजे से विरोध में एनटीपीसी के चट्टी बरियातू कोल को दोपहर एक बजे दिन तक पूरी तरह से ठप करा दिया।

 माइंस में ओबी बर्डन कोयला खनन और कोयला की ढुलाई कार्य पूरी तरह से बंद करा दिया। बिरहोर समुदाय के लोग मौत के जिम्मेवार लोगों को सामने आ कर समस्याओं पर बात करने की मांग कर रहे थे। मौत के कारण पर मृतक के परिजनों ने कहा कि माइंस नजदीक होने से धूल गर्दा प्रदूषण के कारण बहादुर बिरहोर की मौत हुई है।

श्री श्री चैत्र रामनवमी स्वागत समिति के अध्यक्ष के आवासीय कार्यालय में एक दिवसीय बैठक संपन्न हुआ


Image 2Image 3

हजारीबाग: बैठक की अध्यक्षता स्वागत समिति के अध्यक्ष टोनी जैन ने किया एवं नवमी और दसवीं के हजारीबाग शहर के आसपास से आने वाले अखाड़ा के लोगों का स्वागत एवं हजारीबाग के प्रबुद्ध जनों प्रशासनिक पदाधिकारी का कैसे ज्यादा से ज्यादा अच्छी तरह से स्वागत हो इस पर विचार विमर्श किया गया बड़ा अखाड़ा के महंत विजयानंद दास जी ने बैठक में अपनी बात को रखते हुए कहा कि रामनवमी में गांव से लोग जो शहर में जुलूस को देखने के लिए आते हैं उनकी देखभाल के लिए समुचित व्यवस्था होना चाहिए गांव से आए लोगों के लिए पीने का पानी और मूलभूत जो आवश्यकता है उसे पर भी लोगों का ध्यान आकृष्ट होना चाहिए जिससे गांव से आए हुए व्यक्तियों को किसी तरह से दिक्कतों का सामना न करना पड़े हजारीबाग का रामनवमी पूरे भारतवर्ष में अपना एक अलग महत्व रखता है और इस महत्व को अच्छी बनाए रखने के लिए हम सभी लोगों को बेहतर कार्य करने की आवश्यकता है रामनवमी भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम के आदर्शों पर चलकर राम भक्तों को समाज में दिखाना पड़ेगा भगवान श्री राम के चरित्र का वर्णन करते हुए मर्यादित ढंग से हम सभी लोगों को समाज में कार्य करने की आवश्यकता है भाजपा के वरिष्ठ नेता केपी ओझा ने कहा कि स्वागत समिति के अध्यक्ष टोनी जैन को जो दायित्व महंत विजयानंद दास जी ने दिया है उसे दायित्व का निर्वहन टोनी जैन जी सफलतापूर्वक करेंगे इसमें कहीं कोई संशय करने की आवश्यकता नहीं है यह जितने भी तरह की व्यवस्था होती है यह स्वयं अपने पैसे से करते हैं यह अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है और स्वागत समिति अच्छे से अच्छे कार्य करें इसमें हम सभी लोगों का सहयोग इनको प्राप्त होगा हम लोग उनके साथ निश्चित तौर से रहेंगे भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष शिव शंकर प्रसाद गुप्ता ने बैठक में आए हुए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोग टोनी जी के साथ हैं स्वागत समिति अपना अच्छे से अच्छे कार्य करें इसके लिए हम लोग मिलकर इनका सहयोग करें भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि रामनवमी में हजारीबाग शहर में लाखों लोगों का भीड़ शहर में एकत्रित होता है और इन लोगों को उचित व्यवस्था कैसे हो इस पर भी हम लोगों को चिंतन करना चाहिए स्वागत समिति के जिला अध्यक्ष टोनी जैन जी ने कहा कि स्वागत समिति का अध्यक्ष जिस उम्मीद के साथ महंत जी ने हमें बनाया है उसे पर हम खराब उतरेंगे और अपने टीम के साथ अच्छा से अच्छा करने का प्रयास करेंगे समाज के प्रबुद्ध जनों का सहयोग हमें हमेशा से प्राप्त होता रहा है और आगे भी होता रहेगा टोनी जैन जी ने कहा कि दसवीं के दिन स्वागत का कार्यक्रम रात्रि 9:00 बजे से प्रारंभ होगा उसके पहले सनराइज क्लब के द्वारा जो शोभा यात्रा पंचमी को निकाला जाता है उसका भी स्वागत उनके टीम के द्वारा किया जाएगा।

झारखंड कुर्मी विकास मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी जेपी पटेल से की मुलाकात
Image 2Image 3





हज़ारीबाग: झारखंड में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में सभी सीटों की तरह हज़ारीबाग लोकसभा के भी सभी घोषित प्रत्याशी जुट गए हैं। जब से कांग्रेस ने मांडू से विधायक जय प्रकाश भाई पटेल को हज़ारीबाग से प्रत्याशी बनाया है क्षेत्र में उत्साह का माहौल बन गया है। बुधवार को झारखंड कुर्मी विकास मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने नूतन नगर स्थित उनके आवास पर मुलाकात किया और चुनाव में अपना समर्थन देने की बात कही। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि हज़ारीबाग लोकसभा को आप जैसे जनप्रतिनिधि की ही जरूरत है। हम सभी कुर्मी समाज के लोग आपके साथ हैं। साथ ही क्षेत्र के सभी वर्ग के मतदाताओं से आपके पक्ष में वोट करने की आह्वान करूँगा। बैठक में कई विषयों पर विचार विमर्श किया गया। विधायक सह हज़ारीबाग कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी जेपी पटेल ने कहा कि सभी लोगों का अपार समर्थन ही मेरी वर्षों की जमा पूंजी है। जिस तरह से हर वर्ग और हर समुदाय से सहयोग प्राप्त हो रहा है निश्चित हज़ारीबाग में हम मिलकर एक नया इतिहास लिखेंगे।
हजारीबाग: मतदाता जागरूकता हेतु साइकिल रैली का हुआ आयोजन

Image 2Image 3

हजारीबाग: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर हजारीबाग जिला में मतदाताओं की भागीदारी एवं वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने, सहित नैतिक मतदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अनेकों गतिविधियां संचालित की जा रही है। इस क्रम में स्वीप कोषांग, हजारीबाग के द्वारा आज 10 अप्रैल, बुधवार को स्वीप साईकिल रैली का आयोजन किया गया। यह रैली झील परिसर से लगभग 6:30 बजे सुबह प्रारंभ हुई जिसमें 100 से अधिक युवक युवतियों ने साइकिल रैली में हिस्सा लेकर मतदाता जागरूकता हेतु शहर का भ्रमण किया। 

इस दौरान युवाओं में खासा उत्साह देखा गया। स्वीप नोडल अधिकारी सुलोचना मीणा,सहायक नोडल पदाधिकारी रोहित कुमार ने इस मतदाता जागरूकता साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह साइकिल रैली झील परिसर से होते हुए पुराना समाहरणालय चौक,इंद्रपुरी चौक, झंडा चौक, बंसीलाल चौक, डिस्ट्रिक मोड होते हुए नए समाहरणालय भवन में समापन किया गया। 

साइकिल रैली में हिस्सा ले रहे प्रतिभागियों में से प्रथम स्थान पवन कुमार,द्वितीय स्थान सुबोध कुमार एवं तृतीय स्थान दिनेश कुमार ने प्राप्त किया। स्वीप नोडल पदाधिकारी सुलोचना मीणा ने विजेता प्रतिभागियों को मोमेंटो व प्रशस्ती पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। रैली के समापन के उपरांत समाहरणालय भवन के मुख्य द्वार पर युवक युवतियां ने एकत्रित होकर मतदाता प्रतिज्ञा का शपथ पाठ किया तथा उन्होंने इस चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की भी शपथ ली।

मौके पर झील परिसर में मतदाता सेल्फी प्वाइंट,ibhai मास्कोट लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहे तथा सभी प्रतिभागियों को मतदाता जागरूकता कैप का भी वितरण किया गया।

छूटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने लिए फार्म 6 भरने की अंतिम तिथि 24 अप्रैल का जागरुकता रथ के माध्यम से वृहत प्रचार किया गया।

इस दौरान खेल पदाधिकारी कैलेश राम,खेल कार्यालय के प्रधान सेवक शेखर कुमार, प्रशिक्षक नीरज राय, हॉकी प्रशिक्षक संदीप खलखो,बैडमिंटन प्रशिक्षक नीरज कुमार, फुटबॉल प्रशिक्षिका सोनी कुमारी, खेल समन्वय सरोज यादव, एनवाईके के रुद्रशेखर व अन्य मौजूद रहे।